रात को घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। नोखा में एक महिला ने घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करती है। उसका पति बाहर काम करने गया है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती है। आरोप लगाया है कि दस दिन पहले ओमप्रकाश और डालूराम रात के समय उसके घर में घुस आए और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसे और पति को जान से मार देंगे। जिससे वह डर गई और उसने किसी को कुछ नही बताया। शुक्रवार सुबह 9 बजे वह बच्चों को पोषाहार देने के लिए केंद्र पर पहुंची, तो दोनों आरोपी वहां आ गए और उसे ताला नहीं खोलने दिया। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि उस रात की बात भूल गई क्या, उसे गालीगलौच करते हुए अश्लील बातें कहीं, तो वह डरकर वापस घर आ गई। दोनों आरोपियों के अलावा उनकी पत्नियों ने भी उसे अश्लील भाषा में कई तरह की बातें कही। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home