Thursday, December 29, 2022

14 RAS अधिकारियों के तबादले, हेमंत स्वरूप माथुर का बीकानेर हुआ तबादल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 14 RAS अधिकारियों तबादले के आदेश जारी हुए है। इस सम्बंध में संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार ने आदेश जारी किए है।

जिला परिषद अजमेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदस्थापित हेमंत स्वरूप माथुर का बीकानेर में हुआ है तबादला, राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा बीकानेर पद पर किया स्थानांतरित,ज्ञात रहे हेमंत स्वरूप माथुर के खिलाफ अजमेर में सरपंचों ने खोला था मोर्चा, एपीओ करने के बाद हेमंत स्वरूप माथुर ने न्यायालय से स्टे लेकर वापस जॉइन किया था मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद।




Labels:

बीकानेर आ रहे यात्रियों को लिए जरूरी खबर, इन ट्रेनों में सफर कर रहे....

बीकानेर बुलेटिन



रेल अण्डर ब्रिज के निर्माण हेतु ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात 29/30 दिसंबर को प्रभावित है। गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिनांक 30.12.22की सुबह,बीकानेर ईस्ट स्टेशन पहुंच कर यहीं समाप्त हो रही है। इसी प्रकार  गाडी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को बीकानेर ईस्ट स्टेशन पहुंच कर यहीं समाप्त हो रही है।इन दोनों गाड़ियों से बीकानेर आ रहे यात्रियों को बीकानेर ईस्ट से बीकानेर स्टेशन तक लाने हेतु बीकानेर मंडल द्वारा निम्न  व्यवस्थाएं की गई हैं:-

1.रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा बीकानेर ईस्ट सेे  बीकानेर स्टेशन तक यात्रियों को लाने हेतु बसों की व्यवस्था की गई है।
2. बीकानेर ईस्ट स्टेशन पर इसकी जानकारी एनाउन्समैंनट द्वारा लगातार की जाएगी।
3. बीकानेर ईस्ट  ‍स्टेशन पर पर्याप्त रेलवे सुरक्षा बल सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे।
4. रेलवे बीकानेर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्था की देख-रेख हेतु मौजूद रहेंगे।
5. इसके लिए कुलियों की व्यवस्था भी की गई है।

Labels:

श्री कोलायत भाजपा जनआक्रोश महासभा मे उमङा जन सैलाब

बीकानेर बुलेटिन





कोलायत- भाजयुमो मीडीया प्रभारी-एवम प्रवक्ता चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज एव भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री कोलायत विधानसभा मे आयोजित जन आक्रोश महासभा में मुख्य वक्ता कैलाश मेघवाल एसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष , वरिष्ठ भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल,  भाजपा जिलाध्यक्ष बीकानेर ताराचंद सारस्वत,  वरिष्ठ भाजपा नेता चम्पालाल गेदर सहसंयोजक जन आक्रोश यात्रा ,श्याम पंचारिया महासभा संयोजक, मोहनलाल ढाल जिला महामंत्री , पं.स.स नरेंद्र सिंह भाटी हंदा, श्रवण कुमार प्रजापत जिला परिषद सदस्य, .,  श्याम सिह हाडला बुथ  प्रभारी कोलायत,  चैनसिंह राजपुरोहित भाजयुमो जिला मीडीया प्रभारी एवम प्रवक्ता , राजाराम बिश्नोई जन आक्रोश यात्रा प्रभारी,  विमला उपाध्याय जनाक्रोश महासभा महिला सहसंयोजक,  शंकर लाल नैणिया महासभा सह संयोजक, सुरेश जोड़ीकिया विधानसभा विस्तारक, भवानी पालीवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भंवर लाल जांगिड़ जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, श्रवण कुमार प्रजापत जिला परिषद सदस्य, प.स.स.  , अशोक प्रजापत जिला उपाध्यक्ष शहर बीकानेर,  भुप सिंह भाटी , ओमप्रकाश सोनी एबीवीपी महाविद्यालय अध्यक्ष,  आदि वक्ताओ ने सम्बोधित किया ! 

-भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर दी जाती है यह राज्य में कानून व्यवस्था चौपट होने का उदाहरण है उन्होंने कांग्रेस सरकार की आपसी खींचतान के चलते पिछले 4 सालों से सरकार के होटलों में व्यस्त होने पर भी जमकर प्रहार किया  साथ ही पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने शहीदों का बदला लेने की देशवासियों की इच्छा को पूरा किया 

-वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते हिंदू समाज को अपने परिवार मनाने की आजादी नहीं है हिंदू त्यौहार आते ही सरकार पाबंदी लगा देती है उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आने वाले चुनाव में सोच समझकर मतदान करने की अपील की !

-वरिष्ठ भाजपा नेता चम्पालाल गेदर ने केंद्र सरकार के बारे में कहा कि मोदी सरकार ने कोरोनावायरस से प्रदेशवासियों की हर संभव मदद करने के साथ वैक्सीन का निर्माण किया जिसे आज देशवासी कोरोना महामारी से उबर पाए हैं किसानों के खाते में राशि जमा करवाने सहित उज्ज्वला जैसी महत्वपूर्ण योजनाए मोदी सरकार ने दी है ! 

- ताराचंद सारस्वत जिलाध्यक्ष बीकानेर ने सभा को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह जनता को सेवकों की शक्ति का एहसास कराया।



इस दौरान भाजपा के हजारो कार्यक्रताओ सहित मंडल अध्यक्ष कोलायत छगनलाल प्रजापत,  मंडल अध्यक्ष बज्जु जितेन्द्र जाजङा , मंडल अध्यक्ष बरसलपुर गोरधन जी मेघवाल,  मंडल अध्यक्ष देशनोक सुरेन्द्र सिंह देपावत ,पलाना मंडल अध्यक्ष सहीराम चौधरी ,   कैलाश जाजङा किसान संघ अध्यक्ष, धर्मवीर गिरी मंडल महामंत्री ,  पंचायत समिति सदस्य सुंदरलाल कांटिया , जिला मंत्री अरविन्द चारण , अशोक चानी , दीपाराम गेधर पूर्व मंडल उपाध्यक्ष,  राजाराम मेघवाल,  आसुराम लखेसर गोविंदसर,  विकास मेघवाल,  राजेन्द्र साध,  पुखराज भद्रवाल,  राजु दान चारण , मुला राम उप सरपंच,  शैतान सिह नांदङा , शिवदान कुम्हार, भुरा राम कुम्हार, मदन प्रजापत झझु,  चतरा राम कांटिया, सुगनाराम मढ, पुरखा राम प्रजापत, प्रभु प्रजापत, गुमाना राम रसीङ, शेरा राम रसीङ, ओमप्रकाश एडवोकेट,  गोवर्धन लखेसर, नेनुराम लखेसर , जीवराज एडवोकेट, आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ...

Labels:

गंगाशहर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस वक्त घर में कोई नहीं था। जब बच्चों के रोने की आवाज आई तो पड़ौसी दौड़कर आएं और उन्होंने पुलिस को इसकी इतला दी। थाने के हैड कास्टेबल रामलाल ने मौके पर पहुंचे और शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मृतका रामदेव नगर निवासी 26 वर्षीय संजू पत्नी कानाराम कुम्हार है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति कानाराम निर्माण कार्य की मजदूरी करता है जो घटना के वक्त काम करने गया हुआ था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीहर वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। मृतका संजू के दो बच्चे बताये जा रहे है

Labels: ,

बीकानेर में खड़ी कार में अचानक लगी आग, आगे का हिस्सा जलकर हुआ राख

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में कोठारी अस्पताल के पास खड़ी एक कार में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। शुक्र रहा कि इस समय कार में कोई नहीं था, ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग से कार के आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया। पीछे का हिस्सा बच गया ऐसे में पेट्रोल टैंक तक आग नहीं पहुंच सकी।


करीब डेढ़ बजे कोठारी अस्पताल के पास डॉ. प्रीति कल्ला के घर के आगे खड़ी कार के नीचे से धुआं आता दिखाई दिया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आग की लपटे दिखाई देने लगी। कुछ ही देर में आग तेज हो गई। तब एक मकान से पानी का पाईप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। कुछ लोग बाल्टियों में पानी लेकर पहुंचे। कार पर मिट्‌टी भी डाली गई। आग कार के आगे के हिस्से में लगी थी, जिससे बोनट, ईंजन, स्टेयरिंग, ब्रेक, ड्राइवर सीट व उसके पास की सीट आग की चपेट में पहले आए। आगे पीछे के हिस्से को चपेट में लेती, इससे पहले बुझा दी गई। इतनी ही बचत हो सकी कि ईंधन टैंक तक आग नहीं पहुंची, अन्यथा ज्यादा नुकसान हो सकता था। माना जा रहा है कि जहां कार खड़ी की गई थी, उसके नीचे किसी कागज में या कचरे में आग लगी है। जिसने बाद में कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। घटना के बारे में नयाशहर पुलिस को भी सूचना दी गई है।

Labels:

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, अन्य दो घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नाल रोड पर देर रात को हुए एक सड़क हादसे मे एक जने की मौत हो गई तो वही दो अन्य जने घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार देर रात तीन जने एक मोटरसाइकिल पर जा.रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मुरली धर निवासी अक्षय जोशी पुत्र शिव कुमार जोशी की मौत हो गई तो वही अरुण भाट व एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया।

Labels:

तीन टीमें करेंगी शहरभर में औचक निरीक्षण, नववर्ष के जश्न पर आबकारी की रहेगी नजर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नए साल पर शहर में खूब जाम छलकेंगे। युवाओं ने शराब पार्टी की तैयारियां कर ली है। वहीं नए साल के आयोजनों को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। आबकारी विभाग इस साल भी नए साल पर शराब पार्टी करने के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी करेगा। इस बार लोगों को अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए आबकारी विभाग के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। आबकारी ने अस्थायी लाइसेंस देने के लिए इस बार ऑनलाइन व्यवस्था की है। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। लाइसेंस लेने के लिए उन्हें आबकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के 10-15 मिनट के भीतर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।

पांच दिन में सात आवेदन, दो नए साल के
जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया ने बताया कि 24 दिसंबर से अब तक सात जनों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। इनमें से पांच लाइसेंस लोगों ने अपने व्यक्तिगत कार्यक्रमों की खातिर लिए थे। दो अस्थायी लाइसेंस नव वर्ष, 2023 के आयोजन के लिए हैं।
तीन टीमें रहेगी गश्त पर
जिला आबकारी अधिकारी पूनिया ने बताया कि 31 दिसंबर पर जिलेभर में होटल-ढाबों व फार्म हाउसों में होने वाली शराब पार्टियों पर नजर रहेगी। सहायक आबकारी अधिकरी रश्मि, सीओ भागीरथ एवं निरीक्षक सरिता भार्गव के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई है। यह होटल-ढाबों, रेस्त्राओं व फार्म हाऊस का औचक निरीक्षण करेंगी। बिना लाइसेंस शराब पार्टी करते हुए पाए जाने पर संबंधित होटल, ढाबा व रेस्त्रां संचालक के साथ-साथ पार्टी आयोजनकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना भी लगाएंगे।
यह है प्रक्रिया
अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता को विभाग की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधारकार्ड व घर का एड्रेस प्रूफ देना होगा। दो हजार रुपए फीस अदा करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही चालान जनरेट होगा और रुपए जमा कराने के 10-15 मिनट में ही अस्थायी लाइसेंस मिल जाएगा। रेस्टोरेंट व ढाबा में नए साल की पार्टी के लिए अस्थायी लाइसेंस लेने की फीस 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

Labels:

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान बीकानेर में, सपरिवार करेंगे राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट

बीकानेर बुलेटिन



पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को निजी दौरे पर परिवार के साथ बीकानेर पहुंचे। गुरुवार को जूनागढ़ देखने जा सकते हैं। दाेपहर बाद जाेधपुर या जैसलमेर जाएंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान सूरतगढ़ होते हुए शाम चार बजे लक्ष्मी निवास होटल पहुंचे। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत किसी भी कार्यकर्ता को इसकी सूचना नहीं थी। बताया जा रहा है कि यह उनका निजी दाैरा है।

परिवार उनके साथ है। गुरुवार को वे जूनागढ़ किला देखने जा सकते हैं। यहां से गुरुवार को जैसलमेर और जोधपुर की ओर रवाना होंगे। सूरतगढ़ और बीकानेर के बीच उन्होंने एक होटल में कार्यकर्ता के साथ बातचीत में उन्होंने बीकानेर के प्रति लगाव बताते हुए कहा कि लोकसभा में सिर्फ दो ही सांसद ऐसे थे जिनकी पगड़ी चमकती थी। जिसमें एक बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल और दूसरा मैं खुद। मान के होटल पहुंचने पर कलेक्टर एसपी समेत तमाम अधिकारी प्रोटोकॉल में मौजूद थे। होटल को पूरी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

Labels: