गंगाशहर में पति जेठ सास पर बहु से मारपीट के आरोप, विवाहिता अस्पताल में भर्ती
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। गंगाशहर में पति द्वारा महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पर्चा बयान पर महिला के पति सुजानदेसर निवासी ज्ञानप्रकाश मिश्रा, जेठ वेदप्रकाश मिश्रा व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एएसआई महावीर प्रताप ने बताया कि महिला से मारपीट की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने पीबीएम में भर्ती दीपा मिश्रा का पर्चा बयान लिया। पीड़िता के गले पर भी चोट के निशान थे।
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पूर्व ज्ञानप्रकाश से हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही वे उससे मारपीट करने लगे। अब वह थक हार गई है। पीड़िता का पीहर यूपी बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रथमदृष्टया मारपीट की पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home