Friday, December 11, 2020

राजस्थान:- अस्‍पताल में एक बार फिर लापरवाही, 24 घंटों में 9 बच्‍चों की मौत

 


कोटा:- राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में एक बार फिर कई बच्चों की जान चली गई है। महज 24 घंटे में ही नौ बच्चों की मौत होने से प्रशासन में हडकंप मच गया है। जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डा. एससी दुलारा का कहना है कि अस्पताल में प्रतिमाह 50 से अधिक बच्चों की मौत होती है। लेकिन, महज 24 घंटे में नौ बच्चों की मौत सामान्य नहीं है। इसकी जांच कराई जा रही है। चिकित्सा मंत्री डा.रघु शर्मा ने घटना की अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक और नर्सिग स्टाफ सही तरह से देखभाल नहीं कर रहे थे। रात में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ सो जाता है।

रात में बच्चों की तबीयत बिगड़ती है तो भी ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसा ही बुधवार को हुआ। जिन बच्चों की जान गई है, उनमें चार का जन्म जेके लोन अस्पताल में ही हुआ था और पांच अन्य अस्पतालों से तबीयत बिगड़ने पर रेफर किए गए थे। बच्चों की मौत किस कारण हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्रशासन का कहना है कि वह मामले की जांच कराएगा। भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि 9 नवजात शिशुओं ने अपनी जान गंवाई है, जिनमें से 3 को मृत लाया गया। मैंने निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी परिस्थिति में हमें डॉक्टरों की लापरवाही के कारण किसी भी नवजात शिशु का जीवन नहीं खोना चाहिए।

Labels:

जिले में एक भी विद्यालय विकास समिति के गठन से नहीं रहे वंचित-डाॅ कल्ला स्कूलों में रिक्त पदों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश

 


बीकानेर, 10 दिसम्बर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल और कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने जिले की सभी स्कूलों में विकास समितियों के गठन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
डाॅ कल्ला ने गुरूवार को शिक्षा अधिकारियों के साथ जिले की स्कूलों की स्थिति और विकास समितियों के माध्यम से करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों को क्रमोन्नत करना है उनकी सूची बनाकर दी जाए। जिले में स्थित जिन राजकीय विद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं उसकी सूची भी बना कर भिजवाएं जिससे सभी कार्य योजनाबद्ध रूप से किए जा सकें।
डाॅ ने कहा कि एक भी विद्यालय विकास समिति के गठन से वंचित नहीं हो साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि यह समिति क्रियाशील रहे। इन समितियों के माध्यम से स्कूलों में विकास के कार्य किए जाएं। मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में एक व्यवस्था के तहत अलग-अलग धनराशि आवंटित की जाती है और धनराशि के माध्यम से स्कूलों में विकास कार्य हो। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य स्थानीय दानदाताओं और भामाशाह से भी संपर्क कर विद्यालय में विकास कार्य करवाएं। इनमें कंप्यूटर शिक्षा पर विशेष फोकस रखते हुए काम करें। सरकार द्वारा कंप्यूटर लैब की स्थापना से शेष रहे विद्यालयों में विद्यालय विकास समिति स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से लैब के निर्माण का कार्य करवाएं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि जिले की जिन स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं उनकी सूची बनाकर प्रस्ताव बनाएं ताकि सभी विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति का कार्य किया जा सके। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार स्तर पर प्रयास कर पद स्वीकृत करवाए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार कर भेजें । इस सूची में क्रमोनयन के प्रस्ताव भी उल्लेखित करें।
नैतिक शिक्षा भी पढ़ाई जाए
डॉ. कल्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी स्कूलों में विषय अध्यापकों के अलावा एक अध्यापक ऐसा भी होना चाहिए जो बच्चों को नैतिक शिक्षा के बारे में बता सके और नैतिक मूल्यों के प्रति छात्रों को सजग करते हुए इन्हें व्यवहार में अपनाने के लिए प्रेरित कर सकें।

Labels:

मुरलीधर व्यास काॅलोनी में 132 केवी जीएसएस कार्य प्रक्रियाधीन 25 करोड़ की लागत से बनेगा जीएसएस

 


बीकानेर, 10 दिसम्बर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा बी डी कल्ला ने कहा कि जिले में 132 केवी, 220 केवी जीएसएस तथा 33/11 केवी सबस्टेशन निर्माण और अपग्रेडेशन कार्यों से गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति के साथ कृषि बुवाई के क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत तक बढोतरी हुई है।
डा कल्ला ने गुरुवार को विद्युत वितरण निगम अभियंताओं के साथ गत 1 वर्ष में ऊर्जा विभाग द्वारा जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि आलोच्य वित्त वर्ष में जिले में 5 नए 33/11 केवी सब स्टेशन स्वीकृत कर निर्माण करवाया गया है। इनमें अक्कासर, जेगला, हनुमान नगर, सेरूणा और शेरपुरा में सबस्टेशन बनाए गए हैं। इस कार्य पर 5 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत आई है यह समस्त काम पूरे हो चुके हैं।
डाॅ कल्ला ने बताया कि वर्तमान में 33/11 केवी के 18 ऐसे सबस्टेशन स्वीकृत हैं, जिनका कार्य शीध्र प्रारम्भ कर मार्च 2021 तक पूरा किया जाएगा। इनमें डेली तलाई, गोडू, सिंजगुरू, झाड़ेली, साधासर, बीठनोक, अंबासर, रामदेव मंदिर, सलूण्डिया, बरसिंगसर, धीरदेसर चोटियांन, लाडेरा, तोलियासर, चक जोड़, चावड़ा बस्ती, पारवा, कांकराला तथा नापासर स्थित रीको में नया 33 केवी सबस्टेशन स्वीकृत किए गए हैं। जिनके काम जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा । इस कार्य को प्राथमिकता पर रखते हुए मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 31 सबस्टेशन पर ट्राॅसफार्मर अपग्रेडेशन के काम जारी है। इनमें से 13 सबस्टेशन पर 3.15 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर लगाकर चालू करवाने का कार्य किया जा चुका है। इस कार्य से विद्युत आपूर्ति क्षमता में 40.95 एमएवी क्षमता की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। वहीं 18 सबस्टेशन पर क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। डाॅ कल्ला ने बताया कि भेलू, आरडी 820, आरडी 860 , कतरियासर, तेजरासर प्रथम, तेजरासर द्वितीय, लालासर साथरी, सारुंडा, ढाणी पांडू सर, लालासर, आरडी 710, तेजरासर तृतीय व कोडाला में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का काम स्पूरा किया जा चुका है। जबकि वर्तमान में नरसीसर, बिग्गा, लिखमीदेसर दिखणादा, और कितासर में ट्राॅसफार्मर अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। डाॅ कल्ला ने बताया कि इस कार्य को शीध्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 8 नए 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। करीब 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य में भलूरी, मकेरी, स्वरूपेदसर द्वितीय, सियासर, मोमासर द्वितीय, बादनूं, बीदासरिया तृतीय तथा कुचोर अगूणी शामिल है। इन कार्यों को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

मुरलीधर व्यास काॅलोनी में 132 केवी जीएसएस कार्य प्रक्रियाधीन
25 करोड़ की लागत से बनेगा जीएसएस

डाॅ कल्ला ने बताया कि जिले में चार 132 तथा एक 220 केवी का जीएसएस स्वीकृत किया गया हैं। मुरलीधर व्यास काॅलोनी में एक 132 केवी जीएसएस बनाया जाना प्रस्तावित है। करीब 25 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के इस जीएसएस की जमीन का आवंटन किया जा रहा है। इसी प्रकार पांचू में 220 केवी जीएसएस भी प्रक्रियाधीन है। जाखासर, सीसा, और राजपुरा जीएसएस के लिए जमीनों का आवंटन कर दिया गया है। 

सामान्य श्रेणी के करीब 4 हजार कृषि कनेक्शन जारी
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 31 जनवरी 2012 तक के सामान्य श्रेणी के करीब 4000 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। लम्बे से पेडिंग रहे आवेदन निस्तारित होने से सम्बंधित कृषकों को राहत मिली है।

Labels:

268 सत्रों में 4,357 बच्चों व 1,324 गर्भवतियों को वैक्सीन से किया प्रतिरक्षित सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया एमसीएचएन दिवस ओडीके कलेक्ट एप द्वारा हुई मोनिटरिंग

 


बीकानेर। कोरोना संक्रमण के जोखिम के मद्देनजर जिलेभर में सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों की पालना करते हुए एमसीएचएन सत्र आयोजित किए गए। सावधानीपूर्वक बच्चों को टीबी, टिटनेस, खसरा, रूबेला, पोलियो, निमोनिया आदि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए गए जबकि गर्भवतियों की एएनसी जांचें भी हुई। एक साथ 15 लाभार्थी से अधिक ना बुलाने के नियम का भी कड़ाई से पालन किया गया। यही नहीं राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में शिविरों का जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारीयों द्वारा सघन निरीक्षण कर ओडीके कलेक्ट एप में हाथों-हाथ सूचना दर्ज की गई। 

 सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य विभाग को मातृ-शिशु स्वास्थ्य जैसे मूल कार्यों को स्थगित करना पड़ा था लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसे फिर से प्राथमिकता से किया जा रहा है। गुरूवार के सभी सत्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन व लोजिस्टिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सभी लाभार्थियों को हैण्ड सेनेटाईज करवाकर इसकी महता बताई गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित कुल 268 स्थानों पर एमसीएचएन सत्र आयोजित किए गए जिसमे एक वर्ष तक के 2,328 बच्चों, 1 से 2 वर्ष तक के 920 बच्चों, 5 वर्ष के 523 बच्चों, 10 वर्ष के 327 बच्चों व 16 वर्ष के 259 बच्चों सहित कुल 4,357 बच्चों को विभिन्न वैक्सीन लगाईं गई। इसी प्रकार 1,324 गर्भवती महिलाओं की एएनसी के साथ टीडी वैक्सीन की डोज दी गई। 
 सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने नोखा में, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार व डॉ आशुतोष उपाध्याय के दल ने पालना, देशनोक, रासीसर बड़ा व भामटसर में व डीएसी रेणु बिस्सा ने श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण किया व कोल्ड चेन की भी जांच की। 

Labels:

4 दिन में दूसरी बार 30 हजार से कम नए केस आए, देश में अबतक 98 लाख लोग संक्रमित

 




नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख तक पहुंच गई है. 12 दिनों से लगातार 40 हजार से कम और चार दिनों में दूसरी बार 30 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 29,398 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 414 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 37,528 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में आठवें नंबर पर है.


संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख तक पहुंची
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97 लाख 96 हजार 769 हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 42 हजार 186 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 63 हजार हो गए. अब तक कुल 92 लाख 90 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

Labels: ,