Sunday, December 27, 2020

बीकानेर:- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार, कार जब्त

 


बीकानेर@ नाबालिग लड़की को कार में ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए समीर पुत्र ईसब उर्फ युसूफ उम्र 26 निवासी घडसीसर चुरू को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने घटना के समय उपयोग में ली गयी कार को भी जब्त कर लिया हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी हैं। उल्लेखनीय है कि पीडिता के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी बेटी घर के आगे टहल रही थी। इसी दोरान आरोपी युवक आ धमका और मोबाइल नम्बर पूछने के बहाने से पीडिता को अपने पास बुलाया और कार में जबरदस्ता बिठारकर गाड़ी को लॉक कर लिया । जिसके बाद आरोपी ने थोड़ी दूर ले जाकर कार में ही लड़की के साथ बलात्कार किया।

Labels: ,

बीकानेर:- बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

 




बीकानेर@ घर के आगे से बाइक चोरी करने के मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आज जांच अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रोडेक्शन वारंट के तहत जगदीश पुत्र ओमप्रकाश नायक उम्र 22 निवासी चूने भट्टे के पास व गोविंद पुत्र पप्पुराम नायक उम्र 20 निवासी चूने भट्टे के पास को गिरफ्तार किया हैं। दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। आने वाले दिनों में इन चोरों से चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दा उठने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि 22 दिसम्बर को प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 21 दिसम्बर को उसके घर के आगे से बाइक चोरी हो गयी है।

Labels: ,

बीकानेर:- छेड़छाड़ और बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार


बीकानेर@ बलात्कार करने के आरोपी को आज सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आज जांच अधिकारी मोहरसिंह ने बलात्कार के मामले में आरोपी गोरव आचार्य पुत्र सुरेश आचार्य उम्र 23 निवासी चौखुटी फाटक को गिरफ्तार किया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं। उल्लेखनीय है कि 26 दिसम्बर को प्रार्थिया ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि आरोपी युवक ने प्रार्थिया के साथ इच्छा के विरूद्ध छेड़छाड़ की और दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी की माँ और बहनों ने आरोपी के साथ शादी करने का दबाव बना रही थी।

 

Labels: ,

अज्ञात वाहन ने बाईक को मारी टक्कर, गम्भीर घायल युवक ट्रोमा सेंटर रैफर

 


बीकानेर@ बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी हैं। घटना लूणकरणसर के मलकीसर के पास की हैं। जहां पर एक बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक रमेश पुत्र हुकमाराम सांसी निवासी शेरपुरा गम्भीर घायल हो गया। 

हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस ने मौके पर पहुंची और टोल एम्बुलेंस के सहयोग से लूणरणसर की सीएचसी लाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीबीएम रैफर कर दिया हैं। इस सम्बंध में कांस्टेबल हजारी सिंह बताया कि युवक बाईक लेकर अपने गांव जा रहा था। इसी दरम्यान 10 वाली पुली के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी।

Labels: ,

20 किलो डोडा पोस्त,एक पिस्टल सहित तीन गिरफ्तार

 


हनुमानगढ़। जिले की पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को 20 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई। हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र महज 18 से 22 साल के बीच है। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जिले में नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि संगरिया में गश्त के दौरान नाकेबंदी की गई थी। जहां हरिपुरा के पास केएसडी ब्रांच की पुलिया पर एक स्कोडा कार को रोककर तलाशी ली गई। जिनके पास से 20 किलो डोडा पोस्त जब्त की गई। साथ ही श्रीगंगानगर के रहने वाले जयराम (20), चंद्रमोहन (22) और संगरिया के रहने वाले आशीष (18) को गिरफ्तार किया गया जानकारी अनुसार, तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही हनुमानगढ़ टाउन थानाधिकारी रमेश माचरा द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Labels: ,

नवयुग निकेतन ने मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि

 


बीकानेर। आज नवयुग निकेतन, छबीली घाटी बीकानेर द्वारा स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गयी। नवयुग निकेतन के अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने बताया कि साय 5 बजे भैरव मंदिर पर मौहल्ले वासियो व नवयुग निकेतन के पदाधिकारियों द्वारा स्व.मोतीलाल वोरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। अशोक व्यास ने कहा कि मोतीलाल जी ने अपना जीवन पत्रकारिता से शुरू किया और सदैव सादा जीवन उच्च विचार से आगे बढ़ते गए। उन्होंने कहा कि मोती लाल जी ने अपना जीवन कांग्रेस की सेवा की ओर सभी को उनके पद चिन्हों का अपने जीवन मे अनुसरण करें। खुशाल चंद व्यास ने बताया कि मोतीलाल जी का छबीली घाटी से पारिवारिक रिश्ता रहा है और छबीली घाटी व्यास परिवार हमेशा उनके आदर्शों पर आगे बढ़ने की कोशिस करता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा मे अविनाश व्यास,ओम प्रकाश,शिव कुमार,अनुभव, दिलीप, अमित, सुमित जोशी, सुरेंद्र,सुनिल,महावीर खत्री, भंवरलाल खत्री, तुषार,प्रशांत, मयंक, अनुज, आदि मौजूद रहे।  

Labels:

अवैध नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 



बीकानेर@ अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत पुलिस ने आज अवैध नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आईटीआई के पास 7 ग्राम चिट्ठा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से नशीले पदार्थ के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। आरोपी 71 जीबी गांव का निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मामले की जांच रावला थाना प्रभारी को सौंपी गयी हैं।

Labels: ,

तीन झोंपड़ों में लगी आग से एक झोपड़े में दो वर्षीय मासूम की जलने से मौत

 


तारानगर। गांव बूचावास में शनिवार दोपहर करीब एक बजे चूल्हे की चिंगारी से तीन झोंपड़ों में लगी आग से एक झोपड़े में दो वर्षीय मासूम की जलने से मौत हो गई। घटना के समय झोंपड़ों के पास चार बच्चे खेल रहे थे। चार में से एक बच्चा एक झोंपड़े में था। परिवार के लोग तारानगर गए हुए थे। जानकारी के अनुसार पीतराम भोपा शनिवार को अपनी पत्नी के स्वास्थ्य जांच को लेकर तारानगर गया हुआ था। घर में चार बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से तीन झोपड़ों में आग लग गई। आग लगने पर एक झोंपड़े में खेल रहे सूरज भोपा की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। पीतराम भोपा के बच्चे गोविंद (12), आरती (6), बुलकेस (4) व 2 वर्षीय सूरज घर पर थे, जबकि रीना (10) व रेखा (8) फेरी में गए हुए थे। .


आग को देखकर लोगों ने वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। आग बुझाने तक तीनों झोंपड़े जल चुके थे। आग लगने से झोंपड़ों में रखा घरेलू सामान व कपड़े भी जल गए। सूचना मिलने के बाद भालेरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना को लेकर एडीएम रामरतन सौंकरिया भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर लिया गया। प्रभावित परिवार के रहने के लिए अलग से व्यवस्था करवा दी गई। राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता भी प्रभावित परिवार को जल्द ही दिलवाई जाएगी। – रामरतन सौंकरिया, एडीएम, चूरू

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- 1057 सेम्पल से आये पॉजिटिव इन इलाकों से

 



बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना ने फिर से छलांग लगाई है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 1057 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 7 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं।




Labels: ,

विधायक बेनीवाल हुए सड़क दुर्घटना में घायल,चालक मौके से हुआ फरार !

 


 

अलवर@ जिले के शाहजहांपुर स्थित राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन भाग लेने जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के भाई दुर्घटना में हुए गंभीर घायल

 खीवसर विधायक नारायण बेनीवाल की फॉर्च्यूनर गाड़ी की पिकअप से हुई भीषण भिड़ंत,फॉर्च्यूनर गाड़ी की अगली सीट पर बैठे विधायक के सिर और हाथ पर लगी गंभीर चोट, बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में किया गया भर्ती, किसान आंदोलन के कारण जयपुर हाईवे वन-वे किया गया है,वन वे के कारण गलत दिशा से तेज गति से आ रही पिकअप ने फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर, दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से हुआ फरार !

Labels: ,

बीकानेर:- गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई, एक की मौत व एक गंभीर

 



बीकानेर@ रविवार सुबह क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 30 वर्षीय बड़े भाई ने अपनी जान गंवा दी और 22 वर्षीय छोटा भाई हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर डेलवां बास निवासी 30 वर्षीय जाकिर अपने भाई 22 वर्षीय साबिर के साथ मोटरपार्ट्स के काम से दिल्ली गए थे। वापसी के लिए अपनी मैक्स गाड़ी को पहले जाकिर चला रहा था और उसे नींद आने लगी तो उसने अपने छोटे भाई साबिर को गाड़ी चलाने के लिए दी। दिल्ली से लौटते हुए सरदारशहर से सवाई होते हुए सीधे लूणकरणसर जाना था परन्तु साबिर भूलवश श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर ही आगे बढ़ गए। युवक साबिर को गाड़ी चलाते हुए ही झपकी आ गयी और गांव भादासर के पास उनकी गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जिनमे जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई और गम्भीर रूप से घायल साबिर को अलसुबह 5.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालात में बीकानेर रैफर किया गया है। 

Labels: ,

अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

 


बीकानेर@ अवैध मादक पदार्थो पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा-पोस्त को पकड़ा हैं। श्रीगंगानगर के टिब्बी थाना क्षेत्र में की गयी हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सुरेवाला निवासी गुरमीत सिंह हैं। पुलिस आरोपी गुरमीत सिंह से पूछताछ कर रही हैं। यह कार्रवाई सीआई भूपसिंह सहारण के नेतृत्व में की गयी हैं।

Labels:

बीकानेर:- नेहा जोशी को मिला स्वर्ण पदक

 





बीकानेर@ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला थे। 

इस वर्ष स्वर्ण पदक प्राप्त किए विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसी कड़ी में शहर की बेटी नेहा जोशी पुत्री ओम प्रकाश जोशी ने मास्टर ऑफ साइंस (पर्यावरण विज्ञान) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नेहा जोशी ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता पिता एवं परिवार का हाथ होना बताया।

Labels: , ,

बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ डाॅक्टरों का व्यवहार भी रहा अच्छा, कोरोना पाॅजिटिव हुए छंगाणी ने जताया आभार

 



बीकानेर@ ‘कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद पांच दिन घर पर ही इलाज करवाया, लेकिन सांस लेने में दिक्कत कम नहीं हुई। उल्टियां भी नहीं रुक रही थीं, इस कारण कोविड अस्पताल भर्ती होना पड़ा। वहां की व्यवस्थाओं ने मुझे बेहद प्रभावित किया। समय पर चिकित्सा की सुविधा और डाॅक्टरों के अच्छे व्यवहार को कभी नहीं भूल सकूंगा।‘

यह कहना है बीकानेर शहर के काश नदी क्षेत्र में रहने वाले भगवान दास छंगाणी का। छंगाणी ने बताया कि डाॅक्टरों के व्यवहार ने मरीजों के आत्मविश्वास में वृद्धि की। दवाइयां समय पर मिलती। जरुरत पड़ने पर रात को बारह बजे भी इंजेक्शन लगे। आॅक्सीजन की सप्लाई चौबीस घंटे चालू रहती। साफ-सफाई और खाना-पीना भी बेहतर था। सबसे अच्छा डाॅक्टरों का व्यवहार रहा। डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के साथ मरीजों को माॅटिवेट भी किया।

छंगाणी ने बताया कि पैंसठ वर्ष की आयु होने और तबीयत के लगातार बिगड़ने से एक बार उन्हें डर लगा, लेकिन कोविड अस्पताल पहुंचने के बाद यह डर जाता रहा। अस्पताल में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई। किसी भी स्तर पर मरीज को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने इन व्यवस्थाओं का आभार जताया। साथ ही आमजन से कोरोना की गंभीरता को समझने और इसकी एडवाइजरी की पालना की अपील भी की।

Labels: ,

आचार्य श्री धरणीधर महादेव मंदिर के 301 वें स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ

 


बीकानेर। श्री रामसर रोड स्थित 301 वर्ष पुरानी तपो भूमि श्री धरणीधर महादेव के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शिलालेख के थम्ब पूजन के साथ प्रभात वेला में शुरू हुए।

आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की प्रभात वेला में थम्ब पूजन समाज सेवी राम किशन आचार्य, कोषाध्यक्ष शिव शंकर आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, सन्ना महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। धरणीधर महादेव मंदिर की औरन की परिक्रमा किशोर पुरोहित, अनिल आचार्य, असीम आचार्य,नरेंद्र आचार्य, मयंक आचार्य, अशोक आचार्य, मालचंद् सुथार की टीम ने की।

तत्पश्चात आचार्य श्री धरणीधर महादेव का पंचामृत अभिषेक पवन सेवग, ओम सेवग, विशाल व लालू की उपस्थिति मे डॉ पंडित घनश्याम आचार्य, समाज सेवी राम किशन आचार्य, दीन दयाल, डॉ जितेंद्र, राजेंद्र आचार्य, कर्मचारी नेता कैलाश आचार्य ने रुद्री महिमन् व महा मृत्युंजय मंत्रों से किया। श्री धरणीधर महादेव नयनाभिराम श्रृंगार जयकिशन आचार्य, किशोर पुरोहित, शुभम आचार्य, जीतू बाजीगर, फुसाराम के द्वारा किया, महाआरती की गयी। प्रसाद का वितरण किया गया धरणीधर भक्त के भक्तों मनोज भादानी, हर्ष वर्धन, निशांत, केपसा, रुद्रा सेवग, मयंक बिस्सा अभय आचार्य ने पूर्ण रूप से सहयोग करते हुवे कार्यक्रम में भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश चंद्र माथुर, लोक प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त निदेशक शिशिर चतुर्वेदी व पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य उपस्थित थे। महापुरुष श्री धरणीधर आचार्य ने मिगसर सुदी बारस संवत 1776 को धरणीधर महादेव मंदिर का निर्माण करवाया था। आज पूरे मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया। गुलाब के पुष्पों से श्रृंगार व तीन पहर पूजा की गयी। कल हवन व पूजन के साथ दो दिवसीय पाटो उत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर आचार्य चौक में घर घर प्रसाद का वितरण हुआ।

Labels: ,

देश में 6 महीने बाद आए 19 हजार से कम केस, 24 घंटे में 21 हजार ठीक हुए, 300 से कम मौत

 


नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. देश में छह महीने बाद 19 हजार से कम कोरोना केस आए हैं. आज लगातार सातवें दिन 25 हजार से कम और 16वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 18,732 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21,430 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


देश में 97 लाख से ज्यादा रिकवरी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख 88 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 622 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 78 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 61 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


करीब 17 करोड़ कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 26 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 80 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.

Labels: ,