Tuesday, December 29, 2020

विप्र महारत्न स्व.श्री मोतीलाल जी वोरा व पंडित स्व.श्री कोडाराम जी ओझा की श्रदांजलि सभा सम्पन्न

 




बीकानेर 29 दिसम्बर 2020 - विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा नयाशहर स्थित चित्रा भवन में विप्र महारत्न मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्री मोतीलाल जी वोरा व पंडित स्व.श्री कोडाराम जी ओझा की संयुक्त श्रदांजलि सभा विफा सरंक्षक प.जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।


ब्रह्म गायत्री पीठ के अधिष्ठाता प.रामेश्वरानंद जी महाराज दाता श्री ने दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रदांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्री वोरा व स्व.श्री ओझा का निधन विप्र समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है विप्र समाज के लिए इनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा !! 


इस मौके पर उदयपुर विफा अध्यक्ष के.के.शर्मा ने कहा ये दोनों ऐसी महान विभूतियां थी जिनकी स्वीकार्यता अभिभावक,मार्गदर्शक,प्रेरणादायक के रूप में सब जगह रही !!


पार्षद सुधा आचार्य ने भावांजलि व्यक्त करते हुए कहा स्व.श्री ओझा ने समाज को राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के रूप में एक ऐसा रत्न दिया जिसकी वजह से आज पूरा विप्र समाज एक जाजम पर एकत्रित है - ऐसी महान आत्मा को भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें !!


कर्मचारि नेता शकंर पुरोहित ने कहा कि स्व. श्री वोरा गरीबी दौर से गुजरे,वरिष्ठ पत्रकार रहे,नोकरी की और बाद में राजनीति में आए उनकी किसी के प्रति कटुता की भावना नही थी हमेशा समर्पित भाव से देश और समाज को सही दिशा दिखाई !!


प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रदांजलि सभा मे वीसीसीआई चेयरमैन सीए सुधीश शर्मा,होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास,डॉक्टर देवकृष्ण सारस्वत,रासबिहारी जोशी,इन्द्रचन्द ओझा,विफा संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,गायत्री प्रसाद शर्मा,राजेश आचार्य,महामंत्री नारायण पारीक,रमेश जाजड़ा,नंदकिशोर गालरिया,पूर्व पार्षद परमानंद ओझा,आर. एन. शर्मा किसन ओझा,बजरंग तावनियाँ, मुकेश ओझा,मनोज ओझा कलकत्ता,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष पारीक,सीमा पारीक,मधु शर्मा,मालचंद तिवाड़ी,के.सी.ओझा,पत्रकार महेंद्र जोशी,जितेंद्र व्यास,प्रदीप सारस्वत,भवानी पाइवाल, जसराज सिंवर,विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा,महामंत्री जितेंद्र भादाणी,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,जिला उपाध्यक्ष भेरूरत्न ओझा,दाऊ सेवग,रजत शर्मा,मनोज पारीक,प्रदेश सचिव कैलास आचार्य,जितेंद्र गौतम,शांतिलाल सारस्वत,गोर्वधन आचार्य,विप्र फाउंडेशन युवा मंच प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित समाज के प्रबुद्धजनों और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारि कार्यकर्ताओ ने तैलचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भगवान अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करने की कामना की !!


श्रदांजली सभा के दौरान विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने शोक प्रस्ताव पारित करने के पश्चात सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के निवास स्थान पर बैठ कर सवेंदना व्यक्त की !!

Labels:

बीकानेर के दो पहलवानों ने जीते कुश्ती में गोल्ड मेडल

 


बीकानेर@  28 दिसंबर को कोटा शहर में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल में बीकानेर के दो पहलवानों ने कुश्ती कर गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं! कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनियां ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि 97 किलो भार वर्ग में शिवकरण सारस्वत एवं 125 किलो भार वर्ग में रोमन घोड़ेला ने स्वर्ण पदक जीते हैं! दोनों ही पहलवानों के बीकानेर आगमन पर कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला एवं विशिष्ट पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने पुष्प हार पहनाकर विजेता पहलवानों को जीत की बधाई दी और आगे नेशनल में और अच्छी तैयारी करने की बात कही!

Labels: ,

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी व बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

 


रेलवे द्वारा यात्रियों कि सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी व बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 


1. 02487/02488, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.01.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 09.30 बजे रवाना होकर 17.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.01.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.40 बजे रवाना होकर 16.20 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नापासर, सुडसर, श्री डूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाॅव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


2. 02994/02993, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल

गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशलरेलसेवा दिनांक 07.01.21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.01.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, रेवाडी, पटौडी रोड, गुडगाॅव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Labels: , ,

बीकानेर:- 09 माह से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ पुलिस थाना सदर क्षेत्र में 09 माह से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बीकानेर के दिशा निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर पवन कुमार मीणा आर.पी.एस एवं वृताधिकारी सदर पवन भदौरिया के निर्देशन मे जरनैल सिंह आरपीएस (प्रो.) थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर, महावीर प्रसाद पु.नि., भंवर लाल उपनिरीक्षक, लक्ष्मण नैहरा हैडकानि 8, श्रीमती कौशल्या मकानि. 1744 के द्वारा जानलेवा हमला करने व हत्या का प्रयास में वांछित अभियुक्त लक्ष्मण सिहं उर्फ लक्सा पुत्र श्री धन्नेसिहं राठोङ जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी सुभाष पेट्रोल पम्प के पीछे तिलक नगर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम लक्ष्मण सिहं उर्फ लक्सा आदत्तन अपराधी है जिसके विरुद्व करीब 9-10 प्रकरण अलग-अलग थानो मे दर्ज है। उक्त प्रकरण मे मुल्जिम करीब 9 माह से फरार चल रहा था।

Labels: ,

10 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार,नापासर सड़क दुर्घटना मामले में

 


बीकानेर@ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रहलाद सिंह कृष्णिया IPS व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर पवन कुमार व थानाधिकारी के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना नापासर से भूपेन्द्र चन्द्र एचसी 186 मय सचिन कानि . 1687 व शिवप्रकाश कानि , 720 की टीम ने वर्ष 2006 के सङक दुर्घटना के मामले में 10 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी तेजाराम उर्फ तेजुराम जाति मीणा निवासी गुवारङी जयसिंहपुरा कालाडेरा की ढाणी पुलिस थाना कालाडेरा जिला जयपुर को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।

Labels: ,

संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने थामी ‘जागरुकता की मशाल’ शहरी परकोटे में दिया कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश

 


‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’



बीकानेर, 29 दिसम्बर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत मंगलवार को ‘बेटन रिले’ का आयोजन हुआ। कोतवाली थाना परिसर से रवाना होकर यह रिले रामपुरिया हवेलियों के आगे से मोहता चौक, बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास पहुंची। रिले की शुरूआत संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा, जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने मशाल थामकर की। सभी अधिकारी जागरुकता की मशालें लिए रामपुरिया हवेलियों के पास पहुंचे, जहां उन्होंने यह मशालें स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधियों को सौंपी।


इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से बीकानेर में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है। हमें जागरुकता के इस जज्बे को बनाए रखना है और बीकानेर को कोरोना मुक्त करने में भागीदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि ढाई महीने सतत रूप से चले जागरुकता अभियान ने आमजन में चेतना जगाई। आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करने लगा है।


जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक नागरिक ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर विश्वास रखा और साथ दिया। कोरोना नियंत्रण को लेकर समय-समय पर जारी एडवाइजरी की पालना की। इस दौरान हमारे कोरोना वारियर्स ने पूरे समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाई। प्रशासन द्वारा जागरुकता का सतत अभियान चलाया गया। इसमें अनेक संस्थाएं भागीदार बनी और जन-जन में चेतना आई। उन्होंने कहा कि चार चरणों में चले इस अभियान के सार्थक परिणाम आज हमारे सामने हैं।


पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने जनसेवा की भावना से काम किया। इस दौरान पुलिस के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी थी। कोरोना काल ने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अभियान के चौथे चरण के तहत 31 दिसम्बर को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति जागरुक किया जाएगा।


अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बेटन रिले के तहत रामपुरिया हवेलियां क्षेत्र में स्काउट गाइड, मोहता चौक में खिलाड़ियों तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में शिक्षकों ने मशाल थामी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने कोरोना काल के दौरान पुस्तक ‘हम अजेय अपराजेय हैं’ की प्रति संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को भेंट की।


 इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, तहसीलदार सुमन शर्मा,  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राज कुमार शर्मा, वृताधिकारी पुलिस सुभाष शर्मा, थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल,  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, स्काउट गाइड के एएसओसी मान महेंद्र सिंह भाटी, जसवंत सिंह राजपुरोहित, वूमन पावर सोसायटी की डॉ. अर्चना सक्सेना, अब्दुल मजीद खोखर, कैलाश चौधरी,  श्वेता जाखटिया, गायत्री, आशा, वैशाली, रेणु वर्मा, परमजीत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Labels: ,

उमेश भोजक बने जिला महासचिव बजरंग सेना बीकानेर

 




बीकानेर@ बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रण्वीर पटेरिया के आदेशानुसार राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा की अनुशंसा पर  प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी ने बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे उमा शंकर भोजक को जिला बीकानेर  महासचिव मनोनीत किया। प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी ने बताया की उमा शंकर भोजक( उमेश भोजक )  के संस्कार,नम्रता, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओ को देखते हुवे आशा करते है की आप गौरक्षा, धर्म रक्षा ,नारी सुरक्षा करते हुवे हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। भोजक का मनोनयन होने पर बजरंग सेना के  प्रदेश महासचिव  शान्ति लाल सोलंकी और समस्त प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की।

दीपेश सिंह सोलंकी, महंत विकास गिरी जी महाराज, शिव कुमार व्यास , रवि शंकर बोहरा , बाबू लाल सोलंकी,पंकज तंवर , अर्पित सोलंकी, नवरतन सोलंकी,राज कुमार ,  सत्यनारायण अग्रवाल,  गोकुल प्रसाद उपाध्याय, ओम प्रकाश भादाणी, मनफूल टाक,लीला कच्छावा,निशा पंवार,रेखा खत्री, बेबी भार्गव, रामदेव बडगुजर,और श्रवण छिंपा,कमल किशोर,देवेन्द्र पांडीया भवानी शंकर सोलंकी , मक्खन लाल जोशी,चेतन दास अग्रवाल,जोनी,दिनेश पारीक,

निखिल अग्रवाल,श्रीकांत अग्रवाल,महेंद्र सुराणा,अश्लेश अग्रवाल,बबिता अग्रवाल, बेबी भार्गव,नमन अग्रवाल,अर्पित सोलंकी,रवि शंकर बोहरा,नवरतन सोलंकी,शिव कुमार व्यास,राज कुमार,श्रवण छिंपा,  शिव कुमार मोदी,शुभम मोदी , संजय कुमार जोशी , अजित कुमार चौहान आदी ने उमा शंकर भोजक ( उमेश भोजक)को बधाईया दी।

Labels:

अगले महीने होने वाली पटवारी की परीक्षा रद्द

 


बीकानेर/जयपुर। पटवार भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी हैं। इस सम्बंध में आज एक अहम बैठक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की गयी। जिसके बाद स्थगित करने का निर्णय किया गया हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में 10, 17 और 24 जनवरी को होनी थी। हालांकि अभी तक आगामी तिथियों की घोषणा नही की गयी हैं। परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को अब कुछ दिन ओर इंतजार करना पड़ेगा।

Labels: ,

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 31 दिसंबर को

 



बीकानेर, 29 दिसंबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक अब 31 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक अब 30 दिसंबर के स्थान पर 31 दिसंबर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

Labels: ,

ई.सी.बी. में एम.एस.सी. के मेथेमेटिक्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री विषयों में आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2021

 


बीकानेर 29 दिसम्बर 2020। अभियान्त्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में एम.एस.सी. मेथेमेटिक्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री विषयों के पूर्वार्द्ध में अभ्यर्थियों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी रखी गई है। 

आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यताएं एवं अन्य जानकारियां महाविद्यालय की वेबसाईट www.ecb.ac.in पर उपलब्ध है। महाविद्यालय के डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की सम्बद्धता में उक्त पाठ्यक्रम विगत 8 वर्षों से उत्कृष्ट परिणाम के साथ संचालित हो रहे है।

Labels: ,

जिले में 200 स्थानों पर एक साथ होगा कोविड 19 टीकाकरण पहले चरण में हेल्थ वकर्स को मिलेगी वेक्सीन

 


वेक्सीन के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित

बीकानेर। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 200 स्थानों पर एक साथ टीकाकरण किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधि इसके लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने और फेज वाइज होने वाले टीकाकरण में अधिकाधिक सहभागिता करें। उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों में होने वाले टीकाकरण के प्रथम फेज में चिकित्सा सेवाओं से जुड़े सरकारी व निजी संस्थानों के समस्त  कार्मिकों  जिसमें  अस्पतालों के  चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ,  प्रबंधकीय  व  सपोर्ट स्टाफ,अन्य  कैटेगरी के कार्मिक सहित  विभिन्न डायग्नोस्टिक लैब से जुड़े  व्यक्ति, मेडिकल व पैरामेडिकल  विद्यार्थी,  आशा, आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता, साथिन, आईसीडीएस विभाग के सुपरवाइजर व अधिकारी तथा स्वास्थ्य मित्र इत्यादि फ्रंटलाइनर शामिल रहेंगे।  दूसरे चरण में 50 से अधिक आयु के व्यक्ति तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को शामिल किया जाएगा।  टीकाकरण के दौरान  सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व हैंड सैनिटाइज जैसे  कोविड प्रोटोकॉल  का  सख्ती से अनुपालन करवाई जाएगी। साथ ही  टीकाकरण  के बाद भी लाभार्थियों को इन प्रोटोकॉल्स की पालना  जारी रखवाई जाएगी । नगर निगम मेयर सुशीला कंवर, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, डूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा व नोखा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़ ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों पर बधाई देते हुए टीकाकरण के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करते हुए अधिकाधिक सफल बनाने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी तथा एडीएम सिटी सुनीता चैधरी द्वारा टीकाकरण की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई।

यह रहेगी टीकाकरण प्रक्रिया

फोन पर मिलेगी स्थान व दिन की सूचना

मेहता ने बताया कि कोविड वैक्सीन के संधारण के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों में 16 लाख से अधिक डोज रखने की व्यवस्था उपलब्ध है जबकि अधिक आवश्यकता होने पर पशु चिकित्सा विभाग के वैक्सीन स्टोरेज का उपयोग किया जा सकेगा। टीकाकरण के लिए पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, सीएचसी पीएचसी व विद्यालयों सहित कुल 200 टीकाकरण स्थल को सूचीबद्ध कर लिया गया है जिसमें से प्रथम चरण में लगभग 114 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ बी एल मीना ने बताया कि जिस प्रकार बच्चों के टीकाकरण के लिए एईएफआई समितियां ब्लॉक से जिला स्तर पर रहती है वैसे ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए किसी भी दुष्प्रभाव के प्रबंधन के लिए संपूर्ण व्यवस्था रहेगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस एम ओ डॉ अनुरोध तिवारी व यूएनडीपी के संभागीय समन्वयक योगेश शर्मा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा कोविड-19 बीमारी बचाव रोकथाम टीकाकरण का माइक्रो प्लान संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले से तय लाभार्थियों  के फोन पर  टीकाकरण संबंधित स्थान व दिन की सूचना एसएमएस द्वारा  प्राप्त होगी  और  टीकाकरण के दिन  आई कार्ड के साथ  पहचान सत्यापित करने के बाद ही टीकाकरण  किया जाएगा। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष, आर सी एच ओ डॉ राजेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डी एन ओ मनीष गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Labels:

सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगम को और मिलेंगे 90 सफाईकर्मी, एक सप्ताह में मुख्य मार्गों के गड्ढे ठीक हों- मेहता

 


बीकानेर, 29 दिसंबर। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए नगर निगम को 90 और सफाई कर्मी मिलेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। मेहता ने बताया कि निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए 90 और सफाई कर्मियों का टेंडर बुधवार को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे रात्रिकालीन सफााई व्यवस्था के साथ-साथ समस्त सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मानव संसाधन और मजबूत हो सकेगा। उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य छोटे-छोटे कार्यों के लिए संबंधित विभाग के साथ समन्वय करते हुए काम किया जाए।


एक सप्ताह में ठीक हों गड्ढे

जिला कलक्टर ने  कहा कि अगले 1 सप्ताह में शहर के मुख्य मार्गों पर बने सभी बड़े खड्डे दुरुस्त करवाने का काम पूरा हो जाए। उन्होंने गंगाशहर में हाई मास्ट लाइट चालू करवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध विवाह स्थलों को बंद करवाने की कार्रवाई शीघ्र अति शीघ्र पूरी करवाएं, साथ ही पॉलिथीन जब्ती के लिए भी विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें।


 गोद दिए जाएंगे पार्क

जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास अभियंता को निर्देश दिए कि पब्लिक पार्क के सभी पार्कों का  चिन्हीकरण करते हुए भामाशाह और अन्य इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर इन पार्क गोद दें। इससे जनता का जुड़ाव बढ़ेगा साथ ही पार्क मेंटेनेंस के काम में नगर विकास न्यास को मदद मिल सकेगी।


60 दिन से ऊपर का एक भी प्रकरण ना रहे बकाया

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग 60 दिन से ऊपर के बकाया प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करें। प्रकरणों की प्राप्ति के तुरंत बाद निस्तारण कार्यवाही प्रारम्भ कर समयबद्ध रूप से परिवादी को संतुष्ट करें। हो सकने लायक कार्यों में बिना वजह लापरवाही ना हो। जो शिकायत 60 दिन से अधिक पुरानी है उनके समाधान के लिए आवश्यकता पड़ने पर के लिए संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि संपर्क पोर्टल पर जिले में 2 हजार 166 प्रकरण दर्ज है इनमें से 321 शिकायतें 60 दिन से अधिक पुरानी है। मेहता ने कहा कि वन विभाग में अवैध खनन से जुड़ी शिकायतों को विभाग के डी ए ओ स्वयं देखते हुए उनका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि अधिक पुरानी शिकायतें निस्तारित नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। सीएमओ तथा राइट टू सीएम के तहत प्राप्त होने वाली शिकायत निस्तारण में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही प्रभारी मंत्री बैठक की अनुपालना रिपोर्ट भी समय पर प्रस्तुत की जाए।


जिला कलक्टर ने कहा कि खाजूवाला की समस्त ढाणियों तक पाइप लाइन से घर घर कनेक्शन के लिए प्रस्ताव भिजवा दिए जाएं, प्रभारी मंत्री की बैठक में उठाए गए बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई  करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र कर रिपोर्ट सब्मिट करें। बैठक में पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि शहर की निजी कॉलोनियों में नहरी पानी के प्रस्ताव को 2037 की आबादी के अनुसार तैयार की जा रही वाटर स्कीम में शामिल कर लिया गया है। जिला कलक्टर ने  पंचायती राज विभाग द्वारा खुदवाए गए ट्यूबवेल  पीएचईडी के साथ समन्वय करते हुए फंक्शनल करवाने के निर्देश दिए।


जीएसएस के लिए शीघ्र आवंटित करें भूमिजिला कलक्टर मेहता ने कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मुरलीधर व्यास नगर में स्वीकृत 132 के वी जीएसएस के लिए भूमि आवंटन के कार्यवाही को उपखंड अधिकारी के साथ मिलकर शीघ्र पूरा किया जाए, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मेहता ने नगर विकास न्यास, सड़क, पानी बिजली सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) ए एच गौरी ,सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह , जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

CM Gehlot ने PM Modi को लिखा पत्र, किसानों के बकाया ऋण को माफ करने की मांग

 


जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर राष्ट्रीयकृत, वाणिज्यिक और भूमि विकास बैंकों से किसानों के बकाया ऋणों (Farmer Loan) को माफ करने की मांग की है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों एक आरटीआई के जवाब से पता चला है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कुल 7.95 लाख करोड़ रुपये के उद्योगपतियों के कर्ज राइट ऑफ हुए हैं, लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के लिये कोई कर्जमाफी नहीं की है. 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद राजस्थान में 20 लाख 56 हजार से ज्यादा किसानों के कर्ज माफ किए हैं.


राज्य सरकार ने कुल 14 हजार करोड़ माफ किया है जिसमें 6000 हजार करोड़ बीजेपी सरकार द्वारा घोषित कर्जमाफी के भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान के किसानों की कर्जमाफी के बारे में पुन: ध्यान दिलाना पड़ा क्योंकि 18 दिसंबर को पीएम ने बीजेपी की ओर से आयोजित मध्य प्रदेश के किसान सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है, वास्तविकता दुसरी है. कोई भी किसान ऐसा नहीं है जो राजस्थान सरकार के अधीन आने बाले सहकारी बैंकों से कर्जमाफी का इंतजार कर रहा हो. कर्जमाफी का इंतजार बही बचे हुये किसान कर रहे हैं. जिन्होंने केंद्र सरकार के अधीन राष्ट्रीयकृत एवं वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लिया और केंद्र सरकार ने उनके कर्ज माफ नहीं किये हैं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं याद दिलाना चाहूंगा कि यूपीए सरकार ने राष्ट्रीयकृत और वाणिज्यिक बैंकों से देशभर के किसानों के 72 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किये थे NDA सरकार आगे आकर इस तरह किसानों की कर्जमाफी क्यों नहीं करती? यह भी विडंबना है कि एक तरफ तो बीजेपी के नेता भ्रम फैलाकर राजस्थान के किसानों को भड़का रहे हैं और दूसरी ओर जो किसान एक महीने से धरने पर बैठे हुये हैं उनसे अभी तक कोई सकारात्मक संवाद नहीं हुआ है. मीडिया के मुताबिक 40 से अधिक किसानों की मौत हो गई है. अगर केंद्र सरकार ये बिल लाने से पहले किसान संगठनों, कृषि विशेषज्ञों और राजनीतिक दलों से संवाद स्थापित करती तो इस तरह की परिस्थितियां पैदा नहीं होती. किसानों की समस्याओं का समाधान ना करने के कारण उनके दिल-दिमाग में सरकार के प्रति भंयकर आक्रोश है.

Labels: ,

बीकानेर: सोलर प्लांट पर भिड़े दो गुट,4 घायल

 


बीकानेर@ सोलर प्लांट में ठेके को लेकर आपस में बेालाचाल देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। जामसर थानाधिकारी गौरव से मिली जानकारी के अनुसार लाठी और डण्डे से दोनो गुटों में मारपीट हुई हैं। जिसमें करीब 4 लोग घायल हो गए हैं।

घायलो में एक पक्ष के मुराद,हाकम है वहीं दूसरे पक्ष के यूसूफ घायल हुआ हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया हैं। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की और से अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ हैं।

Labels: ,

हिंदू एकता एवं गोरक्षा समर्पण दिवस के उपलक्ष्य में वाल्मीकि बस्ती में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम केसरिया हिन्दू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित

 



बीकानेर@ आज हिंदू एकता एवं गौ रक्षा समर्पण दिवस  पर वाल्मीकि समाज के लोगों को गौ रक्षा के लिए आयोजित कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के गौ रक्षकों को सम्मानित किया गया। तथा गौ रक्षा के लिए हिन्दू एकता के साथ आगे आने की बात प्रदेश महासचिव विजय कोचर द्वारा की गई. विजय कोचर ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपना  संपूर्ण जीवन हिंदू धर्म के लिए समर्पण करने की बात कही.


 केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ   जिला अध्यक्ष  नारायण पारीक की अध्यक्षता में बाल्मिकी बस्ती स्थित बाबा रामदेव मंदिर में हिंदू एकता एवं गौ रक्षा समर्पण दिवस मनाया गया.


 इस अवसर पर अपने उद्बोधन में केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया की आज ही के दिन इतिहास बताता है कि हजारों हिंदू मंदिर औरंगजेब द्वारा तोड़े गए, लेकिन आज हम बहुत गर्व के साथ कह सकते हैं कि हिंदुत्व शंखनाद ओर एकता से ही  आज हिंदुस्तान में पुनः राम मंदिर का राम जन्म स्थल पर निर्माण हो रहा है. ओर आज हम सब इस इतिहास रचने वालों में से है ओर इसके साक्षी है।



पार्षद सुधा अचार्य ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का सुझाव दिया  और कहा कि किसी भी महिलाओं को किसी भी प्रकार के काम की जरूरत हो तो मैं सदैव तैयार हूं मालचंद जोशी में मोहल्ले में नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात कही।   प्रदेश कार्यालय मंत्री   आनंद गौड़,लूनकरनसर ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को  केसरिया हिन्दू वाहिनी में जुड़ने हेतु आह्वान किया तथा हर हिन्दू धर्म के युवा  को देश सेवा के लिए एक होने की बात पुरजोर तरीके से कही क्युकी भारत का भविष्य भी आगे युवा शक्ति के साथ पर निर्भर करता है। इस अवसर पर आनन्द गौड़ ने युवा भारत श्रेष्ठ भारत बनाने पर जोर दिया इस अवसर पर किशोर बांठिया श्यामसुंदर भोजक तथा  बाल्मीकि समाज के प्रमुख लोगों द्वारा भी भी हिंदू एकता और गौ रक्षा पर अपने विचार रखें.


इस अवसर पर बाल्मीकि समाज के युवा और केसरिया हिंदू वाहिनी के नवनियुक्त पदाधिकारी राजेश पंडित    सहित पांच  सेवाभावी व्यक्ति जिनमें श्री पांची लाल तेजी हुकम चंद गारू किशनलाल बारासा और मनोहर लाल पंडित सहित अन्य बाल्मीकि समाज के लोगों का सम्मान भी किया गया.


इस अवसर पर रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 100 महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया  गया था जिसका प्रदेश महासचिव विजय कोचर के साथ केसरिया हिन्दू वाहिनी के सभी पदाधिकारियों के हाथों द्वारा बस्ती के लोगों को हर घर में एक कंबल प्रदान किया गया.


कार्यक्रम का संचालन राजेश पंडित द्वारा किया गया इस अवसर पर बाल्मीकि समाज के सैकड़ों स्त्री-पुरुष और युवाओ   ने गौ रक्षा का संकल्प लिया.  जय श्री राम और बाबा साहब अमर रहे के नारे भी लगाए गए.

Labels: ,

मुुख्य सचिव ने किया आईएएस न्यूज लेटर का विमोचन

 


जयपुर, 29 दिसंबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आई.ए.एस न्यूज लेटर का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री आर्य ने आई.ए.एस एसोसिएशन की ओर से आयोजित सालभर की गतिविधियों पर चर्चा की।


मुख्य सचिव से एसोसिएशन के सदस्यों ने नए वर्ष में होने वाले कार्यक्रम, आईएएस काडर के समक्ष आने वाली आवासीय समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर आई.ए.एस एसोसिएशन के पदाधिकारियों में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा, परिवहन विभाग के सचिव श्री रवि जैन, सचिव वित्त (राजस्व) श्री टी रविकांत, निदेशक, जनगणना कार्यक्रम श्री बिष्णु चरण मलिक, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग श्री रविन्द्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Labels:

700 का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा 200 मैं ये ऐप्प दे रहा है स्कीम

 


 अब आप पेटीएम (Paytm) से अपना एलपीजी सिलिंडर (LPG cylinder) बुक कर 500 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. देश के अधिकांश भागों में जहां एलपीजी सिलिंडर सब्सिडी के बाद 700 से 750 रुपये के बीच है, ऐसे में पेटीएम के खास कैशबैक का फायदा उठाकर आप 200 से 250 रुपये के खर्च पर HP, Indane, Bharat Gas एलपीजी सिलिंडर अपने घर पर पा सकते हैं. 


Paytm दे रहा कैशबैक का मौका


पेटीएम ने अपने ऐप से एलपीजी सिलिंडर बुक करने पर 500 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश की है. पांच सौ रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को एक कोड दर्ज करना होता है. आइए इस ऑफर के बारे में थोड़ा डीटेल से जानें-


Paytm LPG Cashback Offer 31 दिसंबर 2020 तक वैलिड


Paytm LPG Cylinder Booking Cashback Offer का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को प्रोमो सेक्शन में प्रोमो कोड FIRSTLPG दर्ज करना होता है. ग्राहक इस पेटीएम ऑफर का उपयोग ऑफर अवधि के दौरान सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक ही वैलिड है. ऐसे में आपके पास सस्ता गैस सिलिंडर पाने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.


Paytm LPG Offer का ऐसे उठाएं फायदा


कैशबैक का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर जाना होगा. अब यहां Book a cylinder पर टैप करें. यहां आपको अपने गैस सिलिंडर का ब्योरा देना होगा. अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर FIRSTLPG प्रोमो कोड डालना है. एलपीजी डिलीवरी के लिए पेटीएम ने भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ करार किया है. लोगों के बीच ऑनलाइ पेमेंट प्रमोशन के लिए कंपनी नया कैशबैक ऑफर लेकर आयी है.

Labels:

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का अटैक, ब्रिटेन से लौटे 6 लोग संक्रमित

 



नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि अब कोरोना का नया स्ट्रेन चिंताएं बढ़ा रहा है. अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं. वहीं जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का आतंक जारी है. अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भी भारत में दस्तक दे दी है. यूके से लौटे 6 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित इनमें 3 सैंपल की NIMHANS, बेंगलुरु में पुष्टि हुई है. इसके अलावा 2 CCMB, हैदराबाद में मिले हैं और 1 NIV, पुणे में मिला है. वहीं जिन लोगों के सैंपल नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें राज्य सरकारों के जरिए निर्देश दिए गए अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है.



ब्रिटेन से आए जिन 6 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं दिशानिर्देशों के मुताबिक सह-यात्रियों, पारिवारिक लोगों और अन्य लोगों के लिए व्यापक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू किया गया है. इसके अलावा अन्य सैंपल का जीनोम स्किवेंसिंग किया जा रहा है.


दरअसल, 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग भारत आए थे. इन सभी लोगों को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया. इसमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिसके बाद इनके सैंपल का जीनोम स्किवेंसिंग किया गया था. इन्हें देश में 10 लैब (एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएफडी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, इनामो बेंगलुरु, निमहंस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली, एनसीडीसी दिल्ली) में भेजा गया. जहां इनकी जांच हुई.


किन देशों में मिला नया स्ट्रेन?


बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की सबसे पहले ब्रिटेन में पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब तक यह कई देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले ब्रिटेन के अलावा अब भारत, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी सामने आ चुके हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है.


ज्यादा संक्रामक


कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण लोगों की चिंताएं बढ़ी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि वायरस का ये स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है और लोगों को जल्दी संक्रमित करता है. इसके म्यूटेशन से वायरस के उन हिस्सों में बदलाव देखने को मिला है जो इंसान की कोशिकाओं पर असर डालते हैं. कुछ म्यूटेशन के कारण वायरस की इंसानी कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

Labels: ,

बीकानेर:- रसद विभाग मैं फेरबदल, देखे सूची

 


बीकानेर। राजस्थान सरकार ने रसद विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किये हैं। सरकार की ओर से जारी सूची में 35 नाम हैं, जिन्हें इधर-उधर किया गया है। इस फेरबदल में बीकानेर से भी में कई नाम शामिल हैं।





Labels:

कोरोना अपडेट:- 1025 सेम्पल से आये पॉजिटिव इन इलाकों से

 


बीकानेर@ बीकानेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में 1025 सैम्पलिंग में से अभी 4 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं।

अभी मिले पाॅजिटिव इन क्षेत्रों से आए सामने मुरलीधर व्यास काॅलोनी से 2 , नोखा से 1 और सोवा गांव से 1

Labels: ,

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 16432 मामले, अबतक एक लाख 48 हजार लोगों की मौत

 


कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 16 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 252 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अब देश में अबतक कुल कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हजार 303 हो गई है. कल कुल 24 हजार 900 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद इस महामारी से अबतक 98 लाख 7 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं.


अबतक 16 करोड़ 98 लाख 1749 सैंपल टेस्ट हुए


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल (28 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 98 लाख 1749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 83 हजार 695 सैंपल कल टेस्ट किए गए.


इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर करीब 2.72 फीसदी हुई


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,68,581 हो गई है. इसी के साथ कुल मामलों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर करीब 2.72 फीसदी रह गई है. मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक रूप से अगर तुलना की जाए, तो प्रति 10 लाख की आबादी पर देश में कोरोना के मामलों की संख्या करीब साढ़ें सात हजार है है जो दुनिया में सबसे कम में से है. वैश्विक तौर पर औसतन 10 लाख की आबादी पर करीब 10 हजार लोग संक्रमित हैं. रूस, इंग्लैंड, इटली, ब्राजील, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना के मामलों की संख्या बहुत ज्यादा है.


72.99 फीसदी नए मरीज 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित


मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 72.99 फीसदी नए मरीज 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं. 79.61 फीसदी नए मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं. वहीं, दैनिक मौत के 80.29 फीसदी मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सम्बन्धित हैं. मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में रोजाना होने वाली मरीजों की मौत में लगातार गिरावट हो रही है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृत्यु दर 107 है, जो दुनिया में सबसे कम में से है, जबकि वैश्विक औसत 224 है.

Labels: ,