Sunday, February 14, 2021

रिंकु शर्मा की हत्या का विरोध : बजरंग दल ने दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन


बजरंग दल ने दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में किया प्रदर्शन



दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की जेहादियों द्वारा हुई नृशंस हत्या के विरोध में बीकानेर में भी विभाग संयोजक बजरंग दल दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में भी हुआ प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल विहिप के चेतन पंवार बजरंग दल के
सूरज पुरोहित विक्रम रावत योगेश जांगिड़ सुंदर गहलोत दिनेश भदौरिया महेंद्र ढाका भगवान सिंह विजय सिंह रतननाथ संजय स्वामी अजय सिंह दिलीप बिश्नोई हरिसिंह जोरावर सिंह महादेव शर्मा विजय स्वामी मालचंद सुथार दीपक तनु कैलाश बिश्नोई शिखर डागा स्मृति मानवेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र भवानी विक्रम सिंह व अन्य बजरंगी शामिल रहे

Labels:

अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन बीकानेर में

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन 21 व 22 को बीकानेर में  आयोजित किया जाएगा। महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने बताया कि 56 वां प्रांत अधिवेशन गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में  होने जा रहा है। जिसमें जोधपुर प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं का समागम होगा। इस अधिवेशन में  विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिकारियों का प्रवास भी रहेगा। अधिवेशन के दौरान संगठनात्क चर्चा के अलावा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Labels: ,

राज रतन बिहारी मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट दर्शन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@ रतन बिहारी पार्क स्थित श्री राजरतन बिहारी मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट के दर्शन का उत्सव मनाया गया । मंदिर अधिकारी चिरंजीलाल पारीक ने जानकारी दी कि श्री वल्लभाचार्य एवं बिट्ठलदास महाराज, ब्रजांग बाबा के सानिध्य में अन्नकूट उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ । समाजसेवी राजकुमार भाटिया एवं नरेश खत्री ने बताया शहर में पुष्टिमार्गीय के 8 मंदिर हैं । इनमें राजरतन बिहारी जी, दाऊजी मंदिर, मदनमोहन जी मंदिर, गोवर्धन जी मंदिर, बिट्ठल नाथ जी मंदिर, श्यामसुंदर लाल जी का मंदिर, मदन मोहनलाल मूंदड़ा बगेची का मंदिर एवं गिरिराज जी गोपाल जी का मंदिर शामिल है । उत्सव कार्यक्रम मे युवा समाजसेवी नरेश खत्री, सत्यनारायण सारस्वत, गोपाल जी किराड़ू, मुरार जी पुरोहित, छत्रपति व्यास, रमेश व्यास, केसरी चंद्र पुरोहित एवं बड़ी संख्या में वैष्णव भक्तजन उपस्थित थे !

Labels: ,

सर्व ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 14 फरवरी: छःन्याति पत्रिका के द्वारा द्वितीय वैबीनार (ओन लाईन) अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ कार्यक्रम जिला सह प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि भगवान परशुराम को माल्यापर्ण सुधा आचार्य अनुराधा पारीक, राम जीवन व्यास, शिव कुमार पांडिया, डां. मनाली द्वारा किया गया कार्यक्रम के आगाज में एडवोकेट हस्तीमस सारस्वत ने उद्बबोधन मे कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज के बन्धुऔ के लिए यह घर बैठे वरवधु चयन करने का सुअवसर है डा. मनाली व्यास ने बताया कि हमारे पास सर्व ब्राह्मण समाज के लगभग 130 आवेदन आये है जिसमें 80 आवेदनों का परिचय समय अभाव के कारण बाकी रहे गए जिनका परिचय जल्द करवाया जाएगा इस परिचय वैबीनार राष्ट्रीय व अन्तरराष्टीय पर युवक युवतीयो ने भाग लिया .  

छः न्याति पत्रिका के सम्पादक राम जीवन व्यास ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बहुत ही जागरुकता आयी है व छःन्याति पत्रिका स्मारिका मे सबका परिचय का प्रकाशन किया जायेगा सह प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में 11 या 21 जोडें का सामूहिक विवाह सम्मेलन हो इस पर भी चर्चा होगी


Labels: ,

महाकुम्भ हरिद्वार में लगेगा बीकानेर का खालसा, श्रद्धालुओं के लिए रहेगी नि:शुल्क व्यवस्था

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 14 Feb 2021। धर्म के मार्ग पर चल कर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। मानव जीवन धर्म-पुण्य कार्यों के लिए मिला है। सारे संसार में की धुरी धर्म और कर्म पर ही टिकी है। उक्त प्रवचन श्री श्री 108 महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किए। रामझरोखा कैलाशधाम के महंत श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि हरिद्वार 2021 में महाकुम्भ स्नान मेला आयोजित हो रहा है। खास बात यह है कि उक्त महाकुम्भ मेले में बीकानेर से प्रथम बार खालसा लगने जा रहा है। महाराजश्री ने बताया कि इससे पूर्व 2018 में प्रयागराज में बीकानेर से खालसा लगाया गया था। प्रेसवार्ता से पहले महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज की वंदना में  मन्नु कच्छावा, ओमप्रकाश भाटी, चांदमल भाटी, एडवोकेट गणेश गहलोत, कैलाशपति, रतन भाटी, मनीष भाटी, दिशांत सोनी, प्रयागराज से बोनी शर्मा, गोलू शर्मा व विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यहां लगेगा बीकानेर का खालसा, नि:शुल्क रहेगी व्यवस्था

यह खालसा 1 अप्रेल से 27 अप्रेल तक कनखल बैरागी कैम्प हरिद्वार में आयोजित होगा। इस दौरान श्री राम कीर्तन महायज्ञ, संत समागम एवं रोजाना भंडारे का भी आयोजन रहेगा। महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि इस आयोजन में 27 दिन तक श्रद्धालुओं के लिए भोजन, अल्पाहार, आवास आदि की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी।

सुनो मानव... तुम्हें धर्म पुकार रहा


यह खालसा 1 अप्रेल से 27 अप्रेल तक कनखल बैरागी कैम्प हरिद्वार में आयोजित होगा। इस दौरान श्री राम कीर्तन महायज्ञ, संत समागम एवं रोजाना भंडारे का भी आयोजन रहेगा। महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि इस आयोजन में 27 दिन तक श्रद्धालुओं के लिए भोजन, अल्पाहार, आवास आदि की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी।
सुनो मानव... तुम्हें धर्म पुकार रहा
महाराजश्री ने कहा कि आज के युग में लोगों का धर्म के प्रति रूझान केवल मनोकामना अथवा स्वार्थसिद्धि तक ही सीमित रह गया है। सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए संत-महात्माओं को आगे आना पड़ रहा है। महाराजश्री ने कहा कि लोगों को धर्म से जुडऩा चाहिए। जनसहयोग से चलने वाले इस खालसे में सहयोग करके पुण्यकार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए। महाराजश्री ने बताया कि जितना ज्यादा धर्म से जुड़ेंगे कर्म अपने आप सुकर्मों में परिवर्तित हो जाएंगे।

विशेष महत्ता है कुम्भ स्नान की

महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि कुंभ पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में स्नान करते हैं। इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें वर्ष और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्ष के अंतराल में अर्धकुंभ भी होता है। 2013 का कुम्भ प्रयाग में हुआ था। फिर 2019 में प्रयाग में अर्धकुंभ मेले का आयोजन हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ है जब कुंभ मेला इस बार 12 साल की बजाय 11 वें साल में आयोजित होगा। पहले  कुंभ मेला 2022 में आयोजित होने वाला था.  83 वर्षों में यह पहली बार है कि कुंभ मेला 11वें साल में होने जा रहा है। जब कुंभ राशि का गुरु आर्य के सूर्य में परिवर्तित होता है. अर्थात गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे। इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है।



Labels: ,

बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को मिले हवाई सेवा का सहयोग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल, यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू, होटल उद्योग उत्थान संस्थान के अध्यक्ष सलीम सोढा व सचिव डॉ. प्रकाश ओझा ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी को हवाई सेवा विस्तार हेतु राज्य सरकार से अनुशंषा कर निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने बाबत पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में पूरे संभाग में हवाई यात्रा हेतु बीकानेर में नाल एयरपोर्ट है जिसमें भी केवल वर्तमान में दिल्ली के लिए केवल मात्र एक छोटी विमान सेवा है | 

वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है और वर्तमान में इन महानगरों की यात्रा के लिए बीकानेर संभाग के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है जिससे समय व धन की अनावश्यक हानि होती है |

 बीकानेर में गेस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है और बीकानेर में बड़ी कम्पनियों के भी निवेश करने के भरपूर आसार है और गजनेर औद्योगिक क्षेत्र का आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और साथ ही बीकानेर में अनेक ऐसे नए रिसोर्ट भी बन चुके हैं जो अन्य राज्य के लोगों को शादी विवाह समारोह के लिए अपनी और आकर्षित करने का सामर्थ्य बनाए हुए है और बीकानेर में पर्यटकों हेतु भी अनेक ऐसे एतिहासिक स्थल है जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है | बीकानेर में निवेश व अपने परिजनों से मिलने हेतु महानगरों से बीकानेर आने में भी इन महानगरों से कनेक्टिविटी से आसानी हो जायेगी | साथ ही बताया गया कि एयरपोर्ट के निदेशक से व्यक्तिगत चर्चा में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महानगरों की कनेक्टिविटी हेतु जो विमान लगाए जाते हैं उनके लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध नहीं है और इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि के लिए जिला कलक्टर महोदय के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया गया था जिसके लिए कीमतन आवंटन के आदेश जारी हो गये थे लेकिन एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा यह भूमि निशुल्क चाही गई थी और इस हेतु नया आवेदन भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा जिला कलक्टर को प्रस्तुत कर दिया गया है | 

नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि की प्रकृति ओरण है जिसको पूर्व में कीमतन आवंटन किया जा चुका है लेकिन एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा इसे निशुल्क चाहा गया है और इस हेतु आधारभूत सरंचनाओं हेतु ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी निवेश कर पाएगी | जब तक नाल एयरपोर्ट के पास खाली पड़ी भूमि एयरपोर्ट को आवंटन नहीं करवाई जाती है तब तक इन महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाएगी और यदि शीघ्र ही भूमि उपलब्ध करवा दी जाती है तो महानगरों से एयर कनेक्टिविटी हो जाने से बीकानेर का नाम भी देश के मानचित्र में शामिल हो जाएगा और इससे पूरे सम्भाग के उद्योग, व्यापार, पर्यटन को बढावा मिलेगा |

Labels: ,

युवक पर भाभी से दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



सीकर@ युवक पर भाभी से दुष्कर्म का आरोप। किसी को बताने पर भाभी को दी जान से मारने की धमकी। रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक पर उसकी ही भाभी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

आरोप है कि देवर छह महीने से भाभी के साथ बलात्कार कर रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मामले में भाभी ने खंडेला थाने में देवर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। मेडिकल कराया गया है। थानाधिकारी के आने के बाद बयान दर्ज होंगे। पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि उसका पति और देवर बाहर रहते हैं। करीब छह महीने पहले देवर लौट आया और मौका देखकर महिला के साथ छेड़छाड़ की। घर की इज्जत के कारण महिला ने इसकी जानकारी ससुर को भी नहीं दी। एक दिन उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर भाभी ने नाराजगी जताई तो जान से मारने की धमकी दी।

Labels: ,

गंगाशहर व्यापारी लूट मामले में किशोर निरूद्ध

बीकानेर बुलेटिन



कुछ समय पूर्व गंगाशहर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार लूटेरों द्वारा व्यापारी के साथ लूट करने के मामले में एक किशोर को निरूद्ध किया हैं । गंगाशहर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज किशोर को सम्प्रेषण गृह से निरूद्ध किया। पुलिस आरोपी किशोर से पूछताछ कर रही हैं। हालांकि इस मामले में पूर्व में विक्रम पुत्र बजरंगलाल को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भिजवा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मोटर साइकिल पर थैला टांगा हुआ था जिसमें कुछ जरूरी कागजात थे। जैसे ही प्रार्थी गंगाशहर के भंसाली भवन वाली गली में घुसा तो पीछे से तीन व्यक्तियों जो कि दो मोटर साइकिलों पर सवार थे उन्होनें प्रार्थी की बाइक के आगे बाइक लगाकर थैला छीन लिया था।

Labels: ,

बीकानेर: ज्वेलर्स की दुकान में युवक ने घुसकर दुकानदार के सामने से 8 ग्राम सोने का आईटम उठा हुआ फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र मे स्थित एक ज्वैलरी दुकान में एक युवक ने घुसकर दुकानदार के सामने से 8 ग्राम सोने का आईटम उठाकर दिखाने के बहाने लेकर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मयूर पुत्र श्याम कुमार सोनी निवासी 4 डी 31 जेएनवीसी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी ज्वैलरी की दुकान पर एक युवक सोने के आईटम देखने आया जिसने अपना हाथ ड्रावर में डालकर उसमें एक पुडिया उठाई जिसमें 8 ग्राम सोने के आईटम बना हुआ था

जिसको उसने उठा लिया और भागने लगा तो मैने तुरंत ड्रावर बंद कर जोर से उसे आवाज दी कि तुने सोने की पुडिया क्यों ली तो वह बोला एक मिनट में दिखाकर आता हूं और पुडिया लेकर दुकान से बाहर आया गया मै भी उसके पीछे पीछे बाहर आया तो युवक मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा और तेजी से भागकर जहां पहले से डांयमल फलॉर्स की दुकान के आगे लाल रंग की होडा यूनिकॉन मोटरसाइकिल लेकर एक युवक पहले से खड़ा था जिसकी नंबर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी दोनों मेरे सोने का आईटम लेकर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउनि ओमप्रकाश को दी गई है।

Labels: ,

देशनोक पुलिस ने अवैध देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया

बीकानेर बुलेटिन



अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। देशनोक पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने गशत के दौरान शिवलाल पुत्र मनसुखराम निवासी गीगासर के पास से करीब 48 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोप के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: ,

ऑपरेशन मिलाप-1 मात्र दो घंटे में बच्चे को अपने परिजनों से मिलवाया

बीकानेर बुलेटिन



एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत आज नयाशहर पुलिस ने एक बच्चे को परिजनों से मिलवाया। पुलिस ने आज मात्र दो घंटे में ही बच्चे को अपने परिजनों ने मिलाकर अपनी कार्यशैली और संवेदनशीलता का परिचय दिया हैं। पुलिस ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे के आसपास सूचना मिली कि चौखुंटी पुलिया पर एक छोटा बच्चा रो रहा हैं। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। 

जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया और मैसेज प्रसारित किया। करीब 2 घंटे के बाद सूचना मिलने पर बच्चे के परिजन पहुंचे। थाने में अपने पिता को देखते ही बच्चा मुस्करा उठा और पहचान गया। जिस पर बच्चे के पिता अब्दुल कादरी निवासी नई मस्जिद ने बताया कि वह अपने घर में काम कर रहा था और इसी दौरान बच्चा घर से निकल गया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपूर्द कर दिया।

Labels:

पुलिस अधिकारी तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेश में बीते दिनों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को जिले में एक और पुलिस अधिकारी को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नयापुरा महुखुर्द ग्रामीण पुलिस थाना गंगापुर सिटी निवासी गोपाल सिंह सैनी ने एसीबी सवाई माधोपुर में वाद दर्ज कराया कि एक मुकदमे में दर्ज नाम हटाने के लिए उप निरीक्षक हाल थाना कोतवाली प्रभारी गंगापुर सिटी वीरेन्द्र सिंह ने पांच हजार रुपये की मांग की थी, ओर वो इसके एवज में दो हजार रुपये पहले दे चुका है, तीन हजार रुपए ओर देना बाकी है।

इस वाद के बाद शनिवार को उप अधीक्षक एसीबी राजेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देने के लिए जाल बिछाया ओर कार्यवाहक थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Labels: ,