Thursday, March 2, 2023

गंगाशहर में गोदाम में खड़ी 5-7 मोटर साइकिलों व स्कूटी गायब, चोरी का आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में गोदाम में खड़ी 5-7 मोटर साइकिलों व स्कूटी पर हाथ साफ कर गये। इस आशय की रिपोर्ट घड़सीसर रोड निवासी सुमन देवी चौरडिया ने गंगाशहर पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पति संतोष कुमार चौरडिया की मृत्यु 26 नवंबर 2022 को हो गई। 12 दिन पूरे होने के बाद वह अपने पति के गोदाम गई तो गोदाम में खड़ी एक्टिवा स्कूटी व पांच-सात अन्य मोटसाईकिलें जो मेरे पति की थी, नहीं मिली। आरोप है कि सुरेन्द्र चौरडिया, पुष्पादेवी चौरडिया व पवन चौरडिय़ा चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।  गुरुवार सुबह 31 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार नोखा के वार्ड नं. 26 निवासी महेन्द्र रेगर (31) पुत्र भंवरलाल ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। फिलहाल शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के भाई श्यामसुंदर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने जिस वक्त यह कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Labels:

गंगाशहर में महिला को तेजाब डालकर जलाने की मिली धमकी 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर में महिला को तेजाब डालकर जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी रविन्द्र उपाध्याय के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सुजानदेसर निवासी मुस्कान सोनी ने अपने जेठ रविन्द्र पर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि रविंद्र ने उसके पति के साथ धक्का मुक्की की। वह शराब पीकर बदतमीजी करता है। गालियां निकालता है। उसने तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।



Labels: ,

समस्याएं अपरंपार, आयुक्त-महापौर में आर-पार, आयुक्त-महापौर विवाद पार्ट-2 शुरू, भेजी महापौर के कथित दुर्व्यवहार-दुराचरण की जांच सहित रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन




नगर निगम में आयुक्त-महापौर विवाद गंभीरतम स्थिति में पहुंच चुका है। हाईकोर्ट से निलंबन पर स्थगनादेश मिलने के बाद पुन: निगम लौटे आयुक्त गोपालराम बिरदा ने महापौर सुशीला कंवर के कथित दुर्व्यवहार-दुराचरण की जांच सहित रिपोर्ट निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव (स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर) को भेज दी है। इस रिपोर्ट में महापौर पर लगे आरोपों का विवरण और निष्कर्ष जांच के साथ भेजे गए हैं।


इस रिपोर्ट से महापौर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट में ही आयुक्त ने महापौर पर विभिन्न मामलों में लगी धाराओं व दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए महापौर की ओर से जांच को प्रभावित किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच के क्रम में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को निलम्बित करने का प्रस्ताव भेजा है।

निलम्बित किया जाना प्रस्तावित : आयुक्त

आयुक्त के पत्र अनुसार, प्राप्त शिकायतों के आधार पर महापौर सुशीला कंवर की ओर से सरकारी पत्रावलियों की चोरी, खुर्द-बुर्द करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लोकसेवक के राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पार्षदों की भीड़ एकत्रित कर लोक सेवक हंसा मीणा पर अनावश्यक दबाव बनाने, डराने-धमकाने तथा एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध करने के संबंध में की गई प्रशासनिक जांच में दोष साबित होते हैं। जो दुराचरण की श्रेणी में आते हैं। आयुक्त के पत्र अनुसार महापौर को दुराचरण का दोषी मानते हुए विभागीय कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। पद पर रहते हुए महापौर की ओर से पुलिस जांच को प्रभावित किया जाने की संभावना है। निष्पक्ष जांच के क्रम में महापौर सुशीला कंवर को तुरन्त निलम्बित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

रिपोर्ट में यह भी

आयुक्त ने डीएलबी निदेशक को भेजी रिपोर्ट में बताया कि निगम के कर्मचारियों की ओर से भी महापौर पर दुराचरण किए जाने के आरोप लगाए गए है। पूर्व में राजस्व अधिकारी जगमोहन हर्ष के साथ भी महापौर के कहने पर महापौर के पति विक्रम सिंह की ओर से मारपीट की गई थी। जिसकी जांच राज्य सरकार के स्तर पर लंबित है। महापौर के पति एवं ससुर पर निगम के दैनिक कार्यों में हस्तक्षेप एवं दुराचरण करने के भी आरोप लगाए गए है।

आरोप-एक

निगम सचिव हंसा मीणा ने आरोप लगाया कि 17 दिसंबर को अवकाश के दिन महापौर ने अपने पीए, पति और अन्य ने मिलकर उनके कक्ष को खोलकर कमरे में रखी टेबल की दराज के ताले तोड़कर सरकारी पत्रावलियां एवं उनका व्यक्तिगत सामान चोरी किया। साथ ही सरकारी सामान की तोड़ फोड़ की।

जांच का निष्कर्ष

आयुक्त ने डीएलबी को भेजे पत्र में बताया कि इस संबंध में जब जांच की गई, तो उपलब्ध ऑडियो, वीडियो को देखने एवं कक्ष के मौका निरीक्षण पर व स्टाफ से पूछताछ करने पर शिकायत को सही पाया गया। महापौर की ओर से बिना नियमित प्रक्रिया अपनाए एवं बिना सक्षम स्तर आयुक्त से स्वीकृति प्राप्त करे अवकाश के दिन इस प्रकार का दुराचरण किया गया। सरकारी पत्रावलियों को सचिव कक्ष से खुर्द-बुर्द करना पाया गया। टेबल की दराज के ताले टूटे हुए पाए गए।

महापौर और आयुक्त दोनों ही अपने व्यवहार और कृत्तव्यों में नाकामयाब रहे हैं। निगम में भी कार्मिकों के 2 गुट बन गए हैं। जो भी खींचतान हो रही है, उसका नुक़सान सीधे तौर पर जनता को उठाने पड़ रहे हैं। अहम सवाल यह है कि उनके दंभ और स्वार्थ का खामियाजा शहर की जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है? दूसरा सवाल यह कि सरकार इस ड्रामा की मूक दर्शक क्यों बनी हुई है? बीकानेर नगर निगम की व्यवस्था पूरी तरह आउट ऑफ ट्रेक जा चुकी है। इस पर अंकुश लगाने की जरुरत है।

Labels:

पुलिस जवानों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, शातिर चोर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बसों में यात्रियों के सामान चुराने वाली अंतरराज्जीय गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। दो सदस्यों को खाजूवाला पुलिस ने पकड़ा जबकि दो सदस्य भाग गए, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर रावला पुलिस के सहयोग से घड़साना रोड़ पर पकड़ा।

पुलिस ने आरोपियों की कार पर फायरिंग की। गोली आरोपियों की कार के टायर में लगी, जिससे कार पंक्चर हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में धंस गई। तब पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हांसी निवासी संदीप व मुकेश को खाजूवाला में पकड़ा। वहीं भिवानी के बडसी निवासी सन्नी 23 पुत्र जयसिह एवं हांसी की गणेश कॉलोनी निवासी कृष्ण उर्फ मोनू 27 पुत्र गुरदेव सिंह को रावला पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यूं आए पकड़ में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि बसों में सामान चोरी करने वालों पर खाजूवाला पुलिस निगरानी रख रही थी। सादावर्दी में बाजार में बस स्टैंड के आसपास पुलिस जवानों को तैनात कर रखा था।

इस दरम्यान खाजूवाला सीआई अरविन्द सिंह शेखावत को संदिग्ध युवकों के बारे में सूचना मिली। तब सादावर्दी में जवानों को बस स्टैंड भेजा।पुलिस को चार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। चारों युवक एक कार में थे।
इसमें से दो युवक बस में चढ़ गए। दो कार में ही बैठे रहे। वहीं बस में बैठे दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। कार में बैठे लोगों को पुलिस की भनक लग गई वे कार लेकर वहां से फरार हो गए। तब एक पुलिस टीम को आरोपियों के पीछे लगाया।

पुलिस जवानों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, एक कि.मी पीछा कर पकड़ा

रावला एसएचओ आलोक सिंह के मुताबिक खाजूवाला पुलिस से बदमाशों के कार में रावला की तरफ आने की सूचना मिली। तब खाजूवाला-रावला रोड़ पर नाकाबंदी की गई।
कुछ ही देर में हरियाणा नंबर की कार आई, जिसे रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार को वहां तैनात जवानों पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार सवार घड़साना की तरफ भागे।दो किलोमीटर पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया।

कार को रुकवाने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जो कार के टायर में लगी। टायर पंक्चर होने के बावजूद आरोपियों ने करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई।

यह है मामला
पखवाड़ेभर पहले खाजूवाला बस स्टैंड से निजी बस में आ रहे दंपति के बैग से 11 तोला सोने के जेवर चोरी हुए। इस संबंध में पीडि़त 12 बीडीवाई रणजीतपुरा अनिल कुमार अपनी पत्नी के साथ 19 फरवरी को रणजीतपुरा जा रहे थे। इस दरम्यान अज्ञात चोर ने पीडि़त के ट्रॉली बैग से सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए गए।



Labels: ,