Friday, April 16, 2021

बीकानेर:शर्मसार करते रिश्ते, भाभी से दुष्कर्म का आरोप दो देवरों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बडे भाई की पत्‍नी से दुष्‍कर्म करने के मामले में दो देवरों के नाम सामने आये हैं। पीडित भाभी ने शुक्रवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पांचू थाना पुलिस को बताया कि उसके दो देवर पिछले 3-4 साल से उससे जबरन शारीरिक संबंध बना रहे हैं।

पीडिता के अनुसार आरोपी देवर धन्‍नराम जाट ने गत माह 29 मार्च को उससे ना केवल दुष्‍कर्म किया साथ ही विरोध जताने पर मारपीट भी की।

पांचू थानाधिकारी विकास बिश्‍नोई ने बताया कि इस मामले में पीडिता की रिपोर्ट पर गांव कक्‍कू के निवासीस टीकूराम जाट व धन्‍नाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Labels: ,

शहरी क्षेत्र के सभी पब्लिक पार्क बंद, जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 16 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बीकानेर के शहरी क्षेत्रों के सभी पब्लिक पार्क बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के आकलन के मद्देनजर जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित सभी पब्लिक पार्क को को बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे और तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Labels:

गंगाशहर:आईपीएल सट्टा कर रहे दो आरोपियों को दबोचा

बीकानेर बुलेटिन






गंगाशहर क्षेत्र में चल रहे आईपीएल सट्टे पर गंगाशहर पुलिस ने धावा बोला है। पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है। वहीं एक लैपटॉप, एक एल ई डी, चार मोबाइल सहित 48 हजार एक सौ रूपए जब्त किए। मौके से लाखों रूपयों के हिसाब वाला रजिस्टर भी मिला।

थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि सूचना पर चौधरी कॉलोनी की गत्ता फैक्ट्री के पास स्थित मकान में दबिश दी गई।
जहां गंगाशहर बोथरा चौक निवासी जितेश जैन पुत्र विमलचंद व रासीसर निवासी सुनील सीगड़ पुत्र रामरतन विश्नोई आईपीएल क्रिकेट बुक चला रहे थे।दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार इस बुक का सरगना  सुजानदेसर निवासी प्रेम कच्छावा है।वह महाराष्ट्र में बैठा है। पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास करेगी

उल्लेखनीय है कि कार्रवाई एसपी प्रीति चंद्रा की विशेष टीम व गंगाशहर पुलिस ने संयुक्त रूप से की।विशेष टीम में एएसआई रामकरण, एचसी कानदान, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, दीपक यादव साइबर सेल, कांस्टेबल वासुदेव, योगेन्द्र, सवाई सिंह, दिलीप सिंह शामिल थे।

Labels: ,

शहर की तंग गलियों में पैदल मार्च कर जिला कलेक्टर, आईजी और एसपी ने लिया वीकेंड कर्फ्यू का जायजा,नियमों की अवहेलना नहीं होगी बर्दाशत देखे वीडियो...

बीकानेर बुलेटिन





मुख्य मार्गों और बाजारों का किया निरीक्षण


बीकानेर,16 अप्रैल। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शुक्रवार शाम 6 बजे से लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता, आई जी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों का निरीक्षण किया। शहर की तंग गलियों में पैदल चले और सन्देश दिया कि वीकेंड और नाइट कर्फ्यू की अवहेलना किसी स्तर पर सहन नहीं होगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इन रास्तों पर चले पैदल



 सभी अधिकारियों ने कोटगेट से पुरानी जेल रोड, नया कुआं, ठठेरा बाजार, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, सब्जी बाजार, मोहता चौक, हर्षों का चौक, बारह गुवाड़ से नत्थूसर गेट तक शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल घूम कर स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान शाम 6 बजे से पहले ही बाजार बंद नजर आए और गलियां भी सूनी दिखी। 

आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का उद्देश्य संक्रमण की दर पर अंकुश करना है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसमें आमजन का सहयोग अपेक्षित है।

जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू  लगाया गया है, इसकी सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी। उन्होंने जिले वासियों से लाकडाउन की भावनाओं को समझते हुए नियमों की अनुपालना करने की अपील की और कहा कि लॉक डाउन के बाद भी लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले।




 पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित अनेक अधिकारी साथ रहे।

इन क्षेत्रों से निकला काफिला

प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों का यह काफिला कलक्ट्रेट से कोटगेट और नत्थूसर गेट से नया शहर थाना, डूडी पेट्रोल पंप, कोठारी हॉस्पिटल, गजनेर रोड पुलिया, भुट्टो का चौराहा, चौधरी भीमसेन सर्किल, दीनदयाल उपाध्याय सर्किल, म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुलगंज, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल आदि क्षेत्रों में पहुंचा और वीकेंड कर्फ्यू का जायजा लिया।

Labels: ,

डॉ. कल्ला के प्रयास लाए रंग, बीकानेर में एसडीएम जिला चिकित्सालय के विकास पर खर्च होंगे 65.64 लाख रुपए

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर/ बीकानेर 16 अप्रैल। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से बीकानेर में एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में विकास कार्यों के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम—आरआरईसीएल एवं राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड—आरएसडीसीएल के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व फंड—सीएसआर फंड के तहत 65.64 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी इन दो कंपनियों को बीकानेर के एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में विकास कार्यों के लिए सीएसआर के तहत यह राशि स्वीकृत करने के निर्देश प्रदान किए थे। इसी क्रम में यह स्वीकृति जारी की गई है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि गत 30 मार्च को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड एवं राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय बीकानेर के तहत राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के साथ इस आशय का एमओयू किया गया है,जिसके तहत जिला चिकित्सालय में अलग-अलग विकास कार्य करवाए जाएंगे।

डॉ. कल्ला ने बताया कि जिला चिकित्सालय के पीएनसी वार्ड की क्षतिग्रस्त छत को नए सिरे से तैयार करने पर 19.14 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार ऑपरेशन थिएटर में वेटिंग हॉल के निर्माण सहित विस्तार और पुनर्निर्माण कार्यों पर 16.65 लाख् रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड के रिनोवेशन तथा पुराने शौचालयों की मरम्मत पर 15.35 लाख रुपये तथा कैंटीन और किचन एरिया में निर्माण कार्यों पर 14.5 लाख रुपये व्यय होंगे।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को बीकानेर के एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में इन विस्तार कार्यों के बारे में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. सुबोध अग्रवाल ने पत्र लिखकर अवगत कराया है कि दोनों कंपनियों द्वारा क्रमश: 46.50 लाख  एवं 19.14 लाख रुपये की राशि चिकित्सालय के तहत राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी को हस्तांतरित कर दी गई है।

डॉ. कल्ला ने बताया की एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, बीकानेर के प्रबंधन को मरीजों की सुविधाओं लिए स्वीकृत इस राशि से विस्तार एवं विकास कार्यों को आरम्भ कर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना अपडेट: वीकेंड लॉकडाउन के साथ आये 300 पार पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 59 घंटों के कर्फ्यू से पहले आए पॉजिटिव आंकड़ों ने होश उड़ा दिए हैं। आज अब तक कुल 326 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गये हैं। इनमें सेटेलाइट अस्पताल के सैंपलों में से करीब 85 पॉजिटिव निकले, वहीं पीबीएम ओपीडी में लिए सैंपलों में से करीब डेढ़ सौ पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 326 के इस आंकड़े में बीकानेर का लगभग हर हिस्सा चपेट में आ चुका है । ऐसे में अब भी आमजन को संभल जाना चाहिए। अगर 59 घंटों के कर्फ्यू की पालना ईमानदारी से नहीं की गई तो परिणाम और अधिक घातक आ सकते हैं। बीकानेर बुलेटिन परिवार आप सभी से आग्रह करता है कि सरकारी गाइडलाइंस की पालना करे घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Labels: ,

इस्माईल खोखर ने किया चूरू निवासी अम्बालाल पांडे के लिए प्लाजमा दान, फिक्र मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के 23वे प्लाजमा डोनर बने

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर- हाल ही में देश में फिर से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और बहुतायत में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसका संक्रमण संक्रमित मरीज के शरीर में बहुत तेजी से फैलता है, ओर स्थिति यहां तक बन आती है कि संक्रमित मरीज जिंदगी ओर  मौत से जंग लड़ने पर मजबूर हो जाता है। ऐसी स्थिति उतपन्न होने के बाद  प्लाज़्मा थैरेपी ही एकमात्र इलाज है जो मरीज की स्थिति को सुधारने हेतु काफी हद तक लाभदायक बताई जाती है,ओर प्लाज़्मा सिर्फ वही इंसान दान कर सकता है जो खुद कोरोना नामक बीमारी से संक्रमित होने से नेगेटिव होने  के 28 दिन बाद प्लाजमा दान कर सकता है।
उसके बाद कोरोना संक्रमित मरीज को चढ़ाया जाता है।

रक्तदान,प्लेटलेट्स और प्लाज़्मा दान करवाने में फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी ®️गुज़िश्ता 1 साल से लगातार अपनी सक्रियता दर्ज करवा रही है।

टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर®️ के सचिव अबरार रोशन ने जानकारी देते हुए कहा कि चुरू निवासी अम्बालाल जो कोरोना संक्रमित है जिनको O पॉजिटिव प्लाज़्मा की आवश्यकता थी जो पिछले तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन प्लाज़्मा डोनर नहीं मिल रहा था। तब जाकर मरीज अम्बालाल के परिजनों ने  पोर्टल न्यूज़ का सहारा लिया।


 पोर्टल न्यूज पर खबर प्रकाशित होने के साथ ही  हरकत में आये फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी ®️ के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने अपने जीजा जी एवं फिक्र ए मिल्लत के नियमित रक्तदाता कमला कॉलोनी,बीकानेर निवासी  इस्माईल खोखर से सम्पर्क किया और उनसे प्लाजमा दान करने का निवेदन किया, इस पर इस्माईल खोखर ने प्लाजमा दान करने हेतु तुरंत हाँ कर दी और शाम को रोजा इफ्तार करने के बाद तुरन्त अब्दुल क़दीर गौरी के साथ पीबीएम  ब्लड बैंक पहुंचकर covid 19  कोरोना नामक बीमारी से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे चूरू निवासी अम्बालाल पांडे पुत्र गुलाबचंद पांडे के लिये अपना  प्लाजमा दान कर माह ए रमजान में इंसानियत की आवाज को बुलंद किया ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अकबर शेख में जानकारी देते हुए बताया कि इस्माईल खोखर ने इससे पहले भी गुजिश्ता साल 7 दिसंबर 2020 को भी  ब्लड बैंक पीबीएम हॉस्पिटल में सवेच्छिक प्लाजमा दान कर कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए हॉस्पिटल प्रसाशन को  अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर चुके है ।

पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाजमा दान के दौरान डॉ. विकास, डॉ. त्रिलोक, डॉ. गौतम, एवं फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर ®️ के परियोजना प्रबंधक शाहिद खान कायमखानी आदि मौजूद रहे ।

Labels: ,

गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना सर्वोच्च प्राथमिकता-मेहता,वीकेंड और नाइट कफ्र्यू के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली विभिन्न संगठनों के साथ मैराथन बैठकें

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 16 अप्रैल। वीकेंड व नाइट कफ्र्यू के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों तथा इकाईयों, होटल, रेस्टोरेंट एवं मैरिज पैलेस संचालकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं एवं श्रमिक संगठनों के साथ मैराथन बैठकें ली।
 उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कफ्र्यू के प्रावधानों की शत-प्रतिशत अनुपालना की जाएगी। प्रत्येक वर्ग के लोग इसमें सकारात्मक भागीदारी निभाएं तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
जिला कलक्टर ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी अपनी जिम्मेदारी समझें। गाइडलाइन में अनुमत प्रतिष्ठानों एवं इकाईयों के अतिरिक्त सभी औद्योगिक संस्थान समय पर बंद हो जाएं तथा वीकैंड कफ्र्यू के दौरान बंद रहें। इन इकाईयों में नियोजित श्रमिक समय पर घर पहुंच जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। औद्योगिक इकाईयों के संचालकों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों में कोविड एडवाइजरी की पालना की जाए तथा जिससे श्रमिकों की आजीविका के साथ उनके जीवन की सुरक्षा भी की जा सके। 

