सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवानों की मौत
बीकानेर बुलेटिन
Live news,बीकानेर का लोकल चैनल, हर पल की खबरें आप तक
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर, News, गुजरात, हिमाचल प्रदेश
बीकानेर बुलेटिन
Labels: News, अंतरराष्ट्रीय
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी से जुड़ा केस क्या है?
पांच हिंदू महिलाओं ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू देवी-देवताओं की पूजा की अनुमति मांगी है। इन महिलाओं ने खासतौर पर श्रृंगार गौरी की हर दिन पूजा करने की इजाजत चाही थी। कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में सर्वे भी किया गया था। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के तहखाने में शिवलिंग मौजूद है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था। केस में अब तक क्या हुआ, 3 पॉइंट्स में समझिए...
Labels: News
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
लूणकरनसर के गांव लखावर के खेत की बुआई करते समय ये हादसा हुआ। लखावर निवासी 35 वर्षीय रामजस गांव के पास ही खेत में मंगलवार को ट्रैक्टर से बुआई कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। रामजस ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गये। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। जिससे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
ट्रेक्टर ने 5-6 पलटी खाई
पुलिस थाना में दी रिपोर्ट के अनुसार खेत में बुआई करते समय ट्रेक्टर का टायर गढ्ढे में गिरने से ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटते हुए 5-6 पलटी मारी,रामजस के निचे गिरने से ट्रेक्टर ऊपर से पलटता हुआ निचे की तरफ आ गया जिससे रामजस गंभीर घायल हो गया।
आंखों के सामने इकलौते बेटे की हुई मौत
हंसराज लेघा अपने इकलौते बेटे रामजस के साथ ही मंगलवार को सुबह ट्रेक्टर पर खेत गये थे।रामजस ट्रेक्टर से खेत की बुआई करने लगा कुछ ही देर में ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटता हुआ निचे आ गया।पिता ने तुरंत अपने पोते अंकित को फोन कर घर से कैंपर गाड़ी मंगवाई।
गांव में छाया शौक
रामजस की मौत की सूचना मिलने व शाम को गांव में बीकानेर से जब शव पहुंचा तो समूचे गांवों के लोगों की आंखें नम थी ओर हर कोई होनी को कौन टाले की बात कर रहे थे।रामजस हंसराज के इकलौता बेटा था।रामजस के दो बेटे है अंकित व राजू।
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन