Thursday, March 9, 2023

अवैध हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी छींपो का मोहल्ला खारिया कुंआ निवासी रूपेन्द्र सिंह उर्फ भेरूसिंह पुत्र मोहनसिंह है। दरअसल, 23 जनवरी को आरोपी महेन्द बिश्नोई को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा बरामद किया था। जिसमें पुलिस ने आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। इस छानबीन में पूरा प्रकरण सामने आने के बाद नया शहर सीआई वेदपाल द्वारा एसआई सुशीला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी महेन्द्र बिश्नोई को हथियार देने वाले सहअभियुक्त रूपेन्द्र सिंह उर्फ भैरूसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिससे फिलहाल पूछताछ चल रही है।

Labels: ,

अवैध डोडा के साथ एक युवक गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर जब्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस ने अवेध मादक पदार्थो की सूचना पर एक बोलेरो कैंपर को रूकवाया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो गाड़ी में करीब साढ़े नौ किलो अवैध डोडा पोस्त मिले। पुलिस ने अवैध डोडा के साथ पांचू निवासी जेठाराम पुत्र केशुराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

फायरिंग मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। तीन जनवरी को पंचशती सर्किल पर एक व्यक्ति पर हुई फायरिंग घटना में वांछित आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी राजवीर सिंह उर्फ चुकसा (29) पुत्र राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है। दरअसल, केसरदेसर जाटान निवासी विक्रमजीत कस्वा पुत्र प्रहलाद नारायण ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Labels: ,

गंगाशहर सहित इन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 09 मार्च। अनुज्ञापन  प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 07 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।  
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि चोपड़ा कटला के पास, रानी बाजार स्थित शिवम् मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 9 मार्च तथा शिवबाड़ी रोड स्थित श्री मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 से 16 मार्च (2 दिन), सिटी डिस्पेंसरी नंबर 4 के पास स्थित श्री पवन मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 17 मार्च, लूणकरनसर स्थित श्रीमारोता मेडिकल एण्ड होलसेल एजेंसी का अनुज्ञापत्र 17 से 19 मार्च  (3 दिन) के लिए, गांधी चौक, गंगाशहर स्थित श्री मेहाई मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 से 19 मार्च, दुलचासर श्रीडूंगरगढ़ स्थित श्री सतगुरु मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 17 से 21 मार्च (5 दिन) के लिए तथा भगत सिंह चौक खाजूवाला स्थित गौड मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 17 मार्च (10 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Labels: ,

16 वर्षीय बालिका ने की आत्महत्या 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। समस्याओं से हार मानकर जान देना इंसान को बहुत आसान रास्ता लगने लगा है। आए दिन छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक आत्महत्या का रास्ता चुन रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक 16 वर्षीय बालिका ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। घटना बीती रात की है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह के अनुसार बिग्गा गांव की रोही में स्थित खेत की ढ़ाणी में यह घटना हुई। यहां 16 वर्षीय अनीता पुत्री भागीरथ राम ने फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाई है। मृतका मानसिक रूप से परेशान बताई जाती है। परिजनों के अनुसार वह छः माह से दवाई भी ले रही थी। मृतका ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा।

Labels: ,

नहर में तैरता मिला माँ-बेटी का शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नहर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र हैड 303 कवरसेन नहर की है। जहां रेख मेघाणा निवासी राजूदेवी (37) व माया (07) के शव नहर में मिले है। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। एएस आई बजरंग लाल के अनुसार राजूदेवी (37) पुत्नी रामूराम नाईक पांच मार्च को अपनी बेटी माया (07) के साथ पीहर दूलमेरा स्टेशन जाने के लिए घर निकली थी। लेकिन पीहर नहीं पहुंची। ऐसे में पीहर व ससुराल वालों ने अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन उसका मां- बेटी को पता नहीं चला। 08 मार्च को मां-बेटी के शव हैड 303 कंवरसेन नहर में अलग- अलग स्थान पर मिले। बजरंग लाल के अनुसार, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह सुसाइड है या फिर हादसा। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Labels: ,

पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।  गांव के दो परिवारों की होली की खुशियां मातम में बदल गई। रविवार देर रात्रि को सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत से दोनों परिवारों के घर में मातम पसर गया। इस ह्दय विदारक घटना का पता चला तो मृतकों के घर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधवाया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को करीब तीन बजे मोमासर गांव से होली उत्सव देखकर तीनों जने पैदल अपने गांव लिखमादेसर लौट रहे थे। इस दौरान मोमासर से निकलते ही पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन जनों को टक्कर मार दी। हादसे में लिखमादेसर निवासी शीशपाल पुत्र मोतीराम मेघवाल व श्यामलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल की मौत हो गई। वहीं 4 कालूराम पुत्र नानकराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालूराम को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी भी पलट गई। दुर्घटना की सूचना पर एएसआई रविन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। इस संबंध में श्रवणराम ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात्रि को ट्रक पलटने से एक जना घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रहा एक ट्रक लखासर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सीमेंट कट्टे भरे थे, जो सड़क पर बिखर गए। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। ट्रक पलटने की सूचना मिलने पर लखासर टोल प्लाजा से स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। घायल ट्रक चालक को एम्बुलेंस से सरकारी चिकित्सालय में लाया गया।

Labels: