Wednesday, February 24, 2021

राहत के दिनों बाद फिर आया कोरोना बीकानेर में,गंगाशहर सहित इन क्षेत्रों से आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन









बीकानेर में कोरोना ने फिर से दशतक दी है। बीकानेर ही नहीं देश के कई राज्यों में कोरोना का रिर्टन होना शुरू हो गया है। बीकानेर में अगर कोरोना के प्रति जागरूक नहीं रहे तो कोरोना फिर से हावी हो जाएगा। बीकानेर पिछले कई दिनों से कोरोना को मात देता आ रहा है लेकिन आज फिर बीकानेर में 5 कोरोना पाॅजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। इससे यह लगता है कि खतरा अभी तक टला नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में 1 एमडीवी काॅलोनी, 1 बड़ा बाजार और 3 गंगाशहर से कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए है। अगर बीकानेरवासी अभी नहीं संभले तो बड़ी किम्मत चुकानी पड़ सकती है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इन दिनों रोगी की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि लगभग 700 के करीब रोगी रोजाना पीबीएम पहंुच रहे है। इन मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया के लक्षण वाले मरीजों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है लेकिन फिर भी हमें अभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 

Labels: ,

अब किसी भी राज्य से उठाया जा सकेगा राशन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 24 फरवरी। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित कोई भी उपभोक्ता अब किसी भी राज्य में राशन का उठाव कर सकता है। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने इस सम्बंध में बताया कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘ लागू होने के बाद अब कोई भी उपभोक्ता चाहे वो राजस्थान का निवासी हो अथवा राजस्थान से बाहर का निवासी हो, अपने राशन का आंशिक या पूर्ण रूप से उठाव अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकान से कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित उपभोक्ता को किसी भी कारण से अन्यत्र प्रस्थान करने पर अपने राशन के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा तथा इसके अतिरिक्त किसी भी समस्या के समाधान हेतु उपभोक्ता द्वारा टोल फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है।
              भाकर ने बताया कि उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए अत्यन्त सरल भाषा में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड एप‘ भी बनाया गया है जो कि गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।  इस एप में पूरे भारत के सभी राज्यों के समस्त जिलों में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों का विवरण उपलब्ध है व कोई भी प्रवासी श्रमिक इस एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन वर्तमान में वह जिस राज्य में निवास करता है, वहां आसानी से करवा सकता है। भाकर ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से बुधवार को इस सम्बंध में आयोजित विडियो काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई।

Labels:

स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणाः मुरलीधर व्यास काॅलोनी में चला अभियान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 24 फरवरी। ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर में स्वच्छता कैम्पेन चलाया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता कर्मियों सहित आमजन बड़ी संख्या मौजूद रहे तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे इस महत्वाकांक्षी अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि आमजन में स्वच्छता के प्रति भावना जागृत हो, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। इससे अधिक से अधिक लोग जुड़ें तथा अपने घर और आसपास के क्षेत्र का साफ-सुथरा रखने का संकल्प लें। साझा प्रयासों से बीकानेर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि दुकानों के आगे डस्ट बिन लगाए जाएं। साथ ही आमजन भी कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फैंकें। उन्होंने कहा कि यह शहर अपना है। जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार शहर को भी साफ बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है। निगम आयुक्त ए एच गौरी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा चलाए इस अभियान से स्वच्छता कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इन्हें आमजन का समर्थन मिला है। इस भावना को बरकरार रखने की जरूरत है। उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि अभियान से अनेक संस्थाएं और आमजन जुड़ रहे हैं। यह सकारात्मक पहल है। समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान के पहले चरण के तहत 27 फरवरी को मेडिकल काॅलेज चौराहा तथा 28 को उरमूल सर्किल के पास स्वच्छता कार्यक्रम होंगे। वहीं 26 फरवरी को राजकीय शार्दूल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्वच्छता संकल्प का कार्यक्रम होगा। पार्षद सुधा आचार्य ने कहा कि स्वच्छता सर्वे से पूर्व इस अभियान की प्रासंगिकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि काॅलोनी क्षेत्र में ऐसे अभियान सतत रूप से चलाए जाएंगे। इस दौरान निगम एवं न्यास के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रीन मुरलीधर कैम्पेन के दिनेश चूरा, राधेश्याम आचार्य, जितेन्द्र जोशी, एमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप की नीलिमा बिस्सा, विकास व्यास, गिरिराज जोशी, कृष्ण कांत व्यास, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के डाॅ. विजय शंकर आचार्य आदि मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने काॅलोनी के विभिन्न मार्गों में स्वच्छता कैम्पेन चलाया तथा कचरा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया।

Labels:

बीकानेर:हत्या के प्रयास में फ़रार दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




हत्या के मामले में फरार रामपुरा के दो बदमाशों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले में रामपुरा निवासी शानू उर्फ शहनाज व भवानी सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Labels: ,

राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने इतिहासिक बजट पास किया-साजिद सुलेमानी

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने इतिहासिक बजट पास किया ! 
आज के बजट मे गाय-गरीब किसान को गणेश मानते हुए बजट पास किया हे 
जिसमें धरती पुत्र गरीब किसानो को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत साहब ने अपने बजट भाषण मे 50,000 किसानों को सोलर पंप और,अन्य 50,000 किसानों को कृषि कनेक्शन देने के साथ किसानों को 16000 करोड़ ब्याज मुक्त फसली ऋण की घोषणा अर्थिक बर्बादी के दौर में राहत प्रदान करेगा !
125 करोड़ रुपए की लागत से 
1000 किसान सेवा केंद्रों की स्थापना किया जाना तारिफ़ के काबिल हे !


साजिद सुलेमानी
सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान 
पूर्व सदस्य, केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार

Labels:

27 को गंगाशहर में होगा कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 जाने-माने कवि अमन अक्षर, शंकर सिंह राजपुरोहित, मोनिका गौड़ व संजय आचार्य देंगे प्रस्तुतियां

बीकानेर बुलेटिन

     ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल की प्रथम वर्षगांठ पर



बीकानेर। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 आयोजित होने जा रहा है। ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित इस कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 में देश के जाने-माने कवि अमन अक्षर सहित कवि शंकर सिंह राजपुरोहित, मोनिका गौड़ व संजय आचार्य वरुण प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम 27 फरवरी शाम 6 बजे गंगाशहर बोथरा चौक-2 स्थित दूगड़ ग्रीन हाउस में आयोजित होगा।

 ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक रोशन बाफना ने बताया कि कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 में कलेक्टर नमित मेहता मुख्य अतिथि व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी व समाजसेवी-कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजक बाफना ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी भामाशाह सुंदरलाल डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मूलचंद डागा, उद्योगपति विनोद बाफना, सौर ऊर्जा उद्योग की प्रतिष्ठित फर्म सोलर हाउस, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका व न्यू अनाज मंडी व्यापारी मोतीलाल-संजय सेठिया हैं।

उल्लेखनीय है कि अमन अक्षर इंदौर से हैं तथा देश के बड़े मंचों से लगातार सुने जा रहे हैं। शंकर सिंह राजपुरोहित राजस्थानी भाषा की कविताओं में एक जाना पहचाना नाम है। मोनिका गौड़ व संजय आचार्य वरुण देश के बड़े मंचों पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते आएं हैं।

Labels:

बीकानेर: युवक पर पत्थर से जानलेवा हमला

बीकानेर बुलेटिन




सदर थाना क्षेत्र में 7 लडक़ों ने मिलकर एक युवक के साथ पहले बुरी तरह से पीटा बाद में उस पर पत्थर से जानलेवा हमला किया जिससे उसका सिर फुट गया।मिडिया रिपोर्ट अनुसार सदर थाने से मिली जानकारी सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के पीछे रहने वाले कुशलसिंह पुत्र गोरधन ने सन्नी वाल्मीकि, कपिल वाल्मीकि, मन्नू वाल्मिीकी की और तीन चार अन्य जनों ने आकर पहले तोडफ़ोड की। मारपीट की बाद में पत्थर फेंके जिससे की सिर पर गंभीर चोट आई है। कुशलसिंह ने पुलिस को बताया कि सभी जने मिलकर मुझे जान से मारने की नियत से हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दर्ज रामकिशन उनि को दी गई है।

Labels: ,

स्व. रामकिशन सियांग की स्मृति में युवा करेंगे रक्तदान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष स्व.रामकिशन सियाग की दसवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है युवा कांग्रेस के नेता बिशनाराम सियाग ने स्व. नेता रामकिशन सियाग का एक पोस्टर जारी करते हुवे बताया कि यह शिविर 28 फरवरी को नोखा रोड़ पुलिस चौकी के सामने भीनासर में रखा गया है। जिसमें अधिक से अधिक युवा वर्ग को जोडऩे के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

Labels:

Rajasthan Budget 2021: अशोक गहलोत ने पेश किया राजस्थान सरकार का बजट, क्या रही खास बातें

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान का 2021-22 का बजट विधान सभा में पेश किया. बजट में सीएम अशोक गहलोत ने युवाओं, मजदूरों, किसानों और कारोबारियों का विशेष ख़याल रखा है.

साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए. अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के तौर पर बजट भाषण में कहा कि कोरोना में हमारा एक वर्ष सबके लिए कठिन रहा है,मुश्किल दौर था लेकिन हमने धैर्य से काम लिया. गहलोत ने राज्य हेल्थ बिल लाने की घोषणा करते हुए बताया कि राज्‍य सरकार अगले साल 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे.

यहां पढ़ें बजट की खास बातें

-छात्रों को शिक्षण सामग्री सहित कई सुविधाओं दी जाएंगी.

पाठ्यपुस्तक व स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी जाएगी

-राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा. अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे.

-राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

-राजस्थान के प्रत्येक जिलों यानी शेष 25 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे.

-पब्लिक हेल्थ को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे.

-पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी.

-महात्मा गांधी अस्पताल व सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे. पाली अस्पताल, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनेंगे

-जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी. जयपुर के गणगौरी अस्पताल में भी नई विंग बनेगी.

-प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, कटोरी हिंडौन, करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे

-शाहपुरा जयपुर व फतेहपुर के उपजिला अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा.

-अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा.

-मेडिकल कॉलेज जोधपुर में गठिया रोग के लिए विभाग व बच्चों के लिए पीडियाट्रिक्स विभाग खोले जाएंगे.

-पावटा अस्पताल में बेड बढ़ाकर 300 किए जाएंगे.

-एसएमएस कॉलेज में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, आंकोलॉजी विभाग खोले जाएंगे. हार्ट, लंग सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

-जोधपुर में रीजनल कैंसर सेंटर की स्थापना होगी.

-जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे.

-टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

-पीपीपी मोड पर मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना की जाएगी.

-प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर चलाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा.

-40 सीएचसी को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा.

-कोविड- 19 में डिजिटल शिक्षा- समस्त सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी व सेटटॉप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी.

-आवासीय स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन और फ्री वाईफाई देंगे.

-जोधपुर में बायोटेक फार्मा सेंटर स्थापित किया जाएगा.

-गायों को चिकित्सा सुविधा के लिए निशुल्क एम्बुलेंस योजना.

-जयपुर 108 की तर्ज पर गायों मवेशियों के लिए 102 मोबाइल वैन शुरू करने की घोषणा

-मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत राजस्थान सरकार महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन देगी, इसके लिये 200 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.

Labels: ,