Sunday, July 17, 2022

एक किलो चार सौ ग्राम अवैध अफीम के साथ दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । आज पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ 3 को गिरफ्तार किया है। सत्तासर से बज्जू सड़क पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सड़क पर बोलेरो कैंपर आती हुई दिखायी दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक किलो चार सौ ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अफीम के साथ मनोज कुमार पुत्र बीरबलराम, राजाराम पुत्र गोरधनराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

बीकानेर में बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी, खड़े लोगो मे जा घुसी बस

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के खाजूवाला में जबर्दस्त बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। वहीं शाम सात बजे बीकानेर शहर में भी तेज बारिश शुरू हो गई। खाजूवाला के आसपास के गांवों में जहां पानी घरों तक पहुंच गया है, वहीं कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों के अंदर तक पहुंचे पानी ने समस्या खड़ी कर दी है। वार्ड संख्या में आजाद कॉलोनी में कई कच्चे मकान गिर गए हैं

खाजूवाला में दोपहर करीब चार बजे बारिश की बूंदाबांदी शुरू हुई थी, जो धीरे धीरे मूसलाधार बारिश में बदल गई। करीब एक घंटे तक बारिश एक ही स्पीड में होती रही। नतीजतन गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया। खाजूवाला गांव में ही लोगों के घरों में रहना मुश्किल हो गया। 

वही कोलायत में बरसाती नदी को पार करते हुए बस हुई अनियंत्रित,नदी को देखने आई भीड़ में जा घुसी बस, बस की चपेट में आने से चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना सभी घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर किया रेफर सीओ व थानाधिकारी पहुंचे मौके पर,मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है ,झझू गांव की है घटना।




बीकानेर शहरी क्षेत्रों में भी एक घंटे की बारिश ने जगह जगह जल भराव ही गया। गंगाशहर के चौधरी कॉलोनी में 6 नम्बर रॉड में पिकअप गाड़ी नाले में फस गयी। जससुर गेट दाऊजी रॉड पर नाले जाम होने से भी कई देर तक दुकानों में पानी जाता रहा।

रविवार दोपहर बाद हुई बारिश के कारण जरूरत से ज्यादा पानी खेतों में आ गया है। जिससे फसल को नुकसान होना तय माना जा रहा है।

खाजूवाला के एसडीएम श्योराम और सीआई अरविंद सिंह बारिश के बाद हालात का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। दोनों अधिकारी निचले एरिया में गए हैं, जहां पानी एकत्र हो गया है। अब पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Labels:

राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर बुलेटिन









बीकानेर,  17 जुलाई। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन (रकमा) की बीकानेर जिला शाखा का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट सरकारी कार्मिकों, मेघावी विद्यार्थियों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान अच्छी परंपरा है। इससे सम्मानित होने वालों में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं दूसरों को इससे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित लोग, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली ने कहा कि माइनोरिटी समुदाय के कार्मिकों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से संगठन गठित किया गया है। संगठन के बैनर तले समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अतिथि के रूप में रकमा के महासमिति सभाध्यक्ष हबीब खान, प्रदेश महासचिव अतीक अहमद और प्रदेश संयुक्त सचिव नजर तंवर, मोहब्बत अली तंवर मौजूद रहे। 

इससे पहले शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल की प्राचार्या नाजिमा अजीज ने आगंतुकों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा कार्मिकों और विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं सहित लगभग 130 लोगों का सम्मान किया गया। एसोसिएशन की जिला शाखा के अध्यक्ष मोहम्म्मद रियाज ने आगंतुकों का आभार जताया। अब्दुल शकूर सिसोदिया, मोहम्मद अहमद सिद्दीकी, मंजूर अली, मो. इम्तियाज, रुबीना फातिमा ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। 

कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, जिया उर रहमान, साजिद सुलेमानी, अनवर अली, रमजान अब्बासी, इकबाल समेजा, हारुन राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, मोहम्मद सलीम, डॉ. अबरार पंवार, ताहिर, मो. जफर, मो. शाहिद, इदरीश, डॉ. अनीस, डॉ. फरदीन, फिदा हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर में आज यहॉ चला अतिक्रमण पर पंजा, दुकानों व मकानों के बाहर रखे अतिक्रमण हटाये

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में पीले पंजे का वार लगातार जारी है। छुट्टी के दिन भी इसकी दहाड़ कुछ इलाकों में सुनाई दी। जिसके चलते नगर निगम के अतिक्रमण रोधक दस्ते ने पवनपुरी व केईएम रोड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी चलाई। इस दौरान सड़क किनारे लगाएं गये थड़ी, गाड़े व अस्थाई दुकानों को हटाने के अलावा, दुकानों के आगे बने छप्पर व टाइल्स को पर भी बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने काफी मान मनुहार भी की। लेकिन अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने एक न सुनी। कार्यवाही के दौरान होमगार्डस के जवान मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इन दुकान संचालकों को पूर्व में ही निगम की ओर से हटाने का अल्टीमेटम दे दिया गया था। उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज कार्यवाही की गई।

Labels:

मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से घरेलू सामान जला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के मड गांव में रविवार दोपहर एक मकान पर बिजली गिरने से घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना से एक बारगी ग्रामीण दहल गए। जोरदार आवाज होने से लोग बिजली गिरने वाले घर की तरफ दौड़े। उसमें रहने वाले परिवार के सदस्यों को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली।जानकारी अनुसार कोलायत के मड गांव में बाबूलाल नाई के मकान में रसोई की चिमनी पर आसमानी बिजली गिरी। इससे सटे कमरे में कुछ बिस्तर रखे हुए थे। जिसमें बिजली गिरने के बाद आग लग गई। इस दौरान बाबूलाल नाई का परिवार घर के दूसरे कमरे में था। बिजली गिरने की आवाज से परिवार के सदस्य सहम गए। दौड़कर घर से बाहर निकल गए। इसके बाद उन्होंने अंदर कमरे में जाकर संभाला तो बिस्तरों में आग लगी हुई थी। इसी बीच ग्रामीण भी पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से बादलवाही और बूंदाबांदी हो रही थी। इसके बाद कुछ धूप निकली और दोपहर करीब एक बजे के आस-पास आसमान में बिजली कड़की और जोरदार आवाज हुई। आसमान से धरती की तरफ चमकती बिजली दिखाई पड़ी। बाबूलाल नाई के मकान को नुकसान नहीं पहुंचा है। केवल कुछ बिस्तार आदि में आग लगने से नुकसान हुआ है।
कभी धूप कभी छांव
बीकानेर अंचल में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है। सुबह से आसमान में छाए बादलों से एक बारगी बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद मौसम वापस साफ हो गया। क्षेत्र में बीते दस दिन से बरसात का दौर चल रहा है। आसमान में छाए बादल शाम होते-होते बरसने लगते है। शनिवार को मौसम जरूर साफ रहा। इससे पहले भी तीन दिन तक कही ज्यादा तो कहीं कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने रविवार को बारिश होने का पहले ही अनुमान जारी कर रखा है। दोपहर में भी आसमान में बादल छाए रहे। उमस से लोग गर्मी से भी परेशान नजर आए है।

Labels:

बरसाती पानी के कारण धसने लगी जमीने,आसपास के लोगों में दहशत का माहौल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नोखा तहसील मुख्यालय पर रविवार सुबह एक नकारा बजरी की खान धंस गई, जिससे उसके मुहाने पर बने मकान की दीवार खड्ढ़े में समा गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नोखा कस्बे के वार्ड नंबर 10 में रविवार सुबह बजरी की खान धंसने से रामस्वरूप बिश्नोई के घर के पास बनी पानी की कुंडी और गुलाराम जाट के मकान की आगे की दीवार भी बजरी की खान में समा गई और वहां गहरा गड्ढा हो गया है। मोहल्ले के युवक सुंदरलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह अचानक सुशील चौधरी जो बिहार निवासी है और उसके साथ एक दर्जन से ज्यादा बिहारी मजदूर उस मकान में निवास करते है जिस समय हादसा हुआ गनीमत रहे के की वे बच गए अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
नोखा कस्बे में बजरी की नकारा खानों पर मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं। जहां हादसा हुआ वह गली पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है। मकान के कमरे अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जो कभी भी जमीन में समा सकते हैं। मकान की पूरी दीवार जिसमें लोहे की खिड़की और अन्य सामान जमीन में बने लगभग 30 फुट चौड़ा और 70 फुट गहरे गड्ढे में समा गए जिसके बाद अचानक भय का माहौल बन गया।
कई लोगों ने मकान किया खाली
जमीन धंसने की खबर जैसे ही किराए पर रहने वाले लोगों को मिली वे अपना बोरिया बिस्तर सामान समेटकर वहां से रवाना हो गए। बजऱी की नकारा खान धंसने से दो गलियों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए और वहां गहरा गड्ढा बन गया है। बजऱी की एक अन्य स्थान पर भी उस स्थान से 50 फिट पास ही एक ओर खान धंस गयी जिसके कारण राजूराम राणा की मकान की दीवार मैं बड़ी दरारें आ गई है और मुख्य सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है जिसके बाद वहां से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। बजरी की खान धंसने की जानकारी मिलने के बाद में निवास करने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Labels:

लगातार डबल डिजिट में मिल रहे है पॉजिटिव, देखे लिस्ट

बीकानेर बुलेटिन




   बीकानेर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। हर दिन डबल डिजिट में कोरोना के केस मिल रहे है जो कि चिंता का विषय है। शनिवार को 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं रविवार की रिपोर्ट में 23 मरीज मिले है। जिसमें 12 मरीज खाजूवाला क्षेत्र से है। इसके अलावा इन्द्रा कॉलोनी, सादुल गंज, मार्डन मार्केट, होटल डेजर्ट वाइंड रूम नंबर 4, सादुलगंज करणी माता मंदिर के पास, घड़सीसर, हरीजन बस्ती कोरियो का मौहल्ला, चेतक कॉलोनी बीछवाल, के. के. कॉलोनी व डुप्लेक्स कॉलोनी से है।


Labels:

अपनी पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। छह साल पहले खाजूवाला में अपनी पत्नी क हत्या करने वाले व्यक्ति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर सेशन न्यायाधीश संख्या चार की पीठासीन अधिकारी श्वेता शर्मा ने शनिवार को आदेश दिए। आदेश में अभियुक्त पर दस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं कराने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
अपर लोक अभियोजक धीरज चौधरी ने बताया कि 11 अगस्त, 2017 को खाजूवाला के 17 केएचएम आबादी निवासी रायसिंह पुत्र नंदराम जाट ने घर में सो रही अपनी पत्नी सुलोचना देवी की गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी नशे का आदी था। नशे की लत के चलते पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। न्यायालय ने आरोपी साक्ष्य-सबूत के आधार पर भादंसं की धारा 302 में हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय में 18 गवाहों के बयान कराए गए। 41 साक्ष्य प्रदर्शित किए गए।
यह है मामला 
खाजूवाला के 17 केएचएम आबादी निवासी मृतका के बेटे सुभाष ने पुलिस थाना दंतौर में अपने पिता रायसिंह जाट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि वह 10 अगस्त, 2017 को अपने ताऊ के घर आम्बासर गया हुआ था। मां सलोचना व पिता रायसिंह जाट घर पर अकेले थे। 11 अगस्त, 2017 की सुबह उसकी मौसी रजी देवी 17 केएचएम आई। घर पहुंची तक मां सुलोचना पानी की डिग्गी के पास औंधे मुंह गिरी हुई थी, जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। घर से पिता रायसिंह फरार थे। इस पर उसने घटना की जानकारी दी तब परिवादी व उसके ताऊ साहबराम मौके पर पहुंचे। पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।



Labels: