Saturday, January 28, 2023

फायरिंग मामले में गंगाशहर का युवक अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर में हुई फायटिंग प्रकरण में वांछित आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर स्थित खेतेश्वर बस्ती मंदिर के पास रहने वाले 21 वर्षीय सवाई सिंह राजपुरोहित पुत्र जगदीश सिंह को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी व हत्या का प्रयास के दो मामले दर्ज है और हाल ही में तिलक नगर में हुई फायरिंग घटना में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी महावीर प्रसाद, एएसआई नैनूसिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, महावीर, दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्टेबल पूनमचंद, अशोक, हनुमान, हरफूलसिंह शामिल थे।

Labels: ,

शातिर चोर गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिल बरामद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नापासर पुलिस ने करीब 25 बाइक के साथ बाइक चोर को पकड़ा है। पुलिस द्वारा बीकानेर रोङ भारतमाला पुलिया के पास नाकाबंदी की गई तो दोराने नाकाबंदी बीकानेर की तरफ से एक मोटरसाईल सवार आया व मोटरसाईकिल को चैक किया तो मोटरसाईकिल के आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं है। जिस पर बाइक सवार से कागजात बाबत पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसको नाम पता पूछा तो उसने भागने की कोशिश की। इस दौरन आरोपी ने पुछताछ में बताया कि यह बाइक बीकानेर से एफसीआई गोदाम के पीछे ईमित्र के पास से चोरी कर लाई हुई है। पुलिस ने जिस पर सीताराम पुत्र नारायणराम निवासी सिनियाला तहसील नोखा को गिरफ्तार किया।

Labels: ,

1 फरवरी सेे लाभ लेने के लिए अंतिम 3 दिन मौका, अब भी पंजीकरण नहीं, तो 3 माह करना होगा इंतजार

बीकानेर बुलेटिन





मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना


बीकानेर, 28 जनवरी। ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ जैसी कल्याणकारी योजना का 1 फरवरी से लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने के अब अंतिम 3 दिन ही शेष है। योजना के तहत 31 जनवरी तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा। योजना में जिले के सभी वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि 1 फरवरी से योजना का लाभ मिल सके। 31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 मई 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक जन इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो। पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 10 लाख रूपये का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 5 लाख रूपए का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। जिले के 4 लाख 12 हजार परिवार योजना अंतर्गत लाभान्वित है। शेष 2 लाख 46 हजार परिवारों को योजना में पंजीकृत करवाने के प्रयास किए जा रहे हैँ।

मात्र 850 रूपए मे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। आमजन इस योजना से जुडे सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

Labels:

गंगाशहर में प्राइवेट स्कूल संचालक के साथ मारपीट के छह महीने बाद ASI सहित चार पुलिसकर्मियों पर अब FIR दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में एक प्राइवेट स्कूल संचालक के साथ छह महीने पहले हुई मारपीट के मामले में अब गंगाशहर थाने में यहीं पर एएसआई रहे भवानी दान सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो अब न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच थानाधिकारी नवनीत सिंह को सौंपी गई है।

एफआईआर में आरोप है कि एएसआई भवानीदान और तीन अन्य कांस्टेबल ने नौ अगस्त 2022 को स्कूल में आकर संचालक लोकेश कुमार मोदी के साथ मारपीट की। जबरन उसे पुलिस जीप में डालकर ले गए। जब एएसआई आए, तब तक किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं थी। यहां तक कि रोजनामचा भी दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद भी स्कूल में आकर जबरदस्ती की। ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए गंगाशहर पुलिस को कई बार रिपोर्ट दी गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। ऐसे में अदालत में इस्तगासा दायर करके सीआरपीसी के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

स्कूल संचालक के साथ मारपीट के खिलाफ तब बीकानेर के अधिकांश स्कूल संचालक एक मंच पर आ गए। कलक्टरी में विरोध प्रदर्शन किया। एसपी योगेश यादव से मिलकर विरोध दर्ज कराया, तब एएसआई को निलंबित किया गया और कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया। इसके कुछ समय बाद ही एएसआई का निलंबन रद्द हो गया।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

गंगाशहर थाने में एएसआई भवानी दान, कांस्टेबल सतबीर सिंह, अनिल और शिवराज के साथ ही टीसी नहीं देने की शिकायत करने वाले अभिभावक गोविन्द सोनी के खिलाफ एफआईआर करवाई गई है। इसमें अभिभावक का आरोप है कि स्कूल संचालक ने उसे बच्चों की टीसी नहीं दी। जिसकी बाद में शिकायत भी दर्ज करवाई गई।

Labels: ,

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के चौखूंटी फाटक के पास शनिवार को एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती मे रहने वाले अकबर पुत्र छोटू रेल पटरियों से गायों को दूर कर रहा था तभी ट्रेन आ गई और अकबर उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर हाजी जाकिर शोएब, मोहम्मद रमजान, ताहिर हसन, अख्तर भाई, नगर निगम कर्मचारी ने मिलकर पीबीएम पहुंचाया।

Labels:

देर रात सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल,एक गंभीर

बीकानेर बुलेटिन




नोखा में शुक्रवार देर रात में सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति के गंभीर घायल हो जाने पर बीकानेर रेफर कर दिया गया। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली।


जानकारी के अनुसार नोखा के बाबा छोटूनाथ स्कूल के पास नागौर की तरफ से आ रही एक कार व पानी के टैंकर में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से कार में सवार नोखा निवासी जीतू गिरी, कानाराम, मोहनगिरी, अनिल राजपुरोहित घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में नोखा की जिला अस्पताल लाया गया। नोखा के अरुण चौधरी अपनी गाड़ी में चारों घायलों को डालकर बागड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से नोखा के करनी छात्रावास निवासी जीतू गिरी को बीकानेर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर नोखा नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, विकास मंच अध्यक्ष ललित किशोर झंवर, पार्षद अंकित तोषनीवाल, श्याम भट्टड़, ओमप्रकाश पारीक, बजरंग कोठारी सहित कई समाजसेवी नोखा की बागड़ी अस्पताल पहुंचे।

Labels: ,

सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

बीकानेर बुलेटिन




सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन की जानिब से आयोजित फ्री एलडीसी और CET का बैच समाप्त होने पर समापन समारोह और पिछले बैच के कामयाब बच्चे जो सरकारी नौकरी लगे है उनके सम्मान का कार्यक्रम दिनाक 29.01.2023 को पीएसडी भवन जस्सूसर गेट के पास, बीकानेर में 10 बजे आयोजित किया जाएगा इसके अलावा इसमें मोटिवेशनल स्पीकर भी CET में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को मोटीवेट करेंगे।
     
NGO की जानिब से बच्चो के लिए इस्लामी क्विज हजरत अबूबकर क्विज कप, ख्वाजा गरीब नवाज क्विज कप में हिस्सा लेने वाले तमाम बच्चो को भी सर्टिफिकेट और डिक्शनरी दी जाएगी। तमाम स्टूडेंट्स जो इस कोचिंग में पढ़ चुके है या पढ़ना चाहते है । वो इस कार्यक्रम को अवश्य पधारें।

Labels: