Monday, October 17, 2022

शहर के खुले स्थानों पर पटाखे बेचने की योजना हुई फेल, इस बार भी दुकानों पर बिकेंगे पटाखे मगर..

बीकानेर बुलेटिन



शहर के कुछ चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे बेचने की जिला प्रशासन की योजना एक बार फिर फेल हो गई है। पटाखा व्यापारियों के दबाव में चलते प्रशासन ने एक बार फिर दुकानों पर ही पटाखे बेचने की स्वीकृति दे दी है, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई है। दुकानदारों को शपथ पत्र देना होगा कि उनकी दुकान में किसी तरह का नुकसान होता है तो वो हर्जा-खर्चा नहीं मांगेंगे और ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा प्रबंध करेंगे।

बीकानेर फायरवर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र किराडू ने बताया कि एम.एम. ग्राउंड, भीनासर में जवाहर स्कूल मैदान और जयनारायण व्यास कॉलोनी में ग्रामीण हार्ट में ही दुकानें लगाने की छूट दी थी। ये निर्णय अव्यावहारिक था, क्योंकि एक ही जगह बड़ी संख्या में बारुद एकत्र करना खतरनाक है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। टेंट लगाकर पटाखों की दुकान बनाने से ज्यादा नुकसान की आशंका थी। ऐसे में विरोध किया गया। जिला प्रशासन ने अब इस मांग को स्वीकार कर लिया है। अब शहरभर में दुकानों पर पटाखों की बिक्री हो सकेगी। दुकान खोलने के लिए दुकान का लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके लिए नियमों का पालना करना होगा। सुरक्षा के प्रबंध करने होंगे।

इस व्यवस्था के विरोध में सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने भी जिला कलक्टर से मुलाकात की। इस दौरान कल्ला ने भी एक स्थान पर पटाखों की बिक्री काे खतरनाक बताया। कल्ला ने कहा कि इससे बड़ा हादसा हो सकता है। जहां कियोस्क लगाकर पटाखें बेचने की व्यवस्था है, वहां लोहे के कियोस्क और लोहे के ही फर्नीचर का प्रबंध किया जाता है। बीकानेर में कपड़े के टैंट लगाए जा रहे हैं, जो अधिक खतरनाक है।


बीकानेर में स्थायी तौर पर पटाखे बेचने वाले साठ से ज्यादा लाइसेंसधारी व्यापारी है। इसके अलावा कुछ व्यापारी दीपावली से पहले स्वीकृति लेते हैं। बीकानेर शहर में इस समय तीस स्थायी लाइसेंसधारी है जबकि नगर निगम एरिया में ये संख्या ज्यादा है। दीपावली पर बीकानेर में कई करोड़ रुपए के पटाखें बिक जाते हैं।

Labels:

बीकानेर के होटल में पत्नी बदलने (वाइफ स्वैप ) का खेल!, मना किया तो की मारपीट

बीकानेर बुलेटिन



ताज़ा मामला बीकानेर के एक बेहद लग्जरी होटल से सामने आया है। मामला वाइफ स्वैपिंग से जुड़ा है। कुछ जोड़ों द्वारा अपनी पत्नियों की अदला बदली कर शारीरिक संबंध बनाने के गेम को वाइफ स्वैपिंग गेम कहा जाता है। 

भोपाल, मध्यप्रदेश के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक मैथुन सहित वाइफ स्वैपिंग का गेम खेलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। 

आरोप है कि आरोपी पति ड्रग्स का नशा करता है। उसे अलग अलग लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की लत है। यहां तक कि वह लड़कों से भी संबंध बनाने में पीछे नहीं हटता। जिस गेम में उसे शामिल होना था, उसमें अन्य जोड़े भी शामिल होने थे।

पीड़िता ने कहा है कि इस दौरान उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन भी किया। उसके रिश्तेदारों ने किसी तरह उसे भोपाल पहुंचाया। जहां उसने पुलिस को मामले की शिकायत की। महिला ने सास व भाभी पर भी दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। कहा है कि उससे 50 लाख रूपए बतौर दहेज मांगे जा रहे थे। भोपाल की महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 377, 498ए, 323, 506 व 34 आईपीसी तथा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

बीकानेर पुलिस को अभी तक मामले की जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामला उनके पास आने पर वे जांच में भोपाल पुलिस की पूरी मदद करेंगे।

Labels:

भुजिया फैक्ट्री में मिलावट की मिली शिकायत, विभाग की टीम ने मौके पर 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दीवाली त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को विभाग ने भुजिया फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार से मिली जानकारी के अनुसार चौखुंटी रोड़ स्थित मेघवाल समाज के श्मशान भूमि के पास एक भुजिया फैक्ट्री में मिलावट की शिकायत मिली थी। जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री से भुजिया बनाने वाले सामान सीज कर सेंपल लिये गए हैं। डॉ. पंवार ने बताया कि बेसन, मसाला, तेल, मेदा सहित अन्य सामान के सेंपल लेकर लैब में जांच करवाई जाएगी। डॉ. पंवार के अनुसार त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रखा है। जिसकी शिकायत मिल रही है, टीम द्वारा वहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और मिलावट कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Labels:

गंगाशहर में पति जेठ सास पर बहु से मारपीट के आरोप, विवाहिता अस्पताल में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर में पति द्वारा महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पर्चा बयान पर महिला के पति सुजानदेसर निवासी ज्ञानप्रकाश मिश्रा, जेठ वेदप्रकाश मिश्रा व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

जांच अधिकारी एएसआई महावीर प्रताप ने बताया कि महिला से मारपीट की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने पीबीएम में भर्ती दीपा मिश्रा का पर्चा बयान लिया। पीड़िता के गले पर भी चोट के निशान थे। 

पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पूर्व ज्ञानप्रकाश से हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही वे उससे मारपीट करने‌ लगे। अब वह थक हार गई है। पीड़िता का पीहर यूपी बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रथमदृष्टया मारपीट की पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है।

Labels:

गलत साइड से आ रहे बजरी भरे ट्रक की चपेट में आते-आते बची पिकअप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. जैसलमेर मार्ग पर एमएस कॉलेज ओवरब्रिज पर रविवार रात गलत साइड से आए बजरी से भरे ट्रक ने एक पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही पिकअप चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए गाड़ी को ओवरब्रिज पर बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के बाद जैसलमेर मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिश की जाम खुलवाने की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इस रास्ते पर आवागमन पूरी तरह सामान्य हो सका। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की भी लंबी कतारें लगी रहीं और लोग परेशान होने के साथ ही प्रशासन को कोसते रहे कि उसकी तरफ से या पुलिस की तरफ से एकतरफा यातायात होने का भी कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया था, जिसके कारण यह गफलत हुई और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।


घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। जैसलमेर मार्ग पर मुक्ताप्रसाद चौराहे के पास सड़क निर्माण कार्य के चलते जैसलमेर से बीकानेर की तरफ आने वाले मार्ग को ओवरब्रिज के पास से बंद कर दिया गया। ऐसे में बजरी से भरा ट्रक गलत साइड से बीकानेर की तरफ आने लगा, जबकि ओवरब्रिज के दूसरी तरफ रॉन्ग साइड से वाहनों की आवाजाही शुरू करने का कोई संकेतक नहीं लगाया था। ऐसे में बीकानेर से जैसलमेर की तरफ जाने वाले वाहनों के सामने अचानक से आए ट्रक की चपेट में एक पिकअप गाड़ी आ गई। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे तक इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम रहा।

Labels: