Tuesday, December 13, 2022

दरवाजा तोड़कर 37 लाख रूपए चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।लाखों के चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस ने 10 दिसम्बर को प्रार्थी डालूराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 7 व 8 दिसम्बर की रात को अज्ञात चोर उसके कमरे का पीछे का दरवाजा तोड़कर 37 लाख रूपए निकाल ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की और सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में पांचू निवासी सुरेश पुत्र हजारीराम, पांचू निवासी मनोज पुत्र डालूराम, गणेशाराम पुत्र कुम्भाराम, मदनलाल पुत्र कुम्भाराम को नागौर के श्रीबालाजी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुछताछ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से चोरी किए गए रूपयों की बरामदगी के बारे में पूछताछ कर रही है।

Labels: ,

नवजात की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी पर एक नवजात शिशु की मृत्यु के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की मौत हो गई, जबकि डॉक्टर्स इस मामले में अपना पक्ष रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह कीतासर पीएचसी पर श्रवणकुमार बावरी की पत्नी के प्रसव हुआ। लड़का होने की सूचना परिजनों को दी गई। बताया गया कि जन्म लेने के बाद लड़का रोया नहीं है, ऐसे में उसे श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रैफर कर दिया गया। जहां बच्चे के ग्लूकोज लगाया गया। धीरे धीरे उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और दोपहर 3 बजे बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए कहा कि डॉक्टर को कई बार इस बारे में बताया कि बच्चा रो रहा है परन्तु डॉक्टर उसे देखने नहीं आये। परिजनों के गुस्से को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता सीएचसी पहुंचा।

Labels:

रोड़ को बाधित करने वालों को हटाया जायेगा-जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन




सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश


बीकानेर, 13 दिसम्बर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क पर सुगम व सुरक्षित परिवहन की परिस्थितियां उपलब्ध करवाना संबंधित एजेंसियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सूची तथा सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति में साझा करें। परिवहन और अन्य विभाग संयुक्त रूप से भ्रमण कर इन स्थानों पर दुर्घटना की आशंका को कम करने के उपाय पर कार्य करें।

जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबा संचालकों को रेडियम में लिखे बोर्ड लगवाने दिये गए निर्देशों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि पाबंद करने के बावजूद रेडियम बोर्ड नहीं लगे है ंतो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कट पुनः खोले जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाए।

जिला कलक्टर ने जिले से होकर गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग पर यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के पूर्व में दिए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लाइट, हेलमेट नहीं लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, सीट बेल्ट आदि की जांच करने के दौरान काटे गए चालान को अपर्याप्त बताया और परिवहन विभाग को सघन अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना नहीं पर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने म्युजियम सर्किल, चौधरी भीमसेन सर्किल सहित अत्यधिक यातायात दबाव वाले मार्गों पर यातायात को सुगम बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने रोड सेफ्टी ऑडिट के तहत रिपोर्ट की पर चर्चा की और प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी कमियां ठीक करने के निर्देश दिए।  उन्होंने जयपुर रोड सहित अन्य राजमार्गों पर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश यातायात निरीक्षक को दिए। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़, सेरूणा, कीतासर व देशनोक कट बंद करने का फीड बैक लिया और निर्देश दिए कि कट बंद करने के बाद अगर कोई कट तोड़ता है तो यातायात पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करे।

बैठक में अंधरे की वजह से संभावित दुर्घटना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जामसर बस स्टेण्ड पर लाईट की व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप, राजमार्गों के साइड पर पड़े मलबे को हटाने की संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने टोल नाकों पर यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूकता फिल्म दिखाने के निर्देश दिए और कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले अगर कोई यह फिल्म नहीं देखता है,यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की जाए।

समिति के सचिव एवं अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता ने गत बैठक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, यातायात निरीक्षक रमेश कुमार सर्वटा, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियन्ता विजय शर्मा, कर्नल रमेश, एडीईओ सुनील बोडा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
----

Labels:

अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव 13 जनवरी से, बीकानेर कार्निवल होगा मुख्य आकर्षण

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलेक्टर ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर, 13 दिसम्बर। अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव का आयोजन 13 से 15 जनवरी तक होगा। इसकी पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में मंगलवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि ऊँट उत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों की अधिक से अधिक भागीदारी रहे, इसके लिए महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से हो। इससे जुड़ी तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएं। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय ऊंट उत्सव का मुख्य आकर्षण बीकानेर कॉर्निवल होगा। इसमें बीकानेर की वास्तुकला, वाद्य यंत्र और वेश-भूषा आधारित झांकी होगी। वहीं विंटेज कार, बीएसएफ के ऊँटों का दस्ता, इन्फील्ड सवार बाईकर्स, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थी, बहुरूपिए, बीकानेर की उस्ता, मिनिएचर तथा मथेरण कला की झांकियां, सेना और बीएसएफ के बैण्ड तथा सजे-धजे ऊँटों पर बैठे देशी-विदेशी पर्यटक आकर्षण के मुख्य केन्द्र होंगे। उन्होंने कॉर्निवल की प्रत्येक टोली का निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कैमल फेस्टिवल के दौरान लिली पॉन्ड में बोट रेस और जीमण, शहरी परकोटे के दम्माणी चौक, डागा चौक और कोचरों के चौक में रम्मत, गणगौर नृत्य, घूमर तथा पारम्परिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

जिला कलक्टर ने मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, ऊँट सजावट, फर कटिंग तथा ऊँट दौड़ प्रतियोगिताओं की तैयारियों को जाना। उन्होेंने बताया कि ऊँट उत्सव के दौरान डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में लोक कार्यक्रमों पर आधारित संध्या, डेजर्ट एरिया में कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, साफा बांधने की प्रतियोगिताएं, महिलाओं की मटका दौड़ आदि का आयोजन होगा। वहीं सेण्ड आर्ट प्रदर्शनी, हैण्डी क्राफ्ट और फूड बाजार मेले के आकर्षक के केन्द्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन शहरी परकोटे में पैदल वॉक और तांगा राइड, हवेली संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने तथा इससे जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश रॉय और पवन शर्मा, पर्यटन विकास समिति के सदस्य गोपाल बिस्सा, पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक ने तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा कालासर निवासी रिछपालसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपुत ने दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 10 दिसंबर को धोलेरा की राही में उसके भाई करणीसिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से घायल हुए उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

झांसे में आकर महिला चली गई होटल, युवक ने किया रेप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। हालांकि घटना करीब दो महीने पुरानी है। पीडि़त युवती दिल्ली की है। उसने अब वहीं के एक थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। एफआइआर दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने बीकानेर पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया और सारे दस्तावेज भी सौंप दिए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।


यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, पीडि़ता ने दिल्ली के रामबाग थाने में बीकानेर के एक युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना बीकानेर में होने के कारण रामबाग थाना पुलिस ने जीरो नंबरी एफआइआर दर्ज कर बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिजवाई। यहां से यह एफआइआर कोटगेट थाने पहुंची है, जिसकी पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कोटगेट सीआइ गोविंद सिंह चारण के मुताबिक, पीडि़ता ने बताया कि अक्टूबर माह में वह अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शिरकत करने बीकानेर आई हुई थी। तब उसकी जान-पहचान ललवाणी व्यासों का चौक निवासी नारायणदास बोहरा से हुई।

आरोपी के झांसे में आकर चली गई होटल

पीडि़ता ने बताया कि शुरुआती जान-पहचान के बाद आरोपी उसे बीकानेर की सैर कराने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। उसे कई जगहों पर घुमाया। इसके बाद वह उसे लेकर कोटगेट थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोशी-सी छाने लगी। उसने आशंका जताई कि शायद उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

Labels: