Sunday, March 19, 2023

आनंदपाल गैंग और रोहित गोदारा के गुर्गों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने भारी संख्या में किए हथियार बरामद, बंदूकें, कारतूस, बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर पुलिस की 95 टीमों ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रेड की इस कार्रवाई में एसपी तेजस्वीनी गौतम खुद शामिल रही। इस दौरान गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और रोहित गोदारा के गुर्गों के साथ ही राजू ठेहट हत्याकांड में फरार एक आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस को अलग-अलग कार्रवाई में एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन, एक एयर गन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया- अपराधियों पर बड़ा प्रहार करते हुए रविवार को एक साथ पांच सौ पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की। 95 टीमों का गठन किया गया। ये टीम साठ गाड़ियों में बीकानेर जिले के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान नोखा में एक प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक राजू सिंह है। इसी राजू सिंह को आनन्दपाल ने फरारी के वक्त अपने हथियार और बुलेटप्रुफ जैकेट दिए थे। अवैध हथियारों, जिंदा कारतूसों व बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने इस दौरान रोहित गोदारा के गुर्गे हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध पिस्टल जब्त हुई है। इसके अलावा सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से फरार मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही रविवार को बीकानेर पुलिस ने पांच एनडीपीएस के प्रकरण, 151/110 सीआरपीसी के तहत 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग गैंग के 32 लोगों से पूछताछ की गयी। 4 स्थाई वारंटियों को किया गया गिरफ्तार किया गया। 12 गाड़ियां जब्त की गयी।

टीमों का कार्य व भुमिका

पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा अपराधिक गैंगो के सक्रिय सदस्यों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया था। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर में कुल 95 पुलिस टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरिशंकर के साथ गठित टीमों को ब्रिफ कर रविवार अलसुबह अलग अलग ठिकानों के लिए रवाना किया गया।

पुलिस को सूचना थी कि गजनेर एरिया में आनन्दपाल के गुर्गे के पास भारी मात्रा में हथियार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और डीएसटी के हेड कांस्टेबल दीपक यादव ने सूचना को पुख्ता किया। गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के साथ गोलरी निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया। राजूसिंह को अवैध हथियारों व जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। राजू सिंह से यह तथ्य सामने आये है कि आनन्दपाल ने उक्त हथियार व बुलट प्रूफ जैकेट फरारी के वक्त उसके पास सुरक्षित रखे थे। तब से उक्त अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट का उपयोग राजू सिंह करता आया है। राजूसिंह के विरूद्ध अनेक अपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज है। उससे एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर मय दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन व एक एयर गन व बुलट प्रूफ जैकेट बरामद किया।

मोनू गैंग पर कार्रवाई

रविवार को आनन्दपाल सिंह के साथ ही मोनू गैंग पर कार्रवाई की गई। बीकानेर में मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। धवल की हिस्ट्रीशीट हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने खोली है। उक्त सुखदेव धवल रोहित गोदारा गैंग, गुठली गैंग वगैरहा के लगातार सम्पर्क में रहा है, सुखदेव धवल के विरुद्ध अनेक गंभीर प्रवृति के अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

रोहित गोदारा गैंग पर कार्रवाई

बीकानेर में रविवार सुबह रोहित गोदारा गैंग के अनेक सक्रिय सदस्यों के ठिकानों पर पुलिस टीम पहुंची। गंगाशहर के हरिओम रामावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर गंभीर मारपीट, अपहरण, फायरिंग करने, फिरौती वसूलने, गैंग ऑपरेट करने के मामले दर्ज है। उससे अवैध पिस्टल मय चार राउण्ड के साथ गिरफतार किया गया है। हरिओम रामावत पूर्व में जयपुर में आर्म्स एक्ट मामले में अपनी गैंग के सदस्यों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। हरिओम रामावत राजू ठेहट मर्डर के बाद से लगातार अपनी उपस्थिति छिपाये हुआ था तथा लगातार अलग-अलग दूर राज्यों में जाकर अपनी गैंग के सदस्यों के साथ छिप रहा था। जिसकी पुलिस लगातार सरगर्मी से पीछा कर रही थी। गंगाशहर पुलिस ने ही उस पर कार्रवाई की 

Labels: ,

सूर सागर तालाब में मंच तैयार,महिलाएं व युवतियां करेंगी कैटवॉक, ऐतिहासिक गणगौर महोत्सव में एंट्री है बिल्कुल फ्री, समय पर पधारें

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के सूर सागर तालाब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक गणगौर महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आज शाम 5:30 बजे गणगौर का रूप धारण कर युवतियां व महिलाएं कैटवॉक करेंगी। आयोजक ख़बरमंडी न्यूज़ के रोशन बाफना ने बताया कि जूनागढ़ के सामने स्थित सूर सागर के तालाब में स्टेज बना है। यहां पर मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 प्रतियोगिता के लिए युवतियां व महिलाएं गणगौर के साथ रैंप वॉक करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन होंगे। वहीं आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस, प्रशासन व समाज की हस्तियां मौजूद रहेंगी। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। आप भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बन सकते हैं। एंट्री बिल्कुल निशुल्क रखी गई है।

Labels:

आवारा कुत्तों का बढ़ता आंतक, बच्चे को कुत्तों ने नोचा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में दिनों दिन आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है कुछ दिन पहले आर्मी एरिया में छोटे बच्चे को और कल 7 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच दिया। मिली जानकारी के अनुसार फड़बाज़ार के पास गेट सीरिया मोहल्ला में वाले सात साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच लिया जिसे बच्चे की आंख के नीचे और शरीर के कई भाग में गहरे घाव हो गए है। घायल बच्चे को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया है। बच्चे का नाम मोहमद हुसैन बताया जा रहा है। अहसाय सेवा सिमिति के राजकुमार खड़गावत मोहमद जुनैद उमाशंकर भाटी के सहयोग से ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया।

Labels:

महिला ने चार युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। महाजन थाने में शनिवार को एक महिला ने चार लोगों के खिलाफ उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। महाजन थाने में दर्ज मामले के अनुसार सूरतगढ़ निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति के साथ अनबन के चलते वह पिछले कुछ समय से अपनी बुआ के घर मोखमपुरा में रह रही है । बुआ के घर में देवीलाल कुकणा निवासी नाहरांवाली का आना जाना रहता है । इसी के चलते गत 12 मार्च को जब घर पर कोई नहीं था तो मौका पाकर देवीलाल घर पर आया। पीड़िता को ज्यूस में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसका अपहरण कर लिया गया। जब पीड़िता को होश आया तो वह एक गाड़ी में थी। शोर-शराबा करने लगी तो अपहरणकर्ताओं के साथ ओमप्रकाश ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि शोर मचाया तो तेरी बच्चियों को नीचे उतार देंगे उसके बाद उसे जैतसर ले जाया गया । 

जहां पर आरोपी रामदयाल निवासी एक एमएसडी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान जय सिंह भी उनके साथ था । पीड़िता ने जैसे तैसे अपने पति को फोन किया तो अगले दिन ही उसका पति आकर वहां से ले गया। पीड़िता ने महाजन थाने में आकर अपनी आपबीती बताई और चार लोगों के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

पुलिस पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने की सूचना मिली है। घटना पूगल रोड़ तिराहे की है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होने ड्राइवर के साथ मारपीट की है। ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने सीधे ही उसके साथ मारपीट की। जब इसकी सूचना अन्य ड्राइवरों को लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। ड्राइवर पक्ष ने आरोप लगाया है कि नया शहर पुलिस के दो कांस्टेबलों ने हमारे साथी के साथ मारपीट की।

कांस्टेबलो पर आरोप है कि मारपीट की और गाड़ी सीज करने लगे। जब विवाद बढ़ा तो पुलिसकर्मियों ने सीज नहीं की। ड्राइवरों ने कहा कि हमारे साथी के पास मोबाइल में सभी दस्तोवज थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने बात नहीं सुनी और थप्पड़ मारी जो कि इनका अधिकार नहीं है। उनका कहना है कि अगर ड्राइवर और गाड़ी के दस्तावेज पूरे नहीं थे तो चालान किया जा सकता था लेकिन पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी करते हुए मारपीट की। जिस पर ड्राइवरों ने पूगल तिराहे पर हंगामा कर दिया। इस दौरान ड्राइवरों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दोनो कांस्टेबलों को संस्पेड़ करने की मांग की है। ड्राइवरों का कहना है कि हमारी मांगे नही मानी जाती है तो हम रास्ता जाम करेंगे।

वहीं इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पुलिसकर्मियों और ड्राइवर के बीच चालान को लेकर भ्रम की स्थिति बन गयी थी । जिसके चलते हंगामा हुआ। थानाधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में ड्राइवरों को सुबह बुलाया है और बात करेंगे।

Labels: ,