Monday, February 6, 2023

बीकानेर में फिर महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागे तीन बाइक सवार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में इन दिनों चैन झपटमारों ने आतंक मचा रखा है। पिछले तीन माह से लगातार वारदात हो रही है। आज शाम को कोटगेट थाना इलाके के कोयला गली मे तीन बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एक महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई। चेन छीनने की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है। शहर में पिछले कुछ महीनों के दौरान लूटपाट और चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार हो रही है। कोटगेट थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार तीनों युवकों ने मुंह पर स्कार्फ बांधा हुआ है। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक में बैठे तीसरे युवक ने महिला के गले से चैन छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

Labels: ,

ऊंट ने अपने ही मालिक को दी खौफनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पाँचू गांव की रोही में एक ऊंठ ने अपने मालिक को दांतों से काट कर मार डाला। पाँचू थानाधिकारी मनोज यादव ने जानकारी दी कि पाँचू निवासी सोहनराम पुत्र मोहनराम नायक सोमवार को शाम करीब 5 बजे के अपने खेत ने था और उसका ऊंठ उसके ढाणी आगे बंधा हुवा था तभी वहां कोई दूसरा ऊंठ आ गया जिसे देख कर सोहनराम का ऊंठ रस्सी तोड़ कर उस ऊंठ के पीछे भागा इस बीच सोहनराम ने अपने ऊंट को वापस लाने के लिए गया तो स ऊंट ने अपने मालिक को ही दांतो से पकड़ कर जमीन पर पटका ओर ऊपर बैठ कर बुरी तरह से रौंद दिया। इस समय इनकी मैटिंग सीजन चल रही है। ऐसे में अन्य ऊंट के साथ प्रतिस्पर्द्धा के कारण इस ऊंट को गुस्सा आ गया होगा। इस कारण इसमें बदला लेने के लिए अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है ऊंट के हमले के दौरान सोहनराम को आसपास कोई नहीं था। मृतक सोहनराम के तीन पुत्रो सहित भरा पूरा परिवार है। हादसे के चलते सभी परिजन दुखी हैं। सोहनराम पाँचू गांव के दिखणादा में अपने खेत मे ही ढाणी बना कर निवास किया करता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक की शव को पाँचू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels:

गुमशुदा मां और बेटे के मिले शव, 6 दिनों से लगातार SDRF टीम कर रही थी नहर में तलाश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। छतरगढ पुलिस थाना क्षेत्र में गत मंगलवार देर रात को नहर में कूदी महिला और उसके बेटे के शव छः दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मिल गए है। पुलिस को गत मंगलवार को इंगानप आर डी 507 मुख्य नहर के पास मोबाइल, कपड़े का थैला मिला था। पुलिस को महिला और उसके बेटे के साथ नहर छलांग लगाने की आशंका थी। पुलिस और एसडीआरएफ पिछले कई दिनों से नहर में दोनों की तलाश कर रही है आज सुबह महिला व उसके बेटे का शव नहर में मिले हैं। मां और बेटे के शव आपस में बंधे हुए मिले हैं। छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि एसडीआरएफ टीम व ग्रामीणों की सहायता से मां बेटे के शव की तलाश की जा रही थी । करीब हाथ एक सप्ताह बीत जाने के बात आज आरडी 558 के पास मां बेटे के शव मिले हैं।

पुलिस ने बैग व मोबाइल के के आधार पर पहचाना

छतरगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि नहर की कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे मिले मोबाइल व बैग के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया। महिला के ससुराल व पीहर पक्ष के महिला के ससुराल से उसके वहां नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। तब पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। ससुराल पक्ष के लोगों ने बैग अनिता का होना बताया। 31 जनवरी रात से ही पुलिस बीकानेर से एसडीआरएफ टीम को बुलाकर महिला व बच्चे की नहर में तलाश कर रही है।

महिला की तीन साल पहले 12 के एन डी निवासी सोनू कुमार मेघवाल के साथ विवाह हुआ था। महिला हाल ही में पीहर में मामा के लड़के की मौत पर परिजनों से मिलने गई थी। इस दौरान गत मंगलवार को वहां से वापस ससुराल आते समय वह नहर में कूद गई ऐसी आशंका जताई जा रही है।

Labels: