Friday, December 23, 2022

सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवानों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



सिक्किम. सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हो गया है दरअसल, यहाँ सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सेना की गाडी खाई में जा गिरी है, इस सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई है.

फिलहाल, घटनास्थल पर भीड़ जुट गई है और मौके पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है, बता दें ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे और जवानों का ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और ये वाहन भी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस अफसर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया, बता दें कि अब तक 4 घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया. जबकि तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दम तोड़ दिया, इस हादसे को लेकर भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया है और कहा कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और मृतकों के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

Labels: ,

Tuesday, October 12, 2021

बीकानेर:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन मनाया

बीकानेर बुलेटिन



 
बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वा जन्मदिवस बिग बच्चन फंस क्लब की तरफ से मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष चंद्रेश व्यास व नारायण प्रसाद ने केक काटा। इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अमिताभ बच्चन की लंबी आयु तथा स्वस्थ रहने की कामना की।

इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यों में राजा बाबू व्यास यादवेंद्र व्यास उर्फ बबलू , अंशुल आचार्य, अखिलेश प्रताप, आनंद कुमार, धीरज व्यास, वेद व्यास, खुशी व्यास, सुमित रावत, जय, दिलीप प्रेम कुमार,बृज रतन, विकास, हिमेश, अगस्त्य आदि अमिताभ के  फिल्मी कैरिएर पर प्रकाश डाला तथा अमिताभ के गानों को अपने अपने अंदाज में सुनाया।

क्लब के अध्यक्ष चन्द्रेश व्यास ने सुबह हर चारा व गुड़ खिलाया तथा मिठाई बांटी तथा प्रोग्राम के अंत में कल्ब के सदस्यो में  नारायण  ने सभी को धन्यवाद दिया।

Labels: , , ,

Saturday, July 24, 2021

इन दो सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर बुलेटिन



सरकार ने दो बड़े सरकारी बैंक के निजीकरण का रास्‍ता साफ कर दिया है. सरकार की तरफ से इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निजीकरण को लेकर पिछले माह कई बातें हुई थीं. अब इस दिशा में सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. हाल ही में अल्टरनेटिव मेकैनिज्म के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने एक बैठक की है. इस मीटिंग में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और कोल मिनिस्‍टर शामिल थे. इस ग्रुप पर ही बैंकों के निजीकरण को लेकर फैसला लेने की जिम्‍मेदारी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फैसले से बैंकों के ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. उनकी सर्विस पहले की तरह जारी रहेंगी

वित्त मंत्री ने बजट में किया था निजीकरण का ऐलान

जून माह में खबरें आई थीं कि सरकार ने दो बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता लगभग साफ कर दिया है.

कैबिनेट सचिव की अगुआई में हुई बैठक में इससे जुड़े तमाम नियामकीय और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई थी. अब इसकी मंजूरी के लिए विनिवेश पर गठित मंत्रियों के समूह या वैकल्पिक मैकेनिज्म या अल्टरनेटिव मेकैनिज्म के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के सामने पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 के बजट भाषण में सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान किया था.

उन्‍होंने अपने बजट भाषण में वित्त वर्ष 2021-22 में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण करने का प्रस्ताव रखा था.

उन्होंने कहा था, ‘ आईडीबीआई बैंक के अलावा, हम वर्ष 2021-22 में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण का प्रस्ताव रखते हैं.’

इसके बाद नीति आयोग ने अप्रैल में कैबिनट सचिव की अगुवाई में बने सचिवों के कोर ग्रुप को कुछ बैंकों के नाम प्राइवेटाइजेशन के लिए सुझाए.

सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इस साल फरवरी में रिपोर्ट आई थी कि केंद्र सरकार ने 4 मिड साइज बैंकों को प्राइवेटाइजेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र , बैंक ऑफ इंडिया (BoI), इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है. इन चार बैंकों में से दो का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में होगा.

बैंक कर्मी सरकार के फैसले से नाखुश

कमेटी ने निजीकरण की संभावना वाले बैंकों के कर्मचारियों के हितों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया. एएम की मंजूरी के बार इस मामले को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद निजीकरण के लिए जरूरी नियामकीय बदलाव किए जाएंगे. बैंक यूनियन इन दोनों बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का विरोध कर रही है. नौ बैंक यूनियनों के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की थी.

Labels: , ,

Saturday, June 19, 2021

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

बीकानेर बुलेटिन




भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. बता दें, बीते दिन उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. खबरों के मुताबिक उन्हें फिर बुखार आ गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था. 91 साल के मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए थे जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है.





Labels: ,

Sunday, March 28, 2021

सोमवार सुबह 6 बजे तक 12 शहरों में टोटल लॉकडाउन,

बीकानेर बुलेटिन




मध्यप्रदेश के 12 शहरों में टोटल लॉकडाउन, होलिका दहन और रंगोत्सव के लिए पढ़ें विशेष दिशानिर्देश

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 12 शहरों में संपूर्ण लॉडाउन किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर और सौसर में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन है। 

बाजारों की सभी दुकानें बंद, पुलिसबल तैनात

यहां रविवार सुबह से गलियों से लेकर बाजारों की सभी दुकानें बंद हैं और जगह-जगह भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश नागरिक स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। 

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 33 घंटे का लॉकडाउन

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में शनिवार रात 9 बजे से 33 घंटे के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण रविवार सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। कालोनियों के लोग सुबह से घरों में कैद रहे और सड़कों पर आम दिनों की तुलना में आवाजाही बहुत कम नजर आ रही है। सभी प्रमुख सड़कों और बाजारों की दुकानें बंद हैं। मुख्य चौराहों पर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है, जहां तैनात पुलिसकर्मी बेवजह घूमने वालों को धरपकड़ कर रहे हैं। लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पुलिस गली, मोहल्ले में गस्त कर लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है। वहीं चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जा रही है।

होलिका दहन और रंगोत्सव के लिए विशेष दिशानिर्देश

आज रात होलिका दहन और कल रंगोत्सव का पर्व है, इसको लेकर शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन को शिथिल करते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 

>इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में होलिका दहन में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति। 

>परिवार के साथ ही होली खेलने का किया जा रहा आग्रह 

>जुलूस, बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध 

>अपने घर, घर के सामने, किसी निर्धारित स्थान पर (जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां अनुमति लेकर) परंपरा का निर्वाह किया जा सकता है। इसमें कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन बचाव के लिए सावधानी जरूरी 

बताना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार रात जनता के नाम संदेश में नागरिकों से अपील की कि होली सहित अन्य त्योहारों पर भीड़ किए बगैर परंपराएं निभाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। 

Labels:

Monday, March 1, 2021

पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन का डोज लगवाया,आज से देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी

बीकानेर बुलेटिन



आज से देश में कोरोना के खिलाफ जंग का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन देने के बाद अब आम लोगों की बारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में तैयारी पूरी कर ली गई है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. पीएम मोदी सुबह करीब 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.''

 

कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के अस्पतालों में वैक्सीन की डोज मुफ्त में दी जाएगी. निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 250 रुपए तय कर दी गई है. सरकार ने 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट तैयार की है, जिससे पीड़ित शख्स को कोरोना की वैक्सीन दी जा सकती है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है

Labels:

Friday, February 26, 2021

बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में चुनावी तारीखों का एलान

बीकानेर बुलेटिन



नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए आज एलान कर दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यवार तारीखों की घोषणा की. सभी राज्यों में दो मई को मतों की गिनती होगी.


तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं पश्चिम बंगाल में आठ और असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी. असम और बंगाल में 27 मार्च से मतदान की शुरुआत होगी.


मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चार विधानसभा चुनावों में 824 सीटों के लिए 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर करीब 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा.


चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. आयोग ने कहा कि टीकाकरण से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बना है, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को टीकाकरण अभियान के लिए अग्रिम मोर्चे का कर्मी घोषित किया गया है .



पश्चिम बंगाल


तारीखें और सीट
27 मार्च, 30 सीटें
एक अप्रैल, 30 सीटें
छह अप्रैल, 31 सीटें
10 अप्रैल, 44 सीटें
17 अप्रैल, 45 सीटें
22 अप्रैल, 43 सीटें
26 अप्रैल, 36 सीटें
29 अप्रैल, 35 सीटें


असम


निर्वाचन आयोग ने बताया कि असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को होंगे.


बीजेपी असम में 2016 के विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. कांग्रेस 122 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 26 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. एजीपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 14 पर सफलता हासिल की थी.


Labels: ,

Thursday, February 25, 2021

मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त

बीकानेर बुलेटिन



अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर होने के बाद भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 145 रन पर समेट दिया था। इस टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए वहीं आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 और अंतरराष्ट्रीय करियर में 600 विकेट पूरे किए थे।

भारत ने सुबह अपनी पहली पारी में 145 रन बनाकर 33 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन ही बना पाया था।

भारतीय सरजमीं पर दो दिन के अंदर समाप्त होने वाला दूसरा टेस्ट मैच बन जाएगा। इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर दूसरे दिन पहले दो सत्र में 17 विकेट गिरे। पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिये कब्रगाह बनी हुई है। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कामचलाऊ ऑफ स्पिनर जो रूट ने आठ रन देकर पांच और बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 54 रन देकर चार विकेट लिये।

इसके बाद भारत की तरफ से अक्षर (32 रन देकर पांच) और अश्विन (48 रन देकर चार) ही इंग्लैंड को थर्राने के लिये काफी थे। वाशिंगटन सुंदर ने केवल चार गेंदे की और इनमें वह विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। इससे पहले का रिकार्ड 101 रन था जो उसने 1971 में ओवल में बनाया था।

Labels: ,

Monday, February 1, 2021

बजट में आम आदमी के सबसे काम की खबर, जानें क्या सस्ता और क्या महंगा

बीकानेर बुलेटिन



नई दल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश किया. कोरोना काल में पूरे देश को वित्त मंत्री से बड़े एलान की उम्मीद थी. वित्त मंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया. कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था, कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा.


वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान दो खबरें ऐसी होती हैं जो सीधे आम आदमी के जीवन पर असर डालती हैं. पहली आयकर स्लैब को लेकर वित्त एलान और बजट से क्या सस्ता और क्या महंगा. यहां जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

क्या क्या महंगा हुआ?

मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
कॉटन

क्या क्या सस्ता हुआ?

स्टील से बने सामान
सोना
चांदी
तांबे का सामान
चमड़े से बने सामान

वित्त मंत्री सीतारमण ने टैबलेट से पढ़ा बजट भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लीक छोड़ते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज के बजाय टैबलेट से पढ़ा. सीतारमण 2021-22 का बजट पेश करते हुए सत्ता पक्ष की दूसरी कतार में रहीं. इस बार का बजट कागज पर प्रिंट नहीं हुआ है. बजट दस्तावेज सभी सांसदों समेत आम जनता के लिये डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध कराया जाने वाला है.


Labels:

Friday, January 29, 2021

नेतागिरी का इस कदर चढ़ा सुरूर कि दोस्त से मांग ली बीवी, जीत के बाद नियत बदली फिर....

बीकानेर बुलेटिन





जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पहले से शादीशुदा एक व्यक्ति पर नेतागिरी का इस कदर सुरूर चढ़ा कि उसने मुरादाबाद जिले में आरक्षित हुई नगर पंचायत चेयरमैन की सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए अपने दोस्त से उसकी बीबी उधार मांग ली। तय हुआ कि चुनाव लड़ने को कागजों में सिर्फ दिखावे के लिए विवाह होगा।

मामला दो साल पहले का है। चुनाव लड़ाने के लिए दोस्त से उसकी बीबी उधार लेने के बाद उधार ली गई महिला चुनाव जीत कर चेयरमैन बन गई। इसके बाद दोस्त की नीयत बदल गई। उसने दोस्त को उसकी पत्नी लौटाने के बजाय उससे निकाह ही कर लिया। महिला भी चेयरमैन बनकर अपने पुराने पति और बच्चों को छोड़कर नए पति के साथ ही रहने लगी।

उधर महिला के पति ने जसपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोस्त से उसकी बीबी वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर दो वर्ष पूर्व कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया। इसकी विवेचना कुंडा थाने की एसआई सीमा कोहली ने की। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमे की फाइल बंद कर दी थी।

इधर पिछले कुछ दिनों से उक्त महिला के परिवार में उसकी सौतन की दखल बढ़ गई है। इसे लेकर चेयरमैन का अपने पति के साथ विवाद रहने लगा। विवाद के चलते चेयरमैन अपने भाई के साथ अलग रहने लगी। कुछ दिन पूर्व चेयरमैन ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को चेयरमैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को उसका भाई काशीपुर गया था। इस दौरान उसका पति अपने भाई को लेकर उसके घर में घुस आया। दोनों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।

चुनाव लड़ने के लिए कथित रूप से उधार ली गई महिला चेयरमैन को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए, जिस पर दोनों भाई फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली है

Labels:

Wednesday, January 27, 2021

मेड इन इंडिया गेम FAU-G आगया गूगल प्ले स्टोर पर

बीकानेर बुलेटिन




मेड इन इंडिया एक्शन मोबाइल गेम FAU-G गूगल प्ले स्टोर पर डानलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे पॉप्युलर गेम PUBG Mobile के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। गेम को nCore Games नाम की कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने FAU-G (फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स) गेम की घोषणा सितंबर में की थी और पहले यह नवंबर में लाया जाना था। हालांकि बाद में योजना में बदलाव करते हुए गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर लॉन्च करने का ऐलान किया गया। 

ऐसे करें डाउनलोड

यह गेम डाउनलोडिंग के लिए मुफ्त उपलब्ध है और इसका साइज 46MB का है। एंड्रॉइड यूजर्स इस गेम को अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Play स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर्स को प्ले स्टोर पर FAU-G Game सर्च करना होगा और Install पर क्लिक करना होगा।

यह एक थर्ड पर्सन शूटिंग गेम है, जिसमें कई सारे प्लेयर एक साथ खेल सकेंगे। बैटल रॉयल और मल्टीप्लेयर दोनों ही मोड इसमें बाद में जोड़े जाएंगे। कंपनी की मानें, तो यह गेम एंड्रॉइड 8 और उससे ऊपर के एंडॉइड वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन में चलेगा। यह एप्पल यूजर्स के लिए कब तक आएगा, इस बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। 

मिले 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन
बता दें कि पिछले साल नवंबर में FAU-G Game के लिए प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी। गेम को शुरुआती 24 घंटे में ही 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। वहीं, पिछले दिनों ही इस गेम ने गूगल प्ले पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार किया था। अगर आपने इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो आपको इस गेम के लॉन्चिंग के बाद नोटिफिकेशन आ जाएगा।

Labels:

Tuesday, January 26, 2021

राजपथ पर दिखा भारत के गणतंत्र का गौरव, आसमान में राफेल की गर्जना ने भरा रोमांच

बीकानेर बुलेटिन

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी पारंपरिक कुर्ता पायजामा, जैकेट पहने और कंधे पर शॉल डाले नज़र आए.



पूरे देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का सविधान लागू हुआ था और उसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस साल हालांकि गणतंत्र दिवस के मौके पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला भी किया है.

 

गणतंत्र दिवस पर होने पर परेड में देश की सेना की ताकत की झलक देखने को मिलेगी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान को भी परेड में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टी-90 टैंकों और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.

 

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की 6 झांकियां भी निकलेंगी. अर्धसैनिक बलों की 9 झांकियां प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आत्मनिर्भर भारत और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों का प्रदर्शन देखने को भी मिलेगा.

 


किसानों का मार्च भी निकेलगा

 

दिल्ली में दो महीने से तीन नए कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रह हैं.

 

ट्रैक्टर मार्च के मद्देनज़र देश की राजधानी में सुरक्षा के बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Labels:

Saturday, January 23, 2021

भजन गायक कलाकार नरेंद्र चंचल का निधन

बीकानेर बुलेटिन



जालंधरः भजन गायक नरेंद्र चंचल का आज अचानक निधन हो गया। दिल्ली में अपोलो अस्पताल में उन्होंने दोपहर करीब 12.15 पर अंतिम सांस ली। चंचल पिछले 3 महीने से बीमार थे तथा उनका इलाज चल रहा था। कई प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ चंचल ने हिंदी फिल्मों में कई गाने भी गाएं। भजन गायकी में चंचल एक खास स्थान रखते थे। गायक नरेंद्र चंचल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर।

Labels:

Saturday, January 9, 2021

देश में 24 घंटे में मिले नए 18,222 मरीज, 228 लोगों की गई जान

 


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 18,222 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते कोरोना ने 228 लोगों की जान कोरोना के चलते चली गई. देश में कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 1,04,31,639 पर पहुंच गया है. इनमें 2,24,190 लोग अस्पताल में अभी भी इलाज करवा रहे हैं. 1,00,56,651 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में 1,50,798 लोग अब तक कोरोना के शिकार हो चुक हैं.


सोमवार को मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति ओर इसके टीकाकरण अभियान को लेकर संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हाल ही में भारत के औषधि नियामक द्वारा स्वदेश में विकसित टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहला संवाद होगा. कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर मुख्यमंत्रियों से वार्ता की. भारत में कोरोना के टीकाकरण को लेकर व्यापक अभियान की तैयार चल रही है. इस सिलसिले में शुक्रवार देश भर में पूर्वाभ्यास भी किया गया था.

Labels: ,

Friday, January 8, 2021

स्वास्थ्य मंत्री का एलान, आने वाले कुछ दिनों में देशवासियों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन ,देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 18139 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत

 


चेन्नई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि 'अगले कुछ दिनों' में 'हमारे देशवासियों' के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी. चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वरकर्स को लगेगी.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''कुछ समय में ही भारत ने वैक्सीन निर्माण में बहुत अच्छा काम किया है. आने वाले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हम अपने देशवासियों को यह वैक्सीन देने मे सक्षम होंगे. यह सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी फिर बाकी फ्रंट लाइन वर्कर्स को. ड्राइ रन के दौरान लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.''


भारत में दैनिक मामलों में कमी आना जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 18 हजार 139 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 234 लोगों की मौत हुई है. देश में रिकवरी की दर 96.36 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.


कल कोरोना से बीस हजार 539 लोग ठीक हुए 



Labels: ,

Wednesday, January 6, 2021

2 मिनट में 2 लाख तक का लोन देगा पेटीएम

 


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की इस मुश्किल घड़ी में अगर पैसे की किल्लत हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. पसर्नल लोन लेने वालों के लिए यह काम की खबर है. अब देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरूआत की है.


सिर्फ 2 मिनट में ले सकेंगे लोन

पेटीएम की यह सर्विस साल में सभी दिन उपलब्ध होगी. इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2 मिनट में लोन मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा, “पेटीएम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रब्यूशन पार्टनर है और उन्हें वेतनभोगियों, छोटे व्यवसाय के मालिकों और प्रोफेशनल्स को लोन की सर्विस पहुंचाने में मदद मिलेगी.ये लोन एनबीएफसी और बैंकों की तरफ के जरिए दिए जाएंगे.”


2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन की सुविधा

पेटीएम की इस सर्विस जरिए की 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है. ये लोन क्रेडिट स्कोर और शॉपिंग के पैटर्न के आधार पर मिलेगा. आप ये लोन 18-36 महीनों की ईएमआई में चुका सकते हैं.

कैसे मिलेगा लोन?

पेटीएम ऐप में ही "पर्सनल लोन" का टैब होगा जहां से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा और लोन एकाउंट भी यहीं से मेन्टेन किया जा सकेगा. पेटीएम ने बताया है कि यह पूरी प्रक्रिया 100 फ़ीसदी डिजिटल होगी यानी के कोई भी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. इस पूरी प्रक्रिया में लोन बैंक और एनबीएफसी देंगे जबकि पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका में रहेगा.

लोन को आसान बनाना है पेटीएम का उद्देश्य

पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा, ”हमारा मकसद इंस्टैंट पर्सनल लोन को सेल्फ एंप्लॉई, नए क्रेडिट इंडिविजुअल और यंग प्रोफेश्नल्स के लिए सुलभ बनाना है, जिन्हें तत्काल खर्चों का हिसाब-किताब बैठाने के लिए पर्सनल लोन आसानी से मिल सके और उनके सपने पूर करने में कोई बाधा न आए.”


Labels: ,

Tuesday, January 5, 2021

कुंभ मेला 2021: शिवरात्रि के पर्व पर होगा कुंभ मेला का पहला शाही स्नान

 


हरिद्वार@ कुंभ मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है. इस वर्ष कुंभ मेला हरिद्वार में लगने जा रहा है. कुंभ का मेला इस वर्ष 11वें साल बाद पड़ रहा है. 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है. इस वर्ष 11 मार्च 2021 में शिवरात्रि के अवसर पर कुंभ मेला का पहला शाही स्नान आयोजित किया जाएगा. कुंभ मेला का तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2021 को मेष संक्रांति के अवसर पर होगा.

कुंभ स्नान का महत्व

हिंदू धर्म में कुंभ स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है. ऐसा माना जाता है कि कुंभ स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है, वहीं मोक्ष भी प्राप्त होता है. कुंभ स्नान से पितृ भी शांत होते हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करते हैं.

कुंभ मेला 2021 का शुभ मुहूर्त और तिथि

पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि

दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या

तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति

चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

इस बार एक वर्ष पहले लग रहा है कुंभ

कुंभ का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर होता है. कुंभ के आयोजन में सूर्य और देव गुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है. इन दोनों ही ग्रहों की गणना के आधार पर कुंभ का आयोजन तय होता है. कुंभ पर 4 शाही स्नान और 6 दिन प्रमुख स्नान होंगे.

कोरोना का असर 

कुंभ मेला में आने के लिए इस बार कुछ नियमों का पालन करना होगा. ऐसा कोरोना वायरस के खतरे के कारण किया जा रहा है. इस वर्ष जो भी वस और ट्रेन कुंभ मेला के लिए श्रद्धालुओं को लेकर आएंगी, उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियों से गुजरना होगा.

Labels: ,

Thursday, December 31, 2020

देश में 24 घंटे में 22 हजार नए कोरोना केस, 26 हजार ठीक हुए, अब तक एक लाख 48 हजार 738 संक्रमितों की मौत

 


नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट अभी थमा नहीं है. हर दिन हजारों नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 21,822 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 299 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 26,139 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. आज लगातार 11वें दिन 25 हजार से कम और 20वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 66 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 48 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 57 हजार पर आ गए. अब तक कुल 98 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.



17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 30 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 20 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.

Labels: ,

Wednesday, December 30, 2020

भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिला नया प्रकार

 


देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 20550 नए मामले, 26 हजार 572 लोग हुए ठीक

नई दिल्ली: ब्रिटेन में सामने आया कोरोना का नया स्ट्रेन भारत को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. ब्रिटेन से भारत आए 20 लोग अब तक इस स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी इस संक्रमण से 6 लोग संक्रमित है लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गयी है.

इसमें दिल्ली के एनसीडीसी लैब में 8, nimhans में 7, सीसीएमबी हैदराबाद लैब में 2 सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने का पता चला है. वहीं NIBG कल्याणी - कोलकात्ता, NIV पुणे, IGIB दिल्ली में एक- एक सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई है.


देश में कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं. अब रोजाना जितने मामने सामने आ रहे हैं. उससे ज्यादा संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 हजार 572 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 286 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 44 हजार 853 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल दो लाख 62 हजार 272 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 98 लाख 34 हजार 141 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है.

Labels: ,

Tuesday, December 29, 2020

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का अटैक, ब्रिटेन से लौटे 6 लोग संक्रमित

 



नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि अब कोरोना का नया स्ट्रेन चिंताएं बढ़ा रहा है. अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं. वहीं जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का आतंक जारी है. अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भी भारत में दस्तक दे दी है. यूके से लौटे 6 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित इनमें 3 सैंपल की NIMHANS, बेंगलुरु में पुष्टि हुई है. इसके अलावा 2 CCMB, हैदराबाद में मिले हैं और 1 NIV, पुणे में मिला है. वहीं जिन लोगों के सैंपल नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें राज्य सरकारों के जरिए निर्देश दिए गए अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है.



ब्रिटेन से आए जिन 6 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं दिशानिर्देशों के मुताबिक सह-यात्रियों, पारिवारिक लोगों और अन्य लोगों के लिए व्यापक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू किया गया है. इसके अलावा अन्य सैंपल का जीनोम स्किवेंसिंग किया जा रहा है.


दरअसल, 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग भारत आए थे. इन सभी लोगों को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया. इसमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिसके बाद इनके सैंपल का जीनोम स्किवेंसिंग किया गया था. इन्हें देश में 10 लैब (एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएफडी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, इनामो बेंगलुरु, निमहंस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली, एनसीडीसी दिल्ली) में भेजा गया. जहां इनकी जांच हुई.


किन देशों में मिला नया स्ट्रेन?


बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की सबसे पहले ब्रिटेन में पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब तक यह कई देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले ब्रिटेन के अलावा अब भारत, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी सामने आ चुके हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है.


ज्यादा संक्रामक


कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण लोगों की चिंताएं बढ़ी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि वायरस का ये स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है और लोगों को जल्दी संक्रमित करता है. इसके म्यूटेशन से वायरस के उन हिस्सों में बदलाव देखने को मिला है जो इंसान की कोशिकाओं पर असर डालते हैं. कुछ म्यूटेशन के कारण वायरस की इंसानी कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

Labels: ,