Friday, April 14, 2023

बीकानेर में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, आज मिले 32 पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




टीबी, किडनी रोग व निमोनिया से ग्रसित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु के बाद रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई

570 सैंपल पर 32 नए पॉजिटिव केस

बीकानेर, 14 अप्रैल। टीबी, गुर्दा रोग व बायलेटरल निमोनिया से ग्रसित 72 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात आई कोरोना रिपोर्ट में सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। ये व्यक्ति कोलायत तहसील का रहने वाला था। पीबीएम अस्पताल के यू वार्ड में इलाजरत बुजुर्ग के परिजनों ने डायलिसिस करवाने से मना करते हुए हॉस्पिटल से घर ले गए। जिसके 2 घंटे बाद मरीज की मृत्यु हो गई। इसी बीच शुक्रवार को 570 सैंपल में से 32 नए कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जिसमें डॉ जय सिंह पूनिया व एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ के साथ 9 अन्य अधिकारियों कार्मिकों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार बीकानेर शहरी क्षेत्र को 8 जोन में विभक्त करते हुए प्रत्येक जोन का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जो यूपीएचसी क्षेत्र में सैंपल, कोविड रिपोर्ट तथा पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर दवाई पहुंचाने व आवश्यक सर्वे गतिविधियों के लिए जिम्मेदार रहेंगे।

Labels: ,

बीकानेर से दु:खद खबर : डिग्गी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के पूगल पुलिस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डिग्गी में डूबने से भाई बहन समेत तीन बच्चों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। मृतकों में दो बालिका व एक बालक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पशुओं को पानी पिलाते वक्त यह हादसा हुआ। जहां एक के बाद एक कर तीन बच्चे पानी में गिर गये और डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उधर थानाधिकारी विकास विश्नोई ने कहा शव निकाल लिए गए है। मृतकों में बुकलराम (11) पुत्र दीवानराम, आरती पुत्री (09) पुत्र दीवानराम रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा, वसुंधरा (12) पुत्री राजूराम रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा निवासी है।

Labels:

बीकानेर में कार पलटने से एक महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में कार पलटने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अस्वस्थ थी तथा अपने बेटे के साथ बीकानेर इलाज के लिए कार में आ रही थी। बीच रास्ते में अचानक पशु अचानक आने की वजह से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में धर्मास गांव के निकट हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि मनोहरी देवी अपने बेटे व चालक के साथ कार में सवार होकर पीबीएम आ रही थी। धर्मास गांव के पास एक गाय के सामने आने से कार असंतुलित हो गई और पलट गई। दो-तीन बार पलटते हुए कार आगे जा गिरी। इसमें सवार मनोहरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटा ही ड्राइव कर रहा था। उसे ज्यादा चोट नहीं आई। दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां मनोहरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शेष दोनों का इलाज शुरू हो गया।

Labels: ,

72 लाख की ऑनलाइन ठगी के बाद, अब यूट्यूब के लिंक से उड़ाए लाखो रुपये

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में अंतरजाल ( internet ) के माध्यम से जाल बिछाकर एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी की गई ऐसा मामला बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस इलाके के एक व्‍यक्ति ने यू ट्यूब पर लाइक करने की आड़ में 26 लाख रुपए से ज्‍यादा की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कोतवाली थानाप्रभारी संजय सिंह को सौंपी है ।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली एरिया के बैदों की प्रोल क्षेत्र निवासी महिपाल नाहटा पुत्र बसंतपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल पर अज्ञात शख्‍स ने मैसेज कर मेराथन एडवर्स कारपोरेशन की मिसेस बक्‍शी की ओर से जॉब ऑफर देते हुए कहा कि हमारी कंपनी की ओर से आपको यू ट्यूब वीडियो भेजे जाएंगे। आपको इन वीडियो पर लाइक करने होंगे जिससे आपको पैसे मिलेंगे। इस प्रकार अज्ञात शख्‍स ने मेरे से 26 लाख 88 हजार 328 रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने अज्ञात शख्‍स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Labels: ,

आपसी रंजिश के चलते युवक पर चलाई गोली, गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के जेडी मगरा गांव में गुरुवार को कुछ बदमाशों ने सरेआम एक युवक पर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पांचू एसएचओ मनोज यादव ने बताया कि जेडी मगरा निवासी सुभाष बिश्नोई गुरुवार शाम को पिथरा बस स्टैंड पर खड़ा था। तभी एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी में पांच-सात लोग आए। गाड़ी में बैठे लोगों को देखकर सुभाष अपने डंफर की तरफ भागा और उस पर चढ़ गया।

तभी बोलेरो कैम्पर में सवार विजयपाल व उसके साथियों ने उस पर फायरिंग की। सुभाष ने बचने की कोशिश की, इसके बावजूद एक गोली उसके कंधे पर लग गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर गिर पड़ा। सुभाष घायलावस्था में ही अपना डम्फर लेकर भागा। आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। भीड़ बढ़ने पर बोलेरो सवार बदमाश भाग गए।

पिथरासर बस स्टैंड पर बीच बाजार हुई फायरिंग की घटना से लोग सहम गए। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग दुकानों में दुबक गए। बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वारदात का पता चलने पर पांचू थानाधिकारी मनोज कुमार मय टीम पिथरासर गांव पहुंचे।

पांचू एसएचओ यादव ने बताया कि सुभाष और आरोपी विजयपाल के बीच में रंजिश चल रही है। दोनों में पहले भी विवाद हो चुका है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं। घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Labels: ,

पंजाब जा रही डोडा पोस्त से भरी जीप को किया जब्त, जीप से एक क्विंटल डोडा पोस्त किया बरामद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार छतरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए पंजाब जा रही जीप से एक क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है। बताया जा रहा है की इस कार्रवाई के दौरान तीन जनो को गिरफ्तार भी किया गया है। नाकेबंदी के दौरान छतरगढ़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाही की है। पुलिस नाकेबंदी के दौरान पंजाब जा रही डोडा-पोस्त से भरी जीप को जब्त किया है।

Labels: ,