होटल-रेस्टोरेंट्स में हो पालना
जिला कलक्टर ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार रात्रि कफ्र्यू के दौरान सायं 5 बजे तक होटल एवं रेस्टोरेंट खुले रहेंगे तथा रात्रि 8 बजे तक इनके माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। प्रत्येक होटल एवं रेस्टोरेंट में इसकी अनुपालना हो। ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों द्वारा इनका औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा अवहेलना पर कार्यवाही होगी। विवाह और अन्य आयोजनों में पचास से अधिक मेहमान नहीं हो। इन आयोजनों की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी को दी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर मैरिज पैलेस को सीज किया जाएगा तथा सख्त कार्यवाही होगी। 

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि करें समझाइश
जिला कलक्टर ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश करें। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी एडवाइजरी की पालना के लिए आमजन को जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोरोना संकट में जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का प्रभावी योगदान रहा। आवश्यकता पड़ने पर यह संगठन एक बार फिर आगे आएं। 

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि वीकेंड और नाइट कफ्र्यू मानव जीवन रक्षा को सर्वोपरि मानकर लिया गया निर्णय है। किसी भी स्थिति में गाइडलाइन की अवहेलना नहीं हो, इसके मद्देनजर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकले तथा स्थिति की गंभीरता को समझें और स्वविवेक से स्वयं को अनुशासित रखते हुए वीकेंड और नाइट कफ्र्यू की अनुपालना करें। 
 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न गाइडलाइन के प्रावधानों के बारे में बताया। इस दौरान निगम आयुक्त एएच गौरी, जागरुकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी, डी.पी. पचिसिया, महेन्द्र कल्ला, अनिल कल्ला, दीपक पारीक, विकास अग्रवाल, महेश कोठारी, डाॅ. सत्य प्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, नितिन वत्सस, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, देवेन्द्र बिस्सा, विजय खत्री, अर्चना थानवी, एड. महेन्द्र जैन सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने बैठक में भागीदारी निभाई। 

Labels: ,

लग गया है वीकेंड लॉकडाउन, कर्फ़्यू के दौरान क्या सेवा रहेगी चालू क्या बंद,जारी हुई गाइडलाइंस

बीकानेर बुलेटिन


फड़ बाजार चौराहा



जयपुर। कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद राजस्थान सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। इसे वीकेंड कर्फ्यू का नाम दिया है लेकिन पाबंदियां लगभग लॉकडाउन जैसी ही हैं। आज शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार देर रात 11:30 बजे ट्वीट कर शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। कर्फ्यू लागू होने से केवल तीन घंटे पहले गृह विभाग ने इसकी गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक किराने का सामान, फल-सब्जियां, डेयरी और दूध, पशुचारा से सम्बन्धित दुकानें खुली रहेंगी। रेस्टोरेंट से टेक अवे की सुविधा रात 8 बजे तक रहेगी। 
Kem road

कोटगेट





 





Labels:

पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना पंजीकरण शिविर में प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित कार्यसमिति ने करवाया बीमा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ जनसम्पर्क कार्यालय में पत्रकार साथियों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण के लिए आयोजित हो रहे शिविर में पांच पत्रकारों को नगर निगम आयुक्त श्री ए एच गौरी, श्री राजेन्द्र जोशी ने बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह पत्र बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री जयनारायण बिस्सा, कोषाध्यक्ष श्री राजेश छंगाणी, कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल रावत, श्री रफीक पठान और श्री रामरतन मोदी को प्रदान किए।



ज्ञात रहे कि जिले के पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का विशेष पंजीकरण शिविर शुक्रवार को सूचना केन्द्र में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रहा है। इस योजना में पंजीकरण होने पर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए भामाशाह अथवा जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। यह कार्ड बना होने पर परिवार का कोई भी व्यक्ति संबंधित मोबाईल नम्बर के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण करवा सकता है। यदि किसी मीडियाकर्मी के परिवार का जन-आधार कार्ड नहीं बना है तो वह इस शिविर में जन आधार कार्ड के लिए भी पंजीयन करवा सकते हैं। जन आधार कार्ड का पंजीयन कराने के लिए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड (छोटे बच्चों का आधार कार्ड न होने की स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र ) सभी के पासपोर्ट साईज फोटो, महिला मुखिया की बैंक पास बुक की फोटो कॉपी साथ लाएं। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 850 रुपये जा वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर एक साल के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये के पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ लिया जा सकता है।



Labels:

जन आधार योजना में अब नामांकन रसीद मान्य योजना में मानित सत्यापन की व्यवस्था लागू

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 15 अप्रेल। राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राज्य की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जन आधार पोर्टल से एकीकृत समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं में निर्बाध पंजीकरण एवं लाभ हस्तांतरण हेतु जन आधार कार्ड संख्या जारी होने तक जन आधार नामांकन रसीद संख्या (EID) का उपयोग मान्य कर दिया है। 

परिपत्र के अनुसार जन आधार के लिए आवेदन करने वाले प्रार्थियों के दस्तावेजाें का सत्यापक अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयावधि में सत्यापन न किये जाने पर मानित सत्यापन (डीम्ड वैरीफिकेशन) की व्यवस्था, इस शर्त के साथ लागू की गई है की मानित सत्यापन के प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण पायी गयी सूचनाओं की जवाबदेही संबंधित सत्यापक अधिकारी की रहेगी। 

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के महानिदेशक एवं आयोजना विभाग के सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि सरकार के इन नए प्रवधानों से आम जनता न केवल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बल्कि राज्य की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए सुगमता से आवेदन कर सकेगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेने के लिये लाभार्थी को रजिस्टे्रशन के लिये निर्धारित दस्तावेजों में जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या आवश्यक थी लेकिन अब जन आधार कार्ड संख्या जारी होने तक जन आधार नामांकन रसीद संख्या (EID) भी मान्य होगी।  रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल 2021 से आरम्भ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के प्रथम सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों के अधिशाषी अधिकारी अथवा आयुक्त अधिकृत हैं । द्वितीय सत्यापन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों के लिए उपखण्ड अधिकारी पदाभिहित हैं। आवेदक द्वारा दी गयी सूचना का सत्यापन, प्रथम एवं द्वितीय सत्यापक अधिकारियों द्वारा 10-10 दिवस की निर्धारित अवधि में किया जा रहा है। 

Labels:

राज्य में फिल्म ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा अभिनेता आमिर खान से विचार विमर्श

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर, 15 अप्रेल। बॉलीवुड व हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए राजस्थान हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है। यहां की विरासत, संस्कृति व मनोरम प्राकृतिक स्थलों ने फिल्म निर्माताओं को हमेशा आकर्षित किया है। राज्य में फिल्म उद्योग के इन अवसरों को धरातल पर लाने के लिए राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव द्वारा बॉलीवुड सेलिब्रिटी श्री आमिर खान से वर्चुअल माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी व फिल्म पॉलिसी के लिए सुझाव मांगे गये, इसके अलावा राजस्थान में फिल्म ट्यूरिज्म व राजस्थान के स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने एवं बॉलीवुड कलाकारों को यहां होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु भी सुझाव मांगे गये।

आयुक्त, श्री धीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तावित फिल्म पॉलिसी एवं राज्य सरकार द्वारा राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत करवाया एवं फिल्म प्रोड्यूसर व कलाकारों को राज्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही राज्य के स्थानीय कलाकारों की बॉलीवुड में भागीदारी दिलाने को अनुरोध किया। 

अभिनेता श्री आमिर खान ने बताया कि वह राजस्थान के आतिथ्य सत्कार से हमेशा प्रभावित रहे हैं यहां की रयल संस्ति हमेशा उनको लुभाती है। आमिर खान ने राज्य में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिनमें फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो सल्यूशन प्रमुख है। राज्य सरकार द्वारा जारी ड्राफ्ट फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए इसे फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड में रखने का प्रस्ताव दिया।

उन्होंने राज्य सरकार के नवाचारों से रूबरू करवाने एवं सुझावों के लिए व्यक्तिगत वार्तालाप के लिए आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

Labels: