प्रेम प्रसंग के चलते घर पर हमला, पिता की मौत, माँ घायल
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में एक दंपति पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि बेटे की एक गलती के कारण दंपति पर यह हमला किया गया था। एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि 5 ए डब्लू निवासी आमीर खां का बेटा मदन नायक नामक व्यक्ति की पुत्री को भगाकर ले गया। जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने देर रात आमीर खां और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें 55 वर्षीय आमीर खां घायल हो गया। जिसकी पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने इस मामले में दो तीन जनों को राउण्डअप भी किया है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home