Monday, January 16, 2023

बीकानेर के स्कूल्स में 18 तक की छुट्टियां रद्द, कलेक्टर अंकल ने बदला स्कूल का समय

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक आदेश जारी कर तीन दिनों तक स्कूलों में कक्षा आठवीं तक किये गये अवकाश के आदेशों में संशोधन करते हुए छुट्टियों को कैंसल कर स्कूलों का समय परिवर्तन किया है। कार्यालय के आदेश कमांक 7841-7847 दिनांक 15.01.2023 के द्वारा सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 08वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए दिनांक 16.01.2023 से दिनांक 18.01.2023 तक अवकाश घोषित किया गया था। उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित करते हुए दिनांक 17.01.2023 से दिनांक 18.01.2023 तक समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 05वीं तक के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक तथा कक्षा 06 से 08वी तक के समस्त विद्यार्थियों हेतु विद्यालय समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। अन्य कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालित होती रहेंगी विद्यालय में कार्यरत कार्मिक / शिक्षक विभागीय नियमानुसार ही अपनी उपस्थित देना सुनिश्चित करेंगें।

Labels:

गंगाशहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर 33 के.वी लाईन को हटाने के लिए मंगलवार को दोपहर 01:30 से 03:30 बजे तक आंशिक / पूर्णरूप से चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5 विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली,चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर,चोपड़ा बाड़ी, तोलियासर भैरू मंदिर,रांका चोपड़ा मोहल्ला, हरिराम का मंदिर, पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर, बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शोरूम, विद्या निकेतन, बोथरा चौक 1 व 2, बोथरा गर्ल्स स्कूल,गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला चौरडिय़ा चौक, जैन मंदिर, भूरा हाउस के पास, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर कुम्हारों का मोहल्ला, मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियों का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारों का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती,मोहन पापड़, सोनालिया भैरू मदिंर, आर्चायो का चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड, उस्तो का मोहल्ला, लौहार कॉलानी, बड़े भेरू मन्दिर के पास, आडु जी की बारी, सुराना डेयरी के पास, सुनारो का मोहल्ला, उस्तवारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भटूड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, अरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी का क्षेत्र तथा विद्युत रख-रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए प्रात: 07:30 से 10:30 बजे तक स्टेट वुलन मिल कॉलोनी (बीछवाल) का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Labels:

40 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश,इनको लगाया बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने 40 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें बीकानेर में सुनीता चौधरी को बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार, अशोक कुमार मीणा को बीकानेर प्रारंभिक के अतिरिक्त निदेशक तथा कपूर शंकर मान को बीकानेर आईजीएनपी सीएडी में उपायुक्त पद पर लगाया हैं।

Labels:

कीटनाशक के सेवन से एक महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में कीटनाशक के सेवन से महिला की मौत हो गई। घटना भेलू गांव की है। इस संबंध में मृतका के पिता धरनोक निवासी भैरोराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 13 जनवरी को उसकी पुत्री जमना पत्नी जेठाराम ने भुलवश चूहा मारने की दवाई खा ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Labels:

अपने दोस्त की गर्दन पर चाकू मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। युवक की गर्दन पर चाकू मारने के आरोपियों को गजनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान धुलावाड़ी, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय अंकित गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता व बिरतामुड़, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय सूरज उर्फ सरोज कटिल पुत्र ध्रुव के रूप में हुई है। एएसआई रूपाराम ने बताया कि पीड़ित कृष्णा नेपाली और दोनों आरोपी साथ में ही काम करते थे। 12 जनवरी की रात तीनों युवक दारू पी रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हुई और अन्य दोनों ने कृष्णा नेपाली के बाएं कान के नीचे गर्दन पर चाकू मार दिया। कृष्णा को पीबीएम में भर्ती करवाया गया, वह अभी तक भर्ती है। आरोपी घटना के बाद फरार होकर टेचरी के आसपास ही खानों में छिप गए थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 341 व 34 आईपीसी के तहत जुर्म प्रमाणित माना गया है।

Labels: ,

बदमाशों के हौंसले बुलंद, मारपीट कर रुपये छीन ले जाने के तीन मामले दर्ज

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में वारदातें तेजी के साथ बढ़ रही है। उस पर सर्दी सितम ढा रही है। जिसके चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद है। ऐसे ही तीन मामले सामने आए हैं।

बीकानेर में मेडिकल कॉलेज के गेट के नजदीक छात्र के साथ मारपीट व नगदी छीनने का मामला आया है। इस मामले में एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।
मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल, यह मामला राववाला निवासी 22 वर्षीय नेतराम जाट पुत्र भैराराम ने दर्ज करवाया है।

वहां बीकानेर में पढ़ रहा है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 13 जनवरी की रात को तकरीबन आठ व नौ बजे के बीच वह जा रहा था। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के गेट के पास आरोपी अनूप चौधरी, कुलदीप कस्वां, अजय कसाना, गुंजन सैनी, अरुण जांगिड़, लोकेश कुमावत, अजीत रावत, नरेन्द्र यादव, नीकू यादव, अंकित धायल, आदेश आदि ने उसका व उसके साथियों का रास्ता रोक मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उससे चार हजार पांच सौ रुपये, घड़ी, सोने की चेन छीन ली तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

केस:-2
नोखा. भामटसर के पास शनिवार रात मुंबई से गाड़ी किराए कर लाए गए चालक को कुछ बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने और उससे गाड़ी व रुपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई तो आरोपी चाडी के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। भोजासर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है। वहीं, पीडि़त चालक ने रविवार को नोखा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।


पुलिस के मुताबिक आशापुरा चाल बिढढवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास कल्याण ईस्ट थाणे मुंबई निवासी दिलीप पुत्र शिवदत्त त्रिपाठी ने रिपोर्ट में बताया कि राज टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक विजय पांडे की मारुति एर्टिका गाड़ी चलाता है। 13 जनवरी की शाम 4 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, उसने कहा कि उसे जोधपुर जाना है, वहां पर किसी व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी गाड़ी किराए के रूप् में 35 हजार रुपए व टोल टैक्स देने की बात तय हुई।

वह उसके बताए स्थान पर गाड़ी लेकर पहुंच गया। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि तीन आदमी गाड़ी में चलेंगे, एक आदमी वहां रुकेगा और दो वापस उसके साथ गाड़ी में आएंगे। वहां से शाम 6 बजे रवाना होकर जोधपुर आ गए। यहां पर उसे कहा गया कि चाडी गांव में चलना है और 14 जनवरी को दोपहर दो बजे चाडी गांव में पहुंचा। वहां पर अमृतसर के लिए नया हाइवे बन रहा है।

केस:3

मारपीट कर ट्रैक्टर व रुपये छीन ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुंदलसर में रहने वाले धन्नाराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें इसी गांव के अखेसिंह व नानूसिंह पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ के जीएसएस के पास उसको रूकवाया। आरोप है कि इन दोनों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका ट्रैक्टर व रुपये भी छीन ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Labels: ,