Tuesday, September 13, 2022

मेले में हुए मर्डर मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पंजाब बॉर्डर के पास से हुई गिरफ्तारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूगरगढ़ क्षेत्र से बड़ा खबर सामने आई है । तोलियासर मेले में हुए सांवरमल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव धीरदेसर चोटियान निवासी मनोज जाट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए 2 पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई थी । आरोपी के बारे में मुखबिरी मिलते ही पुलिस टीम में शामिल हेडकांस्टेबल भगवानाराम , कांस्टेबल पुनीत कुमार , श्रीकृष्ण , अजीत कुमार की टीम ने उसे धर लिया । आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और अभी आरोपी पंजाब बॉर्डर से पुलिस के हाथ लगा है । पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्त में लेकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है और देर रात तक श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच जाएगी । वही दूसरी ओर इस मामले में मनोज का साथ देने वाले आरोपी लेखराम जाट का रिमांड आज पूरा हो गया । आरोपी लेखराम को मंगलवार को दुबारा न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसे भी जेल में जैसी कर दिया गया ।

Labels:

बीकानेर जेल में भिड़े कैदी, घायल बंदियों का इलाज...

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। केंद्रीय जेल में बंदियों के दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों के झगड़ों में सात बंदियों के चोट आई है, जिनका इलाज फिलहाल जेल के अंदर स्थित अस्पताल में हो रहा है। उधर, जेल अधीक्षक ने सातों बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज करा दिया है।जानकारी के अनुसार बीछवाल स्थित केंद्रीय जेल में  सतीश उर्फ सुंडा, टीवा उर्फ टीवरु और रविंद्र उर्फ सेठी गुट की दूसरे गुट के सोमगीर, नवनीत, राहुल और रामनिवास से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुट आमने सामने हो गया। दोनों में जबर्दस्त झगड़ा हुआ। थाप मुक्कों के अलावा पत्थर आदि से भी हमला हुआ। झगड़े की सूचना मिलने के साथ ही जेल सुरक्षा प्रहरी मौके पर पहुंच गए। दोनों गुटों को अलग अलग किया। बाद में सभी को अलग अलग बैरक में भेजा गया। अब घायलों का इलाज कराने के लिए अस्पताल के अंदर ही व्यवस्था की गई है। बंदियों के खिलाफ जेल अधीक्षक ने मामला दर्ज करा दिया है। बताया जा रहा है कि बंदियों के दोनों गुटों के चोट भी आई है लेकिन इन्हें जेल से बाहर नहीं निकाला गया। बीछवाल पुलिस ने अभी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। बीछवाल पुलिस ही मौके पर तय करेगी कि बंदियों को बाहर पीबीएम अस्पताल में दिखाना है अथवा नहीं। अगर दिखाया जाएगा तो पूरा सुरक्षा घेरा बनाकर इन बंदियों को अस्पताल ले जाया जाएगा। फिलहाल जेल सूत्रों का कहना है कि सभी के हालात खतरे से बाहर है।

Labels:

बीकानेर में आसमान में दिखाई दी तारों की चलती हुई श्रंखला, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर क्षेत्र में आसमान में दिखाई दी तारों की चलती हुई श्रंखला बना कौतूहल का विषय ये एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स द्वारा छोड़ा गया स्टारलिंक सेटेलाईट है जिसमें 60 उपग्रह एक साथ आगे पीछे क्रम से छोड़े गये है, प्रत्येक उपग्रह की दूरी 1किलोमीटर है और सभी की गति समान है, इसलिए ये अंतरिक्ष में उड़ती ट्रेन की भांति नजर आता है, ये आने वाले समय में पूरी दुनिया को तीव्रतम इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।


बीकानेर के आसमान पर रहस्य, तारों की श्रृंखला । एक साथ बहुत से तारें पंक्तिबद्ध होकर पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की तरफ चलते देखे गये । यह वीडियो आज दिनांक 13.09.2022 को रात 7.45 पर, मुरलीधर व्यास कालोनी, निवासी मानिकचंद द्वारा बनाया गया वीडियो तारों की श्रंखला जो बीकानेर में दिखाई दी थी मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर में लिया गया वीडियो।



Labels:

युवक ने खुद को मारी गोली, आईसीयू में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल का नाम पूगल रोड़, हसनैन ट्रस्ट वाली गली निवासी छगनसिंह पुत्र भैरूं सिंह बताया जा रहा है। युवक पीबीएम के आईसीयू में भर्ती हैं। उसके सिर पर गोली लगी है।

नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार युवक ने स्वयं को गोली मारी बताते हैं। फायरिंग के पीछे क्या कारण रहे, यह अभी पता नहीं चल पाया है। ख़बर लिखने तक युवक का इलाज चल रहा था।

Labels:

पितृपक्ष में बिना लाइसेंस ना हो मिठाई-नमकीन का विक्रय, अप्राकृतिक रंगों व मिलावटी मिठाइयों पर कसी जाएगी नकेल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 13 सितम्बर। पितृपक्ष के दौरान शहर भर में अस्थाई मिठाई की दुकानों के हलवाईयों व व्यापारियों को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस किसी प्रकार के खाद्य का निर्माण, भंडारण, परिवहन व विक्रय खाद्य सुरक्षा मानकों के अंतर्गत अवैध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा इस आशय का पत्र समस्त व्यापार उद्योग मंडल व मिष्ठान विक्रेता संघ को भेजा गया है ताकि इस प्रकार की अस्थाई दुकानो के क्रियाकलापों पर नियंत्रण रखा जा सके। डॉ अबरार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के नियमानुसार इन अस्थाई मिष्ठान विक्रेताओं को भी खाद्य लाइसेंस लेना अनिवार्य है इसके बिना इनका व्यापार अवैध श्रेणी में आता है।  उन्होंने सभी मिष्ठान विक्रेताओं से अपील की है कि पितृपक्ष में मिठाइयों की बढ़ी हुई मांग के चलते मिठाई उत्पादन प्रक्रिया में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। आमजन को स्वादिष्ट ही नहीं शुद्ध एवं स्वच्छ मिठाइयां-नमकीन ही उपलब्ध करवाई जाए। मिठाइयों में अप्राकृतिक रंगों, नकली मावा, बासी कच्चे माल तथा अन्य अशुद्ध सामग्रियों का प्रयोग पाए जाने अथवा हाइजीन कंडीशन एफएसएसएआई के नियमानुसार नहीं पाए जाने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

Labels:

संदिग्ध अवस्था में पत्नी की मौत, पति पीबीएम अस्पताल में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक दंपति अपने घर में अचेत अवस्था में मिले। जिसमें से पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति की सांसे चलने से पुलिस ने तत्काल पति को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रंगा कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे रावतसर निवासी दीपक छपौला व उसकी पत्नी घर में चारपाई पर अचेत पड़े होने की सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके मिली। जिसके बाद सीओ सिटी दीपचंद व थानाधिकारी गोविन्द सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने की स्थिति में छत के रास्ते पड़ताल की तो दीपक की सांसे चलने का पता लगने पर पुलिस ने तुरंत दरवाजा तोड़कर घर में घुसे तो देखा दीपक की पत्नी दम तोड़ चुकी है और दीपक की सांसे चल रही है। पुलिस ने दीपक को पीबीएम के लिये रवाना किया और घर में जांच पड़ताल की। एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मकान के कौने कौने में जांच कर साक्ष्य जुटाएं। हालांकि पुलिस ने दीपक के होश में आने के बाद ही घटनाक्रम की जानकारी होने की बात कही। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या का मामला। जानकारी मिली है कि दीपक की चुंगी नाके पर ऑटो पाटर्स की दुकान है और उसकी शादी इस साल अप्रेल में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाकर घटना का पता लगाने में जुटी हुई है।

Labels:

आमजन की सुविधा के लिए संभागीय आयुक्त का एक और नवाचार

बीकानेर बुलेटिन



ट्रोमा, मेडिसिन, पीडियाट्रिक, कार्डियो व जनाना अस्पताल में रखी गई शिकायत पुस्तिकाएं

बीकानेर, 13 सितम्बर। पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन तथा ओपीडी में आने वाले रोगी अब किसी प्रकार की परेशानी आने पर अपनी शिकायत तुरंत लिखित में दर्ज कर सकेंगे। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर अस्पताल के ट्रोमा, मेडिसिन, पीडियाट्रिक, कार्डियो व जनाना सहित पांच विभागों में शिकायत पुस्तिका रखी गई।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि ये सभी  अस्पताल के महत्वपूर्ण विभाग हैं, जहां आमतौर पर मरीजों की काफी भीड़ रहती है। यहां आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए इन सभी स्थानों पर शिकायत पुस्तिका रखवाई गई है। यदि इन स्थानों पर आमजन किसी प्रकार की असुविधा का अनुभव करते हैं, तो वह अपनी शिकायत यहां रखे रजिस्टर में दर्ज कर सकते हैं। संभागीय आयुक्त ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए शिकायत पुस्तिका इन्क्वायरी पर रखवाई गई। इससे आमजन को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा और अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू बनाने में मदद मिल सकेगी। इन शिकायत पुस्तिका का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन शिकायत पुस्तिकाओं का रेंडम अवलोकन और कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाएगी।

Labels:

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता सुजानदेसर निवासी सीताराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री सुशीला की शादी दो वर्ष पूर्व लालमदेसर बड़ा निवासी निर्मल सोनी से हुई थी। सुशीला की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण अपने ससुराल के घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Labels: