Tuesday, October 12, 2021

बीकानेर:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन मनाया

बीकानेर बुलेटिन



 
बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वा जन्मदिवस बिग बच्चन फंस क्लब की तरफ से मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष चंद्रेश व्यास व नारायण प्रसाद ने केक काटा। इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अमिताभ बच्चन की लंबी आयु तथा स्वस्थ रहने की कामना की।

इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यों में राजा बाबू व्यास यादवेंद्र व्यास उर्फ बबलू , अंशुल आचार्य, अखिलेश प्रताप, आनंद कुमार, धीरज व्यास, वेद व्यास, खुशी व्यास, सुमित रावत, जय, दिलीप प्रेम कुमार,बृज रतन, विकास, हिमेश, अगस्त्य आदि अमिताभ के  फिल्मी कैरिएर पर प्रकाश डाला तथा अमिताभ के गानों को अपने अपने अंदाज में सुनाया।

क्लब के अध्यक्ष चन्द्रेश व्यास ने सुबह हर चारा व गुड़ खिलाया तथा मिठाई बांटी तथा प्रोग्राम के अंत में कल्ब के सदस्यो में  नारायण  ने सभी को धन्यवाद दिया।

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home