Thursday, December 1, 2022

तीन बदमाश गिरफ्तार, राहगीरों से मोबाइल छीनकर हो जाते थे फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने आज तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार ये लोग राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार मोबाइल चोरी होने की कई और घटनाएँ ट्रेस होने की संभावना है।

यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस ने 7 नवम्बर और 26 नवम्बर को मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा मोबाइल छीनकर ले जाने की सूचना पर कार्रवाई की है। पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीन ले जाने के मामलें में जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सागर, जगदीश, समीर को गिरफ्तार किया। जिनसे पुछताछ के दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों से पुछताछ में अन्य कई घटनाओं के राज से पर्दा उठने की उम्मीद है।



Labels:

2 मेडिकल स्टोर व लैब पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, मिली प्रतिबंध दवाइयां, करवाया बंद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । आज जिला कलक्टर के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की । यह कार्रवाई दंतौर में खाजूवाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . मुकेश कुमार मीणा द्वारा की गयी । मीणा ने क्षेत्र में बढ़ रहे लिंगानुपात के चलते कई मेडिकल पर सर्च अभियान चलाया । इस दौरान श्रीगणेश मेडिकल पर मौके पर ही दो मरीज इलाज करवाते हुए पाए गए तथा उनके ड्रीप चढ़ाई जा रही थी । मौके से जब प्रेक्ट्रेिस करने का लाइसेंस व फार्मा का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो नहीं मिला । वहीं मेडिकल में प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली । जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

दूसरी कार्रवाई बालाजी लैब में की। जहां पर बिना किसी रेडियोग्राफर के ही धड़ल्ले से अवैध से एक्स रे मशीन चलाई जा रही थी। जिसके कारण लैब को बंद करवा दिया गया। मीणा ने तीसरी कार्रवाई श्री पिलानिया मेडिकल में की। जहां पर बिना किसी प्रेक्टिस की मरीज को दवाईयां दी जा रही थी। जब मीणा ने मौके पर लाइसेंस देखा तो पाया की लाइसेंस किसी अन्य के नाम से है। जिसके चलते उसे बंद करवा दिया गया।

Labels:

7-13 दिसम्बर तक आयोजित होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट, ग्राहकों को मिलेगा लकी ड्रा कूपन

बीकानेर बुलेटिन




संभागीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर, 1 दिसम्बर। 7 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय अमृता हाट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 161 स्वयं सहायता समूह भागीदारी निभाएंगे। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने गुरूवार को अमृता हाट की तैयारी बैठक में यह जानकारी दी।
  
डॉ पवन ने बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी के ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग समन्वय रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था कर लें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले में आने वाली एसएचजी महिलाओं के लिए स्थानीय भ्रमण, मेडिकल जांच, जागरूकता कार्यशालाएं, गोष्ठी व सांस्कृतिक संध्या जैसी मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाए। समूहों के अधिक से अधिक उत्पाद बिक सकें, इसके लिए प्रचार प्रसार की नियमित गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि बीएसएफ, आर्मी सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में भी मेले के आयोजन की सूचना उपलब्ध करवाएं जिससे अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग प्रतिभागी एसएचजी महिलाओं को किचन गार्डन की प्रक्रिया व्यावहारिक रूप से समझाएं। विशेष तौर पर पत्तेदार सब्जियां और औषधीय पौधों की जानकारी देकर पौधे उपलब्ध करवाएं।

योग सिखाने के निर्देश
संभागीय आयुक्त ने प्रतिभागी महिलाओं को योग सिखाने की व्यवस्था करने के लिए आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाली महिलाओं की पहले ही दिन हीमोग्लोबिन, पेप्सीमियर आदि की जांच करें तथा एक मेडिकल टीम 24 घंटे मेला स्थल पर उपलब्ध रहे।

ग्राहकों को मिलेगा लकी ड्रा कूपन
मेले के दौरान एक स्टॉल से कम से कम 500 रुपए की खरीददारी करने वाले ग्राहक को लकी ड्रॉ का विजेता बनने का अवसर मिलेगा। संभागीय आयुक्त ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, बैठक, स्टॉल आवंटन, भोजन, सुरक्षा आदि से संबंधित कार्यों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

कनेक्शन काटने गए BKESL के कर्मचारियों की पिटाई

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में 13 जीबी पीएस विजयनगर हाल पटेल नगर बीकानेर निवासी अनमोलसिंह पुत्र हरपालसिंह ने नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । जिसकी जांच एएसआई बनवारी लाल कर रहे हैं । पुलिस के अनुसार , परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह बीकेईएसएल कंपनी बीकानेर अधीन जोन डी -6 एम.पी. कॉलोनी में गोविंद एंटर प्राइजेज कंपनी के मार्फत बिजली विभाग में सहायक अभियंता के निर्देशानुसार कार्य करता है।

30 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह तथा लाइन मैन कैलाश , हेल्पर विवेक के साथ गाड़ी नंबर आरजे 07 युए 1264 लेकर सहायक अभियंता व सहायक राजस्व अधिकारी के आदेशानुसार बिजली बिल बकाया कंजूमर की लिस्ट लेकर डीसी करने के लिए सर्वोदय बस्ती निवासी अजय सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत के घर पहुंचे । अजयसिंह से बकाया बिल जमा करवाने के लिए वार्ता करने तो बजरंगसिंह भाटी व अजयसिंह का लड़का व सात – आठ अन्य लोग भागकर आये तथा घेरकर उनके साथ मारपीट की तथा मोबाइल तोड़ दिए । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 143 , 323 , 341 , 440 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

अवैध कनेक्शन भी है

बड़ी संख्या में सर्वोदय बस्ती सहित अनेक एरिया में अवैध कनेक्शन भी है। इन कनेक्शन को काटने पर भी क्षेत्र के लोग कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। पिछले दिनों शहर के भीतरी क्षेत्र में भी लाइन बदलने का विरोध करते हुए क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। कंपनी का आरोप है कि कंज्यूमर को बेहतर सर्विस देने के लिए लाइन बदली जा रही है लेकिन कई जगह लोग तैयार नहीं हो रहे। ये अफवाह फैलाई जा रही है कि लाइन बदलने से मीटर तेज चलेगा, जो वैज्ञानिक आधार पर गलत है।

Labels:

दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। यह हादसा हल्दीराम प्याऊ के पास हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रतनगढ़ तहसील के लूणासर गांव निवासी कुबेरसिंह पुत्र पूरनसिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई नरेन्द्र सिंह 30 नवंबर को सुबह अपनी मारुति कार लेकर लूणासर जा रहा था। इस दौरान हल्दीराम प्याऊ के पास सामने से एक कार चालक ने तेज गति व गफलतपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई के चोटें लगी। अस्पताल में दौराने इलाज मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार नंबर आरजे 07 सीडी 2929 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

आग लगने से ढाणी समेत लाखों के सामान साथ नकदी हुई खाख, सो रही बालिका को बचाया गया

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ग्राम पंचायत लखासर के गांव गजपुरा की रोही में मंगलवार शाम फिर एक किसान की ढाणी में आग लग गई। आग में घरेलू सामान सहित अनाज, कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। भैरूसिंह राठौड़ के खेत में काश्तकार गजपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम मेघवाल अपने परिवार सहित ढाणी बनाकर रहता है। मंगलवार शाम दंपति खेत के कृषि कार्यों में व्यस्त थे तभी अचानक ढाणी में आग लग गई। ओमप्रकाश ने दौड़ कर ढाणी में सो रही बालिका को बचाया व पास ही बंधी बकरियों को बचाया। ओमप्रकाश भी आग की चपेट में आने से झुलस गया और एक बकरी अभी तक बेहोश है। किसान ने जीएसएस से लाइट मांग कर ट्यूबवेल से पानी चलाकर आग पर काबू पाया। परंतु तब तक ढाणी पूरी आग की चपेट में आ गई और ढाणी में रखा अनाज, आटा, घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। किसान ने बताया कि जेब मे एक हजार रूपए रखे थे जो जल गए है शेष एक रखड़ी और एक जोड़ी पायल जल गई है। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया है व प्रशासन से मदद करने की मांग करने के लिए बात कही।

Labels:

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना नापासर वार्ड नंबर एक की है। यहां रहने वाले प्रवीण पुत्र गिरीराज ब्राह्मण ने 30 नवंबर की दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में पिता गिरीराज ने नापासर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

Labels: