Saturday, February 20, 2021

बीकानेर में रॉयल और हेरिटेज का देखने को मिलेगा खूबसूरत समावेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान की धरोहर आज पुरे विश्व में अपनी असीम छाप छोड़े हुए है, ऐसे में इस खूबसूरत इतिहास और यहां के राजसी अंदाज़ को ग्लैमर और फैशन के साथ एक नए आयाम देने की कोशिश की जा रही है। ये कहना था बीकानेर कॉट्योर शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ का, मौका था बीकानेर कॉट्योर शो के लुक लॉन्च आयोजन का। शनिवार को जोधपुर बाइपास स्थित श्री गणेशम रिसोर्ट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शो के डिज़ाइनर्स, मॉडल्स और सेलिब्रिटीज ने शो से जुड़ी अधिक जानकारी दी। शो से जुडी तैयारियों के बारे में गौरव ने बताया कि शो में 9 सीक्वेंस किए जाएंगे। जिसमें ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न और पार्टी वियर गारमेंट्स का कलेक्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इन सभी की झलक देते हुए हमने आज का लुक लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया। 


21 फरवरी को भव्य स्तर पर किए जा रहे इस फैशन शो में कई सेलिब्रिटीज देखने को मिलेगी जिसमें बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और यू ट्यूब सेंसेशन चार्वी तान्या दत्ता, साउथ फ़िल्म सिलेब्रिटी कृति गर्ग, सुपरमॉडल दिव्या कासलीवाल और लिवा मिस दिवा 2020 नेहा जैसवाल शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर फ़ैशन के जलवे बिखेरेंगी। इस दौरान रविवार को शो की शुरुआत नीतू भूतरा के कलेक्शन के साथ होगी इस सीक्वन्स में चार्वी तान्या दत्ता शोस्टॉपर रहेगी। सेकंड सीक्वन्स में डिज़ाइनर सपना शर्मा का ट्रेडिशनल वियर राउंड होगा जिस के लिए दिव्या कासलीवाल शोस्टॉपर रहेंगी। शो के तीसरे सीक्वेंस में मोदी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अपने कलेक्शन को मंच पर शोकेस करेंगे, जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स मॉडल्स ने रैंप पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसी के बाद श्री अम्बिका फ़ैशनस सीक्वेंस में नेहा जैसवाल शोस्टॉपर रहेंगी। एमएन ज्वेलरी से ज्वेलरी डिज़ाइनर ने अपनी ट्रेडिशनल, फ्यूज़न और पार्टी वियर ज्वेलरी कलेक्शन को डिस्प्ले किया इस दौरान स्वाति जांगिड शो स्टॉपर रहेंगी। शो में आगे गुरुकुल आइएनएफडी के स्टूडेंट्स अपने परिधान शोकेस करेंगे, जिसमें रिया सेन शो स्टॉपर रहेंगी। इसके बाद अपना मेन्स कलेक्शन डिस्प्ले करते हुए रजवाड़ी मेल ने रैम्प पर चार चाँद लगा देंगे। शो के आखरी दो सीक्वल में निर्मल साड़ीज़, और ब्राइडल वियर डिज़ाइनर रेणु शर्मा ने अपने कलेक्शन का डिस्प्ले किया जिसमें एक्ट्रेस आकांश भल्ला और कृति गर्ग शो स्टॉपर रहेंगी।

इस दौरान बीकानेर कॉट्योर शो के प्रस्तुतकर्ता मृगराजसिंह भाटी और बीकानेर कॉट्योर शो के डायरेक्टर यशील पंडेल ने भी मुख्य रूप से शिरकत की। ज़ी टीवी के राजा बेटा फेम और एफएम पॉकेट के एपिसोड्स से प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस आकांशा भल्ला और सुपरमॉडल स्वाति जांगिड़ भी उपस्थित रही। शो से जुडी जानकारी देने के लिए सभी नौ डिज़ाइनर्स ने अपने सीक्वेल के साथ अपने कलेक्शन की भी जानकारी दी।



Labels:

बीकानेर परचून की दुकान में लगी आग

बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल फांटा स्थित परचून की दुकान में अभी कुछ देर पहले आग लग गई । इत्तला मिलते ही आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई । हालांकि मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया । आग पूगल फांटा स्थित परचून की दुकान विष्णु स्टोर में शांयकाल करीब 7:45 के करीब लगी । दुकान मालिक अजय पुत्र बलवंत राय अग्रवाल ने बताया कि आग सम्भवतया पूजा के दीपक की चिंगारी से लगी, जिस पर आग की लपटें उठने लगी । जिस पर आसपास के दुकानदारों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया । गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया । वंही हादसे की सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । दुकानदार अजय अग्रवाल ने जागरूक जनता को बताया कि आग से लगभग चालीस हजार का नुकसान हुआ है ।

Labels: ,

रविवार को इन इलाकों में बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन


राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पुगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणो के आवश्यक रख रखाव हेतु रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00 बजे से 11:30 बजे तक बाधित रहेगी ।



जिसमे सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बरी के अंदर,सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर विश्ववकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनो का मोहल्ला, चुनना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान,चौंखुटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठरी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धर्म कांटा, ट्यूबवेल न.5, पारीक चौक, कसाईयो की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊ जी मंदिर रोड, चुंगरो का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियो का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ, जगमन कुंआ, रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, कॅशे बारी, मीट मार्केट, नाथूसर बॉस, नया शहर थाना,माहेश्वरी भवन, धर्म नगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती,रेलवे वर्क शॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटी आर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउंड के पीछे,बांग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मंडी, चुंगी चौक, जैसलमेर रोड, नाल रोड, असल कॉलोनी,कृष्णा विहार,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जलु जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वेलियंट स्कूल, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, उन मंडी,पूगल रोड ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली न. ( 1-20), कबीर आश्रम, ओड़ो का मोहल्ला, रेलवे वर्क शॉप, गली न. 23, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसर सेड डी–1, विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ बगेची सेक्टर एफ, डी. सी, मुरलीघर व्यास कॉलोनी. बहानी की बाडी, भूत नाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुधारों की शमशान, करमीसर रोड, गजनेर रोड़, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पेट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इण्ड. एरिया बीछवाल आदि एरिया प्रभावित रहेगा ।

Labels:

पैदल मार्च: राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने व मान्यता दिलाने के लिए, विशाल पैदल मार्च का आयोजन बीकानेर में रविवार को

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 20/02/2021। विगत दिनों राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने के लिए कई विधायक विधानसभा में आवाज उठा चुके हैं। माननीय शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आदेश जारी किया था कि 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस के दिन रविवार होने के कारण राज्य के समस्त काॅलेजों में राजस्थानी भाषा दिवस 20 फरवरी को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष में आज शनिवार को राज्य के अनेको विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में राजस्थानी भाषा दिवस मनाया गया हैं। 
    
21 फरवरी को राजस्थानी मातृभाषा दिवस राजस्थान में मनाया जाएगा‌। इसी कड़ी में रविवार को कई संस्थाओं ने राजस्थानी भाषा पर परिचर्चा रखी है तो कई संस्थाओं ने ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी है। वहीं बीकानेर में राजस्थानी मोट्यार परिषद के तमाम सदस्यों के द्वारा सर्किट हाउस के पास स्थित गांधी पार्क से पैदल मार्च का आयोजन रखा गया हैं। 

राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में शिक्षा अनिवार्य की गई है। लेकिन राजस्थान में अभी मातृभाषा राजस्थानी को संवैधानिक दर्जा नहीं मिला है जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं। 

बीकानेर परिषद कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जब तक प्रदेश में राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा नहीं मिलता तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

 परिषद के महासचिव प्रशान्त जैन ने बताया कि वर्ष 2003 में अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए सर्वसहमति से विधेयक पारित कर केन्द्र सरकार को भिजवाया जा चुका है। लेकिन अब तक मान्यता नहीं मिली यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।

 परिषद के अध्यक्ष विनोद सारस्वत ने बताया कि राजस्थान की 95 प्रतिशत जनता मातृभाषा राजस्थानी में बात करती हैं। फिर भी राजभाषा का आज तक दर्जा नहीं मिला है, केवल राजनीतिक मनासा के चलते यह नहीं हो रहा हैं। 
उपाध्यक्ष मुकेश रामावत ने बीकानेर वासियों से आह्वान किया कि रविवार को राजस्थानी भाषा को मान दिलाने के लिए आयोजित पैदल मार्च में ज्यादा से ज्यादा जुड़े। 
डॉ. नमामी शंकर आचार्य ने राजस्थान की आम जन से अपिल की है कि आगामी दिनों में होने वाली जनगणना में भाषा के कोलम में अपनी मातृभाषा जरूर दर्ज करें। 

बीकानेर संभाग महामंत्री सरजीत सिंह ने बताया कि 75% बाहरी कोटा तय करने पर राजस्थान के बेरोजगारों को फायदा होगा। आज राजस्थान की शिक्षा एवं रोजगार की दृष्टि से अत्यंत पिछड़े राज्यों में शामिल है, अन्य राज्यों में वहां की मातृभाषा में शिक्षा एवं रोजगार की व्यवस्था की गई है। किंतु हमारे राजस्थान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे यहां की परीक्षाओं में बाहरी राज्यों के विद्यार्थी आसानी से नौकरी लग जाते हैं और यहां के बेरोजगार पिछड़ जाते हैं। क्योंकि यहां पर अन्य राज्यों की तरह भाषा की बाढ़ नहीं है अतः हमें भी भारी कोटा तय करने के लिए राजस्थानी भाषा का ज्ञान यहां पर अनिवार्य करना होगा। जिससे किसी को भी राजस्थान में नौकरी करने हेतु राजस्थानी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य होगा जिससे राजस्थान के युवा को यहां की नौकरियों में सबसे ज्यादा फायदा होगा। 

राजस्थान की भाषा राजस्थानी राजस्थानी भाषा, राजस्थान प्रदेशवासियों की मातृभाषा है । इसका संवर्धन व संरक्षण करवा हमारा दायित्व है । हमारी भाषा स्वतंत्रता पश्चात से ही पराई हो गयी थीं, जिससे कि हमारी संस्कृति व पहचान नष्ट होती जा रही है। इसके लिए राजस्थानी भाषा को राज्य में राजभाषा घोषित किया जाना चाहिए जिससे इसका प्रयोग व संरक्षण हो। कोई भी राज्य अपने राज्य की भाषा को राजभाषा का दर्जा दे सकता है इसके लिए केंद्र सरकार से संवैधानिक मान्यता की भी जरुरत नहीं होती। इसके सन्दर्भ में आपको बता दें कि

1. गोआ में , गोआ , दमन - दीव राजभाषा अधिनियम ( 1987 ) द्वारा कोंकणी भाषा को राजभाषा बनाया गया था , उस समय कोंकणी को केंद्र सरकार से संवैधानिक मान्यता नहीं थीं । उसके 5 वर्ष उपरांत कोंकणी को केंद्र सरकार में भी मान्यता दीं।
2. छत्तीसगढ़ राज्य में , छत्तीसगढ़ राजभाषा अधिनियम संसोधन ( 2007 ) द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा बवाया गया। छत्तीसगढ़ी को भी संवैधानिक मान्यता नहीं है ।
3. झारखंड राज्य में , बिहार राजभाषा ( झारखंड संसोधन ) अधिनियम ( 2018 ) द्वारा मगही , भोजपुरी समेत 17 भाषाओं को राजभाषा बनाया गया। इन भाषाओं में अधिकतर को संवैधानिक मान्यता नहीं है।
4. मेघालय राज्य में , मेघालय राज्य भाषा अधिनियम ( 2005 ) द्वारा खासी व गारो भाषा को राजभाषा बनाया गया , इन्हें भी संवैधानिक मान्यता नहीं है ।
5. सिक्किम राज्य में , सिक्किम भाषा अधिनियम ( 1977 ) द्वारा भूटिया , लेपचा व नेपाली भाषा को राजभाषा बनाया गया , इनमें भूटिया व लेपचा भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं है ।
6. पश्चिम बंगाल राज्य में , पश्चिम बंगाल राजभाषा अधिनियम द्वितीय संसोधन बिल ( 2018 ) द्वारा खमतपूरी , राजबंशी भाषा को बिना संवैधानिक मान्यता राज्य की राजभाषा घोषित किया गया है ।

इन अधिनियमों व तथ्यों से यह स्थापित होता है कि हमारी राजस्थानी भाषा को राजभाषा घोषित किया जा सकता है। राज्य के राजस्थानी भाषा - भाषियों के हित में राजस्थानी भाषा को राज्य की राजभाषा बनाया जाना चाहिए।      

राजस्थानी मोट्यार परिषद, बीकानेर के द्वारा रखी गई बैठक में रविवार को होने वाले पैदल मार्च की रूपरेखा तैयार करते समय परिषद के कैलाश जनागल, रामावतार उपाध्याय, भरतदान चारण, सुरेन्द्र सिंह, भावना, अनु, कल्पना, अजय कंवर सारदा विश्नोई, दिपक प्रजापत, राजुनाथ, मगराज, जगदीश, विशाल, कुलदीप सहित सभी सदस्य मौजूद रहें।      


Labels:

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन, बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी

बीकानेर बुलेटिन



दिल्ली@ देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बढ़ती महंगाई और बढ़ते तेल की कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सरकार को घेरने के लिए बाइक और स्कूटर रेडी पर रख कर चलाए.

जिस पर उनका कहना था कि महंगाई इतनी है कि अब तो बाइक स्कूटर कैसे चलाए? यह तो बस अब रेडी पर रख कर चलने को ही रह गए हैं.

महिला कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर बैठ बनाया खाना

वही महिला कार्यकर्ताओ ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर बैठ के खाना बनाया और बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों पर खूब हल्ला मचाया. महिलाओं का कहना था कि सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है जिस पर कोई रोकथाम नहीं है. ऐसे में ये एक गरीब के लिए बेहद मुश्किल है.

आपको बता दें, 1 मई 2019 के बाद आज तक पेट्रोल की कीमतों में 15.21 रुपए प्रति लीटर व डीजल की कीमतों में 15.33 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए पार और डीजल 90 रुपए पार हो गया है. वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर है वही डीज़ल 80.97 रुपये प्रति लीटर है.


Labels:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत के सत्र 2020 21 के लिए प्रांत अध्यक्ष डॉ बलबीर चौधरी पुनः निर्वाचित व प्रांत मंत्री अविनाश खारा निर्वाचित हुए

बीकानेर बुलेटिन





जोधपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत के 2020- 21 के लिए  प्रांत अध्यक्ष , प्रांत मंत्री की घोषणा हुई चुनाव अधिकारी गजेंद्र दवे  ने प्रान्त कार्यालय जोधपुर से की,चुनाव अधिकारी दवे बताया इस सत्र के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर बलवीर चौधरी पुनःनिर्वाचित हुए हैं तथा प्रांत मंत्री अविनाश खारा नव निर्वाचित हुए हैं।

डॉ बलवीर चौधरी मूलतः भोपालगढ़ से है वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय लूणी में इतिहास विषय के सहायक आचार्य पद पर कार्यकर्त है। पूर्व में दायित्व  नगर जिलाप्रमुख,विभाग प्रमुख,प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रान्त अध्यक्ष के दायित्व पर रहे इस सत्र के लिये पुनः प्रान्त अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
अविनाश खारा मूलतः  फलोदी के खारा गांव से है ।पूर्व में जिला संयोजक,सह विभाग सयोंजक,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य,प्रान्त सह मंत्री के दायित्व पर रहे,इस सत्र के लिये प्रान्त मंत्री के रूप में निर्वाचित हुए है।

प्रान्त अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी,प्रांत मंत्री अविनाश खारा के निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त मंत्री बीकानेर में होने वाले 56 वे प्रान्त अधिवेशन में दायित्व ग्रहण करेंगे।

Labels:

जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में मातृभाषा राजस्थानी से सम्बंधित परिचर्चा आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के पूर्व दिवस पर आज महाविद्यालय में मातृ भाषा राजस्थानी से सम्बंधित परिचर्चा का आयोजन किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना ने किया । इस अवसर पर डॉ राजेंद्र जोशी ,डॉ धनपत जैन ,श्रीमती निर्मला सांखला व डॉ पंकज दाधीच ने राजस्थानी भाषा की सांस्कृतिक गरिमा पर, लोकसाहित्य पर तथा यहाँ के परिवेश से यहाँ के निवासियों का जुड़ाव के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही राजस्थानी भाषा को संविधान में शामिल भाषाओँ के साथ स्थान दिलाने के प्रयासो में तेजी लाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नम्रता, योगेश्वरी, रितिका, नगमा आदि छात्राओं ने भी परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर मातृभाषा के महत्व को बताया।कार्यक्रम हिंदी विभाग की श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा आयोजित किया गया 

Labels:

मास्टर बच्ची गोल्ड कप में प्रदेश के टीमों में होगी जोर अजमाईश 24 से पुष्करणा स्टेडियम में होगा आगाज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले 27 वां मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट पुष्करणा स्टेडियम में खेला जाएगा। 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की दस टीमों के खिलाड़ी जोर अजमाईश करेंगे। आयोजन समिति के संरक्षक देवकिशन चांडक ने बताया कि प्रदेश का एक मात्र ऐसा टूर्नामेंट है,जो अनवरत अभी तक जारी है। इस प्रतियोगिता से बीकानेर व राज्य के बेहतरीन खिलाडिय़ों का संगम होता है। पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,विशिष्ट अतिथि मगन सिंह राजवी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता देवकिशन चांडक करेंगे। 

खिलाडिय़ों के रहन,खाने की व्यवस्था रमण भवन में की गई है। प्रतियोगिता की रनिंग ट्रॉफी पूर्व फुटबालर डी पी जोशी की स्मृति में उनके परिवार की ओर से दी जा रही है। स्वागताध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता,उपविजेता व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार बेनेक्यू मोबाइल की ओर से दिएं जाएंगे। वहीं विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदान किये जाएंगे। इसी तरह उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार विजय शंकर पुरोहित (पं सुशिया महाराज) वेद प्रचार प्रसार समिति की ओर से दिएं जाएंगे। इसके अलावा पहली बार जोधपुर की अमित सेठी मेमोरियल फुटबाल क्लब की ओर से विजेता-उपविजेता टीम को अलग से ट्रॉफी तथा शिवदत्त बोड़ा (जबरू जी) परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे। यहीं नहीं मैन ऑफ द मैच को झकास पापड़ की ओर से गिफ्ट हेम्पर प्रदान किये जाएंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता-उपविजेता ट्रॉफी का लोक ार्पण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड अजय पुरोहित,नवल पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,विजय शंकर हर्ष,विमल राय आचार्य,चन्दू पणिया,अरविन्द ऊभा,इन्द्र जोशी, गोकुल प्रसाद पुरोहित,अशोक छंगाणी,हेमन्त किराडू, नारायण दास बोहरा,जितेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी द्वारा की गई।

ये टीमें दिखाएगी दमखम

आयोजन सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में मारवाड़ क्लब जोधपुर,डीएफए नोहर,जिला फुटबाल संघ अजमेर,बी आर संघ जैसलमेर फुटबाल क्लब,डीएफए नागौर,रालावत फुटबाल क्लब उदयपुर,जिला फुटबाल क्लब जयपुर,जिला फुटबाल संघ बीकानेर,यूनाईटेड क्लब कोटा की टीमें भाग लेंगी।

Labels: ,

बीकानेर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गय, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती की मां ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना रिडमलसर में घटित हुई। जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि रिडमलसर निवासी शंकरलाल पुत्र लालाराम मेघवाल गत 10 फरवरी को शाम 8 बजे मेरी पुत्री बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सुगनचन्द कर रहे है।

Labels: ,

मोटरसाइकिल सवार ने दिनदहाड़े लूटी महिला की चैन

बीकानेर बुलेटिन



शहर में अपराधियों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है जिससे आम जन का जीवन दूभर हो गया है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को सर्वोदय बस्ती,नरसिंह सागर तालाब के पास निवासी रेखा स्वामी के साथ हो गया। रेखा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह दोपहर में 3 बजे किसी काम से घर से बाहर निकली थी । इसी बीच पीछे से आई मोटरसाइकिल सवार ने मेरे गले में पहनी हुई सोने की चैन को झपट्टा मारा और छीन कर ले गया। में कुछ समझ पाती तब तक वो फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले की जांच पिंकी गंगवाल को सौंपी गई है।

Labels: ,

रानी बाज़ार पुलिया से युवक ने लगाई छलांग, पर दोस्तों ने ....

बीकानेर बुलेटिन




शुक्रवार की रात नायकों की गली,गोगागेट निवासी गौरव सेवग (24) पुत्र अनिल शर्मा ने रानी बाज़ार पुलिया से नीचे की और छलांग लगा दी। मौके पर गुजर रहे लोगों और दोस्तों ने तुरंत स्थिति को देखते हुए उसे एम्बुलेंस से ले जाकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरव प्रेम प्रसंग के चलते अवसाद में आ गया था और उसने यह कदम उठा लिया।देर रात गौरव की सिटी स्कैन व अन्य जांचे सामान्य आई है।हालांकि ऊपर से कूदने की वजह से सिर में चोट आई है जिसके चलते सिर में 8 टांके भी लगे है। फिलहाल गौरव की स्थिति सामान्य होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि गौरव ने कूदने से कुछ समय पहले ही अपने 5-7 दोस्तों को फोन भी किया जिससे कुछ दोस्त मौके पर भी पहुंच गए और उसके इस कदम के बाद भी अस्पताल ले जाकर सुरक्षित घर छोड़ दिया। जिससे गौरव को नया जीवनदान मिला है।



Labels:

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सरकार गंभीर

बीकानेर बुलेटिन


नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर की जाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट, हिंसात्मक पोस्ट और दुष्प्रचार वाले पोस्ट पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. केंद्र सरकार का आईटी मंत्रालय सोशल मीडिया मॉडरेशन के लिए कानूनी प्रावधान की योजना पर काम कर रहा है, जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा.

इसके तहत अब केंद्र सरकार एक पोर्टल भी जारी करेगी. जहां लोग सोशल मीडिया पर की जाने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए सीधी शिकायत कर सकेंगे.

दरअसल हाल के दिनों में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने बिना तथ्य के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक, भ्रामक और किसी के खिलाफ भ्रामक प्रचार प्रसार के लिए सामग्रियां डाली हैं, जिसके काफी दुष्परिणाम भी देखने को मिले हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी माहौल को खराब करने के लिए टूलकिट का इस्तेमाल किया गया. जबकि इससे निपटने के लिए अभी या तो पुलिस या फिर अदालत का सहारा लिया जाता है. उसमें भी काफी जटिलता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय आईटी एक्ट 2000 में संशोधन कर एक ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, कि शिकायत मिलने पर कम से कम समय में उसका न सिर्फ निस्तारण किया जा सके, बल्कि गलत पाए जाने पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति एवं प्लेटफॉर्म पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.

सोशल मीडिया मॉडरेशन की खास बातें:-

– एक वेबसाइट के जरिए ली जाएंगी शिकायतें
– शिकायतें 48 घंटे में निस्तारित करने का रहेगा लक्ष्य
– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग भी की जाएगी
– आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए कार्रवाई का होगा अधिकार
– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी होंगे कार्रवाई की जद में
– डेटा सुरक्षा कानून पर मंत्रालय कर रहा है विचार 

Labels: