Friday, July 15, 2022

श्रीगंगानगर में भारी बारिश, सेना से मांगी मदद, आगामी आदेश तक स्कूले बंद

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान में इस साल बारिश कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकतर जिलों में भारी बरसात हुई। सबसे अधिक श्रीगंगानगर में 10 इंच (260MM) बरसात रिकॉर्ड की गई, जो जिले में जुलाई के महीने में होने वाली सबसे अधिक बारिश है। लगातार बरसात से शहर के हालात खराब हो गए हैं।

प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए सेना से मदद मांगी है। इसके अलावा उदयपुर, सिरोही में भी 100MM से ज्यादा बारिश हुई। लगातार बरसात के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 48 घंटों में भी 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

260MM से ज्यादा बारिश
गंगानगर में गुरुवार दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश रूक-रूक कर देर रात तक जारी रही। करीब 10 घंटे में यहां 260MM बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बरसात के कारण शहर में जगह-जगह पानी भरा है और हालात बिगड़ गए हैं। 
जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने शहर के सभी स्कूलों में छुट्टियां कर दी है। आदेश के अनुसार आगामी आदेशों तक शहर के सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि श्रीगंगानगर जिले में पिछले 24 घंटे में 224 मिमी बारिश हुई है। जिसके कारण जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल की छुट्टियां घोषित की है।

यहां शहर की सड़कों पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण मई जगह घुटनों तक पानी भर गया। कलेक्टर रूकमणी रियार ने बताया कि पानी इतना ज्यादा भर गया है कि यूआईटी और नगर परिषद के पास जो मडपम्प व अन्य संसाधन हैं वे फेल हो गए हैं। इसलिए सेना से बड़े मडपम्प और कुछ लोगों को मदद के लिए कहा है। 

सावन के लगातार दूसरे बीकानेर संभाग में तेज बारिश हुई है। हालांकि दोपहर 12 बजे तक बारिश होने जैसा मौसम नहीं था, लेकिन दोपहर सवा एक बजे के आसपास अचानक बादल मंडराये जो कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बरस पड़े। जिससे गलियों व नीचले इलाकों में पानी जमा हो गया। बता दें कि बीकानेर सावन के पहले दिन गुरुवार को भी मौसम ठंडा रहा। शाम होते-होते रिमझिम बारिश हुई जिसे गर्मी से राहत मिली।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home