Thursday, November 3, 2022

शहर में बदमाश बैखौफ, मेडिकल संचालक से लूट का प्रयास, बैग में थे क़रीब डेढ़ लाख रुपए

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में बदमाश बैखौफ होते जा रहे हैं उन्हें मानो खाकी का कोई खौफ ही नहीं बचा है। गुरूवार दोपहर को दिनदहाड़े कोटगेट थाना इलाके के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास दवा का व्यवसाय करने वाला अशोक अपनी बाइक पर किसी काम से जा रहा था। तभी पीछे से आये बाइक सवारों ने उसके आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया और उसका थैले को छीनने का प्रयास किया। बताया रहा है कि युवक की नत्थुसर गेट पर गोकूल सर्किल पर दवाई की दुकान है अशोक सारस्वत नामक युवक से घटना हुई। युवक ने अपने साथ हुई लूट के प्रयास की सूचना तुरंत कोटगेट थाने में दी । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी प्रदीप चारण स्वयं घटना स्थल पहुंचे और घटना के साक्ष्य जुटाने में जुटे हैं

Labels:

बीकानेर में लगेगा 151 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा

बीकानेर बुलेटिन




साढ़े 13 लाख रुपए की लागत से स्थापित होगा सहभागी तिरंगा

संभागीय आयुक्त की पहल, पोल सहित अन्य सामग्री आना प्रारंभ

बीकानेर, 3 नवंबर । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की पहल पर जिले के आम निवासियों की सहभागिता से शीघ्र ही 151 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जाएगा। करीब साढ़े 13 लाख रुपए की लागत से संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में लगने वाले इस तिरंगे झंडे को स्थापित करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। 


संभागीय आयुक्त ने बताया कि इसे सहभागी तिरंगा नाम दिया गया है। तिरंगे झंडे को स्थापित करने में शहर वसियों से आर्थिक सहयोग लिया गया है। यह जिले में अब तक का स्थापित सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा होगा। इसके लिए पोल इत्यादि सामान पहुंच गया है तथा शीघ्र ही इसे तैयार कर जिले के निवासियों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तिरंगे के लगने से आमजन में देश प्रेम और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान व श्रद्धा का भाव और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Labels:

नगर निगम दस्ते के साथ पहुंचे,नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के आगे हटाया अतिक्रमण

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी है आज इसी क्रम में नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के आगे दुकानदारों के अतिक्रमण हटाए गए जिसके कारण यहां यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से की थी जिसके बाद दुकानों के आगे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए इनको हटाने की कार्रवाई के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए नगर निगम आयुक्त गोपालराम वीरधा के आदेश पर गुरुवार को नगर निगम दस्ते के साथ पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की निगम के अनुसार लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे से गार्डन वह अस्थाई दुकानों को हटाकर रास्ता साफ किया और सरल बनाने के लिए कार्यवाही की गई।

Labels:

मासूम बेटे ने प्रेमी संग मां को आपतिजनक हालत में देख लिया तो मिली उसे दर्दनाक मौत, गला घोंटकर छत पर फेंका शव

बीकानेर बुलेटिन



श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर कस्बे में चर्चित पांच वर्षीय मासूम तुषार हत्या प्रकरण का बुधवार को पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। तीन दिन पहले पांच वर्षीय मासूम तुषार के हत्यारा कोई और नहीं उसको जन्म देने वाली मां और उसके पड़ोस में रहने वाला प्रेमी ही निकला। मां ने शर्मसार करने वाले इस घटना को अंजाम देकर सबका दिल दहला के रख दिया है। अवैध संबंधों (illicit relations) के चलते आरोपी सुमन (30) पत्नी साजन राम ने अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी सर्वेश कुमार (43) पुत्र सोनीराम माली निवासी वार्ड एक सजना काॅलोनी के साथ मिलकर अपने की 5 वर्षीय मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने बताया कि आरोपी सुमन व उसके प्रेमी ने जुर्म छुपाने के लिए अपने ही पड़़ोस में रहने वाली एक महिला सहित तीन जनों पर मासूम की हत्या का बेबुनियाद केस दर्ज करवाया। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस जांच में पता चला कि जिन लोगों पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। वे उस समय मंडी से बाहर थे।
पुलिस जांच में जब मासूम की हत्या की कड़ी से कड़ी नहीं मिली तो पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम का सहारा लिया। पुलिस को संदेह हुआ की मासूम के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उन्हीं के घर की छत पर बाहर का कातिल तो नहीं फेंक सकता। पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे की पड़ताल की तो वह मासूम के घर का ही था। पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार अपराह्न को जब मासूम तुषार की हत्या हुई तो उसकी मां के अलावा ओर कोई घर पर नहीं था। मासूम तुषार का पिता दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था। दो बड़े भाई भी घर से बाहर थे।

पुलिस की सख्ती पर टूट गई सुमन
पुलिस ने जब तुषार की मां सुमन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। सुमन ने स्वीकारा कि उसने अपने प्रेमी सर्वेश के साथ मिलकर तुषार की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को प्लास्टिक कट्टे में डालकर अपनी ही छत पर फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने साजिश के तहत अपनी पड़ोसन व दो अन्यों पर हत्या का नामजद केस करवा दिया। सुमन ने यह भी बताया कि वह पिछले चार महीनों से सजना कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं। उसके तीन महीने से 43 वर्षीय सर्वेश के साथ अवैध संबंध है।

घर पर अकेली होने पर प्रेमी को बुलाया
तीस अक्टूबर को सुमन ने अपने प्रेमी सर्वेश को अपने घर बुला लिया। उसी समय घर में तुषार ने अपनी मां सुमन व उसके प्रेमी सर्वेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर दोनों सहम गए। सुमन ने तुषार को अपने पापा से यह बात नहीं बताने के लिए प्रलोभन देकर उसे भुलाने का प्रयास भी किया। लेकिन बालक ने जिद कर ली कि अब तो वह पापा को सारी बात बताएगा। यह सुनकर सुमन ने आपा खो दिया और तैश में आकर चुन्नी से तुषार का गला घोंट दिया। बालक की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को कट्टे में डालकर छत पर फेंक दिया। इसके बाद बच्चा गायब होने का नाटक करने लगी। पुलिस जांच से बचने के लिए जांच टीम को गुमराह भी किया।
पुलिस दल ने जोड़ी कड़ी से कड़ी और खुला राज
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच टीम को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर बीएल मीणा, श्रीकरणपुर सीओ सुरेंद्र सिंह राठौड़, केसरीसिहपुर थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत, पदमपुर थानाधिकारी रामकेश मीणा, घमूडवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा, विष्णु कुमार, अम्बालाल, प्रमोद कुमार, पूजा, महताब, गुरसेवक सिंह आदि ने भी इस मामले में एक एक कड़ी को जोड़ा तो जांच का बालक तुषार की मां पर अटक गई।


यह था मामला
पदमपुर वार्ड एक की सजना कॉलोनी के साजन कुमार का पांच साल का बेटा तुषार दिन में घर पर ही था। शाम को दो-ढाई घंटे तक वह दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां तलाश करते हुए छत पर चली गई। जहां एक बोरा पड़ा था। मां ने बोरे का मुंह खोला तो उसमें बेटे तुषार (5) का शव देख वह चीखने लगी। । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवा दिया था। रात को अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक बालक के पिता साजन कुमार की रिपोर्ट पर सुखप्रीत कौर पत्नी अशोक कुमार व लक्ष्मण पुत्र देवीलाल के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। घटना के दिन दोनों की फोन लोकेशन बाहर की मिली।

Labels: , ,

बीकानेर में भारत-बांगलादेश मैच पर करवा रहा था सट्टेबाजी, हुआ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस एवं डीएसटी ने एक युवक को क्रिकेट सट्टा करते हुए दबोचा है। उसके पास से मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामग्री व नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बिन्नाणी चौक स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा की सूचना मिली। इस पर पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से मकान पर दबिश दी। मकान के ऊपर वाले कमरे में पुरुषोतम छंगाणी एवं एक अन्य व्यक्ति भारत-बांगलादेश मैच पर क्रिकेट सट्टा कर रहे थे। दबिश के दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया, जबकि युवक पुरुषोत्तम को पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। उससे एक अटैची बरामद हुई है। इससे 16 लोगों को क्रिकेट सट्टे के लिए लाइनें दी हुई थीं। साथ ही 16 मोबाइल, चार्जर व पांच हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। हिसाब लिखे दो रजिस्टर भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

Labels:

बीकानेर में 36 लाख की धोखाधड़ी मामले का शातिर ठग गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। वूलन मिल के मालिक के साथ हुई 36 लाख की धोखाधड़ी मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोटगेट एसएचओ प्रदीपसिंह चाण ने बताया कि इस शातिर ठग ने 36 लाख 60 हजार 985 रुपये झांसे में लेकर ट्रांसफर करवा लिए जिसके बाद साइबर सेल ने 26 लाख रुपये होल्ड भी करवा दिए। आरोपी राजेन्द्र मंडल को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। और कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Labels:

बीकानेर के धन्ना सेठों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, अल सुबह से चल रही रेड की कार्रवाई

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अभी अभी पता चला है कि बीकानेर के तीन बड़े व नोखामंडी के एक धन्ना सेठ के घर व फैक्ट्री पर आज सुबह चार बजे आयकर विभाग के अधिकारियों ने घेराबंदी करके छापा मारा है। मिली रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों पर छापा मारा गया है उनके खिलाफ़ लम्बे समय से आयकर विभाग को शिकायतें मिल रही थी।

सूचना के अनुसार नोखामंडी के श्री निवास झंवर ग्रुप पर आरोप है कि कोरोना काल में हजारों करोड़ रुपए की खाद्य सामग्री सरकार को सप्लाई की थी, जिसमे बड़े स्तर पर घोटालें की संभावना है।

इसके अलावा बीकानेर के तीन बड़े लोगों पर छापे मारे गए है वह भी किसी न किसी रुप में बड़े सटोरियें माने जाते है।

इस दौरान नोखा में जिस घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची, उसकी तबियत खराब हो गई। आयकर विभाग के अधिकारी ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। उधर, बीकानेर के गंगाशहर सहित तीन स्थानों पर छापे मारे गए हैं।

विभाग की टीमें बीस से ज्यादा गाड़ियों में एक साथ मौके पर पहुंची। एक टीम नोखा के श्रीनिवास झंवर के घर पहुंची तो दूसरी टीम नोखा में ही उनकी फैक्ट्री पर पहुंची। इसके अलावा हनुमान झंवर,लाला झंवर के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बृजरतन तापड़िया से भी आयकर विभाग पूछताछ कर रहा है। तापड़िया की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

राठी और चायल पर कार्रवाई

बीकानेर शहर में स्टार ग्रूप के जुगल राठी , धनपत चायल ओर दुग्गड ग्रूप पर भी कार्यवाई की जा रही है। इनमें धनपत चायल राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी है। वहीं जुगल राठी भी बीकानेर के बड़े व्यापारी है। राठी पिछले कुछ समय से एक राजनीतिक पार्टी के साथ अपना जुड़ाव दिखा रहे हैं। जुगल राठी के पास बाइक्स, कार सहित अन्य एजेंसियां है।

कोरोना काल की गड़बड़ी

बताया जा रहा है कि कोरोना काल में हुई खरीद फरोख्त के मामले में आयकर विभाग की नजर झंवर पर थी। उस समय की खरीद के बाद से कई शिकायतें भी झंवर परिवार के संबंध में केंद्र सरकार तक पहुंची थी, जिसके बाद आयकर विभाग को ये मामला सौंपा गया।

ऐसी संभावना है की आयकर विभाग ने ईमानदारी से कार्यवाई की तो हजारों करोड़ रुपए का कालाधन बरामद होगा।


Labels: