Monday, November 14, 2022

बाइक को कैंपर ने मारी टक्कर एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।नोखा थानान्तर्गत कैम्पर गाड़ी ने बाइक सवार दो जनों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधरों की ढाणी के पास कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार मोहनपुरा टंकी निवासी 19 वर्षीय नरेन्द्र कुमार गर्ग की मौत हो गई है। जबकि 22 वर्षीय सुनील नायक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कैम्पर गाड़ी टक्कर मारकर बीकानेर की ओर दौड़ गई। हादसे को देख मौके से निकल रहे मुरली गोदारा ने दोनों को नोखा अस्पताल पहुंचाया। जहां से सुनील को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिये रैफर कर दिया।

Labels:

सड़क किनारे मिला युवक का शव, वाहन से कुचल कर हत्या करने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर ज़िले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवक की हत्या की जानकारी सामने आई है। फ़िलहाल श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल में युवक का शव पहुंचा है, और हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई है। यह घटना हेमासर स्टैंड की बताई जा रही है, जहां वाहन से कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी मौजूद हैं। मृतक की पहचान गांव बिग्गा निवासी मुखराम सारण के रूप में हुई है। मौके पर थानाअधिकारी बलबीर कुमार मौक़े पर पहुँचे है ।हॉस्पिटल से पुलिस थाने में ईतलाह दी गई की मृत अवस्था में युवक को लाया गया है । अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है की यह घटना कैसे घटित हुई है ।

Labels:

सोशल मीडिया पर देता था धमकी, शादी के लिए बनाता था दबाव, आखिर गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सोशल मीडिया के माध्यम से पुत्रियों का अपहरण करने की धमकी देने के मामले में तीन माह से वांछित को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी की पुत्री से बात करने के लिए बार बार फोन व मैसेज कर तंग व परेशान कर धमकियां दे रहा था। जिसका मामला दर्ज होने के बाद तीन महिने से आरोपी फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी से नोखा पुलिस पूछताछ कर रही है।

शादी के लिए बनाता था दबाव

नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को नोखा निवासी परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल नम्बर पर पिछले करीब एक वर्ष से कुदसू के विरेन्द्र बिश्नोई अपने व विदेशी वाटसएप नम्बरों से परिवादी व उसके पुत्र को फोन व मैसेज करता है कि आप अपनी पुत्रियों से मेरी बात कराओ वरना मैं तुम्हारी दोनों पुत्रियों की फोटो एडिट कर उनके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर समाज में बदनाम कर दूंगा। वाट्सएप पर अलग-अलग विदेशी नम्बरों से धमकियां देता है कि तुम्हारी दोनों बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले जाउंगा। तेरी बेटी की शादी मेरे से करवा दो नहीं तो मैं उनकी शादी नहीं होने दूंगा।

पुलिस ने कई जगह दी दबिश

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को सौंपकर थानास्तर पर टीम गठित कर मामले में आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया व तलाश प्रारंभ की। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई प्रकरण दर्ज होने का पता चलते ही पुलिस गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया, जिसने राजस्थान, महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों पर फरारी काटी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। रविवार को जांच अधिकारी एसआई भोलाराम नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुदसू निवासी विरेन्द्र बिश्नोई को ग्राम कुदसू से दस्तयाब कर बाद जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई परिवादी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में अच्छी तरह जानता हैं। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई पिछले करीब तीन चार महीने से परिवादी को मोबाइल फोन पर कॉल व एसएमएस कर उसकी बेटी से बात करवाने हेतु दबाव बना रहा था तथा परिवादी द्वारा बात नहीं करवाने पर उसकी बेटियों का अपहरण कर लेने की धमकियां दे रहा था। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है

Labels:

बाल दिवस पर दुःखद खबर, दो साल की बालिका की विषाक्त पदार्थ खाने से हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।चिल्ड्रन डे पर जिले के कालु गांव से दुखद खबर सामने आई है। जहां दो साल की सुमन ने खेलते- खेलते चूहे मारने वाली दवा खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार दो साल की सुमन पुत्री ओमप्रकाश अपने परिजनों के साथ खेत में थी । उस दौरान यह घटना हुई। बालिका की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels:

गौसेवक भंवर लाल जी जोशी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला एवं गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर के संरक्षक गोलोक वासी भंवर लाल जी जोशी कोटासर का गौलोक गमन 9 नवंबर को हो गया था। उनकी स्मृति में रविवार को संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गोशाला परिसर में रखा गया.। इस अवसर पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए समाज के मौजीज लोगों ने कहा अगस्त 2021 को गौशाला की नींव रखने वाले जोशी जी लगातार गायों के लिए गौशाला में निरंतर प्रयासों रहे। उनके मार्गदर्शन में समाज और अन्य लोग उनसे जुड़े हुए थे। श्रद्धांजलि सभा में आसपास के गांव के अलावा प्रदेश भर के लोगों ने पहुंच गए उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Labels:

अब दिखे ये होडिंग तो रहे सचेत,यातायत पुलिस ने मुख्य चौराहों से लेकर सभी पंपों पर लगाने का काम किया शुरू

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों व जुर्माना की जानकारी देने के लिए यातायत पुलिस ने मुख्य चौराहों से लेकर सभी पंपों पर होर्डिंग्स लगाने का काम शुरू कर दिया है। शुरुआत अंबेडकर सर्किल स्थित पेट्रोल पंप से की गई है। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा ने बताया कि अंबेडकर सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, तुलसी सर्किल, हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल चौराहा, म्यूजियम सर्किल, मूर्ति सर्किल, पूगल रोड, करमीसर फांटा, सार्दुलसर्किल, रानीबाजार समेत समस्त मेन रोड पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्योपतसिंह से हुई बातचीत के बाद जिले के सभी पंपों पर यातायात नियमों व जुर्माने की जानकारी देने संबंधी हार्डिंग लगाने का निर्णय हुआ है। पंपों को इसलिए चुना गया है, क्योंकि यहां पर वाहन पर पेट्रोल व डीजल डलवाते समय हर कोई शख्स कुछ समय के लिए रुकता है। ऐसे में उन हार्डिंग्स पर वाहन चालकों को ध्यान जरूर पड़ेगा।

Labels:

खाटूश्याम मंदिर आगामी आदेश तक बंद,मंदिर कमेटी ने जारी किया आदेश

बीकानेर बुलेटिन




सीकर का खाटूश्यामजी मंदिर रविवार रात 10 बजे से अगले आदेशों तक बंद रहेगा। मंदिर कमेटी ने यह आदेश जारी किया है। फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाईं जाएंगी।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया है कि भक्तों के लिए आसान दर्शन व्यवस्था करने के लिए 13 नवंबर 2022 को रात 10 बजे से खाटूश्याम मंदिर को अगले आदेशों तक दर्शनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगले आदेश होने के बाद ही भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

10 नवंबर को खाटूश्याम मंदिर और कस्बे में व्यवस्थाओं का विस्तार करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मंदिर कमेटी और अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें कई निर्णय हुए। ऐसे में अब मंदिर और कस्बे में व्यवस्था बदलने के लिए काम शुरू होगा।

रोज करीब 20 हजार श्रद्धालु दर्शन करते हैं

मंदिर में आम दिनों में भी करीब 20,000 श्रद्धालु दर्शन करते हैं। वीकेंड और हॉलिडे के दिन भीड़ ज्यादा रहती है। देवउठनी एकादशी के मौके पर खाटूश्याम बाबा का जन्मदिन होता है। ऐसे में करीब 10 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

बता दें खाटूश्याम मंदिर में गत आठ अगस्त को सुबह भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद मंदिर कमेटी और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्थाओं में चेंज करने का निर्णय किया। वहीं कल रविवार के दिन भी खाटू श्याम में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। आज यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए।



Labels: ,

लालबत्ती लगी गाड़ी में शराब के नशे में धुत्त शख्स ने कराई पुलिस की परेड

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग केएम रोड पर उस वक्त भारी जाम लग गया जब एक वीआईपी गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत होकर बीच सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क कर दी। वीआईपी कार सवार के बहकते हुए हाथों से मचलती हुई कार जब बीच सड़क में खड़ी तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने कार की चाबी निकालकर अपने पास रख ली। वीआईपी कार चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में इस कदर मदहोश था कि उसे मालूम ही नहीं कि वह शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर अपनी गाड़ी खडी किए हुए हैं। सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस के कुछ कर्मी सादा वर्दी में पहुंचे और गाड़ी को थाने लेकर गए। इस दौरान केएम रोड पर तमाशबीनो की भारी भीड़ जमा हो गई। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिंद्रा की जो गाड़ी है वो पुलिस के बेड़े में शामिल नहीं है हो सकती है यह किसी अन्य विभाग की गाड़ी हो लेकिन मामले की जांच करवाई जाएगी।

Labels: