Friday, December 16, 2022

युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना, कोटगेट थाना पुलिस पहुंची मौके पर

बीकानेर बुलेटिन

 


बीकानेर।कोटगेट थाना क्षेत्र में फायरिंग की खबर सामने आयी है। घटना रानी बाजार क्षेत्र के पांच नम्बर गली की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि रानी बाजार पांच नम्बर गली में फायरिंग की है। आपसी लेनदेन के चलते यह फायरिंग की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर और ट्रोमा सेंटर पहुंची है। जहां पर इमरान नामक युवक का इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि घायल युवक उदयरामसर का 23 वर्षीय युवक है जिसके जांघ पर गोली लगी है।


Labels: ,

राजू ठेहट मर्डर मामले में बड़ा अपडेट:007 गैंग के गुर्गे जुड़े है हथियार सप्लाई से, एक और आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में MD भी की बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राजू ठेहट हत्याकांड के मामले में बीकानेर पुलिस को एक ओर सफलता मिली है। राजू ठेहट हत्यांकाड में बीकानेर पुलिस को जोधपुर के लोहावट में  कार्रवाई करते हुए 007 गैंग के गुर्गे जुड़े है हथियार सप्लाई से जुड़ा मामला है। पुलिस ने हनुमान नामक बदमाश को दबोचा है उसके कब्जे पुलिस ने हथियार बरामद किये है। तथा साथ में साढ़े तीन किलो एमडी नशा भी जब्त किया गया। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अगुवाई में हुई है। साथ में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह व डीएसटी के कांस्बेबल दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।

Labels: ,

चाईल्ड पोर्नोग्राफी को सोशल मीडिया पर शेयर करने का एक और मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। चाईल्ड पोर्नोग्राफी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार के मामले सामने आ रहे है, जिनमें पुलिस द्वारा मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला एनसीआरबी दिल्ली की ओर पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र के आधार पर दर्ज हुआ। जिसमें बताया कि हरिजन बस्ती, जस्सुसर गेट के बाहर निवासी आईदान वाल्मिकी उर्फ जीमी ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर किया तथा डाउनलॉड किया। पुलिस ने एनसीआरबी दिल्ली की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।

Labels: ,

पिकअप ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में कस्वा जी अस्पताल के पास एक पिकअप चालक ने तेज गति व गफलत से गाड़ी को चलाते हुए राह चल रहे भगवानदास आचार्य की एक्टीवा गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिससे भगवानदास आचार्य बुरी तरह से घायल हो गये। इस बारे में शिवशंकर आचार्य पुत्र स्व. भगवानदास आचार्य निवासी लाल बाई बगेची के पीछे पूजा जनरल स्टोर के सामने वाली गली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास आचार्य उनके पिता है और वह किसी काम से गये थे तभी अज्ञात पिकअप चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए पिताजी की एक्टिवा गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी जिससे पिताजी बुरी तरह से घायल हो गये। बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिव शंकर आचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जगदीश प्रसाद सउनि को दी गई है।

Labels:

संदिग्ध घूमते एक आरोपी को पकड़ा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे में बुधवार रात्रि को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक जने को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि उतरप्रदेश के अहमदगढ़ निवासी हाल बीकानेर धान मण्डी के जोगेन्द्र पुत्र महावीर को रात्रि को संदिग्ध घूमते पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया तथा मौके पर पुलिस से उलझने पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

Labels: