Thursday, March 4, 2021

मुकाम मेला की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुरूप हो व्यवस्था-मेहता

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 04 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा मुकाम में लगने वाले फागुन मेले में इस बार खुला अधिवेशन नहीं लगाने को कहा है। साथ ही मुकाम मेला में कोरोना गाईड लाईन  की पालना करते हुए श्रद्धालु गुरु महाराज के दर्शन करेंगे।

जिला कलक्टर नमित्त मेहता ने गुरुवार को मुकाम में महासभा कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व महासभा के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण ज्यादा भीड़ नहीं करनी चाहिए। यह महासभा को तय करना है। उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा आयोजित होने वाला खुला अधिवेशन व रात्रि में होने वाला धार्मिक सत्संग जागरण भी नहीं किया जाए। हमारा उद्देश्य मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु गुरु महाराज के दर्शन कर अपने गंतव्य स्थान पर वापस लौट जाएं।

जिला कलक्टर ने पानी बिजली और चिकित्सा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुकाम परिसर में इन सभी की माकूल व्यवस्था की जाए। उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि मेला परिसर में सजने वाले बाजार में दो दुकानों के बीच में दूरी रहे। साथ दुकानों के आगे सामान ना रखा जाए। दुकान के आगे सामान रखने पर श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। उन्होंने सशुल्क पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए और कहा कि  मेला परिसर में एक भी वाहन प्रवेश नहीं होना चाहिए। मेहता ने कहा कि 10 मार्च से 14 मार्च तक करीब 2 लाख श्रद्धालुओं की यहां पहुंचने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था माकूल होनी चाहिए। उन्होंने मुकान पहुचने वाले सड़क मार्गों का पेचवर्क करवाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को दिए। साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को करने को कहा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस मय चिकित्सा टीम के साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिक सुरक्षा विभाग व नगर पालिका नोखा को फायर ब्रिगेट तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर-नोखा के बीच रोडवेज बस संचालन के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर मुकाम क्षेत्र में विद्युत के ढीले तार कसवाने के निर्देश डिस्काॅम अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंदा ने कहा कि मुकाम मेला परिसर में 3 ड्रोन के द्वारा निगरानी रखी जाए और यातायात व्यवस्था सुचारू कराने के लिए पार्किंग की माकूल व्यवस्था होनी चाहिए। मंदिर परिसर पर दो ड्रोन तथा एक ड्रोन समराथल मंदिर पर तैनात किया जाए। साथ ही मंदिर प्रागंण में अधिक भीड़ ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने महासभा से सेवक दल के 2000 कार्यकर्ताओं की सूची पुलिस को देने का कहा जिससे मेले में शानदार सुचारू व्यवस्था की जा सके। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुकाम से समराथल 4 किलोमीटर के इस रास्ते में किसी प्रकार का वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, वहीं मंदिर परिसर में भी किसी प्रकार का वाहन नहीं पहुंचेगा  जिससे श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके। इस अवसर पर एडीएम बीकानेर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार , नोखा  सीओ नेम सिंह चैहान, उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, महासभा के अध्यक्ष रामस्वरूप मांजू, उपाध्यक्ष हुकमाराम, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, बनवारी लाल बिश्नोई, पूर्व सरपंच रविंद्र विश्नोई, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक का साफा पहनाकर शाल ओढाकर सम्मानित किया। इससे पहले अधिकारियों ने गुरु महाराज के धोक लगाकर मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया।

Labels: ,

आचार्य ने किया उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण,राज्य सरकार ने 7 अधिकारियों के किए तबादले

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 4 मार्च। राज्य सरकार ने जनसम्पर्क विभाग के 7 अधिकारियों का स्थानातंरण करते हुए बीकानेर उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क के पद पर हरिशंकर आचार्य का पदस्थापन किया है।

आचार्य इससे पूर्व स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में सहायक निदेशक जनसम्पर्क के पद पर पदस्थापित थे। आचार्य ने गुरूवार को सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। आचार्य इससे पूर्व श्रीगंगानगर, नागौर, बीकानेर में सहायक जनस4म्पर्क अधिकारी और बीकानेर में जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Labels:

बीकानेर: बलात्कार व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




मारपीट करने और नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह कार्रवाई पूगल पुलिस थाने की टीम ने की हैं। पुलिस टीम ने आज हिम्मतदास पुत्र खैतदास उम्र 25 निवासी नाड़ा को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि खेत पडौसी आरोपी युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और मारपीट की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं।



Labels: ,

नगर निगम ले औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई और बिजली का जिम्मा रिको करेगा नगर निगम को इन सेवाओं का भुगतान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त ए.एच. गोरी से मुलाक़ात कर रानीबाजार, बींछवाल व करणी औद्योगिक क्षेत्र को साफ़ सुथरा बनाने व समुचित प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने हेतु चर्चा की | औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने आयुक्त को बताया कि रिको लि. बीकानेर के पास समुचित संसाधन ना होने एवं ठेका प्रथा के कारण रिको के रानीबाजार, बींछवाल ओर करणी औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था काफी दयनीय है और रानीबाजार, बींछवाल ओर करणी औद्योगिक क्षेत्र में यदि नगर निगम सफाई एवं बिजली व्यवस्था को अपने हाथों में लेता है तो इसके एवज में रिको लिमिटेड नगर निगम को आने वाले खर्च का भुगतान कर देगी।



बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दिनांक 3 फरवरी 2021 को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया गया था । साथ ही रिको द्वारा सफाई एवं बिजली व्यवस्था के भुगतान नगर निगम को करने की स्थिति में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के उपमहापोर व पार्षद राजेंद्र पंवार, वार्ड संख्या 31 के पार्षद पुनीत शर्मा, वार्ड संख्या 30 की पार्षद खुशबू पंवार व वार्ड संख्या 29 के पार्षद भंवरलाल सहू ने भी औद्योगिक क्षेत्र की सफाई का जिम्मा नगर निगम द्वारा लेने पर अपनी सहमति के साथ अनुशंसा पत्र भी दिया गया है | बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत कंसल एवं उमाशंकर माथुर ने बताया कि यदि औद्योगिक क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से सफाई का कार्य करवाया जाता है तो औद्योगिक क्षेत्र एकदम साफ सुथरे दिखने लगेंगे ओर स्वच्छ भारत की परिकल्पना भी सार्थक हो सकेगी ओर बाहर से आने वाले उद्यमियों व व्यापारियों में भी इसका अच्छा सन्देश जाएगा ।

Labels:

शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू हो-मेहता

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न चौराहों, व्यस्तम सड़कों का दौरा कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेहता ने चौधरी भीमेसन सर्किल, बीछवाल बस स्टेण्ड तथा म्यूजियम सर्किल का दौरा कर, इन स्थानों पर वाहनों के ठहराव तथा यातायात के दबाव की मौके पर स्थिति का आंकलन किया। मेहता के साथ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया, उपाधीक्षक यातायात दीप चंद, नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी, नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र राजपुरोहित, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्ठ कटारिया, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह तथा जिला परिवहन अधिकारी जे.के. माथुर भी उपस्थित रहे। चौधरी भीमसेन सर्किल पर बसों के ठहराव के कारण यातायात बाधित होने की स्थिति की जानकारी ली।



 जिला कलक्टर ने इन क्षेत्रों में यातायात सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने म्यूजियम सर्किल पर एक तरफा यातायात के तकनीकी पहलुओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यश्क दिशा-निर्देश दिए। मेहता गंगानगर रोड पर बने प्राईवेट बस स्टेण्ड पहुंचे और यहां बेतरतीब ढंग से खड़ी बसों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करवाने तथा बस स्टेण्ड का विकास और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इन स्थानों पर खड़ी होने वाली बसों का ठहराव कुछ ही समय रखे, इसे सुनिश्चित करने के निर्देश यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए।

Labels: ,

सेवा आश्रम वृद्धा आश्रम में आकांक्षा ने खिलाया खाना

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।  भारतीय संस्कृति के अनुरूप जब किसी की मृत्यु पश्चात् परिवारों में खाना खिलने की संस्कृति देखने को मिलती है। 
इसी प्रकार बीकानेर के मुक्ता प्रसाद निवासी श्रीमती उमा व्यास के निधन पर देखने को मिला। उमा व्यास के निधन दिनांक 25 फरवरी से लगातार वृद्धा आश्रम में उनकी सुपुत्री आकांक्षा व्यास द्वारा खाना खिलाया गया जिसमे उमा व्यास की बहन उषा पुरोहित व  चाचा राजकुमार कल्ला ने सहयोग प्रदान किया।


उमा के पति सुशील भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप आश्रमों में रहने वाले जरूरतमंद की सहायता करने में विश्वास करते है।



Labels:

1 राज आर.एण्ड वी. एन.सी.सी. कैडेट्स का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप वेटरनरी काॅलेज में शुरू

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 4 मार्च। वेटरनरी काॅलेज की एन.सी.सी. 1 राज आर.एण्ड वी. स्क्वाड्रन के 140 कैडेट्स का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप बुधवार से शुरू हो गया। वेटरनरी काॅलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह और एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.पी.एस. ग्रेवाल के निर्देशन में वार्षिक शिविर में वेटरनरी काॅलेज, डूंगर महाविद्यालय, बी.जे.एस. रामपुरिया काॅलेज, महारानी काॅलेज एवं नेहरू शारदा पीठ के कैडेट्स शामिल हैं। द्वितीय वर्ष स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए 3 दिवस और तृतीय वर्ष के लिए पांच दिवस का शिविर होगा। शिविर में परेड ड्रिल, हथियार सिखलाई, फाईरिंग, घुड़सवारी, घोड़ों की नालबंदी, बाधा पार परीक्षण, आपदा, सड़क सुरक्षा, सेहत एवं स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा, व्यायाम आदि गतिविधियों के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। ए.एन.ओ. डाॅ. अनिल कुमार बिश्नोई व अन्य ट्रेनिंग स्टाफ कैंप की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।

Labels:

बीकानेर में वार्षिकोत्सव, पूर्व छात्र स्नेह मिलन व भामाशाह सम्मान समारोह 2021 का आयोजन

बीकानेर बुलेटिन


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आई.जी.एन.पी. कॉलोनी,बीकानेर में वार्षिकोत्सव , पूर्व छात्र स्नेह मिलन व भामाशाह सम्मान  समारोह 2021 का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्द्बोधन में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने विद्यालयों को समाज की नींव बताया तथा मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी की बात करते हुए स्वछता का संदेश दिया ,वरिष्ठ समाजसेवी व उद्यमी कन्हैयालाल कल्ला ने जीवन में ईमानदार प्रयासो को सफलता का मार्ग बताया तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीसहाय जी ने अपने सम्बोधन में राजकीय विद्यालयों की प्रतिभाओं को आगे लाने में ऐसे आयोजनों की नियमितता के साथ सहशैक्षणिक गतिविधियो की सार्थकता पर विचार रखते हुए शाला परिवार को प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर सहायक निदेशक माध्यमिक मनीष कस्वां, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह शेखवात उपस्थित रहे। 


पूर्व छात्रों में डॉ मनोज सांवल, इंजी आशा शर्मा, सुमन शर्मा, विजय तिवारी ,राजेश सांवल, सुनील रामावत आदि ने शाला परिवार को 50 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाया। छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य चन्दन सोलंकी ने बताया कि अणुव्रत समिति बीकानेर, व पार्षद सुनील गेधर, अब्दुल वाहिद आदि भामाशाहो को शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धि के लिए शिक्षकों व छात्रों को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी मोहम्मद फारुख, प्रमुख समाज सेवी ओमप्रकाश सोलंकी, झंवरलाल गोलछा, जैन बाबूलाल महात्मा,धनपत कुमार बाफना, शिखरचंद बांठिया,शांतिलाल कांकरिया, चतराराम,अशोक सुराणा, समाजसेवी मधुसूदन शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका व साहित्यकार मोनिका गौड़ ने किया।

Labels:

राजस्थान: विधानसभा में निजी स्कूलों के फीस वसूली पर मामला गूंजा

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राज्य विधानसभा में बुधवार को निजी स्कूलों की ओर से की जा रही फीस वसूली का मामला गूंजा। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने शून्यकाल में स्थगन के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए अंतरिम राहत के आदेशों की गलत व्याख्या करके निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं, इससे अभिभावक परेशानी में है। सरकार उन्हें राहत प्रदान करने के लिए विधेयक लाए या कानून बनाएं।

विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की निजी स्कूलों के मालिक गलत व्याख्या कर अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। प्रदेश के 70 लाख अभिभावक इससे परेशान हैं। राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देश के खिलाफ स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट में गए थे, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए व्यवस्था दी कि स्कूल संचालक छह किश्तों में फीस लेे सकेंगे।



शिक्षा से और परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जा सकेगा
कोर्ट ने कहा था कि साथ ही जो अभिभावक फीस देने में असमर्थ है, उनके बच्चों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षा से और परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जा सकेगा, लेकिन निजी स्कूल मालिक फोन करके तथा स्टाफ को भेजकर अभिभावकों को फीस जमा कराने का दबाव डाल रहे हैं। बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। मैं मंत्री से मांग करता हूं कि अगर फीस के लिए कानून बनाने जरूरत है तो कानून बनाया जाना चाहिए ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके।

Labels:

बीकानेर: सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब, प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में व्हीलचेयर भेंट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब की ओर से विगत  दिनों में अनेक कल्याण कार्य किये। इस दौरान बीकानेर पधारे प्रान्तपाल रोटे हरीश गौड़ ने जेएनवीसी थाने में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में चार व्हीलचेयर भेंट करने के साथ साथ पीबीएम में ही कोविड वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये एक सेल्फी स्टेण्ड भी भेंट किया। 



इस दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया,राजेश चूरा,अध्यक्ष विनोद दम्माणी,सचिव सुनील सारड़ा,कोषाध्यक्ष मुकेश कुलरिया,मनीष तापडिय़ा,किशन मून्दड़ा,अनिल माहेश्वरी,सुनील गुप्ता सहित रोटरी से जुड़े अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बाद में क्लब परिसर में एक असेम्बली आयोजित की गई। इस मौके पर गौड़ ने कोविड काल में क्लब की ओर से किये गये कार्यों की प्रशंसा की। गौड़ ने कहा कि रोटरी के कार्य को बोलने की जरूरत नहीं पड़ता, बल्कि रोटरी के कार्य नजर आते है। रोटरी का गठन ही समाज के जरूरतमंदो की सेवा के लिए हुआ। कई परियोजना चलाकर रोटरी पूरे देश में स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। बाद में शशि मोहन मून्दड़ा,अरूण प्रकाश गुप्ता ने गौड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान चार नये पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गयी।

Labels: ,

रंगाज़फिजि़कल इंस्टिट्यूट में जूनियर भरोतोलन प्रतियोगिता संपन्न हुई

बीकानेर बुलेटिन




गजनेर रोड पर स्थित रंगाज़फिजि़कल इंस्टिट्यूट में जूनियर भरोतोलन  प्रतियोगिता (लड़के और लड़कियां ) संपन्न हुई । जिला भरोतोलन संगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता रहे खिलाडी आगामी 5 से 7 मार्च को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे , आयोजन सचिव रामविनोद शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के करीब 300 जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे।


आज संम्पन्न प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को ट्रैक शूट वितरित किये गए वही भरतपुर मैं आयोजित सीनियर भरोतोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले और नया रिकॉर्ड बनाने वाले राखी पुरोहित और कपिल सिंह राठौर का सम्मान किया गया  राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले रंगाज़फिजि़कल के बॉडीबिल्डर राजकुमार व किशोर कल्ला का भी सम्मान किया गया समारोह में मुख्य अतिथि एन आईं एस प्रशिक्षक मंगल चन्द रंगा व वरिष्ठ भरोतोलक विराट यादव थे । प्रतियोगिता की जानकारी ज्योतिप्रकाश रंगा ने दी पुरष्कार वितरण समारोह में संगम के अध्यक्ष बजरंग सुथार सचिव नवरतन रंगा , शिवरतन रंगा , शकील एहमद व मानक व्यास: सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।

Labels: ,

बीकानेर: घर मे घुसकर युवती से की जबरदस्ती, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ घर में घुसकर जबरदस्ती करने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना नोखा में रामदेवरा रोड स्थित पीडि़ता के घर की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि नोखा निवासी सांवरा राम पुत्र मूलाराम व बीकानेर निवासी श्यामाराम पुत्री को घर में अकेली देखकर जबरन घुसकर गए। वह उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसकी सलवार में हाथ डाल दिया जिससे चिल्लाने पर उसके पिता आये तब दोनों वहां से भाग निकले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल जेठाराम कर रहे है।

Labels: ,

राजस्थान:8 मार्च को महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा मुफ्त

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर@ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 8 मार्च को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सौगात दी है। गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वातानुकूलित एवं वॉल्वो के अतिरिक्त निगम की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान की सीमा तक इस दिन यात्रा करने वाली सभी महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

Labels:

बीकानेर: अपने पति पर करवाया.. मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़  पुलिस थाना क्षेत्र के जालबसर गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने और दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी मगाराम पुत्र गुणा राम निवासी कुजटी  तहसील लूणकरणसर के साथ हुई थी पति पैसों की डिमांड करता है और उसके साथ मारपीट करता है अब पीडि़ता को उसके पुत्र सहित घर से बाहर निकाल दिया है।पीडि़त ने शिकायत में यह भी लिखा कि रुपए लाकर देने पर ही अपने पास रखेंगे वरना नहीं। पीडि़ता की शिकायत पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर मीणा अब इस मामले की जांच करेंगे।

Labels: ,