Sunday, July 17, 2022

राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर बुलेटिन









बीकानेर,  17 जुलाई। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन (रकमा) की बीकानेर जिला शाखा का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट सरकारी कार्मिकों, मेघावी विद्यार्थियों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान अच्छी परंपरा है। इससे सम्मानित होने वालों में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं दूसरों को इससे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित लोग, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली ने कहा कि माइनोरिटी समुदाय के कार्मिकों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से संगठन गठित किया गया है। संगठन के बैनर तले समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अतिथि के रूप में रकमा के महासमिति सभाध्यक्ष हबीब खान, प्रदेश महासचिव अतीक अहमद और प्रदेश संयुक्त सचिव नजर तंवर, मोहब्बत अली तंवर मौजूद रहे। 

इससे पहले शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल की प्राचार्या नाजिमा अजीज ने आगंतुकों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा कार्मिकों और विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं सहित लगभग 130 लोगों का सम्मान किया गया। एसोसिएशन की जिला शाखा के अध्यक्ष मोहम्म्मद रियाज ने आगंतुकों का आभार जताया। अब्दुल शकूर सिसोदिया, मोहम्मद अहमद सिद्दीकी, मंजूर अली, मो. इम्तियाज, रुबीना फातिमा ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। 

कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, जिया उर रहमान, साजिद सुलेमानी, अनवर अली, रमजान अब्बासी, इकबाल समेजा, हारुन राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, मोहम्मद सलीम, डॉ. अबरार पंवार, ताहिर, मो. जफर, मो. शाहिद, इदरीश, डॉ. अनीस, डॉ. फरदीन, फिदा हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home