Saturday, February 25, 2023

मोटरसाइकिल की तोड़फोड़, फायर करने की धमकी देते हुए फरार, दो युवकों की हुई शिनाख्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक जिम के बाहर तोडफ़ोड़ की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिम के बाहर शराब पी रहे दो युवकों को शराब पीने से मना करने पर इन युवकों ने लोहे की रोड से तोडफ़ोड शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने जिम के बाहर वॉश वैशन और मोटरसाइकिलों को तोडना शुरू कर दिया। जब इस बात का पता जिम करने वाले युवाओं को मिला तो वे तुरंत बाहर आएं और उनको मना किया। इस पर इन युवाओं ने पिस्टल निकाल ली और फायर करने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इसकी सूचना नयाशहर थाने को दी गई तो यहां से आई पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगाले तो युवकों की पहचान कर ली। जानकारी मिली है ये युवक बंगलानगर इलाके के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस की तलाश में जुट गई है।

Labels: ,

कल भी जारी रहेगी नेटबंदी, संभगीय आयुक्त जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 26 फरवरी को अस्थाई रूप से निलंबित रहेगी इंटरनेट सेवा

बीकानेर, 25 फ़रवरी।  राजस्थान प्राथमिक (लेवल-1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-2) विद्यालय सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर बीकानेर की नगरीय सीमा में 26 फरवरी को अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा निलंबित रहेगी।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन द्वारा जारी आदेश अनुसार बीकानेर के नगरीय क्षेत्र एवं परिधिय ग्रामों खारा, रायसर, उदयरामसर में 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा निलंबन करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Labels:

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव: राज्यपाल ने किया क्राफ्ट मेले और सांस्कृतिक केंद्रों के आंगन का उद्घाटन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 25 फरवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में आयोजित क्राफ्ट मेले और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत सातों सांस्कृतिक केंद्रों के भव्य आंगन का शनिवार को उद्घाटन किया। उन्होंने लोक वाद्यों की सुमधुर ध्वनियों और लोक गीतों की रास, रंग और रस की त्रिवेणी का लुत्फ उठाया। 

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुए 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के पहले दिन राज्यपाल ने ई-रिक्शा में बैठकर सातों केंद्रों के आंगन का उद्घाटन और इनका अवलोकन किया। 

राज्यपाल ने दक्षिणी सांस्कृतिक क्षेत्र (तंजावुर, तमिलनाडु), दक्षिण मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (नागपुर, महाराष्ट्र), उत्तरी सांस्कृतिक क्षेत्र (पटियाला, पंजाब), उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश), पूर्वी सांस्कृतिक क्षेत्र (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), पूर्वोत्तर सांस्कृतिक क्षेत्र (दिमापुर, नगालैंड) एवं पश्चिमी सांस्कृतिक क्षेत्र (उदयपुर, राजस्थान)
के आंगन का उद्घाटन किया। 

राज्यपाल ने इन आंगनों में देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों के लोक नृत्यों और लोक गीतों का अवलोकन किया और इनकी सराहना की। 
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर क्राफ्ट मेले का उद्घाटन किया। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यपाल की अगवानी की और राज्यपाल के साथ रहे। राज्यपाल ने यहां जयपुर की ब्लू पोट्री, बगरू प्रिंट, उदयपुर के लकड़ी के खिलौने, मेटल वियर, बीकानेर की उस्ता कला और मथेरन कला से जुड़ी स्टॉल का अवलोकन किया। बीकानेर की सुनहरी कमल वाली उस्ता कला से बने चरखे की सराहना की।

राज्यपाल ने बीकानेर के मशहूर लोक कलाकार शिवजी सुथार के भजन, सुभाश्रीष सब्यसाची की बंबू से बने वाद्य यत्रों की संगीतमय प्रस्तुति प्रेरणा पंचारिया के देशभक्ति गीतों तथा नोखा के अनिल नागौरी के गीतों का लुत्फ उठाया। इंडियन आइडल फेम सवाई भाट ने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। 

शोभा यात्रा में झलकी विभिन्न राज्यों की बहुरंगी संस्कृति
इससे पहले शोभायात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने जूनागढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस दौरान संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,
पश्चिमी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के निदेशक फुरकान खान आदि मौजूद रहे।

Labels:

ईमानदारी अभी जिंदा है, अंगूठी लौटाई

बीकानेर बुलेटिन




सोने की अंगूठी लौटाकर ईमानदारी का दिया परिचय

बीकानेर।  24 फरवरी को एक शादी समारोह में लगभग 10 ग्राम ( एक भरी) की सोने की अंगूठी शोभा देवी व्यास नामक महिला की गिर गई । समारोह में कहां गिरी यह खुद महिला को पता नहीं था। काफी देर ढूंढने के बाद नहीं मिली तो हताश हो गए। अचानक सोनी सिंगियो का चौक निवासी महेश भादानी नामक व्यक्ति ने समारोह के मंच से  माइक पर ऐलान करवाया कि उन्हें एक सोने की अंगूठी मिली है। जिसकी भी है वह पहचान बता कर ले ले। आपको बताया जाता है कि अंगूठी पंडित हरि नारायण व्यास मन्नासा की पत्नी शोभा देवी व्यास की थी उन्होंने पहचान बताकर अपनी अंगूठी प्राप्त की और उसे ढेरों धन्यवाद दिया। महेश भदानी, पुत्र नेमीचंद भदानी  का कहना था कि हम लोग बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। मध्यम परिवार से हैं । किसी की अंगूठी लेकर उसके बोझ तले हम जीना नहीं चाहते हैं।

Labels:

ट्रैन की चपेट में आया एक व्यक्ति, कोटगेट पर लगा लंबा जाम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कसाईयों के बारी के पास एम आर होटल के सामने एक जना यहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। घटना के बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया। जिससे कोटगेट रेलवे क्रांसिंग के बंद होने से दोनों तरह लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद खादिम खिदमतगार कमेटी और असहाय सेवा संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्षत विक्षत शव को एम्बूलेंस में डालकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन शव इतना क्षत विक्षित हो गया कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Labels: ,

अब इस थाना परिसर में संचालित होगा साइबर थाना, सीओ सिटी दीपचंद को सौंपा साबइर थाने का अतिरिक्त प्रभार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. ऑनलाइन व किसी भी तरह की साइबर ठगी के शिकार पीडि़तों को भटकना नहीं पड़ेगा। जिले में साइबर थाना विधिवत खुल चुका है। साइबर थाना वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एकबार सिटी कोतवाली थाना परिसर में संचालित होगा। थाने में एएसपी, पुलिस निरीक्षक समेत 13 कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है।


इस तरह के मामले होंगे दर्ज
थाने में कार्ड क्लोनिंग, एटीएम पिन, ओटीपी, ऑनलाइन शॉपिंग, अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन नौकरी, ऑनलाइन शॉपिंग, एनी डेस्क एप समेत अन्य तरह की ठगी के मामले दर्ज किए जाएंगे। साइबर थाना खुलने से साइबर ठगों पर अंकुश लगेगा।

पहले सीआईयू अब कोतवाली
साइबर सेल में आने वाली शिकायतें साल दर साल लगभग दोगुनी होती जा रही हैं। फोन पर धमकी, फर्जी नाम से सोशल मीडिया का इस्तेमाल, एटीएम पिन पूछना, एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालना समेत अन्य शिकायतों का साइबर सेल में ढेर लगा है।

साइबर थाना नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने साइबर थाने का भवन नहीं होने तक सीआईयू (साइबर स्पेशल यूनिट) में वैकल्पिक तौर पर चालू किया था , लेकिन अब वहां से हटाकर सिटी कोतवाली थाने में संचालित किया गया है।इस बार विधिवत रूप से चालू किया गया है। अब जब तक साइबर थाने का अलग से भवन नहीं होगा, तब तक सिटी कोतवाली थाना परिसर में ही साइबर थाना संचालित होगा।

इन्हें दी नियुक्ति
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गुरुवार को आदेश जारी कर साइबर थाने में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुम कायल को थाना की प्रभारी बनाया गया है, लेकिन वे किन्हीं कारणों से अवकाश पर हैं।


Labels:

पेपर के नाम पर ठगी करने वाले दो को पकड़ा, अधिकारियों की टींमे लगातार एक्शन मोडपर-एसपी तेजस्वनी गौतम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह और पुलिस के बीच लग रहा है शह-मात का खेल सा चल रहा है। राज्य सरकार की तमाम सतर्कताओं और चुस्ती को धता बताते हुए नकल गिरोह से जुड़े लोग किसी न किसी तरह लोगों को अपने झांसे में फंसाने में कामयाब हो जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती की शनिवार से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले बीकानेर पुलिस की सतर्कता से नकल गिरोह से जुड़े कुछ लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। दरअसल, सीआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक, आंशु लिपिक व हवलदार भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन फर्जी आन्सर की बनाकर बेरोजगारों से ठगी करने का मामला सामने आया है। नयाशहर पुलिस व डीएसटी ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस निगरानी रख रही थी। कई लोगों को सर्विलेंस पर रखा हुआ था। इसी बीच एएसपी सिटी हरीशंकर व नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान को परीक्षा को लेकर धांधली की सूचना मिली। डीएसटी के हवलदार दीपक यादव की मदद से पुलिस आरोपियों राजाराम बिश्नोई व सीताराम बिश्नोई तक पहुंची। उनके पास से एक लाख रुपए नकद एवं तीन चेक हस्ताक्षरशुदा बरामद किए। राजाराम बिश्नोई रामपुरा बस्ती में एक इंस्टीटयूट का संचालन करता है। यह वर्ष 2021 में भी उप निरीक्षक भर्ती के दौरान नकल प्रकरण में पकड़ा जा चुका है।

Labels: ,

दो शातिरों को किया गिरफ्तार, नशे के लिए देते थे वारदात को अंजाम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नकबजनी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में जेएनवीसी पुलिस ने की है। पुलिस ने 5 फरवरी को प्रार्थी मुलाराम जाट द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी जयपुर रोड़ पर बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान और गोदाम है। जिसमें अज्ञात चोरों ने 3 फरवरी की रात को सेंधमारी कर ताले तोड़कर सटरिंग की प्लेट, तार के रोल, नगर रूपए और डीवीआर चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई और चोरों का रास्ता ट्रेक किया। जिसके बाद पुलिस ने भिश्तियां चौक निवासी काशिम अली, आरसीपी कॉलोनी निवासी जगदीश कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के आदी है और नशे के पैसे के लिए रैकी करके वारदात को अंजाम देते है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने एक व्यक्ति को अंदर भेज और तालों को कट्टर से कटवाया। जिसके बाद गाड़ी को गोदाम में डाला और गेट को बंद कर लिया। जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Labels: ,