Friday, December 23, 2022

सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवानों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



सिक्किम. सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हो गया है दरअसल, यहाँ सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सेना की गाडी खाई में जा गिरी है, इस सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई है.

फिलहाल, घटनास्थल पर भीड़ जुट गई है और मौके पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है, बता दें ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे और जवानों का ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और ये वाहन भी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस अफसर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया, बता दें कि अब तक 4 घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया. जबकि तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दम तोड़ दिया, इस हादसे को लेकर भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया है और कहा कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और मृतकों के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

Labels: ,

Wednesday, December 14, 2022

बीकानेर प्रेस क्लब की पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू, जिला कलेक्टर ने की शुरुआत, पहले दौर में ये रहे विजेता

बीकानेर बुलेटिन



उद्यमी धारणिया रहे विशिष्ठ अतिथि

बीकानेर, 14 दिसंबर। बीकानेर प्रेस क्लब की पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में बैडमिन्टन प्रतियोगिता से हुई। 
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि लोकतंत्र के चौथा स्तंभ के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इसके साथ आयोजित खेल पखवाड़ा फिट इंडिया व चिरंजीवी राजस्थान की परिकल्पना के मद्देनजर एक नवाचार है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ हम फिट रहेंगे। अगर हम फिट रहेंगे तो स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे और हमारी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। कलाल ने कहा कि कलम के साथ खेल कौशल में पारंगत होने श्रेष्ठ है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने की बात भी कही। 

विशिष्ट अतिथि उद्यमी रामरतन धारणिया ने कहा कि खेल हमारे जीवन को अनुशासित करता है। हमारे व्यक्तित्व में सुधार के साथ आत्मविश्वास के स्तर में बढ़ौतरी एवं शारीरिक तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि खबरों की प्रतिस्पर्धा तथा भागमभाग की जिन्दगी में इस प्रकार की प्रतियोगिता सुकून देने वाली है। इससे आपसी समन्वय,भाईचारे की भावना का भी विकास होता है। 


बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कहा कि पत्रकार शारीरिक रूप से स्वस्थ और तदुरूस्त रहें, इसी प्रयोजन से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में बैडमिन्टन, शतरंज, कैरम, दौड़ और क्रिकेट के मुकाबलें होंगे। इनमें 70 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी, जिलाध्यक्ष श्याम मारू, सचिव विक्रम जागरवाल ने भी विचार रखे। बाद में अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय लिया। कलाल ने बैडमिन्टन खेलकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आभार राजेश छंगाणी ने जताया। 

पहले दौर में ये रहे विजेता
संयोजक श्याम मारू ने बताया कि बैडमिन्टन के पहले राउंड में बुधवार को खेले गये मैचों में लक्ष्मण राघव, गुलाम रसूल, विजय जाजड़ा, सुमित व्यास, दिनेश जोशी, गिरीश श्रीमाली ने जीत दर्ज की। वहीं दूसरे दौर के मुकाबलों में गुलाम रसूल, सुमित व्यास, लक्ष्मण राघव व दिनेश जोशी ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मारू ने बताया कि सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले गुरूवार को खेले जाएंगे

Labels: ,

Thursday, December 8, 2022

Live:गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव देखे पल पल का अपडेट

बीकानेर बुलेटिन



गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. राज्यभर से निर्वाचन अधिकारियों को छह दिसंबर तक कम से कम 52,859 (लगभग 87 प्रतिशत) डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जो 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. 2017 में कुल 45,126 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे. 

आइए अब मतगणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करते रहे हैं...




Labels: , , ,

Friday, December 2, 2022

गिरफ्त में आया सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड

बीकानेर बुलेटिन



मई में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से भी पूछताछ की जा रही है। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों में बताया जाता है. दोनों कॉलेज के समय से ही साथ में हैं।

 मूसेवाला की हत्या का आरोपी

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है।

कौन है गोल्डी बरार?

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का जन्म 1994 में हुआ था। वो साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। गोल्डी BA की डिग्री हासिल कर चुका है। उसकी 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है कि हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

Labels: ,

Thursday, November 3, 2022

मासूम बेटे ने प्रेमी संग मां को आपतिजनक हालत में देख लिया तो मिली उसे दर्दनाक मौत, गला घोंटकर छत पर फेंका शव

बीकानेर बुलेटिन



श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर कस्बे में चर्चित पांच वर्षीय मासूम तुषार हत्या प्रकरण का बुधवार को पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। तीन दिन पहले पांच वर्षीय मासूम तुषार के हत्यारा कोई और नहीं उसको जन्म देने वाली मां और उसके पड़ोस में रहने वाला प्रेमी ही निकला। मां ने शर्मसार करने वाले इस घटना को अंजाम देकर सबका दिल दहला के रख दिया है। अवैध संबंधों (illicit relations) के चलते आरोपी सुमन (30) पत्नी साजन राम ने अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी सर्वेश कुमार (43) पुत्र सोनीराम माली निवासी वार्ड एक सजना काॅलोनी के साथ मिलकर अपने की 5 वर्षीय मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने बताया कि आरोपी सुमन व उसके प्रेमी ने जुर्म छुपाने के लिए अपने ही पड़़ोस में रहने वाली एक महिला सहित तीन जनों पर मासूम की हत्या का बेबुनियाद केस दर्ज करवाया। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस जांच में पता चला कि जिन लोगों पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। वे उस समय मंडी से बाहर थे।
पुलिस जांच में जब मासूम की हत्या की कड़ी से कड़ी नहीं मिली तो पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम का सहारा लिया। पुलिस को संदेह हुआ की मासूम के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उन्हीं के घर की छत पर बाहर का कातिल तो नहीं फेंक सकता। पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे की पड़ताल की तो वह मासूम के घर का ही था। पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार अपराह्न को जब मासूम तुषार की हत्या हुई तो उसकी मां के अलावा ओर कोई घर पर नहीं था। मासूम तुषार का पिता दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था। दो बड़े भाई भी घर से बाहर थे।

पुलिस की सख्ती पर टूट गई सुमन
पुलिस ने जब तुषार की मां सुमन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। सुमन ने स्वीकारा कि उसने अपने प्रेमी सर्वेश के साथ मिलकर तुषार की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को प्लास्टिक कट्टे में डालकर अपनी ही छत पर फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने साजिश के तहत अपनी पड़ोसन व दो अन्यों पर हत्या का नामजद केस करवा दिया। सुमन ने यह भी बताया कि वह पिछले चार महीनों से सजना कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं। उसके तीन महीने से 43 वर्षीय सर्वेश के साथ अवैध संबंध है।

घर पर अकेली होने पर प्रेमी को बुलाया
तीस अक्टूबर को सुमन ने अपने प्रेमी सर्वेश को अपने घर बुला लिया। उसी समय घर में तुषार ने अपनी मां सुमन व उसके प्रेमी सर्वेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर दोनों सहम गए। सुमन ने तुषार को अपने पापा से यह बात नहीं बताने के लिए प्रलोभन देकर उसे भुलाने का प्रयास भी किया। लेकिन बालक ने जिद कर ली कि अब तो वह पापा को सारी बात बताएगा। यह सुनकर सुमन ने आपा खो दिया और तैश में आकर चुन्नी से तुषार का गला घोंट दिया। बालक की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को कट्टे में डालकर छत पर फेंक दिया। इसके बाद बच्चा गायब होने का नाटक करने लगी। पुलिस जांच से बचने के लिए जांच टीम को गुमराह भी किया।
पुलिस दल ने जोड़ी कड़ी से कड़ी और खुला राज
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच टीम को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर बीएल मीणा, श्रीकरणपुर सीओ सुरेंद्र सिंह राठौड़, केसरीसिहपुर थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत, पदमपुर थानाधिकारी रामकेश मीणा, घमूडवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा, विष्णु कुमार, अम्बालाल, प्रमोद कुमार, पूजा, महताब, गुरसेवक सिंह आदि ने भी इस मामले में एक एक कड़ी को जोड़ा तो जांच का बालक तुषार की मां पर अटक गई।


यह था मामला
पदमपुर वार्ड एक की सजना कॉलोनी के साजन कुमार का पांच साल का बेटा तुषार दिन में घर पर ही था। शाम को दो-ढाई घंटे तक वह दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां तलाश करते हुए छत पर चली गई। जहां एक बोरा पड़ा था। मां ने बोरे का मुंह खोला तो उसमें बेटे तुषार (5) का शव देख वह चीखने लगी। । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवा दिया था। रात को अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक बालक के पिता साजन कुमार की रिपोर्ट पर सुखप्रीत कौर पत्नी अशोक कुमार व लक्ष्मण पुत्र देवीलाल के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। घटना के दिन दोनों की फोन लोकेशन बाहर की मिली।

Labels: , ,

Sunday, October 30, 2022

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिरने से अब तक मरने वालों की संख्या 60 हुई,100 लोगों की कैपेसिटी वाले ब्रिज पर जमा थे 400-500 लोग, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। मोरबी के पूर्व भाजपा विधायक कांति अमृतिया ने दावा किया है कि हादसे में अब तक 60 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 25 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। गुजरात सरकार के मंत्री बृजेश मेरजा ने पहले 35 लोगों की मौत की बात कही थी, बाद में उन्होंने भी 60 मौतों की पुष्टि की। रेस्क्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी इस समय केवड़िया में हैं, बताया जा रहा है कि वे भी मोरबी जाएंगे।


बता दें कि यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इसके मरम्मत का काम पूरा किया गया था। दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है।


ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग, यही हादसे की वजह
ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। भास्कर को मोरबी के भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया ने बताया कि ब्रिज टूटने से जहां लोग गिरे, वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कई लोग झूले पर अटके रहे। इन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

Labels: , ,

Saturday, October 1, 2022

आज से होगा देश में तेज गति इंटरनेट के नए युग का आगाज, PM मोदी ने लॉन्च की 5G सर्विस, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड

बीकानेर बुलेटिन





5G Launch: PM मोदी ने लॉन्च की 5G सर्विस, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G सर्विसेस शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी देश में 5G Service की शुरुआत कर दी है। 5G की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिल रही है। प्रधानमंत्री चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत किया है। आने वाले कुछ सालों में पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा। भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है। 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क 10 गुना तेज गति देता है। आज यानी एक अक्टूबर से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 5G के अलावा कई दूसरे इवेंट्स भी होंगे।

तीन कंपनियां 5जी इंटरनेट डेमो का प्रदर्शित करेेगी

पीएम मोदी के सामने देश की तीन सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियां कार्यक्रम में 5जी इंटरनेट का एक-एक डेमो प्रदर्शित करेंगी। रिलायंस जियो मुंबई के स्कूल टीचर को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के छात्रों से 5जी नेटवर्क से कनेक्ट करेगी।

पहले फेज में इन शहरों को मिलेगी सेवा

बताया जा रहा है कि पहले फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर में यह सर्विस शुरू की जा रही है। लोग तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकेंगे। हालांकि, आम लोगों तक सेवा को पहुंचने में वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि 2023 तक देश के हर तहसीन तक 5जी सेवाएं पहुंच जाएंगी।

5G सर्विस से क्या होगा फायदा?

5G सेवा की शुरुआत से कई फायदे होंगे। इसके साथ नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे। इससे भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की क्षमता प्रदान करता है। यह देश को विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे टेक्नोलॉजी जगत में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है।

सिर्फ इन्हीं फोन पर चलेगा 5जी

सभी मोबाइल फोन कुछ खास बैंड की फ्रीक्वेंसी पर मिलने वाली सर्विस के लिए बना होता है। पुराने वर्जन वाले फोन में इस सेवा का आंनद नहीं ले पाएंगे। यदि आपको पता करना है कि आपके फोन में 5जी इंटरनेट चलेगा या नहीं तो देखें कि फोन में n77/n78/n5/n8/n28 बैंड हैं या नहीं।


Labels: ,

Wednesday, September 28, 2022

राजस्थान राजनीतिक घटनाक्रम में एक नया मोड़ ! गहलोत बने रहेंगे राजस्थान में ही मुख्यमंत्री

बीकानेर बुलेटिन




जयपुरः राजस्थान राजनीतिक घटनाक्रम में एक नया मोड़ आ गया ! अब अजय माकन से भी आलाकमान के नाराज होने की खबरें सामने आ रही हैं.

माकन द्वारा सारा मामला ठीक तरह से हैंडल नहीं किए जाने की खबरें है. इसी बीच एक कट्टर गहलोत समर्थक ने दावा करते हुए कहा कि गहलोत राजस्थान में ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे और अब कोई दूसरा व्यक्ति कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. 

इन चर्चाओं से अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर का भी आत्मविश्वास बढ़ रहा हैं. अब अगले 24 घंटे राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Labels: , ,

Wednesday, September 21, 2022

रुला गया सबको हंसाने वाला,मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे

बीकानेर बुलेटिन





मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया। वे लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था। पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था। 
10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे

कॉमेडियन को 10 अगस्त को सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर रात से ही उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे थे। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी।

राजू 10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे। इसके बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था।



Labels: ,

Monday, September 12, 2022

ज्ञानवापी केस पर अहम फैसला आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बीकानेर बुलेटिन



ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में वाराणसी कोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा। जिला अदालत यह तय करेगी कि ज्ञानवापी मस्जिद के कैंपस में मौजूद श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अनुमति देने वाली याचिका पर सुनवाई की जाए या नहीं। वाराणसी के जिला जज एके विश्वेश ने पिछले महीने हुई सुनवाई के बाद 12 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बेहद संवेदनशील माने जा रहे इस केस में कोर्ट के आदेश के मद्देनजर आस-पास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर में हिंदू-मुस्लिमों की मिली-जुली आबादी वाले इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने कुछ इलाकों में बीती रात से ही गश्त बढ़ा दी है, ताकि आदेश के बाद कानून-व्यवस्था के हालात न बिगड़ें।

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी से जुड़ा केस क्या है?
पांच हिंदू महिलाओं ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू देवी-देवताओं की पूजा की अनुमति मांगी है। इन महिलाओं ने खासतौर पर श्रृंगार गौरी की हर दिन पूजा करने की इजाजत चाही थी। कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में सर्वे भी किया गया था। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के तहखाने में शिवलिंग मौजूद है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था। केस में अब तक क्या हुआ, 3 पॉइंट्स में समझिए...

  • 18 अगस्त 2021 को 5 महिलाएं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी, गणेश जी, हनुमान जी समेत परिसर में मौजूद अन्य देवताओं की रोजाना पूजा की इजाजत मांगते हुए हुए कोर्ट पहुंची थीं। अभी यहां साल में एक बार ही पूजा होती है।
  • इन पांच याचिकाकर्ताओं का नेतृत्व दिल्ली की राखी सिंह कर रही हैं, बाकी चार महिलाएं सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक बनारस की हैं।
  • 26 अप्रैल 2022 को वाराणसी सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सत्यापन के लिए वीडियोग्राफी और सर्वे का आदेश दिया था।

Labels:

Thursday, September 8, 2022

अवैध बस अड्डे, निजी बसों पर सख्ती, छह के काटे चालान, एक सीज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. शहर में जगह-जगह बने अवैध बस स्टैंड को लेकर जिला प्रशासन अब सक्रिय हुआ है। सड़क पर मनमर्जी से निजी बसों को खड़ा करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर में बुधवार को सात बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि एक बस को सीज किया गया। इससे निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया।

रेंज पुलिस महानिरीक्षक निवास के सामने सड़क पर सफेद लाइन से बाहर बस खड़ी मिलने पर यातायात पुलिस ने उसका चालान कर जुर्माना लगाया। साथ ही तुरंत बस को वहां से हटवाने के लिए कहा, लेकिन बस चालक व परिचालक यातायात कर्मियों से उलझ गए। इस पर बस को सीज कर यातायात थाने में खड़ा करवाया गया। दिनभर में यातायात पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी 6 बसों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। साथ ही कई बस संचालकों के साथ समझाइश भी की गई।

छह दिन में 63 बसों पर कार्रवाई
यातायात पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अवैध बस अड्डों व अवैध बसों के संचालन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 63 बसों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। साथ ही अब तक छह बसों को सीज किया गया है।

Labels: ,

Friday, August 5, 2022

शराब ठेके का विरोध,दो दिन से महिलाओं का आंदोलन, लगाया ताला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के सोफिया शिवबाड़ी रोड पर शराब की दुकान को लेकर क्षेत्रवासी दो दिन से आन्दोलनरत है। जिसके विरोध में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का रोष है कि यहां पर पास में ही दुर्गा माता का मंदिर, स्कूल्स, गल्र्स हॉस्टल, कोचिंग सेन्टर, एस.बी.आई. ए. टी. एम. रिलायन्स फेस है। जिस के कारण विद्यार्थी, गृहणियां तथा वृद्धजनों का आवागमन रहता है। पूर्व में भी यहां एस. बी. आई. एटीएम के पास एक की दुकान खोली गई थी जिस पर मोहल्लेवासियों के एतराज के कारण शाराब की दुकान को हटाया गया था तथा इसी ठेकेदार की दुकान चलाना हास्पीटल के पीछे चल रही थी मोहल्लेवासियों के एतराज के कारण शराब की दुकान को हटा दिया था लेकिन अब पुनः इसी ठेकेदार द्वारा यहां पर शराब की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा है। अगर शराब की दुकान खुलती है तो यहां माहौल खराब होकर झगडा होने एवं कानून व्यवस्था बिगडने की संभावना है। इसको देखते हुए यहां पर शराब की दुकान की अनुमति नहीं दे । प्रदर्शन में भाजपा पार्षद विकास सियाग के अलावा कांग्रेस के नेता व आसपास की कॉलोनियों के लोग शामिल रहे।




Labels: ,

Friday, July 29, 2022

अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के अवैध मादक पदार्थों के तहत ऑपरेशन प्रहार चलाया हुआ है जिसके तहत आज गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ जब्त किया है। गजनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में मिली जानकारी के अनुसार 11 क्विंटल और 43 किलो डोडा पोस्त मिला है। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक बुधाराम विश्नोई निवासी भीमसागर लोहावट जोधपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह ट्रक झारखंड से बीकानेर के रास्ते जोधपुर के लोहावट जा रहा था। जहां पर डोडा की सप्लाई होनी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई गजनेर एसएचओ धमेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने की है। ट्रक पकड़ाने में मुख्य भुमिका कांस्टेबल रामकुमार भादू, केसाराम चौधरी व जोगाराम चौधरी की रही।

Labels: ,

Thursday, July 21, 2022

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत 3 प्रतिष्ठानों में हुई कार्यवाही, घी, तेल, चाय व दही के लिए नमूने

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 21 जुलाई। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन जांच व नमूनीकरण की कार्यवाही जारी है। इस क्रम में गुरूवार को लूणकरणसर व महाजन में कार्यवाही की गई। विभिन्न क्षेत्रों के 3 प्रतिष्ठानों से 5 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि लूणकरणसर से रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मनीष अवस्थी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा 3 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। यहां से घी, तेल, चाय व दही के नमूने संग्रहित किए गए। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, सुरेन्द्र कुमार व सुखदेव शामिल रहे। लिए गए नमूनों की जांच जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर मेंं होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Labels: ,

Wednesday, July 13, 2022

पत्नी ने की क्रिकेट बल्ले से पति की जमकर धुनाई

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जिले के रिडमलसर गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने अपने पति की क्रिकेट के बल्ले से जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद परिजनों ने महिला से उसके पति को छुड़वाया इसके बाद पति की ओर से जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है पुलिस के अनुसार रिडमलसर गांव में अमीना उनके एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने देर रात सोते हुए पर क्रिकेट के बल्ले से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में युवक के सिर फट गया जिस पर एक दर्जन से ज्यादा टांके आए हैं वही युवक के परिजनों की ओर से महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है तो दूसरी और महिला ने भी उसके पति और भाइयों पर छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है तो दूसरी ओर घायल युवक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान युवक के परिजनों ने जेएनवीसी के थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की युवक के भाई का कहना है कि आमीन पेंट का काम करता है जिसे उसकी बीवी ने बेवजह ही बल्ले से पीटकर अधमरा कर दिया।

Labels: ,

ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



लूणकरनसर में खेत में ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाप-बेटे दोनों खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान बेटा ट्रेक्टर को ढलान पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था लेकिन ट्रेक्टर पलट गया। एक बार नहीं बल्कि कई बार पलटे ट्रेक्टर के नीचे आने से चालक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लूणकरनसर के गांव लखावर के खेत की बुआई करते समय ये हादसा हुआ। लखावर निवासी 35 वर्षीय रामजस गांव के पास ही खेत में मंगलवार को ट्रैक्टर से बुआई कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। रामजस ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गये। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। जिससे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

ट्रेक्टर ने 5-6 पलटी खाई
पुलिस थाना में दी रिपोर्ट के अनुसार खेत में बुआई करते समय ट्रेक्टर का टायर गढ्ढे में गिरने से ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटते हुए 5-6 पलटी मारी,रामजस के निचे गिरने से ट्रेक्टर ऊपर से पलटता हुआ निचे की तरफ आ गया जिससे रामजस गंभीर घायल हो गया।

आंखों के सामने इकलौते बेटे की हुई मौत
हंसराज लेघा अपने इकलौते बेटे रामजस के साथ ही मंगलवार को सुबह ट्रेक्टर पर खेत गये थे।रामजस ट्रेक्टर से खेत की बुआई करने लगा कुछ ही देर में ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटता हुआ निचे आ गया।पिता ने तुरंत अपने पोते अंकित को फोन कर घर से कैंपर गाड़ी मंगवाई।

गांव में छाया शौक
रामजस की मौत की सूचना मिलने व शाम को गांव में बीकानेर से जब शव पहुंचा तो समूचे गांवों के लोगों की आंखें नम थी ओर हर कोई होनी को कौन टाले की बात कर रहे थे।रामजस हंसराज के इकलौता बेटा था।रामजस के दो बेटे है अंकित व राजू।




Labels: ,

Tuesday, July 12, 2022

हिमालय का पानी पहुंचा बीएसएफ कैम्पस बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन



आज पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी बीएसएफ बीकानेर ने बीएसएफ कैम्पस  बीकानेर में नवनिर्मित जलाशय का उद्घाटन किया । श्री राठौर ने बताया कि सन 1965 में बीएसएफ के गठन के पश्चात जयपुर रोड स्थित आरएसी का कैंपस बीएसएफ को दिया गया। तब से इस कैंपस में लगातार नई बटालियन का आना व क्षेत्रीय मुख्यालय की स्थापना के पश्चात आज लगभग कैम्पस में 2000 सीमा प्रहरी व उनके परिवार रहते हैं। अतः समय के साथ साथ जन शक्ति बढ़ने पर कैंपस में पेयजल की कमी महसूस की गई । श्री राठौर ने बताया कि 2019 में उन्होंने इस क्षेत्रीय मुख्यालय में डीआईजी का कार्यभार संभालने पर सीमा प्रहरियो की समस्या को जाना तथा अपने स्तर पर   राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत , श्री निरंजन आर्य तत्कालीन चीफ सेक्रेट्री राजस्थान सरकार व इंदिरा गांधी नहर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों व बीएसएफ केंपस बीकानेर में रह रहे उनके परिवार जनों की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया जिससे कि तमाम मंत्री अधिकारियों के प्रयास से इंदिरा गांधी नहर परियोजना से . 2 क्यूसेक पानी बीएसएफ केंपस बीकानेर को दिया जाने हेतु आदेश दिया गया। 
 
जलाशय का उद्घाटन करते हुए श्री राठौर ने जिला प्रशासन का भी आभार जताया कि जिला प्रशासन द्वारा बीएसएफ के जवानों और परिवारजनों की समस्या को जाना गया तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मिलने वाले पानी के संचय हेतु जलाशय व पानी को साफ करने हेतु फिल्टर प्लांट का निर्माण करवाया गया । उद्घाटन के अंत में श्री राठौर ने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वय  में श्री आलोक शुक्ला संचार अधिकारी , श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत उप समादेष्टा सामान्य व श्री पंकज मीणा सहायक समादेष्टा का विशेष योगदान रहा ।

Labels: ,

Monday, July 11, 2022

चोरी ऒर नकबजनी चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सूने मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आईजी और एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए चोर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 जुलाई को परिवादी नवनीत कुमार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ लिछिया पुत्र पप्पूराम नायक निवासी नागौर, आमीन पुत्र भंवरू खां निवासी नागौर और अजय जैन पुत्र चैनरूप जैन निवासी कांकरिया चौक नोखा को गिरफ्तार किया है।

बता दे कि 5 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दो दिन किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए मोटरसाइकिल,आभूषण, एक लाख की नकदी सहित अनेक सामान ले गए। जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए और आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में अन्य कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।

Labels: , ,

जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर को ऊंट दस्ता उपलब्ध करवाने संभागीय आयुक्त ने बीएसएफ के महानिदेशक को लिखा पत्र

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 जुलाई। जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर को भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता उपलब्ध करवाने के लिए संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक को पत्र लिखा है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर रियासत के तात्कालीन महाराजा गंगासिंह ने बीकानेर कैमल कोर (गंगा रिसाला) की स्थापना की। जिसमें सेना में ऊंटों की भर्ती की गई तथा समुचित तरीके से इनका पंजीयन किया गया। अनेक ऐतिहासिक दस्तावेजों में गंगा रिसाला के साहसिक गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगा रिसाला की उपयोगिता के मद्देनजर देश की आजादी के पश्चात ऊंटों को भारतीय सेना की 13 ग्रेनेटिडर्स का हिस्सा बनाया गया। वर्ष 1965 और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऊंटों के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस अमूल्य धरोहर को आज भी संजोकर रखा है। बल के जवानों के साथी के रूप में ऊंट भी ड्यूटी करने में उपयोगी है। ऊंटों का यह दस्ता केमल बैंड के साथ हर वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेता रहा है। यह दस्ता पूर्व में बीकानेर में था, बाद में इसे जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीकानेर में ऊंट उत्सव आयोजित होता है। देश का एकमात्र केन्द्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र भी बीकानेर में स्थित है। इन सभी स्थितियों के मद्देनजर उन्होंने ऊंटों का एक दस्ता जोधपुर की तर्ज पर बीकानेर में भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दस्ता स्वीकृत किए जाने पर ऊंटों व इनके सवार के लिए वेशभूषा, केमल बैंड सहित अन्य साजो-सामान जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Labels: ,

बारिश से नोखा रोड स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास की हालत ख़राब, सीवर लाइन में पड़े गड्ढे,देखे विडियो

बीकानेर बुलेटिन






नोखा रोड़ स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास व आस-पास की गलियों में बारिश के कारण भारी मात्रा में पानी का जाम हो रहा जिससे वहां आने - जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं शनिवार रात्रि की बारिश के कारण रविवार सुबह वहां रहने वाले दो - तीन लोग पानी की वजह से गिर गए । तो वहीं रविवार की बारिश में तो आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास गली में सीवर लाइन के पास जमीन में गड्ढा हो गया जिसके कारण उसमें पानी का भर गया  था जिसके बाद मौहल्ले के कुछ लोगों ने गढ्ढे में से पानी निकाल अन्य दुरूघटना होने से तो बचा लिया परन्तु वहीं सांयकाल के समय बच्चे खेल रहे थे, उस दौरान एक बच्चा उस गढ्ढे में गिर गया हालांकि मामुली सी चोट ही आई हैं। जिसके बाद मौहल्ले वासियों ने फस्ट न्यूज अपडे़ट के रौनक चौरड़िया को बताया कि यहां थोड़ी सी बरसात होने से ही बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है जो 2-3 दिन तक रहता है । तो वहीं मौहल्ले वासियों न बताया कि हमने बहुत बार सीवर लाइन वालों को फोन किया परन्तु वो लोग सही से बात नही करते हैं और कई बार उन्होंने बदतमीजी से भी बात की जिससे लोगों के मन में प्रशासन और कांट्रेक्टर के प्रति आक्रोश है। यहां  की नालियां भी टूटी हुई हैं जिससे काफी गन्दगी नालियों के बाहर आती रहती है और काफी गन्दगी रहती है  सभी मौहल्ले वासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया हैं कि कृपया जल्द से जल्द स्थिति का समाधान करें । 




Labels: ,