Wednesday, March 22, 2023

महावीर रांका ने पुष्पवर्षा कर धर्मयात्रा का किया स्वागत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा धर्मयात्रा के दौरान पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जयश्रीराम व भारत माँ के जयकारों के साथ धर्मयात्रा में लोगों का उत्साह नजर आ रहा था। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा की सबको शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द व उमंग के साथ नववर्ष मनाने की अपील की। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि केईएम रोज स्थित प्रेमजी प्वाइंट पर धर्मयात्रा के दौरान बूंदी के 10 हजार पैकेट व पुष्पवर्षा तथा जलसेवा कर लोगों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रणव भोजक, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, मधुसूदन शर्मा, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, मुकेश मालू, हनुमान शर्मा, ललित भान, लोकेश छाबड़ा, टेकचन्द यादव, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, श्रवण चौधरी, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, सत्यनारायण गहलोत, विष्णुभगवान तंवर, मोहित बोथरा, आनन्द सोनी, निर्मल गहलोत, घनश्याम रामावत, रतन जयपाल, जितेन्द्रसिंह भाटी, साहिल सोढा, मोहित बोथरा, पंकज गहलोत, टेकचंद यादव, जय उपाध्याय, संजय स्वामी आदि उपस्थित रहे।

Labels:

बार एसोसिएशन बीकानेर में हुआ हिन्दू नववर्ष पर अधिवक्ताओं का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर ने  हिन्दू नववर्ष एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित होने की खुशी में आज बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एवम वर्तमान सदस्य श्री कुलदीप कुमार शर्मा ने बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ सहित समस्त कार्यकारिणी का स्वागत  किया। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि आज बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने नववर्ष एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित होने की खुशी तथा इसके जल्द लागू होने की मंगल कामना के लिए विघ्न हरण करने वाले आराध्य देव श्री गणपति बप्पा मोरया को प्रसाद चढ़ाकर  जल्द से जल्द लागू करवाने की प्रार्थना की। इस दौरान  अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ एवं समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों एवम उपस्थित अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने आपस में खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे का सम्मान किया।

 इस दौरान  बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, सचिव हितेश छंगाणी, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सह-सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सुखदेव व्यास , कोषाध्यक्ष आसू प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. हर्ष, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, मुमताज अली भाटी , संजय गौतम, संदीप स्वामी,महेंद्र सिंह सिसोदिया,रवैल भारतीय,सुमित डूडी, मुकेश आचार्य,मनोज सुरोलिया,रामकिशन दुबे,प्रदीप शर्मा, सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।



Labels:

गुङा VSLP पाॅवर प्लांट मे हादसा , सुरक्षा नियमो की पालना नही करने से हुई एक मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोलायत क्षेत्र के गुङा ग्राम स्थित लिग्नाइट पाॅवर प्लांट VSLP मे एक दर्दनाक हादसा हुआ , जानकारी के मुताबिक मृतक मोहन सिंह तेल टैंकर के उपर चढा था और पैर फिसलने से गिरने से मौके पर ही मौत होगई।

प्लांट मे सुरक्षा मानको की नही की जा रही पालना
जानकारी के मुताबिक गुङा कोयला खदान 400 फीट से ज्यादा गहरी है और इस खदान के मजदूरो, इंजीनीयर  सहित पुरे स्टाफ के सुरक्षा से सम्बंधित हेलमेट एवं अन्य मानक उपयोग मे नही लिए जा रहे है जिससे ऐसे हादसे से जान चली जाती है ,


इनका कहना है - ग्रामीणो एवं मजदूरो की जानकरी के मुताबिक अगर मृतक ने सुरक्षा हेलमेट पहना होता है तो जान बच सकती थी क्योंकि मृतक के सिर मे चोट लगने से मौत हुई ! कम्पनी मृतक के परिवार जन को उचित मुआवजा दे और मजदूरो एव स्टाफ की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानको का पालन करे! जिससे भविष्य में जन हानि नही हो।

समाजसेवी  एडवोकेट दलीपसिंह राजपुरोहित का कहना है की मृतक को कम्पनी उचित मुआवजा दे एवम कोलायत प्रशासन जांच कमेठी बैठाकर दुर्घटना के उचित कारणो का पता लगाये एवम कम्पनी को सुरक्षा मानको की पालना करवाये।
अगर समय रहते कम्पनी नियमो में सुधार नही किया तो राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Labels: ,

नववर्ष पर बीकानेर हुआ भगवामय, जूनागढ़ पर महा आरती, जगह-जगह स्वागत,देखे झलकियां

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नवसंवत्सर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा निकाली गई। शाम को महाआरती की जाएगी। एमएम ग्राउंड से दोपहर 3 बजे धर्मयात्रा प्रारंभ हुई। धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी मंदिर रोड, कोटगेट, सार्दुल सिंह सर्कल होते हुए जूनागढ़ रोड पहुंची। महाआरती से पहले हनुमान चालीसा का पाठ होगा। धर्मयात्रा को लेकर मार्ग के दोनों और गली, मोहल्लों से मुख्य मार्ग केसरिया धर्म पताकाओं, झंडियों, फर्रियों से सजे नजर आए। शहर के प्रमुख सर्कल, चौराहों को भी पताकाओं, झंडियों और फर्रियों से सजाया गया है। धर्मयात्रा में लोग केसरिया साफा पहनकर व हाथों में धर्म पताकाएं लिए पैदल, दुपहिया वाहनों, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर हुए।

चप्पे-चप्पे पर जवान

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि धर्मयात्रा के लिए एक हजार से अधिक जवानों-पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया। एमएम ग्राउंड से लेकर जूनागढ़ तक धर्मयात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां-वहां पुलिस जवानों को तैनात किया गया।अलसुबह से पुलिस जवान मोर्चा संभाले थे। पांच जगह पुलिस जाब्ता अस्थायी रूप से तैनात रहा। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ी हुई थी।









Labels: ,

बीकानेर लालगढ़ वाशिंग एरिया में शव मिलने से फैली सनसनी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के लालगढ़ रेलवे वाशिंग एरिया में खड़ी एक रेल गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव तीन से चार दिन पुराना है। आशंका है कि युवक का मर्डर किया गया है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। बुधवार को लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप पर खड़ी रेल की सफाई हो रही थी। इसी दौरान एक डिब्बे के टॉयलेट में युवक का शव औंधे मुंह गिरा पड़ा था। तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद शव को टॉयलेट से बाहर निकाला गया। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसायटी के सदस्यों ने शव को वहां से उठाया व मोर्चरी पहुंचाया। रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लालगढ़ वाशिंग एरिया में लाश 3 से 4 दिन पुरानी मानी जा रही है। मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसमे उसका नाम रणजीत सिंह लिखा है। इसी आधार पर पुलिस परिजनों से सम्पर्क करने में जुटी है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि युवक बीकानेर से है या बाहर से है। रेल गाड़ी के अंदर बाथरूम के अंदर मिलने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। उसकी हत्या हुई है या बीमारी के कारण मृत्यु हुई है? ये अभी स्पष्ट नहीं है। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसायटी एंबुलेंस सेवा के ज़रिए शव रखवाया गया है।


Labels: ,

नोखा रोड बाफना स्कूल के पास दो बाइकों की भिड़ंत, घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मंगलवार शाम को नोखा रोड स्थित बाफना स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिवा बस्ती नोखा रोड निवासी गणेशमल पुत्र रामलाल उपाध्याय उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Labels:

कोरोना का लगातार बढ़ता आंकड़ा, दो नए कोविड पॉजिटिव मरीज़ आए सामने

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। एक बार फिर कोरोना संक्रमण बीकानेर में दस्तक दे चुका है। लगातार दो-तीन केस हर रोज सामने आने लगे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी हरकत में आते हुए कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले है, जिसमें 33 वर्षीय महिला देशनोक से है। महिला को दोनों वैक्सीन लगी हुई है और कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं, दूसरा पॉजिटिव 30 वर्षीय पुरुष है जो भगवानपुरा बस्ती का रहने वाला है। इसको भी दोनों वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है और ट्रेवल हिस्ट्री हनुमानगढ़ की बताई जा रही है। फिलहाल होम आइसोलेट है।


Labels: ,

बीकानेर में आज हिन्दू धर्मयात्रा, आठ सौ पुलिसकर्मी तैनात, लाइव ड्रोन से नजर, निकाला फ्लैग मार्च

बीकानेर बुलेटिन




हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में बीकानेर में बुधवार को हिन्दू धर्मयात्रा का आयोजन होगा। दोपहर तीन बजे एमएम ग्राउंड से शुरू हाेने वाली ये यात्रा परकोटे के भीतर कई मोहल्लों से होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगी, जहां महाआरती का आयोजन होगा। हजारों की संख्या में हिन्दू इस धर्मयात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस ने खास प्रबंध किए हैं। पुलिस के आठ सौ जवान तैनात किए गए हैं, वहीं आरएसी और एसटीएफ के जवान भी नजर रखेंगे। यात्रा से ठीक पहले मंगलवार को कलेक्टर और एसपी ने पुलिस लवाजमे के साथ मार्च निकाला।


हिन्दू संगठनों की ओर से आयोजित हो रही ये धर्मयात्रा एम.एम. ग्राउंड से रवाना होकर नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा होते हुए दाऊजी मंदिर से केईएम रोड तक पहुंचेगी। यहां से जूनागढ़ तक यात्रा आएगी। इस दौरान पैदल और वाहनों पर सवार हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धार्मिक गीत गाते हुए चलते हैं। यात्रा की तैयारी में पिछले एक महीने से लोग जुटे हुए हैं। पूरे रास्ते पर खम्भों पर भगवा झंडा लगाने के साथ ही जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। धर्म यात्रा में शामिल युवाओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती है। इन महिलाओं का भी कई मोहल्लों में स्वागत होता है।

पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एमएम ग्राउंड पर ही पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। यात्रा को सुरक्षित तरीके से जूनागढ़ तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान यात्रा के आगे पीछे और सड़क के दोनों तरफ भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता रहेगा। करीब आठ सौ पुलिस जवान यात्रा में साथ चलेंगे। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। कोटगेट पर विशेष एलईडी लगाई गई है, जिस पर अभय कमांड के कैमरों की सहायता से लाइव नजारे देखे जाएंगे। ड्रोन की सहायता से पुलिस इस यात्रा के दौरान छतों पर भी नजर रखेगी। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि यात्रा का रूट पहले से स्केन किया जा रहा है। कहीं भी कोई गड़बड़ नहीं हो। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


नयाशहर थाने के पास ही गड़बड़

धार्मिक यात्रा से पहले निकले मार्च पर चलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को गड़बड़ी मिली। यहां ईदगाह के ठीक पास बड़ी संख्या में ईंटे रखी हुई थी। थाने के पास ही लोग ईंटे बेचने का काम करते हैं। ये ईंट भी इसीलिए रखी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने थानेदार वेदपाल श्योराण को तुरंत ईंटों को हटाने के आदेश दिए।



Labels: