Friday, July 8, 2022

कैंसर पीड़ित बच्ची के सहयोग के लिए आगे आए युवा, जिला कलेक्टर की मौजूदगी में बच्ची की मां को सौंपा एक लाख का चैक

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 8 जुलाई। कैंसर पीड़िता बच्ची निकिता के सहयोग के लिए शहर के युवाओं ने पहल की है। इन युवाओं ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मौजूदगी में निकिता की मां को एक लाख रुपए का चैक सौंपा। वहीं उसके घर पहुंच कर कूलर, एलईडी टीवी, बैड, डीटीएच, कपड़े और राशन का सामान भी भेंट किया। जिला कलेक्टर ने युवतियों के इस जज्बे की सराहना की। सहयोग करने वालों में ज्योति, चित्रा, रेणुका, सिद्धार्थ, मोहन, खुशबू, रितिका, अक्षत, अलका, मोनिका, दिलीप और अयान आदि शामिल रहे। बिहार मूल की निकिता अपने परिजनों के साथ बिन्नानी चौक में रह रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में बच्ची को कैंसर हो जाने कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। ऐसे में अनेक लोग अपनी क्षमता अनुसार सहयोग कर रहे हैं। इसी श्रंखला में युवाओं द्वारा एक ही दिन का विशेष अभियान चलाकर यह सहयोग उपलब्ध करवाया गया है।

Labels: ,

नये एडवांस फीचर्स से लैस है हीरो की नई बाइक पैशन एक्सटेक

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। हीरो मोटोकॉर्प ने नए जमाने के मोटरसाइकिल खरीदारों को और आकर्षित करने के लिए कई तकनीकी-आधारित सुविधाओं के साथ हीरो पैशन एक्सटेक को पूरे देश में आज एक साथ लांच किया है। बीकानेर में हीरो मोटोकॉर्प के स्थानीय डीलर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल शो रूम पर अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा व धारणिया ग्रुप के चैयरमेन राजाराम धारणिया ने नई बाइक की लांचिग की। इस मौके पर तीन ग्राहकों को मोटरसाइकिल की चांबी भी प्रदान की गई। इस मौके पर अतिथि पंकज शर्मा ने कहा कि हीरो ने अपने ग्राहकों पर जो विश्वास कायम किया है। उससे उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी है। जिसके कारण ही कंपनी की ओर से आएं दिन नये फीचर के साथ नई गाडिय़ां लांच की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने सभी को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की सीख भी दी। शोरूम एमडी रामरतन धारणिया ने बताया कि यह बाइक युवाओं की पहली पसंद बनेगी। यह उत्पाद इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हीरो पैशन एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और एक दशक से अधिक समय से ग्राहकों का भारी विश्वास है। अपने नए स्टाइल और नए एटिट्यूड के साथ, पैशन एक्सटेक नए जमाने के राइडर्स को पसंद आएगा। उन्होंने शोरूम के  प्रति विश्वास जताने पर ग्राहकों का आभार जताया। हीरो पैशन एक्सटेक पांच साल की वारंटी के साथ आती है।खास बात यह है कि अपडेट के तहत इस सेगमेंट में पहली बार हीरो पैशन एक्सटेक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि पारंपरिक हलोजन लैंप की तुलना में हेडलैम्प यूनीट में अब 12 प्रतिशत लंबी बीम है, जबकि मोटरसाइकिल की व्यूजल अपील को भी बढ़ाता है जो 3 डी ब्रांडिंग और रिम टेप को भी सपोर्ट करता है। इससे पहले अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर व शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। 

पहले की तरह इंजन
हीरो पैशन एक्सटेक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 110 सीसी बी 6 इंजन मिलता है, जो 8 बीएचपी की पावर और 9.79 एनएम का टार्क जनरेट करता है। हीरो एक्सटेक अब ब्लू बैकलाइट को सपोर्ट करने वाले ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ क ई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

कई एडवांस फीचर्स से लैस है बाइक
इसमें कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है और एक राइडर अब नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट प्राप्त कर सकता है या मिस्ड कॉल के साथ-साथ एसएमएस नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकता है. इसमें बाइक चलाते समय यूजर इससे स्मार्टफोन को चार्च कर सकता है, इसके  लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. यह मीटर फोन बैटरी प्रतिशत भी दिखाता है, इसमें रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर है और कम ईंधन चेतावनी डालने के अलावा सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर भी प्रदान करता है।

इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर जनरल मैनेजर मदन शर्मा,भावेश बेबानी,मनीष सोलंकी,बी एस राठौड सहित अनेक ग्राहक उपस्थित रहे।

Labels: ,

बाल श्रम के विरुद्ध की औचक कार्यवाही, कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 8 जुलाई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण करते हुए एक नाबालिग बच्चे को बाल श्रम मुक्त करवाया। 

दल प्रभारी तथा रीपा अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड के साथ भेरुजी मंदिर के पास सोनू फुटवियर पर औचक कार्यवाही की गई। मालिक द्वारा बच्चे को भगाए जाने पर कोटगेट थाने धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार लाभूजी कटला स्थित गोपाल टेक्सटाइल्स में नाबालिग बच्चा कार्य करता पाया गया। बच्चे का रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और गोपाल टेक्सटाइल्स के मालिक के खिलाफ कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। औचक निरीक्षण के दौरान श्रम निरीक्षक आदित्य भार्गव, कोटगेट थाने से बाल कल्याण अधिकारी कमला एवं चाइल्ड लाइन से ललिता सांखला मौजूद रहे। शर्मा ने बताया बाल श्रम उन्मूलन के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Labels: , ,

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर किया पौधारोपण

बीकानेर बुलेटिन




भाजपा महिला मोर्चा देहात जिला महामंत्री बीकानेर विमला ओम उपाध्याय के द्वारा जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद करते हुए सुजानदेसर स्थित काली माता के मंदिर प्रांगण में पीपल, बड़, टाली, अशोक,नीम पौधारोपण कर कई कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम में अन्नपूर्णा जोशी, सीमा पारीक, वीणा पारीक, सरस्वती भार्गव, किरण उपाध्याय, मनीषा भार्गव, सरला राजपुरोहित, अर्चना अग्रवाल, उमा सोलंकी,शशि गुप्ता, कमलजीत कौर, ईश्वर पंचारिया, वंदे गौ मातरम परिवार राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी नरेश सारस्वत (आजाद), रोहित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


Labels: ,

बीटीयु के धनंजय ने जीता नेशनल सिल्वर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर/रोहतक 8 जुलाई। हरियाणा स्थित महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 04 से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2021-22 में बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु के एमबीए के छात्र धनंजय सारस्वत ने नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने बताया कि एसोसिएशन ओफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआइयु) के खेल केलेंडर के अनुसार महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की 32 युनिवर्सिटी की मैन-वूमेन टीम ने क्वानकिडो की इंडीविजुअल फाइट, ग्रुप फाइट, इंडीविजुअल क्वांस, मिक्स पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस के इवेंट्स में भाग लिया। 
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रामपुरिया जैन कालेज के व्यवसाय प्रबंधन स्नातकोत्तर के छात्र धनंजय सारस्वत ने बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु की ओर से भाग लेते हुए इंडीविजुअल क्वांस मेल केटेगरी में नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया। धनंजय के नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर बीजेएस रामपुरिया जैन कालेज के प्राचार्य पंकज जैन, मुकेश जोशी, विनीत माथुर, क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत ने धनंजय की रजत उपलब्धी पर प्रसन्नता जताई तथा बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु के वीसी प्रोफेसर अम्बरीश शरण विद्यार्थी, रजिस्ट्रार भैरुं रतन छंगाणी, विधार्थी कल्याण डीन नरपत सिंह शेखावत, अंकुर गोस्वामी तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच शोभा सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

Labels: , ,

जापान के पूर्व PM आबे का निधन,भारत में राष्ट्रीय शोक

बीकानेर बुलेटिन



जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उन्हें भाषण के दौरान एक हमलावर ने पीछे से गोली मारी थी। एक गोली शिंजो आबे की गर्दन और दूसरी उनके सीने पर लगी थी। इसके बाद तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे संघर्ष के बाद भी डॉक्टर शिंजो आबे को बचा नहीं सके। दरअसल गोली लगने के बाद ही बताया जा रहा था कि उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था और हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था। 67 साल के शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिली।

शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। NHK चैनल के हवाले से उनकी मौत की खबर सामने आई है।

शिंजो आबे जापान के प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके दादा और नाना दोनों ही एक अच्छे नेता थे। शिंजो आबे के नाम देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

मोदी बोले- पूरा भारत शोक में डूबा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा- भारत और जापान के रिश्तों और ग्लोबल पार्टनरशिप में आबे की अहम भूमिका रही। आज पूरे भारत में शोक है। इस मुश्किल वक्त में हम पूरी ताकत के साथ अपने जापानी भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने शिंजो के सम्मान में कल यानी 9 जुलाई को एक दिन के 
राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की।







Labels: ,

एक सप्ताह से लापता विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर: नोखा से विगत एक सप्ताह से लापता 30 वर्षीय विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं नोखा के वार्ड नं 9 निवासी 30 वर्षीय विवाहित महिला हिरादेवी पंचारिया पत्नी पंकज पंचारिया जो कि 30 जून को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास घर से लापता हो गई युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि हिरादेवी बिना कुछ बताएं घर से कहीं चली गई विवाहित महिला कि खोजबीन घर परिवार,रिश्तेदारों,से लेकर मायके तक तलाश किया लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला घटना स्थल के आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें नोखा के नवली गेट तक जाने का पता चला उसके आगे कोई सुराग नहीं मिला।


उसके बाद फिर सुजानगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें विवाहित पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से बाथरूम के बारे मे पूछताछ करके बाथरूम युज करके वापस कहीं चली गई कहा गई किसी को कुछ पता नहीं चला विवाहित के देवर मनोज पंचारिया ने नोखा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है वहीं बीकानेर में युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी अपने सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर लापता विवाहित महिला की फोटू व जानकारी अपलोड कर फेसबुक,वोट्सअप ग्रुपों में शेयर करवा कर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं अगर पाठकों को लापता महिला कहीं दिखाई दे या कोई जानकारी मिलें तो निम्न नम्बरों पर सूचित करें 6376452370, 9377892124, 7737962877, 9983359146

Labels: ,

युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर . नयाशहर थाना क्षेत्र के बेणीसर बारी के बाहर गुरुवार शाम को एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।

उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन गुरुवार शाम को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। शाम करीब साढ़े सात बजे जब उसके पिताजी घर पहुंचे, तो उसे पंखे के हुक से लटका देख कर पुलिस को सूचना दी। शव को नीचे उतार कर पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Labels: ,

पैसे का तकादा करने पर व्यक्ति ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में गुरुवार को एक सरकारी कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में नयाशहर थाने में दो नामजद व्यक्तियों समेत पांच-छह अन्य पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।

नयाशहर पुलिस के अनुसार मृतक के भाई माखनसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई जयपाल सिंह (56) पुत्र धर्मसिंह न्यू रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहता है। गुरुवार को उसने क्वार्टर के रसोईघर में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना भाई की बेटियों ने दी। तब मौके पर पहुंचा। तब तक परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया था। सूचना नयाशहर पुलिस को दी।

रुपयों का तकादा करने वालों ने किया प्रताड़ित

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई रुपयों का तकादा करने वालों से परेशान था। उसके भाई को सात आठ लोग परेशान कर रहे थे, जिनसे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

विवाहिता से छेड़छाड करने और दुष्कर्म का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




छेड़छाड करने और जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में 30 वर्षीय विवाहिता ने मानुपरी पुत्र सुलतानपुरी गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दजू करवाया है। घटना 5 जुलाई की रात को 9 बजे की है। पीडिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी उसी क्षेत्र का है। पीडिता ने बताया कि घटना की रात को 9 बजे के करीब उसका पति खेत गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी शराब के नशे में उसके घर में घुस गया। जिसके बाद आरोपी ने पीडिता के साथ मारपीट की और छेड़छाड करने लगा। जब पीडिता ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कल पीडिता का मेडिकल करवाया है । मामले की जांच थानाधिकारी रमेश कुमार न्योल कर रहे है।

Labels: ,

सरकारी स्कूल में चोरों की सैंधमारी, खेल सामान भी ले गए

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में चोर कई महंगे और महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए। लूणकरनसर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। मामला लूणकरनसर के हाफासर गांव का है, जहां गुरुवार को चोरी हुई थी।

सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय हाफासर की प्राचार्य प्रशंसा ने एफआईआर दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर चोरी की है। इस दौरान स्कूल के विभिन्न क्लास रूम व ऑफिस में पड़ा सामान ले गए। चोरों ने कुछ बॉक्स भी उठाए हैं, जिसमें काफी महंगा सामान था। स्कूल का खेलकूद का सामान भी चोर उठा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह पहला मामला नहीं है जब स्कूल में चोरी हुई है। पहले भी स्कूल्स में चोरी होती रही है, जहां खेलकूद का सामान निकलता रहा है। दरअसल, किसी भी सरकारी स्कूल में कैमरे नहीं लगे हुए हैं। यहां तक कि ग्रामीण स्कूल्स में लाइट्स भी नहीं है। जहां लाइट़्स हैं, वहां रात को कोई बल्ब जलाने वाला नहीं होता। चोरी की इन घटनाओं की छानबीन भी नहीं होती। मामला कुछ दिन बाद दफ्तर दाखिल हो जाता है। फिलहाल, इस मामले में लूणकरनसर पुलिस ने जांच शुरू की है। जांच एएसआई बजरंग लाल को सौंपी गई है।


Labels: , ,