Friday, May 14, 2021

कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुवे मनाई गई परशुराम जयंती

बीकानेर बुलेटिन






आगाज परशुराम शोभायात्रा की टीम ने परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आज बिन्नानी चौक निवास स्थान कार्यलय में पूजा अर्चना की गई ।

आगाज परशुराम शोभायात्रा के संयोजक रवि कलवानी ने बताया भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है परंतु कोरोना काल के चलते पिछले 02 वर्षों से शोभायात्रा नही निकल रही इस कारण कार्यलय में ही भगवान परशुराम जी की पूजा बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।

आगाज परशुराम जी की टीम द्वारा आज बीकानेर में अक्षय तृतिया पर बीकानेर में तूफानी रूप से हो रही पतंगबाजी पर मूक पक्षियों पर धागे ओर मंजे से कटने वाले पक्षियों को पूरे शहर में घूम कर उनका इलाज किया गया जिसमें जेठमल किरायत, रवि छंगाणी, गौरीशंकर उपाध्याय, हरिप्रकाश रंगा,रविशंकर पुरोहित, मनीष छंगाणी, अंकित कलवानी, अर्जुन आचार्य, इंद्र पुरोहित, बजरंग छंगाणी शामिल रहे !! 
भगवान परशुरामजी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित -  पुष्पांजलि अर्पित कर देश में फेल रही कोरोना जैसी महामारी पर जंग जीत सके उसके लिए प्राथना की गई जिसमे बृजमोहन जी कलवानी, गिरधर जी बिस्सा, ऋषि कुमार व्यास, प्रह्लाद व्यास(पंच), मल्ला महाराज, मख्खन जी पुरोहित आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।


Labels:

छगन मल जमुना देवी डागा ट्रस्ट ने शुरू किया जन सेवा कार्य प्रेरणा से अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय मंत्री

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर न्यूज:- उप नगर गंगाशहर  मे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी की प्रेरणा से सेठ श्री छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सेवा ही संगठन के तहत आज लगातार पांचवे दिन भी गंगाशहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया आज वार्ड नं 4 को सेनेटाइज किया गया गंगाशहर मण्डल महामंत्री ओर ट्रस्ट के श्री शिखर चन्द डागा ने बताया कि ये कार्य आगे भी जारी रहेगा और ट्रस्ट द्वारा सेनेटजेसन के साथ साथ स्वनो को रोटियां व गयो के लिए हरी सब्जी व चारे की भी व्यवस्था की गई है शिखर चन्द डागा ने बताया की आगे ट्रस्ट के द्वारा ओर भी जनहित के कार्य किये जाएंगे।

आज के सेनेटाइजेसन के कार्य मे मण्डल महामंत्री शिखर चन्द डागा मण्डल महामंत्री प्रकाश जी मेघवाल, उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ,रघुवीर प्रजापत, कमल गहलोत, राज कड़ेला, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Labels:

बीकानेर: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महापौर को सौंपे 4500 मास्क

बीकानेर बुलेटिन






नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की प्रेरणा से एयू बैंक के सीएसआर फंड से शाखा प्रबंधक श्री कैलाश तंवर तथा सहायक ऑफिसर बलराम यादव ने महापौर को 4500 सर्जिकल मास्क सौंपे।

कोरोना रोकथाम हेतु महापौर एवं नगर निगम हर स्तर पर यथासंभव कदम उठा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही महापौर ने निगम स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है । सभी वार्डों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव एवं सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है साथ ही 5 नए सेनेटाइजिंग तथा 2 फॉगिंग वाहन खरीद भी प्रक्रियारत है। 

निगम द्वारा कुछ दिन पहले 1 लाख मास्क खरीद की निविदा भी जारी की गई है। महापौर सुशीला कंवर ने बताया की अपने स्तर पर मैं सभी भामाशाहों तथा ऐसे सक्षम व्यक्तियों तथा संस्थाओं से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनसे इस महामारी की रोकथाम हेतु सहयोग की अपील कर रही हूं । इसी क्रम में एयू बैंक से बात की गई तथा बैंक के क्लस्टर हेड चिरंतन कोठारी ने तत्परता से बीकानेर शहर के हित में 4500 मास्क उपलब्ध करवाएं हैं । कोरोना से इस जंग में बीकानेर शहर के सभी निवासी तथा संस्थाएं एकजुट हैं तथा हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे तथा शहर को कोरोनामुक्त बनाएंगे । 

एयू बैंक के शाखा प्रबंधक कैलाश तंवर ने बताया की
महापौर जी की प्रेरणा से आज हमने 4500 मास्क महापौर जी को सुपुर्द किए हैं।आगे भी एयू बैंक नगर निगम के साथ मिलकर कोरोना रोकथाम हेतु हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा। SFA

Labels:

बीकानेर: कल होगा 18+ का वैक्सिनेशन, आज 9 बजे खुलेगा स्लॉट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में शुक्रवार को पूर्ण रूप से Covid-19 वैक्सिनेशन बंद रहा। शनिवार को फिर से शुरू हो रहें वैक्सिनेशन के लिए बड़ी खबर सामने आई है। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में शनिवार को केवल 18 से 44 आयु वर्ग को ही वैक्सीन लगेगी। इस लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। वैक्सिनेशन का इंतजार करने वाले 9 बजे थाम लें अपना मोबाइल क्योंकि चंद मिनटों में हो जाता है स्लाॅट फुल।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्‍ता के मुताबिक 20 हजार वैक्‍सीन डोज बीकानेर मंगवाने के लिए वाहन जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। संभावना है कि शाम तक डोज यहां पहुंच जाएगी। इसके साथ ही शनिवार से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 18+ आयु वर्ग के लिए वैक्‍सीनेशन आरंभ कर दिया जाएगा।


 
हालांकि, 45+ आयु वर्ग के लिए अभी बीकानेर में खत्म हो चुकी है नयी डोज पहुंची नहीं है। इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

कोरोना अपडेट:लगाम कसने लगा है रिकवरी 500 पार को राहत

बीकानेर बुलेटिन






कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 14-5-2021

कुल सेम्पल- 2043
पॉजिटिव- 547
रीकवर-. 506
कुल एक्टिव केस- 7862
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 67
होम क्वारेन्टइन- 6923
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट


इन इलाकों से
सतासर, उररामसर, स्वरूपदेसर, सरासर, रिडमलसर, लालमदेसर, गौडू, केईएम रोड़, पाबू बारी के बाहर, जस्सूसर गेट, खारी चारणान, रामपुरा, पारीक चौक, कोठारी हॉस्पिटल, कुचोर, रंगारो का मोहल्ला, जंभेश्वर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, पुरानी गिनानी, कैलाशपुरी बी सेठिया गली, भाटों का बास, बंगला नगर,पूगल रोड, ईदगाह बारी के बाहर कमला कॉलोनी, सीताराम गेट, नयाशहर, सर्वोदय बस्ती, दम्माणी चौक, सेटेलाइट अस्पताल, दुलचासर , बजरंग धोरा, चौखुंटी फाटक, रोशनी घर चौराहा, गांधीनगर, प्रताप बस्ती, रिडमलसर पुरोहितान, कानासर, जयमलसर, चुंगी चौकी, छबीली घाटी, जवाहर नगर, करमीसर, नाल बड़ी, ब्रह्मपुरी चौक खारा, नौरंगदेसर, सुभाष पुरा, श्रीरामस, मीना नर्सिंग होम, शास्त्री नगर, नवल सागर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, केके कॉलोनी, रानी बाजार सिनेमैजिक के पास, सुदर्शना नगर, कमला कॉलोनी, विश्वकर्मा गेट धर्मनगर द्वार, इंदिरा कॉलोनी, करणी नगर, समता नगर, पवनपुरी, सेरूणा स्टाफ, रामपुरा बस्ती, देशनोक, जयपुर रोड, तृतीय आरएसस, पीजी हॉस्टल, सी ए डी कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, चेतक बीकानेर, सेंट्रल जेल, सागर रोड गोगा गेट, बीएसएफ केंपस , धोबी तलाई , उदासर, सिविल लाइन बीकानेर, नवल पुरीमठ, अंबेडकर कॉलोनी, सादुलगंज, बरसिंगसर, रथ खाना कॉलोनी, लक्ष्मी विहार, वल्लभ गार्डन, लालमदेसर, डागा चौक, लालगढ़ श्री डूंगरगढ़, नापासर, खारा, माजीसा का बास, सादुल कॉलोनी, गंगा शहर सुजानदेसर, चोपड़ा बाड़ी, भीनासर, नाल, नापासर, बिग्गाबास, मोमासर, श्रीडूंगरगढ़, गजनेर आदि से संक्रमित रिपोर्ट हुए है ।

गौतम आश्रम भवन में अभिषेक व पूजा-अर्चना सहित पौधरोपण व पक्षियों के लिए पानी के पालसिए लगाकर हर्षोल्लास के साथ परशुराम जन्मोत्सव मनाया

बीकानेर बुलेटिन




कोई भूखा न सोए इस हेतु जरूरतमंद परिवार के सहयोग हेतु सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर जन्मोत्सव अवसर पर सूखी राशन किट बांटने हेतु संकल्पित हुए

बीकानेर, @ विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा विष्णु भगवान के छठे अवतार एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में “न्याय के प्रणेता, महर्षि गौतम भवन मंदिर” में विफा के नंदकिशोर गालरिया के संयोजन में भगवान परशुराम के प्रतीक चिन्ह का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर पौधारोपण व पक्षियों के लिए पीने के पानी हेतु पालसीए लगाए गए।

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि यह आयोजन जोन के प्रत्येक जिलों में किया गया है,विफा के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर अनेको जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर भेंट किए गए है बीकानेर हेतु आगामी दिनों में प्रस्तावित है ।

जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आज भगवान परशुराम के जन्म दिवस के साथ अक्षय तृतीया पर्व भी है इस अवसर पर सभी विप्र बंधुओं से निवेदन किया गया था कि वह कोरोना गाइडलाइंन कि पालना करते हुए अपने घर पर रहकर ही परशुराम जन्मोत्सव मनाएं ।



युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि इस संकट के दौर में हमारे आस – पास कोई भूखा न सोए इस हेतु जरूरतमंद परिवार के सहयोग हेतु सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर सूखी राशनकिट बांटने हेतु परशुराम जन्मोत्सव पर संकल्पित हुए ।

शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत मुक़सा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न इलाकों में पशु-पक्षियों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था हेतु प्रयासरत है और सेवा प्रकल्प के रूप में संगठन द्वारा अनेको सेवा कार्य अनवतर जारी रहेंगे ।

कोविड-19 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल, महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष सुनीता पारीक,पूर्व प्रदेश महामंत्री आरती आचार्य,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,महामंत्री योगेश बिस्सा,युवा उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,महामंत्री हेमन्त शर्मा,सचिव छोटूलाल चुरा,अमनदीप, एनडी,नंदकिशोर सेवग ने मास्क लगाकर और सैनिटाइज कर भगवान गौतम मन्दिर में पूजा अर्चना कर कोविड महामारी से शीघ्र निजात दिलाने के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की।




Labels:

बीकानेर:बीकानेर स्टेशन से ये गाड़िया हुई रद्द

बीकानेर बुलेटिन





कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द/फेरों में कमी रहेंगी-उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार: -

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी सं. 04740, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 15.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाड़ी सं. 02463, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाडी सं. 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाड़ी सं. 04811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाड़ी सं. 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाड़ी सं. 09711, जयपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाड़ी सं. 09712, भोपाल-जयपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक।
9. गाड़ी सं. 04823, जोधपुर-रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।
10. गाड़ी सं. 04824, रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 02478, जयपुर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 02964, उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 02963, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शनिवार को संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 18.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल व शुक्रवार को संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम व गुरुवार को संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 15.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, गुरु व शनिवार को संचालित होगी।
10. गाड़ी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।

Labels:

स्पुतनिक वैक्सीन का रेट हुआ तय,अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी

बीकानेर बुलेटिन



नई दिल्ली: रूस की स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन की कीमत भी तय कर दी गई है. भारत में स्पुतनिक वैक्सीन की कीमत 948 रुपये होगी. वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा. पिछले महीने डीसीजीआई ने स्पुतनिक वी के उपयोग को मंजूरी दी थी. डॉ. रेड्डीज लैब ने कहा, लोकल सप्लाई शुरू होने के बाद कीमत कम हो सकती है. 


देश में आज पहली बार विदेशी वैक्सीन लगी है. हैदराबाद में स्पुतनिक की पहली डोज डॉ रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई.


अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी स्पुतनिक वी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोविड महामारी के खिलाफ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह की शुरूआत में देशभर के बाजारों में उपलब्ध होगी. सरकार की ओर से यह घोषणा रूस से हैदराबाद में स्पुतनिक वी वैक्सीन की 150,000 खुराक की पहली खेप पहुंचने के 12 दिन बाद सामने आई .


स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित किया गया है. यह भारत में ऐसे समय में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका होगा, जब देश दूसरी लहर की चपेट में है, जो कि काफी खतरनाक है. इस बीच भारत में टीकों की मांग काफी बढ़ गई है.


यह भारतीय बाजार में तीसरी वैक्सीन होगी. इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से कोविशील्ड जबकि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से विकसित कोवैक्सीन भारतीय नागरिकों के लिए बाजार में आ चुकी है. 91.6 प्रतिशत की प्रभावकारिता के साथ, स्पुतनिक वी दुनिया में कोविड के खिलाफ पहली वैक्सीन है. द लांसेट में प्रकाशित नैदानिक परीक्षण डेटा ने संकेत दिया कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी प्रतीत होती है.

Labels: ,

घरेलू, व्यावसायिक व औधोगिक क्षेत्र के विधुत बिलों में शुल्क माफ हो

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राजस्थान  में कोरोना के संक्रमण काल में मार्च के दूसरे पखवाड़े के बाद ठप्प पड़ी व्यावसायिक व औद्योगिक गतिविधियों के पश्चात् भी जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम द्वारा प्रदेश के 1 करोड़ 52 लाख घरेलू, अघरेलू, व्यावसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले विद्युत बिलों में स्थायी शुल्क, विलंब शुल्क सहित अन्य सभी करों को कम से कम 3 माह अप्रैल से जून तक के लिए माफ किया जाए। इसके लिए  विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार से मांग की है।

प्रदेश का पर्यटन उद्योग मृत
राठौड़ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रदेश का पर्यटन उद्योग  मृत प्रायः हो गया है वहीं व्यापारिक गतिवधियां भी रेड अलर्ट – जन अनुशासन लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी है और औद्योगिक इकाइयां भी अपनी क्षमता का मात्र 25 प्रतिशत ही काम कर पा रही है।

आम उपभोक्ताओं को राहत मिले
राठौड़ ने कहा कि कोरोना की ऐसी विकट परिस्थिति में भी राज्य सरकार घरेलू, अघरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं से श्रेणीवार 250 रुपये प्रतिमाह से लेकर 25000 रुपये प्रतिमाह स्थायी शुल्क वसूल रही है तथा इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी के नाम पर 40 पैसे प्रति यूनिट, अरबन सेस के नाम पर 15 पैसे प्रति यूनिट, जल संरक्षण उपकर के नाम पर 10 पैसे प्रति यूनिट, अडानी कर के नाम पर 5 पैसे प्रति यूनिट वसूलने का जनविरोधी कार्य कर रही है।

जिसके कारण बिजली बिल जमा कराने में असमर्थ विद्ययुत उपभोक्ताओं को 18 प्रतिशत विलंब शुल्क के साथ बिजली के बिल भेजना वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में पहले से ही आम उपभोक्ता की डगमगाई अर्थव्यवस्था में घाव पर नमक छिड़कने के समान है।

व्यावसायिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आर्थिक संबल मिले

राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से प्रदेश में जारी रेड अलर्ट – जन अनुशासन लॉकडाउन  में बंद पड़े व्यावसायिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आर्थिक संबल देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार फिक्स चार्ज, विलंब शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी, अरबन सेस, अडानी कर व जल संरक्षण उपकर के नाम पर राशि वसूलने में लगी हुई है।

जो वर्तमान परिस्थितियों में वसूलना पूर्णतया अनुचित व अव्यावहारिक है। राज्य सरकार इन औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों को संजीवनी देने की बजाय जजिया कर वसूलकर उपभोक्ता के आर्थिक संकट को बढ़ा रही है।

Labels:

गंगाशहर:सन्नाटे के साये में शहर के चौक-चौराहा पर खाकी हुई सख्त लोक डाउन की पालना कराते हुए पुलिस प्रशासन थाना अधिकारी रानीदान उज्जवल देखे वीडियो...

बीकानेर बुलेटिन






चौकस है पुलिस, प्रभावी दिख रहा लॉकडाउन
कुछ दिनों की है परेशानी,फिर हालात होंगे सामान्य

बीकानेर SFA। दस मई सुबह पांच बजे से प्रदेश में शुरू हुआ लॉकडाउन प्रभावी नजर आ रहा है। लॉकडाउन में शहर के चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस है।


इसे कोरोना का खौफ कहें या लोगों की समझदारी, लेकिन हकीकत ये है कि 10 मई से प्रदेश भर में लगा लॉकडाउन प्रभावी नजर आने लगा है। बाजारों सहित शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में दिखाई दे रहे हैं। आवश्यक कार्य से और अनुमत श्रेणी में आने वाले सड़कों पर निकले लोगों को रोक कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।


बेवजह बाहर निकले, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान भी कर रही है। इन सभी प्रयासों से लॉकडाउन प्रभावी होता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ नासमझ ऐसे भी हैं जो अपने साथ अपने परिजनों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ऐसे लोगों को समझाइश के साथ-साथ सबक भी सिखा रही है। गंगाशहर के ज्यादातर प्रमुख चौक-चौराहों पर पसरे सन्नाटे और पुलिस भी मुस्तैदी से समझाइश भी कर रही है साथ में सख्ताई भी कर रही है।11 बजने के साथ ही चारो तरफ सायरन की आवाज के साथ ही पूरे बाजार में सन्नाटा

Labels: