Saturday, July 16, 2022

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त करने में करें मदद

बीकानेर बुलेटिन



अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव जयपुर रोड़ पर खाटू श्याम मंदिर के पास मिला है। अज्ञात व्यक्ति बैरंग काला व ऊंचाई 5.10 फिट करीब पहनावा काला शर्ट व काला हाफ पैंट पहन रखा है। पैरों में चप्पल पहन रखी थी व पास एक टिफिन रखा मिला। जिस पर कन्हैया लाल लिखा है और कोई आईडी नहीं मिली। एक कॉपी जिसमें मोबाइल नंबर 9799665734 है जो पूसाराम बावरी तहनदेसर लिखा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी है। जिस किसी को भी इस शव के बारे में जानकारी हो तो जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में सूचना देवे ताकि शिनाख्त हो सके।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home