Friday, February 12, 2021

बीकानेर सहित उत्तरी भारत में अभी अभी महसूस किए गए भूकंप के झटके

बीकानेर बुलेटिन



नोखा, बीकानेर में अभी अभी महसूस किए गए भूकंप के झटके। नींद में सो रहे लोगों की खुली आंख। एक दूसरे से फोन करके लेने लगे जानकारी।

श्री डूंगरगढ़ के बिग्गा सहित कई गांवों में में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके।


दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र रहा
उत्तर भारत में भूकप के झटके भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई हरियाणा में भी भूकंप के झटके राजस्थान , पंजाब , जम्मू कश्मीर में भी हिली धरती

जमीन में 300 किलोमीटर निचे
अफगानिस्तान रहा केन्द्र
6.1 तीव्रता

दुसरी बार भुकंप के 
जिसका केन्द्र अमृतसर 6.1 तीव्रता

Labels:

कोतवाली और जेएनवीसी पुलिस ने दो फरार वारंटियों को पकड़ा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत वारंटी पुलिस के निशाने पर हैं। आज कोतवाली और जेएनवीसी पुलिस ने ऐसे ही दो फरार वारंटियों को पकड़ा हैं।

कोतवाला पुलिस थाने की टीम ने थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी के मामले में तीन सालों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अशोक सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी घड़साना को कोटगेट फाटक के पास से गिरफ्तार किया हैं।

वहीं जेएनवीसी थाने की टीम ने थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 4 सालों से फरार चल रहे जसविन्द्र पुत्र सुरजीत निवासी वल्लभ गार्डन को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी जसविन्द्र पिछले चार सालों से मारपीट और छेडछाड़ के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस इन दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।

Labels: ,

वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी” और नव निर्वाचित प्रधान आसोपा का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन




बजरंग धोरा विकास समिति के बैनर तले बजरंग धोरा धाम परिसर में बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी और साहित्यकार मधु आचार्य “आशावादी” व बीकानेर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान लालचंद आसोपा का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि अभिनदंन समारोह में कार्यक्रम अतिथियों सहित सभी गणमान्य जनो ने “हनुमान जी महाराज”के समक्ष आरती व दीपप्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान कर्मचारी नेता विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा कि लगभग 50 से अधिक किताबें लिख चुके और 200 नाटक कर चुके मधु आचार्य को अकादमी के सर्वोच्च राजस्थानी पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं. आचार्य से पहले डॉ. अर्जुनदेव चारण परामर्श मंडल के संयोजक थे बहुमुखी प्रतिभा के विभिन्न विधाओं में पारंगत व्यक्तित्व का सम्मान बीकानेर शहर के लिए गौरव का विषय है।

पत्रकार अनुराग हर्ष ने नवनिर्वाचित प्रधान लालचंद आसोपा का अभिनंदन करते हुए कहा कि अच्छे लोग राजनीति में आएंगे तो निश्चित रूप से एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओ में एक मजबूत विश्वास कायम होगा आसोपा की सरलता और सौम्यता व अनूठी कार्यशैली से राजनीति क्षेत्र में एक दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में स्वयं को स्थापित कर जनहितार्थ कार्यो को प्रमुखता से करेंगे।

समारोह के दौरान राजेन्द्र जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेता विजय आचार्य पत्रकार अनुराग हर्ष,सुधीर व्यास,गोपाल आचार्य,बजरंग दाधीच सहित प्रमुख वक्ताओं ने अपने शब्दों से दोनों प्रतिभाओ का सम्मान किया !!

समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरीश.बी.शर्मा ने और बजरंग धोरा विकास समिति के मनमोहन दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया !! 

इस अवसर पर बजरंग धोरा विकास समिति ने दोनों विभूतियों का शॉल,साफा,श्री फल,मोमेंट प्रदान कर स्वागत किया गया !!

समिति के सदस्य रामगोपाल जोशी , बलदेव तिवाड़ी, हनुमान चांडक,मनीष जोशी,मदन स्वामी,गोपी सारण,गिरिराज बिस्सा,मोहन लाल,मदन सोनी, नरसिंह, लक्ष्मी नारायण, अजय छाबड़ा, नरेंद्र व्यास, रवि, राम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा,विक्रम सिंह भाटी, मोहित आचार्य,हेमन्त शर्मा आदि कार्यकर्ता बन्धुओ ने माला माल्यापर्ण कर स्वागत सत्कार अभिनदंन किया !!

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य आशावादी और प्रधान लालचन्द आसोपा ने बजरंग धोरा धाम परिवार का आभार व्यक्त कर साधुवाद किया !!

शहर के साहित्यकार, पत्रकार व प्रशासन सहित राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता,युवाशक्ति और मातृशक्ति भी उपस्थित थी !!

Labels:

डीएसओ की कार्यवाही में 305 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 12 फरवरी। अवैध डीजल बिक्री की सूचना मिलने पर जिला रसद अधिकारी ग्रामीण भागूराम महला के नेतृत्व में तहसील छत्तरगढ़ की ग्राम पंचायत खारबारा के बस स्टेण्ड पर स्थित एक दुकान पर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान 325 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ पाया गया जिसे आगामी कार्यवाही हेतु जब्त कर लिया गया।

महला ने बताया कि इस दुकान का संचालक बलराम झोरड़ है, जो कि कार्यवाही के वक्त उपस्थित मिला। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इस दुकान में 03 प्लास्टिक ड्रमों में 201, 60 लीटर तथा एक प्लास्टिक जरीकन में 25 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पाया गया जो कि देखने सूंघने पर डीजल प्रतीत हुआ। कार्यवाही के दौरान मौके से ड्रम से डीजल निकालने में प्रयुक्त होने वाला हस्तसंचालित पम्प, 06 नापने के यंत्र पाए गए।
महला ने बताया कि एक डायरी भी पाई गई जिसमें डीजल बिक्री के हिसाब का हस्तलिखित रिकाॅर्ड होना पाया गया।

 उन्होंने बताया कि संचालक बलराम झोरड़ ने ये सामग्री स्वयं का होना बताया किंतु पूछताछ के दौरान इन्होंने मौके पर पाए गए पेट्रोलियम पदार्थ की खरीद व बिक्री के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कार्यवाही के दौरान प्राप्त समस्त सामग्री को जब्त कर लिया गया तथा जब्तशुदा पेट्रोलियम पदार्थ के 04 सेम्पल लेकर इन्हें जांच हेतु लैब भेजे गए हैं। 

उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर दुकान संचालक बलराम झोरड पुत्र बनवारी लाल झोरड निवासी ग्राम पंचायत तख्तपुरा तहसील छत्तरगढ द्वारा बिना स्वीकृति व सूचना के अवैध रूप से डीजल के भण्डारण एवं बिक्री किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के तहत जारी मोटर स्प्रिट और उच्च वेग डीजल (प्रदाय और वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण) आदेश 2005 के क्लाॅज 3 (4) व क्लाॅज 4 का स्पष्ट उल्लघंन करना पाया गया है।

 महला ने कहा कि जब्तशुदा पेट्रोलियम पदार्थ (डीजल) के 4 सैम्पल एल्युमुनियम बर्तन में लिये जाकर सील बंद कर सैम्पलांे की जांच हेतु संबंधित लैब में भिजवायेे गये है तथा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला कलक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी अभियोजन इन्द्रपाल मीणा एवं प्रवर्तन निरीक्षक सहदेव कुमार उपस्थित रहे।

Labels:

राहुल गाँधी ने पीलीबंगा में किसान महापंचायत की,मंच पर सोफे-कुर्सियों की जगह लगवाई खाट, किसान सभा में अचानक टूटी खाट

बीकानेर बुलेटिन



 राजस्थान के दो दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल ने शुक्रवार को पीलीबंगा में किसान महापंचायत की। मंच पर सोफे-कुर्सियों की जगह खाट लगवाई। जब भाषण शुरू किया तो उन्होंने कृषि कानूनों से जुड़ी ज्यादातर वही बातें कहीं, जो एक दिन पहले लोकसभा में कही थीं। राहुल गांधी के संबोधन के लिए बने मंच पर खाट रखे गए थे. वहीं, मंच पर जिस खाट पर सचिन पायलट बैठे थे, वह अचानक टूट गई. कुछ नए आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि अगर तीन कृषि कानून लागू हुए तो देश के 40% लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

23 मिनट के भाषण में राहुल ने 7 बार किसानों के साथ-साथ मजदूरों, छोटे दुकानदारों का भी नाम लिया। 12 बार प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया। पढ़ें, उनके भाषण की बातें...

कृषि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस
‘‘कल मैंने पार्लियामेंट में किसानों के मुद्दे पर भाषण दिया था। नरेंद्र मोदी के लाए तीन कानूनों के लक्ष्य और इसके पीछे की सोच मैंने समझाई। आज भी मैं आपको इन तीन कानूनों के लक्ष्य और सोच के बारे में समझाना चाहता हूं। सच्चाई ये है कि कृषि सिर्फ हिंदुस्तान का ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस है। आज इस बिजनेस को कोई एक व्यक्ति नहीं चलाता। हिंदुस्तान की 40% जनता इस बिजनेस की भागीदार है। करोड़ों लोग इस धंधे को हिंदुस्तान के लिए चलाते हैं। इनमें किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, व्यापारी, आढ़तिए शामिल हैं।’’

कांग्रेस अमूल लेकर आई, यह लाखों किसानों की कंपनी है
‘‘कांग्रेस पार्टी की कोशिश रही है कि इस धंधे को किसी एक व्यक्ति के हाथ में न जाने दें। आजादी के दिन से आज तक ये हमारा लक्ष्य रहा है कि ये जो धंधा है, ये हिंदुस्तान के 40% लोगों का धंधा ही रहे। उदाहरण आपको दिखते हैं। अमूल कंपनी है। कांग्रेस पार्टी लाई थी। लाखों किसानों की कंपनी है। पूरे देश में दूध डिलीवर करती है।’’

पहला कानून मंडी खत्म करेगा, दूसरा जमाखोरी बढ़ाएगा और तीसरा इंसाफ नहीं लेने देगा
‘‘अब बात करते हैं तीन कानूनों की। ये क्या हैं? ये आपको मीडिया में सुनाई नहीं देगा, क्योंकि जो लोग किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों से उनका धंधा छीनना चाहते हैं, मीडिया उन्हीं का है।’’

‘‘पहला कानून कहता है कि कोई भी बड़ा बिजनेस देश में कहीं भी किसी भी किसान से अनलिमिटेड अनाज खरीद सकता है। अगर एक व्यक्ति पूरे देश का अनाज, सब्जी खरीदना चाहे तो खरीद सकता है। मुझे बताइए कि अगर ऐसा है तो मंडी की क्या जरूरत? पहला कानून मंडी को खत्म करने का कानून है।’’

‘‘दूसरा कानून कहता है कि कोई भी उद्योगपति कितनी भी सब्जी, कितना भी अनाज, कितना भी फल कितनी भी देर के लिए स्टोर कर सकता है। आज अनाज मंडी में बिकता है। जैसे ही यह दूसरा कानून लागू होगा, हिंदुस्तान में अनलिमिटेड, बेलगाम जमाखोरी चालू हो जाएगी। हिंदुस्तान के सबसे अमीर अरबपति लोग यह करेंगे। तब क्या होगा? किसान माल बेचने जाएगा। उसके सामने छोटा व्यापारी नहीं होगा, मंडी नहीं होगा। हिंदुस्तान के सबसे अमीर उद्योगपति उसके सामने खड़े होंगे।’’

‘‘तीसरा कानून कहता है कि जब हिंदुस्तान का किसान उस उद्योगपति के सामने खड़ा होगा, जब वह अपनी उपज के लिए दाम मांगेगा तो वह अदालत में नहीं जा सकेगा। इस तरह पहला कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट को खत्म करने और जमाखोरी चालू करने का और तीसरा कानून न्याय से दूर रखने का है।’’

हिंदुस्तान के 40% लोग बेरोजगार हो जाएंगे
‘‘एक बात समझिए कि ये सिर्फ किसानों पर आक्रमण नहीं है। ये हिंदुस्तान की 40% जनता पर आक्रमण है। किसान सबसे जागरुक है, उसे यह बात पहले समझ आ गई। किसान ने अंधेरे में टॉर्च लगा रखी है, उसे भविष्य दिख रहा है। अगर ये तीन कानून लागू हो गए, किसान तो गया। उसकी जमीन गई। उसके साथ-साथ छोटा दुकानदार भी गया। व्यापारी-मजदूर भी गया। हिंदुस्तान के 40% लोग बेरोजगार हो जाएंगे। मोदी जी कहते हैं कि ये हमने किसानों के लिए किया। अगर ये किसानों के लिए है तो पूरे देश का किसान दुखी क्यों है। दिल्ली की बॉर्डर पर लाखों किसान क्यों खड़े हैं? 200 किसान शहीद क्यों हुए?’’

‘‘ये सब 4 लोगों के लिए हो रहा है। ये जो 40% लोगों का धंधा है, इसमें किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, मंडी में काम करने वाले शामिल हैं। पहला आक्रमण इन पर नोटबंदी के वक्त हुआ था। गरीबों के घर से पैसा निकाला। मैंने उस समय कहा था कि ये कालेधन के खिलाफ लड़ाई नहीं है। हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्‌डी को तोड़ा जा रहा है। GST ने भी छोटे दुकानदारों को खत्म कर दिया। नरेंद्र मोदी जी अपने मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं। आज तक छोटे दुकानदारों को GST आज तक नहीं समझ आया।’’

‘‘फिर कोरोना आता है। नरेंद्र मोदी बिना कोई इशारे के लॉकडाउन लगा देते हैं। हिंदुस्तान के मजदूर घर की ओर जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने बिना कोई इशारे लॉकडाउन लगा दिया। वे हाथ जोड़कर बस-रेल का टिकट मांगते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं नहीं देने वाला। वे भूखे मर गए। फिर उसी समय 1.50 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया गया। इस देश में रोजगार कौन देता है? दो-तीन उद्योगपति नहीं देते, किसान, छोटा दुकानदार, व्यापारी देता है। उन्हें आपने जान से मार दिया।’’

मोदी पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं
‘‘बेरोजगारी फैलती जा रही है। नरेंद्र मोदी हर रोज कोई न कोई नया बहाना बनाते हैं। पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं। आपने संसद में प्रधानमंत्री का चेहरा देखा होगा। कहते हैं कि हम किसानों से बात करना चाहते हैं। बात किस बात की? इस कानून को आप खत्म कीजिए, किसान आपसे बात करने को तैयार है। हम किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के साथ खड़े होकर इस कानून को लागू नहीं होने देंगे। रद्द करके ही दम लेंगे।’’

मोदी जी ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन चीन को दे दी
‘‘चीन हिंदुस्तान की जमीन पर आया। हजारों किलोमीटर जमीन चीन की सेना ने हिंदुस्तान से छीन ली। हमारे जवानों को शहीद किया और कल लोकसभा-राज्यसभा में रक्षा मंत्री कहते हैं कि समझौता हो गया। समझौता किस बात का? मोदी जी की सरकार ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी। पैंगॉन्ग लेक में हिंदुस्तान का पोस्ट फिंगर-4 पर होता था। चीन ने अपनी सेना को अंदर डाला। समझौते में कहा गया है कि हम अब फिंगर-3 पर अपना पोस्ट लगाएंगे। फिंगर-3 और फिंगर-4 के बीच की हिंदुस्तान की पवित्र जमीन मोदी जी ने चीन को दे दी है।’’

‘‘वे चीन के सामने नहीं खड़े हो पाएंगे, किसानों को धमकी देंगे। वे किसानों को मारेंगे, पीटेंगे, दीवार बनाएंगे। ये नरेंद्र मोदी जी की सच्चाई है। बस एक गलतफहमी है नरेंद्र मोदी को। वे हिंदुस्तान के किसानों, मजदूरों की शक्ति नहीं जानते। समझ ही नहीं है उन्हें। किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी अब उन्हें अपनी शक्ति दिखाने जा रहा है।’’

Labels: ,

बीमारियों को दावत देता वार्ड नं 29, नाली व्यवस्था नहीं होने से मौहल्ले में दिनों दिन बढ़ रही है गंदगी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर: घड़सीसर रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी वार्ड नं 29 में चौधरी कॉलोनी के अंदर नाली व्यवस्था नहीं होने से मौहल्ले में दिनों दिन बढ़ रही है गंदगी।

मोहल्ले वाशियो ने बताया कि आए दिन मौहल्ले वासीयों के साथ राहगीर भी इस अनचाही गंदगी से परेशान हो रहे हैं।

 मौहल्ले वासियों ने बताया कि इस वजह से गंदगी में मच्छरों सहित किड़े-मकोड़े बढ़ रहे हैं। इस बढ़ती गंदगी व इससे फैलने वाली बिमारियों की जकड़ में आये दिन मौहल्ले के बच्चों व बुर्जुगों को अपनी गिरफ्त में ले रही हैं।


स्थानीय निवासी शिवदयाल बच्छ ने बताया कि वार्ड 29 के पार्षद को नाली निर्माण कार्य के लिए अनेकों बार अवगत करवाया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान आज मौहल्ले वासीयों ने महापौर सुशीला कंवर व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार को भी इस समस्या से अवगत करवातें हुए जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की गुजारिश करते।

Labels: ,

आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार… मौनी अमावस्या पर अभियान का हुआ शुभारंभ…

बीकानेर बुलेटिन



अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला शाखा बीकानेर की ओर से करनीदान चौधरी एवं शोभा सारस्वत की टोली द्वारा सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाघ सिंह एवं सुशीला सिंह राठौड़ के जयनारायण व्यास नगर स्थित निज निवास स्थान पर मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर महाकुम्भ के महाप्रसाद गंगाजली एवं देवप्रतिष्ठा की स्थापना करते हुए आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान की शुरुआत की गई।

गायत्री परिवार जिला समन्वयक करनीदान चौधरी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत जारी की गई गाइडलाइंस अनुसार हरिद्वार में आयोज्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
करनीदान चौधरी ने आगे बताया कि भारतीय संस्कृति में महाकुंभ पर पवित्र गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महात्म्य बताया गया है। इसलिए गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा देश भर में जनमानस को घर रहते हुए ही महाकुंभ का अध्यात्मिक लाभ दिलाने के लिए आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान चलाया जा रहा है।

आंदोलन समिति सदस्य शोभा सारस्वत ने बताया कि आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान में गायत्री परिवार द्वारा गंगाजल लघु किट घर घर पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिसमें बीकानेर जिले के सौ गांवों एवं शहरों का चयन कर चौइस सौ घरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक लघु किट बनाई गई है जिसमें गंगाजल से भरी छोटी बोतल, देव प्रतिष्ठा चित्र तथा मंत्रोच्चार पुस्तिका को शामिल किया गया है। विशेष तिथियों को किये जाने वाले स्नान के दिन लघु किट में शामिल देवप्रतिष्ठा स्थापित कर पुस्तिका में लिखे अनुसार मंत्रोच्चार कर गंगाजल मिलाकर स्नान कर महाकुंभ स्नान का अध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया जा रहा है। अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न टोलियां बनाकर गंगाजल घर घर पहुंचाया जा रहा है।

पवित्र स्नान की आगामी तिथियां….
12 फरवरी फाल्गुन संक्रांति, 16 फरवरी बसंत पंचमी, 19 फरवरी आरोग्य सप्तमी, 20 फरवरी भीमाष्टमी, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 11 मार्च महाशिवरात्रि, 13 मार्च फाल्गुन शनि अमावस्या तथा 14 मार्च चैत्र संक्रांति।

Labels: ,

बीकानेर: महिला की कुंड में डूबने से मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के कोलायत तहसील के गिरिराजसर में एक महिला की कुंड में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गिरिराजसर गांव के वार्ड 13 के कुमाणा बास की मदन सिंह की पत्नी रंजू कंवर घर मे बने कुंड में पानी भर रही की पांव अचानक फिसल गया। जिससे वो कुंड में गिर गई। जिसे बेहोशी की हालत में कोलायत सीएचसी लाया गया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुुँची। 

Labels: ,

हनीट्रैप: महिला ने घर बुला के दुष्कर्म का भय दिखा मांगे 50 हजार,3 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनीट्रेप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में की गयी हैं। पुलिस ने आज हनीट्रेप के एक मामले में कार्रवाई करते हुए इन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनको अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व महिला ने घर पर बुलाकर दुष्कर्म का भय दिखाते हुए 15 आरबी गांव के युवक से 50 हजार रूपए की मांग की गयी थी। अन्यथा दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी दी गयी थी। जांच में आरोपियों से मामले का पटाक्षेप हो पाएगा।

Labels: ,

हलवाई से हुआ प्यार, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर...

बीकानेर बुलेटिन



आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या  कर दी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मामला आगरा थाना क्षेत्र डौकी के गांव पवावली का है. यहां पर रविवार रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट दिया. सुबह उठकर हल्ला मचा दिया कि पति ने फांसी लगा ली. दरअसल, पवावली निवासी 28 वर्षीय राकेश की शादी 8 वर्ष पहले पूनम से हुई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. सोमवार सुबह पूनम ने हल्ला मचाया कि रात को पति ने फांसी लगा ली. हल्ला सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव वाले शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

मौके पर पहुंची पुलिस को राकेश की मौत पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पत्नी पूनम को हिरासत में लिया गया. छानबीन में पता चला कि तीन साल से उसकी दोस्ती मनसुखपुरा निवासी सोनू से है. वह हलवाई है. एक रिश्तेदार की शादी में खाना बनाने आया था. पूनम से वहां पर मुलाकात हुई थी. दोनों में प्रेम हो गया. राकेश को इसकी जानकारी थी. वह आए दिन क्लेश किया करता था. रविवार को सोनू घर पर आया था. राकेश समय से पहले लौट आया. उसे घर पर देखकर उसने बवाल किया. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला और सुबह होने पर हल्ला कर दिया फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Labels: ,

‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान : अब देर रात तक चलेगा स्वच्छता कैम्पेन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 11 फरवरी। ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत अब रात के समय भी स्वच्छता कैम्पेन चलेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी देर रात तक सड़कों पर सफाई करते हुए आमजन को साफ-सफाई रखने का संदेश देंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर अभियान के पहले चरण में रात्रि कालीन स्वच्छता कार्यक्रम भी सम्मिलित किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि इसके लिए पहले चरण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार 22 फरवरी को कोटगेट और 28 फरवरी को उरमूल सर्किल के पास रात्रि 9ः15 बजे से स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा। वहीं 13 फरवरी को गंगाशहर, 17 को गोकुल सर्किल, 20 को जयनारायण व्यास काॅलोनी, 24 को मुरलीधर व्यास नगर तथा 27 को मेडिकल काॅलेज चैराहा पर प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में होने वाले कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेंगे।

बनाएंगे जन-जन का अभियान
अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पहले चरण की शुरूआत में अनेक संस्थाएं इससे जुड़ी। शीघ्र ही इसे जन-जन का अभियान बनाने के प्रयास होंगे। इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र से नए लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिनराजकीय महारानी गल्र्स स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें लगभग सौ छात्राओं ने भागीदारी निभाई। नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पंकज शर्मा तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा ने इसका अवलोकन किया। प्रतियोगिता में सरिता कस्वां और अंजली कंवर ने प्रथम, जैनब और मुस्कान ने द्वितीय तथा मुस्कान जयपाल एवं सुषमा मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभियान के तहत 12 फरवरी को राजकीय बोथरा सीनियर सैकण्डरी स्कूल गंगाशहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ववत रहेगा।

Labels: , ,