Friday, November 4, 2022

बीकानेर- अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




देशनोक पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धड़पकड़ अभियान ऑपरेशन SAAHO के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व नोखा सीओ भवानीसिंह के सुपरविजन में ऑपरेशन साहो के तहत देशनोक थानाधिकारी रामस्वरूप व पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल बरामद किया। आरोपी मुन्नीराम भादू पुत्र श्री निम्बाराम भादू जाति जाट उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 मालाणी बास पलाना  को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की। आरोपी ने पवन पुत्र नारायणराम निवासी पलाना  से अवैध हथियार खरीदना बताया।






Labels:

मोबाइल एप पर मिलेगी पानी की रिपोर्ट, कहां कितना पानी

बीकानेर बुलेटिन




इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में हनुमानगढ़ से जैसलमेर तक के लाखों काश्तकारों को अब नहरी पानी की उपलब्धता और वितरण से संबंधित सारी जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से मिल सकेगी। दरअसल, अब तक स्काडा प्रोजेक्ट के तहत किसानों को ये जानकारी मिल ही थी लेकिन पिछले कुछ समय से ये सिस्टम बंद पड़ा है। पिछले दिनों नहर विशेषज्ञ नरेंद्र आर्य ने स्काडा प्रोजेक्ट बंद होने का विरोध किया था, इसके बाद संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी नहर अधिकारियों को शुक्रवार को तलब किया। संभागीय आयुक्त पवन ने शुक्रवार को नहर प्रणाली के अधिकारियों की बैठक के दौरान बताया कि दस दिनों में यह ऐप तैयार करने के निर्देश दिए। यह कार्य सीएडी और आईजीएनपी के अधिकारियों के समन्वय से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगनहर की तर्ज पर आईजीएनपी नहर प्रणाली का मोबाइल ऐप बनाया जाएगा, जिससे सभी जिलों के किसानों को हरिके बैराज से लेकर अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। ऐप तैयार होने तक सिंचित क्षेत्र विभाग और संभाग के चारों जिलों की वेबसाइट पर प्रति तीन घंटे से पानी की उपलब्धता संबंधी जानकारी अपडेट करनी होगी।

उन्होंने शनिवार से यह अपडेशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने नहरों में पानी की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की जानकारी ली और रेगुलेशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएडी के अतिरिक्त निदेशक दुर्गेश बिस्सा, वित्त नियंत्रक संजय धवन, मुख्य अभियंता असीम मार्कण्डेय, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी, अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल, शिव चरण गोयल, धर्मेश यादव, अधिशाषी अभियंता अशोक नागल, सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा, संयुक्त निदेशक ( सूचना प्रौद्योगिकी) सत्येंद्र सिंह राठौड़ और किसान प्रतिनिधि नरेंद्र आर्य मौजूद रहे। आईजीएनपी हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरडा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुड़े।

Labels:

ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी इलाके के जोडबीड क्षेत्र में एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सांडवा का रहना वाला कानाराम नामक युवक आज दोपहर को ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels:

विवाहिता की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत,ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रासीसर गांव में बुधवार रात को एक विवाहिता की डिग्गी में डूबने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को मृतका के पीहर पक्ष के लोग नोखा पहुंचे और विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर पति सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतका इंदिरा ढोली (22) के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया।

इस मामले की जांच सीओ भवानी सिंह इंदा कर रहे हैं। इससे पहले मृतका इंदिरा के ससुराल व पीहर पक्ष के लोग थाने के सामने एकत्रित हुए और आपस में पंचायती हुई, जिसमें माफी मांगने व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करवाकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई, लेकिन मृतका के पीहर पक्ष के लोग नहीं माने और दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह कक्कू, रासीसर पूर्व सरपंच हरीराम सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर में ईंट भट्‌टे के ग्राइंडर में पैर फंसा, युवक का पैर कटकर हुआ अलग,गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर भर्ती

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में ईंट भट्‌टे के ग्राइंडर में पैर फंसने से एक युवक का पैर काटना पड़ा। हादसा इतना दर्दनाक था कि पैर फंसने के बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकला। इसे बाहर निकालने के लिए ग्राइंडर को उल्टा चलाना पड़ा। अब गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है

दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे पटरियों के पास वाली दरगाह के समीप स्थित ईंट भट्टे पर ये हादसा हुआ। ईंट भट्‌टे पर मिट्‌टी को मिलाने के लिए एक ग्राइंडर का उपयोग किया जाता है। मकराना निवासी मजदूर संजय यहां काम कर रहा था। अचानक वो ऊपर से फिसलकर सीधे मिक्सचर मशीन तक पहुंचा। उसका बाकी हिस्सा तो बाहर रह गया, लेकिन एक पैर इस ग्राइंडर मशीन के अंदर चला गया। पैर के साथ साथ वो भी अंदर धंसता ही जा रहा था कि वहां खड़े लोगों ने मशीन को रोक दिया। तब तक उसके पंजे से आगे तक का हिस्सा पूरी तरह ग्राइंडर में फंस गया। पैर को वापस बाहर निकालने के लिए ग्राइंडर को उल्टा चलाया गया। तब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पैर बाहर आ पाया। तब तक पैर अधिकांश कट चुका था। यहां से अस्पताल पहुंचने से पहले पूरा पैर कटकर अलग हो गया। उसे पहले श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

अचानक हुआ हादसा

दरअसल, ग्राइंडर मशीन के ऊपर से मिट्‌टी डालनी पड़ती है। इसी दौरान चिकनी हो चुकी मिट्‌टी पर संजय का पैर फिसल गया और वो सीधे मशीन के अंदर चला गया। साथ काम कर रहे मजदूरों ने संजय को पकड़े रखा तब जाकर उसका बाकी हिस्सा अंदर धंसने से बच सका। मशीन का मुंह भी इतना ही था कि पैर ही जा सकता था।

ढाई घंटे तक फंसा रहा पैर

संजय का पैर करीब ढाई घंटे तक इस मशीन में ही फंसा रहा। पहले पैर का टखना मशीन के अंदर जाकर चूर चूर हो गया। कटकर दूसरी तरफ निकल गया। इसके बाद आगे का हिस्सा भी धंसने लगा। वो चिल्लाया तो आसपास के मजदूरों ने मशीन को बंद किया।

ट्रेक्टर से चलती है मशीन

दरअसल, ये ग्राइंडरनुमा मिक्स्चर मशीन है, इसमें मिट्‌टी और अन्य सामग्री मिलाई जाती है। इसके बाद सांचे में डालकर ईंट बनाई जाती है। संजय इस मशीन की सफाई कर रहा था कि अचानक किसी ने इसे चालू कर दिया। ये मशीन ट्रेक्टर चलती है। ऐसे में ट्रेक्टर को बंद करके मशीन को बंद किया गया।

मकराना से आया था मजदूरी करने

संजय मूल रूप से मकराना का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही इस ईंट भट्‌टे पर आया था। यहां आते ही उसके साथ ये बड़ा हादसा हो गया। उसका पैर का पंजा पूरी तरह बेकार हो चुका है, वहीं घुटने तक गंभीर चोट लगी है। खून ज्यादा बहने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Labels:

बीकानेर के कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 14 नवंबर को

बीकानेर बुलेटिन



तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 14 नवंबर को

बीकानेर, 4 नवंबर। तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस वेबसाइट तथा तीसरी बटालियन आरएसी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

तीसरी बटालियन आरएसी के कमांडेंट राजकुमार चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की अग्रिम प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने मूल दस्तावेज सहित 14 नवंबर को प्रातः 8 बजे तीसरी बटालियन आरएसी में अपनी उपस्थिति देनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, दो फोटो पहचान पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से पुराना ना हो, दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा-पत्र, संतान संबंधी घोषणा-पत्र, एक से अधिक जीवित पत्नी नहीं होने के संबंध में शपथ-पत्र, अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंध में घोषणा-पत्र, वर्ष 2020-21 की आय के आधार पर जारी आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र, बंध-पत्र, नवीन पासपोर्ट साइज की 10 रंगीन फोटो, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य कोई प्रमाण-पत्र लाना होगा। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी, डिस्चार्ज प्रमाण-पत्र तथा पेंशनर प्रमाण-पत्र, राजकीय कर्मचारी होने की स्थिति में प्रमाण-पत्र एवं नियोक्ता अथवा विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र, निर्धारित परीक्षा शुल्क छूट लेने की स्थिति में आवेदन पत्र की फोटो प्रति एवं आय प्रमाण-पत्र, निर्धारित श्रेणी के अभ्यर्थी द्वारा किसी कारण से आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा अंतिम तिथि के पश्चात प्रमाण-पत्र जारी किया गया हो तो वह इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह अंतिम तिथि तक संबंधित श्रेणी की पात्रता रखता था तथा यह सूचना गलत पाए जाने पर उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को इन सभी दस्तावेजों की दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियां निर्धारित दिनांक एवं समय पर लानी होगी तथा निर्धारित एवं समय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में चयन सूची से अभ्यर्थी का नाम पृथक कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस संबंध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी भी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।

Labels:

युवती का गौशाला महामंडलेश्वर के साथ फोटो किया एडिट, वायरल करने के आरोप

बीकानेर बुलेटिन





नोखा के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के कुदसू गांव की एक युवती ने नागौर गोशाला के महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज के साथ फोटो एडिट कर बदनाम करने का 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह श्रीकृष्ण गोपाल गोसेवा समिति, जोधपुर रोड नागौर गोपालन कार्य के संबंध में आई थी। उस समय गोशाला में चल रही सत्संग शामिल होकर महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज से आशीर्वाद लिया था।

मुझे और महामंडलेश्वर कुशालगिरी को ब्लैकमेल करने के लिए श्याम कड़वासरा पुत्र चुन्नीराम उर्फ चुनाराम जाट निवासी पाबूसर और मेघाराम जाजड़ा निवासी पाचौड़ी ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचकर मेरे और गुरुजी के हवन व सत्संग में बैठे हुए फोटो खींचकर एडिट कर सोशल मीडिया, फेसबुक पर गलत टिप्पणियों सहित वायरल करना शुरू कर दिया। जिससे मेरे परिवार व रिश्तेदारों ने मुझे जानकारी दी।

उसके बाद परिजनों ने श्याम कड़वासरा को डांटा तो उन्होंने गलती मानते हुए आइंदा ऐसा नहीं करने की बात कही। इसके बावजूद आरोपी मेरे एडिट किए हुए फोटो व टिप्पणियां वायरल कर मुझे और कुशालगिरी महाराज व गोशाला को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

पांचू थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।

Labels: