Wednesday, March 22, 2023

नववर्ष पर बीकानेर हुआ भगवामय, जूनागढ़ पर महा आरती, जगह-जगह स्वागत,देखे झलकियां

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नवसंवत्सर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा निकाली गई। शाम को महाआरती की जाएगी। एमएम ग्राउंड से दोपहर 3 बजे धर्मयात्रा प्रारंभ हुई। धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी मंदिर रोड, कोटगेट, सार्दुल सिंह सर्कल होते हुए जूनागढ़ रोड पहुंची। महाआरती से पहले हनुमान चालीसा का पाठ होगा। धर्मयात्रा को लेकर मार्ग के दोनों और गली, मोहल्लों से मुख्य मार्ग केसरिया धर्म पताकाओं, झंडियों, फर्रियों से सजे नजर आए। शहर के प्रमुख सर्कल, चौराहों को भी पताकाओं, झंडियों और फर्रियों से सजाया गया है। धर्मयात्रा में लोग केसरिया साफा पहनकर व हाथों में धर्म पताकाएं लिए पैदल, दुपहिया वाहनों, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर हुए।

चप्पे-चप्पे पर जवान

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि धर्मयात्रा के लिए एक हजार से अधिक जवानों-पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया। एमएम ग्राउंड से लेकर जूनागढ़ तक धर्मयात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां-वहां पुलिस जवानों को तैनात किया गया।अलसुबह से पुलिस जवान मोर्चा संभाले थे। पांच जगह पुलिस जाब्ता अस्थायी रूप से तैनात रहा। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ी हुई थी।









Labels: ,

Thursday, February 2, 2023

विश्वकर्मा जयंती पर 3 को निकलेगी विशाल संकल्प शोभायात्रा

बीकानेर बुलेटिन








बीकानेर। विश्वकर्मा जयंती पर इस बार भी शहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान की ओर से गुरुवार को एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया।

पत्रकारवार्ता में मंदिर कमेटी के सदस्य अशोक कुलरिया ने कहा कि 03 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिवस पर पहले मंदिर में सुबह हवन, कीर्तन किया जाएगा। उसके बाद 10 बजे शहर में विशाल संकल्प शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने तमाम लोगों से इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। अध्यक्ष वीरेन्द्र करल ने कहा कि तमाम सदस्यों एवं मंदिर कमेटी के सहयोग से ही हर बार शहर में शोभा यात्रा निकाली जाती है। भगवान विश्वकर्मा की झांकियां सजाई जाएंगी।


मंत्री विनोद कुलरिया ने बताया कि विशाल शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर, पूगल रोड से निकाली जाएगी। जो विश्वकर्मा गेट होते हुए सादुल सिंह सर्कल, कोटगेट से शोभायात्रा लक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंचेगी। समाजसेवी नीरज दुर्गेश्वर,रामलाल आसदेव,नरशी कुलरिया, देवीलाल पड़वा का विशेष योगदान रहेगा।


पत्रकारवार्ता में अशोक कुलरिया, शिवम बामणिया, महेश कुलरिया, श्रवण मांडण, राजु आसदेव, हीरालाल कुलरिया, देवकिशन जांभड़,  सहित अन्य भी मौजूद थे।



Labels: , ,

Saturday, July 30, 2022

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन रुद्राभिषेक का चल रहा अनुष्ठान

बीकानेर बुलेटिन



भगवान आशुतोष शंकर को प्रसन्न करने के लिए धर्मशास्त्र में अभिषेक, शिव मंत्र जाप के साथ-साथ कई प्रकार के शिवलिंग की अर्चना का महत्व शिव पुराण में बतलाया गया है। स्वर्ण, रजत, गंध, बाणलिंग, स्फटिक शिवलिंग पूजा के साथ ही शिव पुराण में पार्थिव (मिट्टी) शिवलिंग निर्माण पूजन का विशेष महत्व बतलाया गया है।सावन के दौरान शहर में विभिन्न शिवालयों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन अनुष्ठान पूरे एक माह तक चलता है। इस दौरान शिवभक्त शिव मंत्रोच्चार के बीच प्रतिदिन हजारो पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक-पूजन करते है। अनुष्ठान के दौरान सवा लाख पार्थिव शिवलिंग तैयार कर उनका अभिषेक-पूजन किया जाता है।

4500 शिवलिंग का रोज निर्माण

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन के प्रत्येक अनुष्ठान स्थल पर लगभग 4500 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर प्रतिदिन कर उनका पूजन अभिषेक किया जाता है। वेदपाठी ब्राह्मण एवं शिवभक्त सावन के दौरान दिनभर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण मंत्रोच्चारण के बीच करते है।

इनसे बनते है पार्थिव शिवलिंग

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए पवित्र सरोवर की मृदा(मिट्टी) का उपयोग किया जाता है। मिट्टी में गंध, पुष्प, गोबर, यव गोधूम, वंश लोचन, चावल का चूर्ण, भस्म, घी, केशर, गंगाजल, गुलाबजल, मक्खन, सुगंधित द्रव्य, औषधियां आदि मिलाकर पार्थिव शिवलिंग तैयार किए जाते है। पंडित किराडू के अनुसार अलग-अलग कामनाओं की सिद्धि के लिए मिट्टी में अनेक द्रव्य मिलाकर शिवलिंग निर्माण कर पूजा की जाती है।

एक इंच तक आकार, घंटो शिवलिंग निर्माण

पंडित जयकिशन पुरोहित के अनुसार पहले मिट्टी का शुद्धिकरण, मिट्टी पूजन कर औषधियां व अन्य सामग्री मिट्टी में मिश्रित कर मिट्टी तैयार की जाती है। सामान्यत: एक इंच आकार के पार्थिव शिवलिंग तैयार किए जाते है। प्रत्येक शिवलिंग पर चावल लगाया जाता है। प्रतिदिन एक बड़े आकार का शिवलिंग भी बनाया जाता है। प्रतिदिन छह से सात घंटे तक शिवलिंग निर्माण होता है। बाद में शिवलिंगों का सामूहिक पूजन, अभिषेक कर आरती की जाती है। अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर हवन, सामूहिक पूजन कर पवित्र सरोवर या नदी में विसर्जित किए जाते है। शहर में आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर यह अनुष्ठान चल रहा है।

Labels: ,

Wednesday, July 27, 2022

प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका

बीकानेर बुलेटिन



आईआरसीटीसी रामायण यात्रा ट्रैन
(यात्रा दिनांक 24.08.2022 से 12.09.2022)

प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जून माह मे श्री रामायण यात्रा के लिए चलायी गई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की अति लोकप्रियता को देखते हुए , इस टूर का पुनः संचालन होने जा रहा है। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को 24 अगस्त से दोबारा चलाने का निर्णय किया है। 

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि, इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत के विविधताओं से भरपूर धार्मिक और विरासत स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसकी अवधि को 18 दिनों से बढ़ाकर 20 दिनों का कर दिया गया है।  

इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। इस 20 दिनों की यात्रा के लिए रु 73,500/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है। साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 5% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। 
यात्रियों की सुविधा के लिए किराए की कुल राशि को एक साथ न देकर 2 वर्ष की अवधि में भी भुगतान किया जा सकता है।
सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

यह यात्रा 24 अगस्त को दिल्ली सफ़दरजंग से शाम को रवाना होगी । इस ट्रैन में जयपुर या किसी भी सम्भागीय मुख्यालय से जाने वाले यात्रियों की संख्या 100 होने पर, यात्रियों के लिए दिल्ली तक आने जाने की की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा अनुरोध पर की जा सकती है ।
 
इस यात्रा भ्रमण में रामायण से संबंधित स्थलों का विवरण इस प्रकार है; 

दिनांक         स्थान महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन 
25.08.2022 अयोध्या: रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर
26.08.2022 नंदीग्राम भरत मंदिर  और भरतकुंड 
27.08.2022 जनकपुर जनक मंदिर, सीता-राम विवाह मंडप, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड 
28.08.2022 सीतामढ़ी सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर
29.08.2022 बक्सर रामरेखा घाट, गंगा स्नान, रामेश्वरनाथ मंदिर  
30.08.2022 वाराणसी तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर
31.08.2022 सीता समाहित स्थल सीता माता मंदिर
01.08.2022 प्रयागराज भारद्वाज आश्रम, गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर
01.09.2022 श्रृंगवेरपुर श्रृंगी ऋषि समाधी, राम चौरा 
02.09.2022 चित्रकूट, गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर
04.09.2022 नासिक त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर
06.09.2022 हम्पी  अंजनी पर्वत, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, रघुनाथ मंदिर
08.09.2022 रामेश्वरम रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, धनुष्कोडी
09.09.2022 कांचीपुरम विष्णु कांची मंदिर, शिव कांची, कामाक्षी अमन टेम्पल  
10.09.2022 भद्राचलम भद्राचलम मंदिर
इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं । इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आई. आर. सी. टी. सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है । इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है। सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है ।


Labels: ,

Saturday, July 9, 2022

देशनोक के करणी माता के मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन रविवार को

बीकानेर बुलेटिन




देशनोक के करणी माता के मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन रविवार को होगा।

श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने बताया कि रानीसर हाल गंगाशहर के बोथरा परिवार द्वारा यह महाप्रसाद बनवाया जा रहा है।
 महाप्रसाद में इस बार लापसी बनाई जा रही है ।
महाप्रसाद बनाने का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है ।रविवार को सुबह करणी माता की विशेष पूजा, अर्चना, श्रंगार के बाद महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा। भोग लगाने के बाद विधिवत प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Labels: , ,

Thursday, July 7, 2022

'काली' पोस्टर हंगामे के बीच लीना का विवादित ट्वीट, अब शिव और पार्वती की ऐसी फोटो की शेयर

बीकानेर बुलेटिन



डॉक्युमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कई राज्यों में लोग लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और विवादित तस्वीर शेयर कर दी। लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भगवान शिव और मां पार्वती का किरदार निभाने वाले दोनों अभिनेता धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं। लीना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कहीं और'।



हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता?
लीना मणिमेकलई के इस ट्वीट पर राजनेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लीना की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?' इतना ही नहीं शहजाद ने आगे लिखा, 'लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियां जैसे कांग्रेस, टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है। अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।'

पीएम मोदी पर लीना ने कह दी थी ये बात
विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पर लीना का पुराना ट्वीट वायरल होने लगा है। फिल्म निर्माता ने 2013 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा था, "मैं अपने पासपोर्ट, राशनकार्ड, पैनकार्ड और अपनी नागरिकता को सरेंडर कर दूंगी अगर मोदी मेरे जीवनकाल में इस देश के पीएम बने। मैं कसम खाती हूं!"

ट्विटर ने डिलीट की मीना की पोस्ट
बढ़ते विवाद को देखते हुए ट्विटर ने भी काली फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई की ट्वीट पर रोक लगा दी है। दरअसल, इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था। जबकि मां के दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है। हिंदू संगठन लगातार इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विरोध कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। हिंदू संगठनों ने फिल्म निर्माताओं पर कार्रवाई की मांग भी उठाई है।





Labels: ,

Thursday, October 14, 2021

बीकानेर:देशनोक करणी माता मंदिर भक्तों के लिए आयी ये बड़ी खबर

बीकानेर बुलेटिन




शहर बीकानेर से देशनोक श्री करणी माता का मंदिर 14 अक्टूबर को प्रातः कालीन आरती के बाद अब मंदिर खोला गया उल्लेखनीय है कि करणी माता का मंदिर 7 अक्टूबर से दर्शनार्थियों के लिए बंद किया गया था। जो कि अब खुल गया है।

Labels: , ,

Friday, June 18, 2021

बीकानेर: हिन्दु जागरण मंच महानगर की नई कार्यकारिणी घोषित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर जून18, 2021। आज हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता ने हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त महामंत्री जेठानन्द व्यास की अनुशंषा पर बीकानेर महानगर की नई कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें संरक्षक महानगर राजेन्द्र जी व्यास जैजैकार विभाग संयोजक विनोद रावत  व विभाग सह सयांेजक  अरविन्द उभा को बनाया। महानगर के अध्यक्ष मुकेश भादाणी, महामंत्री अंकित भारद्वाज पांच उपाध्यक्ष अनिल पुरोहित, सुनील कश्यप,  थानमल पंडित, तेजू गहलोत व रूपेश आहुजा छः मंत्री गगन सिंह यादव हरिसिंह भाटी ओमप्रकाश माली जगवीर दीपक मोदी अजय सिंह राजपुरोहित कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल दो सह कोषाध्यक्ष राजकुमार जोशी व पप्पसा प्रदीपसिंह रूपावत विधिप्रमुख गिरीराज सिंह दो सहविधि प्रमुख राजेन्द्र किराडू व सुभाष बिश्नोई आई टी प्रमुख  दुर्गाशंकर आचार्य टन्नु बेटी बचाओ प्रमुख दीपक कौडा सह बेटी बचाओ प्रमुख विजय भाटी बनाये तथा सदस्य विजयपाल सिंह सिहाग, मांगीलाल सोनी, उमाशंकर माली मनदीप सिंह सोढी, सूरज सिगलीगर सुनील आचार्य आनन्द माली धीरज चौधरी गुमान सिंह मेहरा बनाये गये।

Labels: ,

Thursday, April 15, 2021

देशनोक करणी माता मंदिर के बाद अब ये मंदिर भी आमजनों के लिये हुआ बंद

बीकानेर बुलेटिन






कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते आज बीकानेर के प्रसिद्ध पूनरासर मंदिर को आमजन के दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी महावीर बोथरा ने आपणी हथाई को बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के मध्य नजर पुजारी ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 से श्री पूनरासर हनुमान जी मंदिर में आम जन द्वारा दर्शन पूजा अर्चना पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।

अतः सभी भक्तो से आग्रह है कि आगामी निर्णय तक इस व्यवस्था में सहभागी बनकर सहयोग प्रदान करे। पुजारियों द्वारा की गई पूजा आरती का वाटसअप द्वारा दर्शन कराने की व्यवस्था अनवरत चालू रहेगी।

Labels: ,

Wednesday, April 14, 2021

अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा

बीकानेर बुलेटिन



जम्मू, 13 अप्रैल / बालटाल और चंदनवाड़ी के रास्ते से होकर जाने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू होगा। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान अमरनाथ की गुफा तक जाने की 56 दिवसीय यात्रा दो रास्तों से 29 जून और शुरू होगी और 22 अगस्त को समाप्त होगी।

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा जिसमें स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

सीईओ ने कहा कि संबंधित राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अधिकार प्राप्त डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों से 15 मार्च के बाद जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

सीईओ ने कहा कि 13 साल से कम और 75 साल से अधिक के लोग तथा छह सप्ताह से अधिक समय से गर्भवती महिलाएं पंजीकरण नहीं करा सकेंगी।

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण नहीं कराना होगा क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर टिकट ही पर्याप्त होगा।

Labels:

Tuesday, April 13, 2021

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने महर्षि गौतम जयन्ती पर सामुहिक हवन यज्ञ कर नववर्ष पर कोरोना का कहर खत्म होने की दी आहुतियां

बीकानेर बुलेटिन




मंगलवार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की जयन्ती पर गौतम नारायण सेना (108) सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के बैनर तले चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य महर्षि गौतम ऋषि कि जयन्ती समाज जनों ने महर्षि गौतम मार्ग गंगाशहर नई लाईन स्थित गुर्जर गौड़ भवन के हनुमान मंदिर में श्रद्धा से मनाई।

जिलाध्यक्ष माणक बच्छ ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते महर्षि गौतम जयन्ती 13 अप्रैल को होने वाली भव्य शोभायात्रा नहीं निकाल कर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने बड़ी और सार्थक पहल की।


समाज के लोग महर्षि गौतम जयन्ती पर हर साल हजारों की संख्याओं में समाज बंधु उत्साह से शामिल होते हैं इस बार कोरोना वायरस और केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार महर्षि गौतम जयन्ती पर सभी बड़े कार्यक्रम निरस्त करते हुए गौतम नारायण सेना 108 एक सौ आठ सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन व मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामुहिक हवन पूजा अर्चना कर नववर्ष पर बीकानेर जिले के साथ देशभर से कोरोना का कहर खत्म होने की प्रार्थना करते हुए आहूतियां दी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष माणक बच्छ, दिनेश जोशी, सुशील पंचारिया, धीरज पंचारिया, लक्ष्मण उपाध्याय, जय  किशन उपाध्याय (जैना महाराज),रवि पंचारिया, दिलीप पंचारिया, राजेश जाजडा़, तरूण जाजडा़, के साथ गौतम नारायण सेना (108) एक सौ आठ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के साथ समाज बंधु उपस्थित रहे।

Labels: ,

गंगाशहर सहित 17 स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा,कोरोना एडवाइजरी की होगी अनुपालन

बीकानेर बुलेटिन





नव संवतसर पर सामूहिक रूप से निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार अलग अलग खंड़ों में निकाली जाएगी। इसके लिये 17 ब्लॉक निर्धारित किये गये। जहां के कार्यकर्ता अपने ब्लॉकों में धर्मयात्रा निकालकर पूजा अर्चना करेंगे। हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि 13 अप्रैल को नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार एक साथ नहीं निकलेगी। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता को एक पत्र देकर अवगत करवा गया है कि नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा को17 क्षेत्रों में विकेन्द्रीकरण किया गया है। जिसके तहत शहर में 17 स्थानों पर अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकाली जाएगी और बाद में उसी क्षेत्र में महाआरती होगी। व्यास ने बताया कि जूनागढ़ पर महाआरती का आयोजन तो होगा लेकिन यहां वे लोग ही आरती करेंगे जो इसी क्षेत्र से आते है। उन्होंने बताया कि हिन्दु धर्मयात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है, लोगों में उत्साह है परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार उत्साह थोड़ा फीका जरूर हुआ है।

इन स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा

व्यास ने बताया कि भालचंद गणेश मंदिर किराडू बगेची, मार्कण्डेय मंदिर लालगढ़, माताजी मंदिर सेक्टर 12 एमपी नगर, राम मंदिर सर्वोदय बस्ती, हनुमान मंदिर बांदरा बास, मंदिर त्यागी वाटिका, गोपेश्वर महादेव मंदिर गोपेश्वर बस्ती, रामदेव मंदिर सुजानदेसर, जूनागढ़, हनुमान मंदिर सुभाषपुरा, नागणेची जी मंदिर पवनपुरी, गुफा मंदिर पवनपुरी, माताजी का मंदिर सूरजपुरा, लक्ष्मीनाथ मंदिर शीतलागेट, आदि गणेश मंदिर जोशीवाड़ा, माताजी का मंदिर करणीनगर, करमीसर गांव से हिन्दु धर्मयात्रा निकलेगी और उसी स्थान पर महाआरती होगी


गंगाशहर थाना क्षेत्र की धर्म यात्रा गोपेश्वर महादेव मन्दिर से 5 बजे प्रारंभ होगी।। महा आरती का आयोजन महावीर वाटिका गंगाशहर पर होगा ।।

आप सभी से अनुरोध है सभी भाई मास्क लगाकर कोरोना ऐडवाइज़री की पालना करते हुये हिन्दू नववर्ष के प्रथम आयोजन को सफल बनाये ।।

धर्मयात्रा का मार्ग :- गोपेश्वर महादेव मंदिर, शिवपार्वती मन्दिर चौराहा, कुम्हारों का मोहल्ला, रामदेव जी का मंदिर, हरिराम जी मंदिर, दफ़्तरी गली, सुजानदेसर, कृष्ण गोशाला, सालमनाथ जी का धोरा, भीनासर, मुरलीमनोहर जी मंदिर, सेठिया बास भीनासर, नोखा रोड, हंशा गेस्ट हाउस, ब्राह्मण मोहल्ला, रामदेव जी मंदिर, चौरड़िया चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक, बांठिया स्कूल, मुख्य बाजार से होते हुए महावीर वाटिका पर महाआरती होगी।



Labels: ,

Saturday, April 10, 2021

गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा ’’गणगौर महोत्सव’’ का आयोजन,रंगा एंड पार्टी और महिलाओं ने गवर माता के गीत गाकार धूम मचाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। उपनगर गंगाशहर में आज मंगलवार को श्री  महावीर कल्याण भवन  में  गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा ’’गणगौर महोत्सव’’ का आयोजन किया गया।आयोजन से जुड़ी सीमा जोशी   ने बताया कि मनोवांछित वर पाने व सदा सुहागन रहने के उद्देश्य से महिलाओं का महान पर्व गणगौर मनाया जाता है।आज श्री  महावीर कल्याण भवन में महिलाओं ने सामुहिक रूप से अपने घर से गणगौर ईश्वर जी तथा भाईया जी को लाकर श्री महावीर कल्याण भवन में उनकी पूजा की तथा सामुहिक रूप से भोग लगाया महिलाओं ने एक से बढकर एक गीत की प्रस्तुतियां दी तथा गणगौर माता का भव्य दरबार  सजाकर पूजा अर्चना की।शीतलाष्टमी के दिन से ही गणगौर माता को पानी पिलाने एवं ’’बासा’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने अपने पति की दीघायु व सुख शांति के लिए गणगौर माता की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को बधाई दी , महिलाओं ने गणगौर महोत्सव में नृत्य संगीत तथा घूमर डांस कर खूब धमाल मचाया।इस अवसर  अवसर पर जोशी महिला  और सर्व समाज की महिलाओं ने  भागीदारी निभाई।


SFA
 

Labels: ,

देशनोक से बड़ी खबर :देशनोक 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रा में करणी माता मंदिर रहेगा बंद

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है। दूसरी लहर में कोरोना की खतरनाक रफ्तार है। कोरोना के चलते इस बार देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्रि मेला नहीं लगेगा। 13 से 21 अप्रैल तक नवरात्रि मेले का आयोजन होना था। कोविड के चलते दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा। जिला प्रशासन व मंदिर प्रन्यास की बैठक में हुआ निर्णय,
श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन,
मंदिर के बाहर भी रहेगी एलईडी की व्यवस्था,
मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने दी जानकारी



Labels: ,

Friday, April 9, 2021

गंगाशहर: पारम्परिक गीतों के साथ गवरजा को लगाया भोग

बीकानेर बुलेटिन




गंगाशहर चौपड़ाबाड़ी स्थित श्री करणी इंद्र बाईसा मंदिर में गवरमाता के बासे का आयोजन किया गया। आयोजक सुनीता भोजक ने बताया कि महिलाओं ने गीत व नृत्य करके गवरजा को भोग लगाया। इस दौरान तीजाबाई चौहान, कविता चौहान, सरला जोशी, ललिता सैन, गुड्डू सैन, मंजू कुमावत, पप्पू देवी सेवग, भाग्यश्री कुलरिया, रेणुका जाजड़ा, गुडिय़ा सैन, अनोखी, दिव्यांशी चौहान, गुनगुन, सरोज सोलंकी, कोमल पंचारिया, नन्दिनी व जागृति भोजक आदि ने गवरजा को भोग लगाया व पानी पिलाया।

Labels: ,

Monday, April 5, 2021

बीकानेर: महर्षि गौतम जयन्ती कोविड गाइड लाइन कि पालना के साथ मनाने की अपील

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के बीकानेर संभाग प्रभारी माणक बच्छ व युवक संघ जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने समाज से यह अपील की है। माणक बच्छ ने कहा कि कोरोना महामारी में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन कि पालना करना सबके लिए जरूरी है समाज के लोग महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर पूजा अर्चना यज्ञ हवन आदि करें लेकिन सरकार के निर्देशों कि भी पालना हो। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल जाजड़ा ने बताया कि कार्यकर्मो में भीडभाड़ नहीं हो घरों में नववर्ष पर मांगलिक पूजा की जाए। समाज का कार्यक्रम सांकेतिक होने के साथ ही वर्चुअल भी हो जिसमें वैदिक प्रवचन मंत्रोच्चार अनुष्ठान आदि हो अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि समाज के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का सभी लाभ उठाए।

Labels: ,

Friday, March 26, 2021

बीकानेर:कोलासर गांव में कान्हा संग होली

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@ अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महिला मंडल के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष और देहात जिला महामंत्री बीजेपी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कोलासर गांव में फाग उत्सव कान्हा जी के साथ होली का प्रोग्राम रखा गया जिसमे काफी संख्या में  गांव की  महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ........ कान्हा जी के साथ गुलाब के फूलों की होली खेली  सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की हार्दिक बधाई कान्हा जी को बीकानेरी रसगुल्ला का भोग लगाकर एक दूसरे मिठाई बांटी गई।

Labels: ,

Friday, March 19, 2021

श्री खेतेश्वर जी महाराज मंदिर प्रतिष्ठा दिवस पर कलश यात्रा, महाआरती व जागरण का आयोजन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्री खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस कोरोना काल के चलते कोविड-19 की पालना के साथ 19 व 20 मार्च को श्री खेतेश्वर नगर गंगाशहर में मनाया जा रहा है। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को संत श्री श्री 1008 खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास ने श्री खेताराम जी के परम् शिष्य पीठाधीश्वर श्री ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ एवं गद्दीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सुबह श्री गोपेश्वर बस्ती हनुमानजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो की गाजे-बाजे के साथ खेतेश्वर नगर स्थित मंदिर पहुंची।


शाम को महाआरती व रात्रि को जागरण रखा गया। शनिवार को सुबह धर्म ध्वजा, विश्व-शांति यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मनफूल सिंह आडसर, श्री कुंदन सिंह, महामंत्री एडवोकेट नरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह राजपुरोहित सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में देश-भर से संत जी के अनुयायियों ने भाग लिया

Labels: ,

Thursday, March 18, 2021

बीकानेर:खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस 19 -20 मार्च को

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्री खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस कोरोना काल के चलते कोविड 19 की पालना के साथ 19 -20 मार्च को श्री खेतेश्वर नगर गंगाशहर में मनाया जाएगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडवोकेट नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया गुरुवार को शामसंत श्री श्री 1008 खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास ने श्री खेताराम जी के परम् शिष्य पीठाधीश्वर श्री ब्राह्म सावित्री सिद्ध पीठ एवं गद्दीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलसाराम जी महाराज का मंदिर प्रांगण  में पधारने पर प्रन्यास के अध्यक्ष मनफूल सिंह आडसर ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री कुंदन सिंह महामंत्री कोषाध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र सिंह सहित  समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। शुक्रवार की सुबह यहां प्रतिष्ठा दिवस के कार्यक्रम शुरू होगो।। जिसमे धर्म ध्वजा चढ़ाई जाएगी और  हवन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।  देश भर से उनके अनुयायी  भाग लेंगे शुक्रवार को सुबह पहुच रहे हैं।



Labels: ,

Thursday, March 11, 2021

श्री राम मंदिर निर्माण में एमडीएच ने दिए एक करोड़ रूपये

बीकानेर बुलेटिन





अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए देश के सभी लोगों में जबरदस्त उत्साह है । इसी कड़ी में एम.डी.एच. प्रा.लि. के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये का योगदान दिया है । इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिल्ली प्रांत के संघ संचालक कुलभूषण आहूजा , सांसद प्रवेश वर्मा और भारत भूषण मौजूद रहे । चेयरमैन राजीव गुलाटी ने कहा कि मेरे पिताजी पद्मभुषण स्व. महाशय धर्मपाल जो सदैव धार्मिक कार्यों में विशेष रूचि रखते थे , उनकी हर धार्मिक इच्छा को हम पूरी करेंगे और आगे बढ़ायेगें। उनकी इसी भावना के अनुरूप एम.डी.एच. के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने एक करोड़ का योगदान श्री राम मंदिर निर्माण में दिया है।

Labels: ,