Saturday, October 22, 2022

ब्यूरोक्रेसी का संवेदनशील चेहरा, विमंदित बच्चो के साथ मनाई खुशियों की दीपावली

बीकानेर बुलेटिन



प्रशासनिक अधिकारियों ने चकगर्बी में रहने वाले परिवारों और मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह के आवासियों के साथ मनाई खुशियों की दीपावली

बीकानेर, 22 अक्टूबर। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को चकगर्बी में रहने वाले 400 परिवारों और मानसिक विमंदित पुर्नवास गृह के 49 आवासियों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस दौरान अधिकारियों ने चकगर्बी में पुनर्वासित किए गए लोगों के घरों को दीपक से रोशन किया। वहीं बच्चों को फूलझड़ियां और मिठाई के पैकेट वितरित किए।

जिला प्रशासन की पहल पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा और तहसीलदार कालूराम पड़िहार सहित सभी आला अधिकारी चकगर्बी पहुंचे और यहां रहने वालों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

यहां रहने वाले लोगों के चेहरों पर भी इस बार खुशी की झलक साफ देखने को मिली। जिला कलक्टर पहल पर इन परिवारों को यहां सम्मानजनक तरीके से रहने का अवसर मिल पाया है। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन का प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी दीपावली के अवसर पर कम से कम एक घर में खुशियां पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रसन्न रहे तो दीपावली की चमक और अधिक हो जाती है।

जिला कलक्टर ने कहा कि चकगर्बी में पुनर्वासित किए गए परिवार दीपावली के अवसर पर नशाखोरी जैसी बुराई को छोड़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि यहां सभी आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाने का संकल्प भी दिलाया।

विमंदित पुनर्वास गृह भी पहुंचे अधिकारी
इसके बाद जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारी महिला थाने के पास स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह सेवा आश्रम-2 पहुंचे। यहां 27 बच्चे और 22 महिलाएं आवासित हैं। जिला कलक्टर ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा मिठाई खिलाकर इनका मुंह मीठा करवाया। उन्होंने यहां भी बच्चों के साथ फुलझड़ियां छोड़ी और बच्चों को मिठाई के पैकेट वितरित किए। इस दौरान आवासिनियों ने आकर्षक तरीके से बनाए गए मिट्टी के दीपक अधिकारियों को भेंट किए। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, प्रबंधक भीष्म कौशिक आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने आवासनियों द्वारा बनाई गई चीजों की सराहना की।

Labels:

तीसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही, होटल में दबिश देकर सात लोगों से 4 लाख रुपए बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दीपावली के त्योहार के चलते जिला पुलिस सटोरियों व जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार देररात को स्पेशल टीम ने सदर थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सात लोगों को एक होटल में जुआ खेलते पकड़ा। उक्त लोग ताश-पत्ति पर जुआ खेल रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया दीपावली पर जुआ-सट्टा पर रोक लगाने व कार्रवाई करने के लिए एएसआइ सुभाष यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की हुई है। मुखबीर की सूचना पर यादव के साथ कांस्टेबल सुभाष, अनिल, गोपाल, पूनम, गोविंद सिंह, राजू एवं सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से तीर्थस्तंभ के पास िस्थत बहादुर विलास होटल में दबिश दी। तब होटल के एक कमरे में धीरज सिंह, जीवराज सिंह, कुलदीपसिंह, तेजपालसिंह, जितेन्द्र सिंह, गोपालसिंह एवं सहदेवसिंह ताशपति पर दावं लगा रहे थे। पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा गए। पुलिस ने उक्त लोगों को घेर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार लाख तीन हजार रुपए और ताश की गड्डी बरामद की।

तीन दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाईपुलिस की ओर से इस बार दीपावली पर परंपरा के नाम जुआ खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ सख्ती के मूड में हैं। पुलिस ने पिछले ती दिनों में तीन बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट में जुआ खेल रहे 43 लोगों को पकड़कर एक लाख 32 हजार रुपए बरामद किए। नयाशहर थाना क्षेत्र की वैद्य मघाराम कॉलोनी की एक दुकान में दबिश देकर 20 जुआरियों को पकड़ा, उनके कब्जे से 36 हजार रुपए बरामद किए। अब शुक्रवार की रात को एक होटल में दबिश देकर सात लोगों से 4 लाख रुपए बरामद किए हैं।

Labels:

वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन





जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बिजली पोल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जेतनगर की है। जहां जेतनगर निवासी आशाराम पुत्र कालुराम उम्र 75 वर्ष ने अपने घर के पास बिजली के पोल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Labels:

यूआईटी ने बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स किया सीज

बीकानेर बुलेटिन





यूआईटी ने जयपुर रोड पर दो अलग-अलग मामलों में बेटरमेंट लेवी राशि जमा जमा नहीं कराने पर बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सीज कर दिया है। इसके अलावा आवासीय प्लॉट पर चल रहे मोटर गैराज को सीज किया है। जयपुर रोड पर अर्हम रियल्टी प्रा. लि. की ओर से 5251.70 वर्ग मीटर भूमि पर बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसकी बेटरमेंट की राशि 77.50 लाख रुपए के पेटे 39 लाख रुपए यूआईटी में जमा कराए गए। वर्ष 19-20 में ऑडिट जांच के बाद बेटरमेंट लेवी राशि 1.81 करोड़ रुपए आंकी गई। यूआईटी ने 19 जुलाई-21 को फर्म को बकाया 1.42 करोड़ रुपए जमा कराने का नोटिस दिए।

इसके बावजूद राशि जमा नहीं कराने पर शुक्रवार को यूआईटी ने कॉम्प्लेक्स सीज कर दिया। जयपुर रोड पर ही वैष्णोधाम के पास उदासर के खसरा नंबर 288 में स्थित सूर्यविहार कॉलोनी में रमेश कुमार सुथार को 26, 27 व रविन्द्र कुमार सुथार को 44, 45 नंबर भूखंड आवंटित किए गए थे। इन भूखंडों पर अनुमति लिए बिना मोटर गैराज बनाकर व्यावसायिक गतिविधि की जाने लगी।

Labels: