Tuesday, March 14, 2023

क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे सात लोग गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। क्रिकेट सट्टे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बिग्गा बास ने की है। पुलिस ने मघराज मूंधड़ा के मकान में बुकी सट्टा चलने की मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मौके से सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बीकानेर के नयाशहर थानाक्षेत्र निवासी शैलेष, हनुमानगढ़ टाऊन निवासी पवन कुमार, केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर निवासी भरत कुमार को एवं श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी सुरेश कुमार को, आइसर बास निवासी गौरीशंकर नाई को, प्रवीण वर्मा को, पवन कुमार को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को बांग्लादेश - इंग्लैंड मैच श्रृंखला के 20-20 मैचों पर सट्टा खिलवाते हुए पकड़ा है। आरोपियों से 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब, एक कांफ्रेंस मशीन, 2 लैपटाप, 15 मोबाईल फोन, 2 एलईडी, 10 मोबाईल चार्जर, 3 चार्जिंग प्लेट, 1 हिसाब की डायरी भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Labels: ,

गंगाशहर पुलिस ने माँ के चेहरे पर लौटाई खुशी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर के चांदमल जी बाग से मिलीबच्ची को पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार से मिलवाया। मंगलवार को शीतला माता मंदिर के नजदीक आकर खड़ी होकर एक छोटी बच्ची रो रही थी। आसपास के दुकानदारों ने बच्ची से नाम पता पूछा, लेकिन बच्ची अपना नाम पता बताने में असमर्थ रही। सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना से कानि विनोद, अजय और बेबी कंवर ने मौके पर पहुंच गए और बच्ची से प्यार से माता-पिता का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी ने सॉशल मीडिया के माध्यम से पूरे  शहर में बच्ची के मां-बाप का पता लगाने के लिए घोषणा की गई। एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने बच्ची के मां-बाप का पता लगाकर बच्ची को उनके हवाले कर दिया। थाना अधिकारी नवनीत ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की तलाश की गई है। बच्ची के पिता का नाम पवन उपाध्याय व मां का नाम तारा जो मेघासर कोलायत निवासी है। बच्ची रिषिका को ऑपरेशन खुशी के तहत माँ से मिलाया गया।


Labels:

सोशल मीडिया फॉलो करने वालों की पुलिस कर रही है धरपकड़, एक महिला सहित छह गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृति के युवाओं के फोटो, वीडियो को लाइक व शेयर करना भारी पड़ रहा है। बीकानेर की साइबर सेल ने एक साथ पांच थानों के साथ मिलकर एक महिला और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने ईनामी बदमाश के सोशल मीडिया को हैंडल किया।


नोखा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें राधेश्याम पुत्र नरेंद्र कुमार बिश्नोई उम्र 18 साल और राधेश्याम पुत्र भंवरलाल जाट उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर आरोप है कि लाइटर गन से लोगों को डराने व धमकाने व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का कृत्य किया।

महाजन पुलिस ने रामकिरण उर्फ राजेश नाई उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया है। उसने भी सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों का गुणगान किया। कोटगेट पुलिस ने आशीश तंवर उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। हथियारों के साथ पोस्ट शेयर करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। गजनेर पुलिस ने अशोक मेघवाल उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। उसने भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

एक महिला भी गिरफ्तार

उधर, नयाशहर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत महिला को गिरफ्तार किया है। जिले के कई थानों में वांछित इनामी अपराधी अनिल बिश्नोई की महिला साथी को गिरफ्तार किया है। ये महिला अनिल बिश्नोई को लंबे समय से सोशल मीडिया पर फॉलो कर रही थी। पुलिस ने इस महिला का नाम उजागर नहीं किया है। साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान करती थी।

Labels: ,

पीबीएम के पास पेट्रोलियम पदार्थों से भरे ट्रक से कार की टक्कर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कार और ट्रक के बीच हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पीबीएम के बच्चा हॉस्पीटल के सामने की है। जिसमें कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनो गाडिय़ों को सदर थाना ले जाया गया है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार कार चालक ने ट्रक के पीछे टायर से कार टक्करा गयी। जिससे कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। ट्रक में पेट्रोलियम पदार्थ था।

Labels:

वेदिका शर्मा ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त, बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए करने होंगे समन्वित प्रयास: जिला कलेक्टर

बीकानेर बुलेटिन




अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर, 14 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा रविंद्र रंगमंच पर प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि आज बेटियों ने प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए है। इन्हें आगे बढ़ने की और अधिक अवसर मिले, इसके लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ जिले में शक्ति और पुकार जैसे नवाचार किए जा रहे हैं। इनके बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि महिला दिवस सप्ताह के दौरान महिला सशक्तिकरण से संबंधित जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में यह प्रोत्साहन और सम्मान समारोह रखा गया है। उन्होंने कहा कि सफल महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए बेटियां आगे बढ़े और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि बेटियां सशक्त और समर्थ होंगी, तो परिवार आगे बढ़ेगा। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि बेटियां किसी स्थिति में कमजोर नहीं हैं। अपनी शक्तियों को पहचानते हुए बेटियां आगे बढ़ें।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने कहा कि हमें बेटियों के पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बेटियों को अवसर देने की शुरुआत हम अपने घर से ही करें, तो इसके अच्छे परिणाम आएंगे। 
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने महिला दिवस सप्ताह की रूपरेखा और इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। 

डेफ ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बीकानेर की बेटी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया। जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधिक्षक ने शॉल ओढ़ा वेदिका को सम्मानित किया।

इस दौरान विभागीय योजनाओं से संबंधित ब्रोसर विमोचन किया गया तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर कमला देवी को ग्यारह हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इंदिरा महिला शक्ति सम्मान के तहत करमा बाई जाट संस्था, वेदिका शर्मा तथा सुनीता गुलाटी को सम्मानित किया गया। माता यशोदा पुरस्कार के तहत 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 10 सहायिकाएं  सम्मिलित थी।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद विश्नोई, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण सिंह तंवर, सीडीपीओ नवरंग मेघवाल और मंजू सोनी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Labels:

19 मार्च को जयपुर मे ब्राह्मण महापंचायत: श्री कोलायत विधानसभा से सैकङो विप्र बंधु जायँगे महापंचायत में

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।19 मार्च को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में होने वाले ब्राह्मण महापंचायत को लेकर श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विप्र जनो की बैठक सोमवार को महर्षि गौतम मन्दिर में आयोजित हुई।

बैठक में महापंचायत को लेकर व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई एवम श्री कोलायत क्षेत्र से बसो की गई, भंवर उपाध्याय ने बताया कि 18 मार्च को शाम को झझु चौराहा श्री कोलायत से जयपुर विधाधर नगर स्टेडियम मे होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के लिए बसे  रवाना होगी।

चैनसिंह राजपुरोहित (विप्र सेना प्रदेश मंत्री) ने कहा कि विप्र सेना एवम सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत मे प्रदेश एवम देश भर से 5 लाख ब्राह्मण पहुंचने की उम्मीद है , बीकानेर जिले से 50 से अधिक बसे एवम सैकङो गाङिया जाएगी।


इस दौरान झमला महाराज , कन्हैयालाल साखीं , चैनसिंह राजपुरोहित (विप्र सेना प्रदेश मंत्री युवा प्रकोष्ठ) रमण सा , मधुसूदन पंचारिया , किशोर पुरोहित , भंवर उपाध्याय, घनश्याम पंचारिया , जयप्रकाश जाजङा , राधेश्याम एडवोकेट, विमल जाजङा , जितेन्द्र पंचारिया  , वैभव उपाध्याय, अशोक पंचारिया , मांगीलाल पंचारिया , मनोज जोशी , नरेन्द्र पंचारिया , सहित विप्र जन मौजूद रहे।


Labels: ,

दूध लेने जा रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, ट्रोमा में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। घर से दूध लेने जा रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ थाने जाकर एक नामजद समेत दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नयाशहर पुलिस के अनुसार डूडी पेट्रोल पंप के पीछे बंगलानगर निवासी मांगीलाल पुत्र संतराम बिश्नोई ने रामनिवास पुत्र जगराम कुकणा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता संतराम बिश्नोई 11 मार्च की सुबह छह बजे दूध लेने के लिए घर से सर्वोदय बस्ती जा रहे थे। माखन भोग के पास पहुंचे, तब वहां पहले से घात लगाए बैठे रामनिवास कुकणा ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने उनके सिर पर लाठी व सरियों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी ने मोबाइल तोड़ दिया। उसके पिता ने दूसरे के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। बाद में लोग एकत्रित हुए, तो आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मानसिक रूप से परेशान होना बताया है। पुलिस के अनुसार घटना गांव बखुसर की है। जहां 16 वर्षीय विवेक पुत्र ओमप्रकाश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस संबंध में पता नहीं चला, लेकिन मृतक के भाई कमलेश ने रिपोर्ट देते हुए दिमागी परेशानी का कारण बताया है। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की।

Labels: ,

युवक को अर्द्धनग्न कर बाल पकड़कर घसीटने के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

बीकानेर बुलेटिन



नोखा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के कपड़े फाड़कर बीच बाजार में बालों को पकड़कर घसीटने और मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजी मंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था, तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लड़के एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।


मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी निकाल लिए। आए दिन उन लोगों द्वारा उसे व उसके परिवारको जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जिस पर पुलिस ने एक लड़के के साथ 4-5 युवकों द्वारा सरेआम मारपीट कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी बीकानेर के आदेशानुसार गठित नोखा पुलिस टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्यआरोपी वार्ड नंबर 6 कानपुरा निवासी जितेन्द्र भार्गव को गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, शम्भूसिंह, कानि भागीरथ शामिल रहे।


Labels: ,