Tuesday, October 25, 2022

घर से लापता हुई युवती, कही दिखे तो दे जानकारी

बीकानेर बुलेटिन





नत्थुसर गेट क्षेत्र से एक युवती लापता है, जिसे खोजने के लिए परिजन कल से भटक रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट के अंदर रहने वाली युवती डॉली आचार्य दीपावली की दोपहर से लापता है। दोपहर में कुछ लोगों ने उसे काले रंग की एक्टिवा पर जाते हुए देखा था, जिस पर GD लिखा है।

किसी को दिखे/मिले तो नंबर 8529260475 /9982464799/ 8094736564 / 9001242122 पर सूचना दें।

Labels:

दीपावली की रात हुवे सड़क हादसे में कार की टक्कर से पैर कटा, सुबह मौत

बीकानेर बुलेटिन



दीपावली की रात देशनोक-नोखा के बीच सड़क हादसे में टांग कटवा चुके युवक की मंगलवार सुबह पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक प्रेम राणा लोक कलाकार था और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने देशनोक से नागौर बाइक पर ही जा रहा था। रास्ते में ये हादसा हो गया। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।


देशनोक से नोखा के बीच रास्ते में कार ने ऐसी टक्कर मारी कि शरीर से पैर कटकर अलग हो गया। कटा हुआ पैर एक थैली में लेकर लोग घायल के साथ पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। जहां प्रेम राणा को तुरंत आईसीयू में लिया गया। उसका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन खून इतना बह चुका था कि हालत बिगड़ती चली गई। सुबह तक उसे वेंटीलेटर पर लिया गया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया।

लोक कलाकार था प्रेम

दरअसल, देशनोक का प्रेम राणा लोक कलाकार था। वो बीकानेर, जोधपुर सहित अनेक क्षेत्रों में लोक कार्यक्रमों में ढोलक बजाता था। कई प्रमुख कलाकार अपने कार्यक्रम में ढोलक के लिए प्रेम को ही आमंत्रित करते थे। ऐसे ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वो देशनोक से नागौर जा रहा था। रास्ते में प्रेम को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि प्रेम का पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया। राहगीरों की मदद से उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। उसका कटा हुआ पैर एक थैली में डालकर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया है, जहां उसने दम तोड़ दिया।

ट्रोमा सेंटर में हडकंप

प्रेम के साथ उसका कटा हुआ पैर लेकर जब लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां कर्मचारियों के साथ डॉक्टर भी एक बार तो घबरा गए। ट्रोमा सेंटर में उसका पैर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद वरिष्ठ सर्जन को बुलाया गया ताकि हाथों हाथ ऑपरेशन हो सके। डॉक्टर्स पहुंचे लेकिन उसका ब्लड प्रेशर कम होने से मुख्य ऑपरेशन नहीं हो सका, एक बारगी पैर से खून का बहाव रोकने का प्रयास मात्र हुआ।

लोक कलाकार पहुंचे अस्पताल

इस हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोक कलाकार पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। पहले तो उसका शव लेने से ही इनकार कर दिया। लोक कलाकारों ने प्रेम राणा के परिजनों को मुआवजा दिलवाने और टक्कर मारने वाले कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।

छोटी सी बेटी है प्रेम के

प्रेम का विवाह महज तीन साल पहले हुआ था। उसके एक बेटी भी है। पत्नी और बेटी को छोड़कर वो दीपावली के दिन नागौर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते इस हादसे की सूचना परिवार के लोगों को देर रात मिली। तब सभी पीबीएम अस्पताल पहुंचे

Labels:

आज ग्रहण, कल गोवर्द्धन पूजन, बीकानेर में सूर्यग्रहण की अवधि 1 घंटा 28 मिनट होगी

बीकानेर बुलेटिन



दीपावली पर सोमवार की पूरी रात बीकानेर में आतिशबाजी का दौर चला। आसमान कुछ पल के लिए भी खाली नहीं रहा। एक के बाद एक आतिशबाजी ने लोगों को रोमांचित कर दिया। कोरोना के बावजूद पिछले दो साल आतिशबाजी तो हुई लेकिन इस बार पिछले सालों से ज्यादा आतिशबाजी हुई। इस बार कोरोना नहीं था तो ग्रहण का असर दिखाई दे रहा है। दीपावली के अगले दिन घरों के आगे महिलाएं गोवर्द्धन पूजा करती नजर आती है लेकिन मंगलवार को ऐसा नहीं हुआ। अब बुधवार को बीकानेर में गोवर्द्धन पूजा होगी।

आज ग्रहण, कल गोवर्द्धन पूजन

सूर्य ग्रहण के कारण बीकानेर में गोवर्द्धन पूजन अब बुधवार को होगा। बीकानेर में ग्रहण का समय शाम 4:27 बजे से शुरू होगा और 5:55 तक रहेगा। सूर्यग्रहण की अवधि 1 घंटा 28 मिनट होगी। इस दौरान लोग घरों में रहेंगे। सूर्यग्रहण से 12 घंटे पहले पहले सूतक लग गया है। ऐसे में पूजा पाठ से जुड़े लोग इस काल में न तो भोजन करते हैं और न पूजा पाठ। भगवान को याद करते हुए कई लोग माला फेरते हैं। शाम साढ़े छह बजे बाद स्नान करके लोग भोजन व पाठ पूजा करेंगे। दीपावली पर लक्ष्मी का पूजन हुआ लेकिन सुबह सूतक के कारण लक्ष्मी मंदिर को विसर्जित नहीं किया। अब ग्रहण के कारण लक्ष्मी पूजन का विसर्जन भी बुधवार को होगा।

Labels: