Thursday, October 13, 2022

गंगाशहर में नवनीत धारीवाल होंगे थानाधिकारी, कई थानों में थानाधिकारियों के तबादले

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एक आदेश जारी कर थानाधिकारियों के तबादले किए हैं। यादव ने सात थानाधिकारियों को इधर उधर किया है। सदर थानाधिकारी विकास विश्नोई को पूगल, पूगल थानाधिकारी महेश शिल्ला को नापासर, गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सदर, नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद को जसरासर, जसरासर थानाधिकारी देवीलाल को दंतौर, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल को गंगाशहर व देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह को कोतवाली थानाधिकारी लगाया है। बता दें कि अब देशनोक थानाधिकारी का पद खाली हो गया है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home