Thursday, November 3, 2022

बीकानेर में भारत-बांगलादेश मैच पर करवा रहा था सट्टेबाजी, हुआ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस एवं डीएसटी ने एक युवक को क्रिकेट सट्टा करते हुए दबोचा है। उसके पास से मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामग्री व नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बिन्नाणी चौक स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा की सूचना मिली। इस पर पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से मकान पर दबिश दी। मकान के ऊपर वाले कमरे में पुरुषोतम छंगाणी एवं एक अन्य व्यक्ति भारत-बांगलादेश मैच पर क्रिकेट सट्टा कर रहे थे। दबिश के दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया, जबकि युवक पुरुषोत्तम को पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। उससे एक अटैची बरामद हुई है। इससे 16 लोगों को क्रिकेट सट्टे के लिए लाइनें दी हुई थीं। साथ ही 16 मोबाइल, चार्जर व पांच हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। हिसाब लिखे दो रजिस्टर भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home