Monday, October 3, 2022

डांडिया में चाकूबाजी का मुख्य आरोपी चारण के चक्रव्यूह में, गंगाशहर निवासी पर किया था हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप चारण ने पदभार संभालते ही रेलवे ग्राउंड डांडिया कार्यक्रम में हुई चाकूबाजी के मुख्य नामजद आरोपी को सलाखों की सैर शुरू करवा दी ।। दो दिन पूर्व रेलवे ग्राउंड मैं डांडिया कार्यक्रम के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर गंगाशहर निवासी मधुसूदन नामक युवक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से वार किया गया ।। घायल अभी PBM हॉस्पिटल में उपचाराधीन है । घायल के पिता ने समीर नाडसा, शाहरुख पठान,जुबेर पठान व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी समीर को डिटेन कर गहन अनुसंधान शुरु कर दिया है ।


Labels:

बदलने लगी सरोवर की तस्वीर,ऊर्जा मंत्री भाटी ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन





ऊर्जा मंत्री भाटी ने कपिल सरोवर के सफाई कार्य का किया निरीक्षण

जल जन्य वनस्पतियां की सफाई निर्धारित समय सीमा हो-भाटी


बीकानेर, 03 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी सोमवार को कपिल सरोवर तट किनारे पहुंचे तथा 80 बीघा में फैला बिंदु सागर नाम से प्रसिद्ध कपिल सरोवर से जल जन्य वनस्पतियां निकालने के काम का जायजा लिया। डीविडिंग मशीन से अब तक करीब 35 प्रतिशत जल जन्य वनस्पतियांें की सफाई हो चुकी है।
कपिल सरोवर में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि जलजन्य वनस्पतियों से सरोवर की सौन्दर्यता खराब हो रही थी। कपिल सरोवर को जलीय वनस्पति और खरपतवार से मुक्ति मिले, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी मद से इस की सफाई का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि कपिल सरोवर के  सौंदर्यकरण और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डीविडिंग मशीन में बैठ कर सफाई कार्य लिया जायजा-ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि अजमेर से अत्याधुनिक डीविडिंग मशीन मंगवाकर सरोवर की सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने डीवीडिंग मशीन में बैठकर सरोवर से निकाली जा रही वनस्पतियां की स्थिति जानी। उन्होंने मशीन चालक से वनस्पतियां को निकालने कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चालक से मशीन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और अधिकारियांे को निर्देश दिए सफाई कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने चालक से कहा कि सरोवर की गहराई से जलजन्य वनस्पितियां  निकाली जा सके, उतनी गहराई से उसे निकाले। इसके अलावा उन्होंने कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्तिक मेले से पहले इसके सफाई कार्य को पूरा करवा लिया जाये, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन को साफ सुथरे जल में स्नान का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार मोहर सिंह, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना, झंवर लाल सेठिया, झझु सरपंच घमुराम नायक, खेमाराम मेघवाल, गुरजीत बराड़, मूलचंद पंचारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Labels:

मैं सुसाइड करुंगा, टूटी बोतल और ईंट लेकर दुकान की छत पर चढ़ा

बीकानेर बुलेटिन



वो हाथ में शराब की टूटी हुई बोतल और ईंट लेकर दुकान की छत्त पर चढ़ गया। जिद था कि मैं सुसाइड करुंगा। आसपास लोग एकत्र हो गए। वो धमकी देता रहा, अपने हाथ की नसों काे काटने की कोशिश करता रहा। तमाशबीन लोगों में किसी एक ने पुलिस को फोन कर दिया। वहां पहुंचे कांस्टेबल ने छत्त पर चढ़ने की कोशिश की तो उस पर बोतल दे मारी। वो फिर से कोशिश कर छत्त पर जा चढ़ा। इस बार कांस्टेबल ने युवक को काबू कर लिया और मरने से बचा लिया। अब इस कांस्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है।

मामला बीकानेर के दंतौर एरिया का है। जहां शराब की दुकान पर कुक का काम करने वाला दर्शन सिंह घर जाना चाहता था। उसे छुट्‌टी नहीं मिली। कुछ वो घर की समस्याओं से परेशान था। अचानक उसे स्वयं पर इतना गुस्सा आया कि जिंदगी खत्म करने के लिए दुकान की छत्त पर जा चढ़ा। वो शराब की दुकान के मालिक से रुपयों की मांग कर रहा था। दरअसल, छत्त तो ज्यादा ऊंची नहीं थी लेकिन उसके हाथ में शराब की टूटी हुई बोतल थी, एक ईंट भी थी। जिससे वो खुद को नुकसान पहुंचा सकता था। वो न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि जोर-जोर से बड़बड़ा रहा था। आसपास के लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना। एक युवक ने दुकान की छत्त पर चढ़कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। बाद में पुलिस को फोन किया गया। सिपाही मनराज गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर पहले नीचे से उसे समझाया। बाद में वो छत्त पर चढ़ने लगा तो हमला कर दिया। जैसे-तैसे गुर्जर ने खुद को बचाया। पर हार नहीं मानी। इस बार मनराज दूसरी साइड से ऊपर चढ़ गया। बातों में उलझाकर गुर्जर ने उसे दबोच लिया। इसके बाद दर्शन खुद को मनराज की गिरफ्त से बचा नहीं सका। मनराज सहित कुछ ग्रामीणों ने उसे छत्त से नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। उसे शांति भंग करने के आरोप में फिलहाल हिरासत में लिया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। दर्शन सिंह हिसार का रहने वाला है और कुछ समय से यहां शराब की दुकान में कुक का काम करता है। शराब की दुकान के सेल्समेन्स के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी उसी पर है।

Labels:

प्रदीप चारण ने संभाली कोटगेट की कमान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लंबे समय से अधरझूल में चल रही कोटगेट थानाधिकारी की पोस्टिंग का मसला आखिरकार हल हो गया है। बीती रात सीआई प्रदीप सिंह चारण ने कोटगेट थानाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। चारण ने उस वक्त पदभार ग्रहण किया है जब चाकूबाजी की गंभीर वारदात के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शनिवार रात को रेलवे ग्राउंड के सामने वाली गली में गंगाशहर निवासी मधु मोदी पुत्र दिनेश मोदी को बदमाशों ने चाकू मार दिया। आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को अब तक पकड़ नहीं पाई। दूसरी तरफ रविवार शाम को मधु का ऑपरेशन करना पड़ा। गनीमत रही कि उसकी जिंदगी बच गई। मामले में धोबी तलाई निवासी ज़ुबैर पठान, शाहरुख पठान व फड़बाजार निवासी समीर नामजद हैं। अन्य बदमाश भी इस वारदात में शामिल हैं।

चारण ने ज्वाइनिंग के साथ ही टीमें गठित कर आरोपियों को धर दबोचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सुबह होते ही वे पीबीएम पहुंचे। जहां मधु मोदी के हालचाल जाने। घटना के विषय में जानकारी ली।

चारण ने बताया कि बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ज्वाइनिंग करते ही इस मामले को प्राथमिकता में ले लिया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चारण ने कहा है कि इलाके में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पब्लिक का सुकून उनकी प्राथमिकता रहेगा।

Labels:

लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले 5 गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । महाजन थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाइवे 62 शेरपुरा पर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की इस कार्रवाई में स्कॉर्पियो गाड़ी, मिर्ची पाउडर, हथियार और फर्जी नम्बर प्लेटें बरामद हुई है। बरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें कई लूटपाट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस की इस कार्रवाई में सीआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल नंदलाल और विनोद सिंवर की मुख्य भूमिका रही।

कल ही महाजन पुलिस ने एक मंदबुद्धि युवक को पकडा था जो देर रात को घर मे घुस गया था उससे पहले रात को युवक पहलाद सेवग के घर मे घुसा जब दो युवक.ओर थे लेकिन वो भाग गये थे।

Labels: