Thursday, October 13, 2022

घरेलु गैस इस्तेमाल पर सामत आई, दो टैक्सियों को किया सीज, एक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। वाहनों में अवैध रूप से घरेलु गैस भरने वाला गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने तिपहिया व चौपहिया वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रावतों का मोहल्ला में रामा होटल के सामने वाली गली, पाण्डेय पेट्रोल पंप के पीछे के निवासी भंवरलाल मेहरा पुत्र बालेशन मेहना के पास से पांच घरेलु एलपीजी सिलेंडर, दो टैक्सी जप्त की है। पुलिस ने मौके प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड को भी मौके पर बुला लिया था।
Mv एक्ट के तहत दोनों टैक्सी को सीज कर दिया गया।गैस रिफिलिंग के लिए इस्तेमाल मोटर भी जब्त की गई।

Labels:

एक साथ तीन पिस्टल बरामद, बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

बीकानेर बुलेटिन




शहर में अमन चैन बिगाड़ने वाले आपराधिक प्रवत्ति के बदमाशों पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम डीएसटी की पैनी नजर बुधवार को कमाल कर गई जंहा डीएसटी के खुफिया इनपुट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमे तीन अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को धर दबोचा गया है। इस कार्रवाई को डीएसटी व बीछवाल पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के हीरो डीएसटी टीम के लखविन्द्रसिंह व पुनमचन्द रहे जिनकी बदौलत बंदूकधारी एक साथ तीन पिस्तौल के साथ धरा गया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि आईजी रेंज ओमप्रकाश द्वारा जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। जिसमे डीएसटी टीम अपने खुफिया तंत्र से आसूचना मिली के आधार पर कुछ संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी, ओर जैसे ही टारगेट क्लियर हुआ तो फौरन डीएसटी टीम व बीछवाल पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर बुधवार को आरोपी पुरोहितों का बास रासीसर निवासी रामस्वरूप पुत्र सम्पतलाल सींगड को गिरफ्तार किया गया । आरोपी कब्जे से तीन अवैध पिस्टल पुलिस टीम ने बरामद की है। एसपी ने बताया इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के लखविन्द्रसिंह व पूनमचंद की विशेष भुमिका रही। एसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ जारी है।

कार्यवाही में ये रहे शामिल..
बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा, डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा,रामकरणसिंह एएसआई डीएसटी टीम,अब्दुल सत्तार हैड कानि,महावीर सिंह हैड कानि, कानदान हैड कानि. डीएसटी, दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल,लखविन्द्र सिंह कानि., देवेन्द्र कुमार कानि, सुर्य प्रकाश कानि.,पूनमचन्द कानि.ड्राइवर डीएसटी टीम मोहनराम सउनि,बनवारीलाल कानि,जुगलकिशोर कानि रमेश कुमार कानि पुलिस थाना बीछवाल आदि शामिल रहे।

Labels:

गंगाशहर में नवनीत धारीवाल होंगे थानाधिकारी, कई थानों में थानाधिकारियों के तबादले

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एक आदेश जारी कर थानाधिकारियों के तबादले किए हैं। यादव ने सात थानाधिकारियों को इधर उधर किया है। सदर थानाधिकारी विकास विश्नोई को पूगल, पूगल थानाधिकारी महेश शिल्ला को नापासर, गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सदर, नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद को जसरासर, जसरासर थानाधिकारी देवीलाल को दंतौर, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल को गंगाशहर व देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह को कोतवाली थानाधिकारी लगाया है। बता दें कि अब देशनोक थानाधिकारी का पद खाली हो गया है।

Labels:

घर में भूत प्रेत का साया होने व समस्या का समाधान करने का झांसा दिया,किया देह शोषण

बीकानेर बुलेटिन



महिला ने तांत्रिक तथा उसके भाई के खिलाफ शादी का झांसा देकर दो साल तक देह शोषण करने के आरोप में मंगलवार देर शाम को मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि उसके पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह पीहर में रहती है। दो साल पहले वह एक डेरे पर मत्था टेकने गई थी। जहां कुलदीप सिंह नाम का व्यक्ति मिला। उसने स्वयं को तांत्रिक बताया। आरोपी ने पीडि़ता के घर में भूत प्रेत का साया होने व समस्या का समाधान करने का झांसा दिया।

आरोपी ने उसके घर आकर भूत प्रेत निकालने के लिए पूजा की तथा इसके एवज में 11 हजार रुपए वसूल कर लिए। इसके बाद आरोपी ने उनके घर आना जाना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीडि़ता को विश्वास में लेकर शादी करने का झांसा दिया तथा देह शोषण करने लगा। आरोपी ने दो साल तक देह शोषण किया। इसके बाद कहा कि वह शादीशुदा है। इस कारण पीडि़ता को पत्नी बतौर साथ रखने से मना कर दिया।

आरोपी ने अपने भाई लाभसिंह को कुंवारा बताया तथा उसके साथ शादी करने की बात कही। इस पर उसने मना कर दिया। तब आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाभङ्क्षसह के साथ रहने के लिए मजबूर कर दिया। पिछले कई माह से लाभसिंह शादी का झांसा देकर देहशोषण करता रहा। उसने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसके अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल कर देगा। मामले की जांच थानाधिकारी रामङ्क्षसह को सौंपी है।

Labels:

आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, अस्थाई लाईसेंस भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर खुले

बीकानेर बुलेटिन



एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार गांवों में रुककर चिरंजीवी योजना में करवाएंगे समस्त परिवारों का पंजीकरण


बीकानेर, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सबसे कम पंजीकरण वाली ग्राम पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व बीडीओ रात्रि चौपाल कर समस्त निवासियों को इस योजना से जुड़वाना सुनिश्चित करेंगे। 

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारियों को ये निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आयोजित शिविरों  की जानकारी ली और रात्रि चौपाल कर मिशन मोड पर यह कार्य पूर्ण  करने के निर्देश दिए।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 17 से 21अक्टूबर तक होगी सघन जांच

आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलावटी पदार्थों की जांच हेतु 17 से 21 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपखंड स्तर पर मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना है। 

जिला कलेक्टर ने कहा कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी मुस्तैद रहें। मुख्य बाजारों के औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक करें। ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों पर साफ़ सफाई और सजावट की विशेष व्यवस्था की जाए। 

जिला कलेक्टर ने कहा कि दीवाली पर ग्रीन पटाखे ही अनुमत हैं। अस्थाई लाईसेंस भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर खुले मे दिए जाएं।

उन्होंने कहा कि मिलावट की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि  दूध, मावा, पनीर, मिठाइयां, खाद्य तेल और घी के अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं। मिलावट की सूचना देने वाले मुखबीर को प्रेरित करें। उन्हें बताया जाए कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार इसे लेकर अति गंभीर है।

उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्र में भी सैंपल लिए जाने की व्यवस्था की गई है। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा करते हुए इस प्रकिया में तेजी लाकर 31 अक्टूबर  तक एक्सपायर होने वाली समस्त डोज लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन नामावली प्रकाशन, आधार सीडिंग, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी अपडेशन सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में लिए गए सैंपल इत्यादि कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति मिलावट की सूचना हेल्पलाइन नंबर 181 पर दे सकता है। उन्होंने ईट राइट अभियान का भी प्रचार प्रसार करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, सीईओ जिला परिषद नित्या के, उपनिदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

नोखा रोड पर टैंकर - टैक्सी हादसे में टैक्सी ड्राइवर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन



बुधवार को नोखा रोड पर टैंकर - टैक्सी की भिड़ंत में अब मृतकों संख्या चार हो गई। टैक्सी चालक मुरलीधर की दौराने इलाज मृत्यु हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल टैक्सी चालक मुरलीधर की मौत हो गई । बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है, वहीं घायल निकिता का आईसीयू में इलाज जारी है, फिलहाल वह स्टेबल है। बता दें कि बुधवार दोपहर को नोखा रोड़ पर टैंकर व सवारी टैक्सी की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में झंवरलाल, सुंदरलाल व राजू देवी की मौत हो गई। वहीं टैक्सी चालक मुरलीधर व सुंदरलाल की पुत्रवधु निकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को टैक्सी चालक मुरलीधर ने भी दम तोड़ दिया।

Labels: