Friday, May 21, 2021

शिक्षा मंत्री भाटी ने एमएलए कोटे से जारी की 85 लाख 50 हजार की राशि,6 एम्बुलेंस स्वीकृत

बीकानेर बुलेटिन




कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एम्बुलेंस स्वीकृत

संसाधन उपलब्ध कराने में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी-भाटी

बीकानेर, 21 मई। विधानसभा क्षेत्र कोलायत में आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कोलायत विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विधायक निधि से आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 6 एम्बुलेंस की स्वीकृति जारी की है। इन 6 एम्बुलेंस पर 85 लाख 50 हजार रूपये खर्च होंगे। प्रत्येक एम्बुलेंस पर 14.25 लाख रूपये व्यय होंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यकारी एजेन्सी बनाया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एम्बुलेंस स्वीकृत की गई है। इस संबंध में उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि शीघ्र ही इसकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करें। 

भाटी ने कहा कि देश व प्रदेश को कोरोना महामारी ने झकझोर दिया है। इससे कोलायत विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ये एम्बुलेंस मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों की कमी नहीं रहे। रोगियों का गांव में ही उपचार होने से शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में दबाव कम होगा।
भाटी ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कोलायत विधानसभा क्षेत्र के  06 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलायत, बज्जू, गजनेेर, गड़ियाला, हदां एवं देशनोक के लिए उन्नत श्रेणी की एम्बुलेंस के क्रय हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 85 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रोगियों को रैफर करने में मदद मिलेगी तथा मरीज को सही समय पर उचित उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जा सकेगा, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कोरोनाकाल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवाएं सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएं जा रहे हैं।

Labels:

निगम द्वारा 65 जरूरतमंद श्रमिक परिवारों को उपलब्ध करवाया निःशुल्क भोजन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 21 मई। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को करणीनगर झुग्गी श्रमिक बस्ती, सर्वोदय बस्ती, रोडवेज बस स्टेण्ड के पास स्थित 65 श्रमिक परिवारों को दोनों समय के भोजन के लिए 730 पैकेट्स वितरित किये गये है।

नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘कोई भूखा ना सोए‘ को साकार करने के लिए निगम द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद परिवारो को भोजन इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क खाने के पैकेट्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसके लिए जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा लाॅकडाउन अवधि में रोजगार नहीं होने की स्थिति में उसके परिवार को भोजन का संकट उत्पन्न होेने की स्थिति में नगर निगम और जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष में सूचना दी जा सकती है।

इस सूचना के बाद नगर निगम द्वारा जरूरतमंद परिवार का सत्यापन करवाकर इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। कोई भी दानदाता, संस्था, अथवा एन.जी.ओ जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराना चाहे तो निगम की इन्दिरा रसोई से प्रायोजित करवा सकता है। इसके लिए प्रतिपैकेट 08 रुपये निगम कोष में जमा करवाना होगा।

सोडियम हाइपोक्लोराइड का किया छिड़काव

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया।

राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क, के अनुसार परकोटे के भीतर रामपूरिया हवेली, रामदेवपार्क, भैरू कुटिया, बालक भैरूनाथ मंदिर के पास, अलख सागर के पास, फड़ बाजार, मैनमार्केट, तौलियासर भैरूजी की गली, पूगल सब्जी मण्डी, बड़ी गुवाड़, वाल्मिकी बस्ती, वार्ड 32, गाँधी काॅलोनी, राम लक्ष्मण भवन के पास पवनपुरी आदि क्षेत्रों में 70 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड के साथ सात हजार लीटर मिश्रण का छिड़काव किया गया। निगम आयुक्त ए.एच.गौरी आमजन से कोविड एडवाइजरी की पालना की अपील की है।

Labels:

बीकानेर:18+ आज खुलेगा क्या स्लॉट जाने खबर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में शनिवार को बंपर वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है । विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से वेक्सीन का लॉट शुक्रवार को बीकानेर पहुंच गया जिस पर शनिवार को 18+के वेक्सीनेशन केम्प 18 जगहों पर लगेंगे । जिसकी ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट आज रात करीब 9 बजे के आसपास ओपन होगी । ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखे ताकि शेड्यूल बुक करने में आप पीछे ना रह जाये क्योंकि स्लॉट ओपन होते ही चंद सेकंड में पूरे स्लॉट बुक हो जाते है । वंही जानकारी यह भी मिल रही है कि शनिवार को 45+ के सेशन जिले में आयोजित किये जायेंगे,जिसमे कोविशील्ड व कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।

Labels:

बड़ी खबर:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं ओर 12वीं परीक्षा के लिये दिया अपडेट

बीकानेर बुलेटिन

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा- 6 तक तो स्थगित ही हैं राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं



राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा  को लेकर लाखों छात्रों की निगाहें सरकार के फैसले पर टिकी हुई है. इस बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा (Govind Singh Dotasara) ने स्थनीय मीडिया से बातचीत में कहा कि 6 तक तो परीक्षाएं (Rajasthan Board 10th, 12th Exam 2021) स्थगित हैं. उस समय तक कोरोना के मामले कम नहीं होते तो इस (RBSE 10th, 12th Exam 2021) पर उचित फैसला लिया जाएगा. अभी लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि CBSE के फैसले के बाद सरकार इस पर निर्णय ले सकती है.  उम्मीद की जा रही है कि

इससे पहले सरकार ने (Rajasthan Government) ने एक बार फिर कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Exam 2021) को स्थगित कर दी थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा था, “कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Exam 2021) को स्थगित कर दिया है. राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) ने मई 2021 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (Rajasthan Board 10th, 12th Exam 2021) निर्धारित की थीं.

इसके अलावा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने कक्षा 8, 9 और 11वीं के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है. यह फैसला मुख्यमंत्री और राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया. राजस्थान सरकार ने पहले कक्षा 1 से 7वीं के लिए बिना परीक्षा के छात्रों को पदोन्नत करने की घोषणा की थी. साथ ही, जिन छात्रों को अगली कक्षाओं में पदोन्नत किया गया है, उन्हें अपने स्कूलों से पास प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा.


Labels:

राजस्थान:बड़ी खबर 1 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन,बढ़ेगी सख्ती

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगा रखा है। जब 24 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है तो सरकार अब इसको 1 जून तक बढ़ाने का मानस बना रही है जिसमें सूत्रों से ऐसी जानकारी सामने आ रही है मनरेगा कार्य में कुछ शर्ता के बीच छूट मिल सकती है। इसके लिए गाइडलाइन भी तैयार हो रही है। जिस तरह से लॉकडाउन के कारण प्रदेश में मरीजों की संख्या में कमी आइे है तो अब गहलोत किसी तरह की ढिलाई नहीं देना चाहता है। इसलिए लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाने को लेकर मंथन शुरु हो गया है।

Labels:

राज्य सरकार ने दी प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को बिलों में बड़ी राहत

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना की विषम स्थितियों में दो माह के बिलों का भुगतान किया स्थगित

अप्रैल, मई एवं जून के बिल समय पर जमा नहीं होने पर जल सम्बंध विच्छेद नहीं होंगे

जयपुर, 21 मई। राज्य सरकार ने कोरोना के कारण विषम परिस्थितियों के बीच प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को पेयजल बिलों में बड़ी राहत देते हुए दो माह अप्रैल एवं मई 2021 के बिलों का भुगतान स्थगित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने इसके साथ यह भी फैसला किया है कि माह अप्रैल, मई एवं जून 2021 में जल उपभोग के विरूद्ध बकाया राशि तय समय पर जमा नहीं होने की स्थिति में किसी उपभोक्ता का जल सम्बंध विच्छेद नहीं किया जाएगा।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत द्वारा इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार अघरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के अप्रैल एवं मई 2021 के जल उपभोग के विरूद्ध स्थगित भुगतान को जुलाई 2021 के बिलों में समाहित किया जाएगा, जबकि समस्त घरेलू उपभोक्ताओं की उक्त दो माह की स्थगित राशि को जुलाई एवं अगस्त 2021 (द्विमासिक आधार पर जारी बिल के माह चक्र अनुसार) के बिलों में समाहित किया जाएगा।

Labels:

कोरोना अपडेट:रिकवरी से आधे आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





दिनांक: 21-5-2021

कुल सेम्पल- 1057
पॉजिटिव- 205
रीकवर-. 396
कुल एक्टिव केस- 4871
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 50
होम क्वारेन्टइन- 4019
कन्टेन्टमेंट जोन- 08
146  माइक्रो कंटेनमेंट



अभी मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में सुबह जहां 157 कोरोना पाॅजिटिव मिलें वहीं दूसरी लिस्ट में मात्र 52 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। यानी मई माह का सबसे कम आंकड़ा 205 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं।

Labels: ,

बीकानेर:जहां आवश्यकता हो तत्काल भेजें टैंकर-डाॅ. कल्ला,पेयजल प्राप्त करने के लिए कन्ट्रोल रूम

बीकानेर बुलेटिन



जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पीएचइडी के अधिकारियों की बैठक ले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

बीकानेर, 21 मई। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को पीएचइडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर पेजयल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आमजन को पेयजल की समस्या व प्राईवेट टैंकरों द्वारा अधिक भुगतान मांगने की शिकायत पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस बार की नहरबंदी इंगानप के इतिहास की अब तक की सबसे लम्बी नहरबंदी है। पूर्व नहरबंदियों ने आरडी 243 व आरडी 750 इंगानप की पोंडिग से भी बीकानेर को नहरबंदी के दौरान अतिरिक्त जल मिल जाया करता था। बीकानेर में 1500-1500 एमएल क्षमता के दो जलाशय हैं, जिनमें कुल 3000 एमएलडी जल एकत्र किया जाता है, जो कि बीकानेर शहर की 17 दिनों की जलमांग हेतु जल संचित कर सकता है। एक दिन के अन्तराल से जलापूर्ति करने पर 27 दिनों तक जलापूर्ति हेतु पर्याप्त होता है तथा इंगानप की पोंडिंग से अतिरिक्त जल मिलने पर 30 से 32 दिनों की नहरबंदी में आमजन को लगभग मांग अनुरूप एक दिवस अन्तराल से पेयजल मिल जाता है। इस बार आरडी 243 पर नहर का कार्य होने से व आरडी 750 पर पोडिंग कर जल जोधपुर हेतु एक मात्रा निर्धारित रखने से समस्या बढ़ गई थी।
पीएचइडी के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने प्रशासन से बात कर प्राइवेट टैन्कर्स की दरें निर्धारित करवाई हैं। इनके अनुसार एक हजार लीटर पानी 5 कि.मी. की दूरी तक परिवहन के लिए दर 90 रुपये व 5 किमी से अधिक दूरी होने पर प्रति एक हजार लीटर के लिए 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इससे अधिक राशि मांगने वाले टैन्कर्स का मोबाईल नम्बर कन्ट्रोल रूम नम्बर 0151-2226454 पर सूचित करने पर तत्काल उक्त टैकर पर जिला परिवहन अधिकारी के माध्यम से कार्यवाही की जाती है।

उन्होंने बताया कि आमजन को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल परिवहन स्वीकृत किया हुआ है, आमजन को अतिअल्प पेयजल प्राप्त होने पर कन्ट्रोल रूम 0151-2226454, अधीक्षण अभियंता (मो.97845-94107), अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मो.94141-37379), अधिशाषी अभियंता (मो. 94141-37051, 70146-47401 व 94145-02232) से सीधे बात की जा सकती है, जिससे उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 20 मई को बीकानेर शहर में 25 टैंकरों से 78 ट्रिप द्वारा तेलीवाडा, लखोटियों का चौक, बारहगुवाड, रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती, मुक्ताप्रसाद, सुभाषपुरा, इन्द्रा काॅलोनी, रानीसर बास, चैपडा बाडी, गंगाशहर, आचार्य चौक, जोशीवाडा, छींपा मोहल्ला, नत्थुसर बास आदि समस्याग्रस्त क्षेत्रों में निःशुल्क जलापूर्ति की गई।
बैठक में बताया गया कि पेयजल आपूर्ति के अन्तिम छोर पर जल प्राप्त ना होने की शिकायतों के मध्यनजर बूस्टर की समस्या मुख्य कारण है, अतः बिजली विभाग से वार्ता कर जहां-जहां जब-जब पेयजल आपूर्ति हो उस वक्त बिजली कटवाने की व्यवस्था की गई है। इससे अन्तिम छोर के उपभोक्ताओं हेतु आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है।
आरडी 750 की पोडिंग पर जोधपुर जोन के निर्धारित संचित जल के अतिरिक्त उपलब्ध जल में से गजनेर लिफ्ट की सिल (एसआइएलएल) से ऊपर उपलब्ध जल को जोधपुर जन स्वा अभि विभाग से सहमति तथा इंगानप की रेग्यूलेशन विंग से वार्ता के पश्चात् मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग से अनुमति प्राप्त कर 700 एमएल जल प्राप्त कर लिया गया है। इससे पेयजल आपूर्ति की अतिरिक्त कटौती करनी पड रही थी, वह अब नहीं करनी पडेगी।

इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. कल्ला ने निर्देश दिए कि जहां-जहां आवश्यक हो तत्काल टैन्कर्स भेजें। अन्तिम छोर पर जहां-जहां पेयजल नहीं पहुच रहा है वहां आवश्यकता के अनुसार विद्युत कटवाना सुनिश्चित करें, कन्ट्रोल रूप पर जिम्मेदार, संवेदनशील, आमजन की समस्याओं को समझने व निराकरण करने वाले अधिकारियों को राउण्ड द क्लाॅक रखें। साथ ही इंन्दिरा गांधी मुख्य नहर की पोडिंग से प्राप्त अतिरिक्त जल का आमजन को समानुपातिक रूप से लाभ देना सुनिश्चित करें।

डाॅ. कल्ला ने आमजन से भी आग्रह किया है कि इस मुश्किल समय में विभाग सभी तक स्वच्छ और समुचित पेयजल पहुचाने के लिए कृतसंकल्प है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति पेयजल का मितव्ययता से उपयोग करें। दो बटन वाले फ्लश का उपयोग आवश्यकता अनुरूप करें। जल व्यर्थ ना बहावें। कही भी लीकेज, चोरी, ओवरफ्लो दिखे, तो तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित करें। लाॅन, पार्क, फव्वारें, गाड़ी धोने में पेयजल का उपयोग ना करें व कहीं भी टैकर्स अतिरिक्त राशि ले रहे हांे, तो उनकी तत्काल शिकायत कन्ट्रोल रूम 0151-2226454 पर करें। उन्होंने सभी से 2 जून तक सहयोग की अपील भी की है।


Labels:

नावेद चौहान ने नूर फातिमा के इलाज के लिए दान कर मनाया अपना जन्मदिन, आप सब से भी यही उम्मीद

बीकानेर बुलेटिन





आज बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के सदस्य नावेद चौहान का जन्मदिन है अपने जन्मदिन की पार्टी पर खर्च न करके नावेद भाई ने SMA-1 नामक बीमारी से जूझ रही बच्ची नूर फातिमा के इलाज के लिए दान किये हैं

विदित रहे इस बच्ची को दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन जोलगेन्जिमा लगना है जो जीन थेरपी है! जिसके लगने की अवधि 1 साल होती है जिसमे 6 महीने बीत चुके हैं अब हमें साथ मिलकर 5 महीनों में रकम जमा करके इंजेक्शन लगवाना है

इस इंजेक्शन को USA से आयात किया जाएगा जिसकी कीमत भारत में करीब 16 करोड़ रुपये हॉगी

नावेद चौहान ने पिछले साल LOCKDOWN में भी टीम फिक्र ए मिल्लत, बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स, टीम अकरम कोहरी जैसी संस्थाओं को भी मदद की थी

तमाम संस्थाओं ने नूर फातिमा के इलाज के लिए आमजन से CROWD FUNDING करने की अपील की है!
आप भी नूर फातिमा के इलाज के लिए अपना दान नीचे दिए गए एकाउंट में करें और बच्ची की जिंदगी बचाने में अपना सहयोग दें

Name = Zishan Ahmed 
State Bank Of India
A/c no = 37482054850
IFSC Code = SBIN 0030346
PhonePe = 8432512070
Google Pay = 8432512070

Labels:

बीकानेर CMHO सुकुमार कश्यप का तबादला,जयपुर आरयूएसएच में स्थानान्तरित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप का तबादला कर दिया है। उन्हें जयपुर स्थित आरयूएसएच में लगाया गया है।शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्या विभाग संजय कुमार की ओर से दोपहर में जारी आदेश में कश्यप को कोविड के समूचित उपचार एवं प्रबंधन के लिये जयपुर के आरयूएसएच में स्थानान्तरित किया गया है। गौर करने वाली बात तो यह है कि आज ही सुबह उन्हें कोविड में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित भी किया गया था।

Labels:

रेप के मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम को मिली पेरोल

बीकानेर बुलेटिन




डेरा सच्चा चीफ गुरमीत राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए कोर्ट ने पेरोल पर शुक्रवार को जाने की इजाजत दी है. राम रहीम दो महिला अनुयायियों के साथ रेप के जुर्म में साल साल 2017 से ही 20 साल की जेल में सजा काट रहा है. इससे पहले, हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिये 'आपात पैरोल' मांगी थी. 


राम रहीम ने अपनी मां की बीमारी के संबंध में जेल अधिकारियों के सामने कुछ दस्तावेज पेश किये थे. इससे पहले, जेल अधिकारियों ने कहा कि डेरा प्रमुख ने अपनी बीमार मां नसीब कौर के मिलने के लिये 21 दिन की पैरोल मांगी थी.


सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने फोन पर समाचार एजेंसी 'पीटीआई' को बताया था कि, 'आपात पैरोल की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद हमने इस संबंध में हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर उनसे एनओसी मांगी थी.'


जेल अधिकारियों ने डेरा प्रमुख की मां की बीमारी से संबंधित दस्तावेज सत्यापन के लिये संबंधित अधिकारियों को भेज दिये थे. गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को अक्टूबर 2020 में अपनी बीमार मां से मिलने के लिये एक दिन की पैरोल दी गई थी.


Labels:

पीबीएम एवं लालगढ़ चिकित्सालय में मिलेगी मरीजों को राहत,राजस्थान फाऊण्डेशन से बीकानेर को मिले 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया ऑनलाइन चिल्ड्रेन्स थिएटर वर्कशाप का उद्घाटन

बीकानेर बुलेटिन





जलदाय मंत्री के प्रयासों से राजस्थान फाऊण्डेशन से बीकानेर को मिले 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर



बीकानेर, 21 मई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की प्रेरणा और प्रयासों से राजस्थान फाऊण्डेशन ने बीकानेर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। डॉ. कल्ला ने बताया कि इनमें से पीबीएम चिकित्सालय में 40 तथा लालगढ़ के चिकित्सालय में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम में लिए जाएंगे। डॉ. कल्ला ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा एवं वित्त विभाग में भी बीकानेर के लिए अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के बारे में बात की है, आने वाले दिनों में बीकानेर में और आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में 400 बैड्स के लिए बड़ा आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए भी उनकी नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल से बात हुई, यह संयत्र आगामी दो माह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में कोरोना मरीजों के सुचारू ईलाज और देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर संसाधनों में वृद्धि की जा रही है। बीकानेर के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाओं और इंजैक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सम्भाग के सबसे बड़े पीबीएम चिकित्सालय में वेंटिलेटर्स एवं ऑक्सीजन बैड्स की संख्या में भी लगातार वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से आने वाले दिनों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने से लेकर संक्रामक रोगों के लिए अलग से अस्पताल बनाने की दिशा में भी प्रयास लगातार जारी हैं। 

मनुष्य के सर्वागीण विकास में कला, साहित्य और संस्कृति का महत्वपूर्ण योगदान - डाॅ. बी.डी. कल्ला


कला व संस्कृति मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि संगीत, साहित्य और कला के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है। नाट्य विधा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमारी परम्पराओं से जुड़ा है।
डाॅ. कल्ला शुक्रवार को राजस्थान ललित कला अकादमी तथा क्यूरियो संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय आॅनलाईन चिल्ड्रन्स थिएटर वर्कशॉप ‘कोलाज आॅफ किलकारी’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को कला, संस्कृति और थियेटर की गतिविधियों से जोड़े रखने के इस प्रयास के सकारात्मक परिणाम आएंगे। इस वर्कशॉप के माध्यम से बच्चे घर बैठे रंगमच की बारीकियां सीख सकेंगे और अच्छे कलाकार के रूप में उभरेंगे। 

डॉ. कल्ला ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 14 वर्षों से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद आॅनलाईन माध्यम से इसे आयोजित किया जा रहा  है, यह सराहनीय हैै। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा, यह नाट्य कार्यशाला बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाएगी। 

उन्होंने कहा कि आज करियर के क्षेत्र में नाट्य और रंगमंच की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण हो गई है। इसके मद्देनजर भी युवा इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कलाओं के विकास के लिए सरकार भी कृत संकल्प है। 

राजस्थान ललित कला अकादमी के डाॅ. रजनीश हर्ष ने बताया कि दस दिवसीय कार्यशाला के दौरान सिने कलाकार रघुवीर यादव और हिमानी शिवपुरी सहित राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी बच्चों को घर बैठे रंगकर्म की बारीकियां सिखाएंगे। इस दौरान प्रदशर्नी अधिकारी विनय शर्मा, क्यूरियो संस्थान के गगन मिश्रा भी ऑनलाइन माध्यम पर मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:गुटका एवं पानमसाला गोदाम सीज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गाइडलाइन उल्लंघन करने एवं उल्लंघन करने पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरूवार को सुबह मिठाई व्यापारी के एक हजार का, साईकिल स्टोर का पांच हजार का चालान काटने के बाद नेशनल हाईवे पर लक्ष्मी प्लाईवुड पर सात हजार रुपए का चालान काटा गया है। पालिका एसआई हरीश गुर्जर और कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र भोजक, जमादार राजू, संविदाकर्मी पवन शर्मा आदि की टीम सूचना पर प्लाईवुड स्टोर पर पहुंची एवं वहां 11 बजे बाद भी सामान बेचना पाया गया। पुलिस ड्युटी ऑफिसर हैडकांस्टेबल सुरेश गुर्जर भी साथ रहे एवं व्यापारी से समझाईश करते हुए सात हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं दूसरी और गाईडलाइन में गुटका, पानमसाला विक्रय प्रतिबंधित होने के बाद भी राजन एंजेसी द्वारा चोरी छिपे माल बेचे जाने की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की उपस्थिति में नगरपालिका ने राजन एंजेसी का गोदाम सीज किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एंजेसी संचालक द्वारा चोरी छिपे अपने गोदाम से माल बेचा जा रहा है एवं इस पर कार्रवाई करते हुए गोदाम सीज करवाया गया है। सभी गुटका, पानमसाला व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि वे कोरोना काल में गुटका एवं पानमसाला विक्रय नहीं करें।

Labels: ,

बच्चों में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया दिशा-निर्देश, जानें

बीकानेर बुलेटिन






बच्चों में कोरोना संबंधी शिकायत को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि जिन बच्चों का आक्सीजन लेवल 90 से नीचे गिरता है, उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए. आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पांडेय के मुताबिक, बच्चों को स्टेरॉइड देने से मना किया गया है, गंभीर बच्चों को जरूरत पड़ने पर यह दवा देने की अनुमति दी जाएगी.

इसके अलावा जारी दिशा-निर्देश में रेमडेसिविर, आइवरमेक्टिन, फैवीपिराविर जैसी दवाओं को भी देने से मना किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन बच्चों का आक्सीजन लेवल 90 से कम आता है उन्हें गंभीर निमोनिया, एक्यूट रिसपाइटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, सैप्टिक शाक, मल्टी आर्गन डिस्फक्शन सिंड्रोम जैसी बीमारियां हो सकती हैं.


आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने कहा कि ऐसे बच्चों को किसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए और जरूरत पड़े तो आईसीयू में शिफ्ट किया जाना चाहिए. कुछ बच्चे बुखार के साथ पेट दर्द, उल्टी व दस्त की समस्या के आ सकते हैं, उनका भी कोरोना मरीज के तौर पर इलाज किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों का स्टूल टेस्ट कराने पर इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि उन्हें कोरोना का संक्रमण है या नहीं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि होम आइसोलेशन वाले बच्चों की नियमित निगरानी होनी चाहिए. ज्यादातर बच्चों में कोरोना संक्रमण का लक्षण नहीं होता है इसलिए उनका इलाज सावधानी से करने की जरूरत है.

Labels: ,

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने की 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से बैठक, कहा- ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता

बीकानेर बुलेटिन





देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है. हालांकि पहले की तुलना में अब नए मामलों में गिरावट दर्ज की जाने लगी है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की है. बैठक में हर्षवर्धन ने इन राज्यों में कोरोना और ब्लैक फंगस की ताजा स्थिति की जानकारी ली.


ब्लैंक फंगस के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता- डॉ हर्षवर्धन



बैठक में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि ब्लैंक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. अब देश में ब्लैक फंगस की दवा का प्रोडक्शन बढ़ा रहे हैं. हर्षवर्धन ने हर राज्य से ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज की सूची में डालने को कहा है.


बैठक में हर्षवर्धन ने कहा, ''कोरोना वायरस आने वाले समय में बच्चों पर प्रभाव डाल सकता है. लेकिन सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज कर दी है.''


ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण- डॉ हर्षवर्धन

ब्लैक फंगस को लेकर इससे पहले एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया, ''ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं. पहला शुगर कंट्रोल बहुत अच्छा होना चाहिए, दूसरा हमें स्टेरॉयड कब देने हैं, इसके लिए सावधान रहना चाहिए और तीसरा स्टेरॉयड की हल्की या मध्यम डोज़ देनी चाहिए.''


जल्दी पहचानने से सफल होगा इलाज- नरेश त्रेहन


वहीं, मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ.नरेश त्रेहन ने बताया, ''ब्लैक फंगस खासकर मिट्टी में मिलता है, जो लोग स्वस्थ होते हैं उन पर ये हमला नहीं कर सकता है. हम इस बीमारी को जितनी जल्दी पहचानेंगे, इसका इलाज उतना ही सफल होगा.''

Labels: ,

बीकानेर:1000 जरूरतमंद परिवारों मैं किया जाएगा सुखा राशन किट का वितरण

बीकानेर बुलेटिन




नर सेवा नारायण सेवा की मुहिम के तहत बीकानेर मैं कोई भूखा ना सोये की भावना से राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अरुण व्यास द्वारा जरूरतमंद परिवारों मैं सुखा राशन किट का वितरण कर जन सहयोग किया जायेगा। युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि कोरोना की इस विपदा मैं लोगों के रोजगार पर विपरीत असर पड़ा है जिससे कई परिवारों की आर्थिक स्थिति अभी ठीक नही है इसलियें ही हमारे द्वारा विगत 18 दिनों से जनता रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों मे रोजाना 400 भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है तथा हमारे द्वारा गत वर्ष कोरोना काल के आरम्भ मैं भी 500 सूखा राशन किट का वितरण जरूरतमन्दों मैं किया गया था अतः इस बार भी 1000 जरूरतमंद परिवारों मैं सुखा राशन किट का वितरण किया जाएगा एंव आज इस अभियान की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि पर 200 राशन किट वितरण कर किया जाएगा उसके बाद अभियान आगामी दिनों मैं निरन्तर चलता रहेगा। वितरित की जाने वाली किट मैं मुख्य रूप से गेंहू का आटा, चावल, चना दाल,चीनी,दलिया,सूजी,मिर्ची,हल्दी,धाना व नमक इत्यादी होंगे। किट प्राप्ति हेतु  कार्यालय न. 0151-3591911 अथवा हमारी टीम के नरनारायण स्वामी,गौरव व्यास, गुलशन शर्मा,गणेश किराडू व अनिरूद्ध पुरोहित से सम्पर्क किया जा सकता है।

Labels: