Wednesday, January 20, 2021

रोट्रेकट क्लब बीकानेर द्वारा समाज सेवी श्री राजेंद्र सिंह जी सांखला को रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित

बीकानेर बुलेटिन



रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।

रॉयल प्रोफ़ाइल संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की रोटे. राजेश जी चुरा - प्रांत पाल निर्वाचित एवं रोटे. विनोद जी दम्मानी - अध्यक्ष, रोटरी क्लब, बीकानेर की अगुवाई में समाज सेवी श्री राजेंद्र सिंह जी सांखला का सम्मान रोट्रेकट सदस्यों द्वारा किया गया।

समाजसेवी श्री राजेंद्र सिंह जी सांखला निरंतर कई वर्षों से आमजन की सुविधा हेतु स्वच्छ एवं शीतल जल प्रबंधन के साथ-साथ विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा छात्रवृत्ति तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु सदैव अग्रणी रहते हैं।

एक सफल व्यवसाई होने के साथ-साथ आप सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी हैं, तथा गत पांच वर्षों से रोटरी परिवार की प्रेरणा से अब तक अनेक स्थानों पर आमजन हेतु जल मंदिर का निर्माण करवा चुके हैं। 

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में आकाश बेगानी, प्रशांत पेडिवल, नटवर जोशी के साथ रोटरी के पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता एवं अनिल माहेश्वरी सहित रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Labels:

बजरंग दल का वेब सीरिज तांडव पर विरोध प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरिज तांडव पर देशभर में हो रहे विरोध की चिंगारी बीकानेर में भी उठी है। जिसके चलते बुधवार को बजरंग दल के सैनिक पैदल मार्च कर विरोध जताया। बजरंग दल के बीकानेर संभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने कहा कि हमारे देवी देवताओं के अपमान का किसी को भी हक नहीं है। तांडव वेब सीरिज में खुलेआम भगवान शिव, भगवान श्रीराम व नारद मुनि का अपमान किया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं पर इस तरह की अश्लील टिप्पणियां व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस वेब सीरिज पर पाबंदी लगनी चाहिए। साथ ही वेब सीरीज व अन्य ऐसे धारावाहिको के लिए भी कानून बनने चाहिए इसी मांग को लेकर बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल गई। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। दुर्गा सिंह ने इन दिनों अश्लीलता फैला रही वेब सीरिज का भी विरोध किया है। मनोरंजन के नाम पर देश की युवा पीढ़ी को अश्लीलता व हिन्दू धर्म विरोधी मानसिकता परोसकर भारतीयता के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक कार्य किया जा रहा है।

Labels:

संसद कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी समाप्तः ओम बिरला

बीकानेर बुलेटिन


नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बताया कि संसद की कैंटीन में सांसदों, अन्य को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई है. बिरला ने इससे जुड़े वित्तीय पहलुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी समाप्त किए जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी.


अब आईटीडीसी करेगा संसद की कैंटीनों का संचालनः 
लोकसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की तैयारियों के बारे में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर रेलवे के बजाय अब आईटीडीसी संसद की कैंटीनों का संचालन करेगा. उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा. बिरला ने कहा कि सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं.

संसद परिसर में की जाएगी आरटी-पीसीआर जांचः
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि केंद्र, राज्यों द्वारा निर्धारित की गई टीकाकरण अभियान नीति सांसदों पर भी लागू होगी. उन्होंने कहा कि संसद परिसर में 27-28 जनवरी को आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी, सांसदों के परिवार, कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच के भी प्रबंध किए गए हैं.

29 जनवरी से शुरू होगा संसद सत्रः
बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान पूर्व निर्धारित एक घंटे के प्रश्नकाल की अनुमति रहेगी.
सोर्स भाषा

Labels:

अवैध डोडा पोस्त सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अवैध डोडा- पोस्त के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। नाल पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 11 पर यह कार्रवाई की हैं। टीम ने थानाधिकारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान करीब 45 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ पंजाब के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पंजाब के रहने वाले शेरसिंह,कालासिंह, दर्शन सिंह को अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इन तीनों तस्करों से अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम सिंह के साथ पांचाराम,अयूब खान,राजेन्द्र और पंकज शामिल रहे।

Labels:

कोलायत में सड़को के नवीनीकरण के लिए 8 करोड़ 48 लाख की स्वीकृतियां जारी

बीकानेर बुलेटिन




उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि, सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पी.एम.जी.एस.वाई. योजना अन्तर्गत 13 ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण हेतु 8 करोड़ 48 लाख 93 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
            

 मंत्री भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की 80.85 कि.मी. सड़कों के नवीनीकरण हेतु जारी स्वीकृति में ग्राम मोडायत से भाटियों की ढाणी 5.40 कि.मी. हेतु 56.70 लाख, हदां से खारिया मलिनाथ 9.00 कि.मी. हेतु 94.50 लाख, सियाणा से नैणिया हेतु 7.00 कि.मी. हेतु 73.50 लाख, सुरजड़ा से राणासर-पाबुसर 11.50 कि.मी. हेतु 120.75 लाख, भेलू से हनुमान नगर 4.50 कि.मी. हेतु 47.25 लाख, हदां से मिंयाकौर 9.75 कि.मी. हेतु 102.38 लाख, कोलायत लिफ्ट से कोलासर पश्चिम 8.20 कि.मी. हेतु 86.10 लाख, गजनेर से चाण्डासर 2.00 कि.मी. हेतु 21.00 लाख, खारिया मलिनाथ से खारिया बास 5.00 कि.मी. हेतु 52.50 लाख, नोखड़ा से हिराई की ढाणी 7.00 कि.मी. हेतु 73.50 लाख, गिराजसर से पेथड़ो की ढाणी 6.50 कि.मी. हेतु 68.25 लाख, आर.डी. 835 से पृथ्वीराज के बेरा 2.00 कि.मी. हेतु 21.00 लाख, रणजीतपुरा, गज्जेवाला रोड़- रावलोतान का तला 3.00 कि.मी. हेतु 31.50 लाख आदि सड़के शामिल है।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कोलायत में पूर्व के प्रतिनिधित्व की उपेक्षा के कारण सड़कों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ इसी कारण क्षेत्र में खनिज सम्पदा, कृषि एवं पशुपालन बहुलता के बावजूद अपेेक्षित विकास नहीं को पाया, इसीलिये उन्होंने सड़क विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुये इसके लिये निरन्तर प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र में करोड़ो रूपये की सड़के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वीकृत करवाई है, जिसमें बज्जू क्षेत्र की प्रमुख मांग बज्जू -सांखला फाँटा मार्ग हेतु 20 करोड़ की स्वीकृति, कृषि उपज मंड़ी समिति के माध्यम से अनेक सम्पर्क सड़के, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़के आदि शामिल है। इनके माध्यम से क्षेत्र के सैंकड़ो गांवो के हजारो ग्रामवासियों को आवगमन के साथ-साथ कृषि, अन्य व्यवसाय एवं रोजगार से जुड़े लोगो को भी आवगमन सुविधाऐं प्राप्त होगी तथा क्षेत्र के विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। मंत्री भाटी ने कहा कि उनके निरन्तर प्रयासों से कोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण की सर्वाधिक स्वीकृतियां जारी हो रही है, तथा शीघ्र ही और अधिक गावों के लिये भी सड़क निर्माण, मरम्मत आदि की स्वीकृतियों हेतु वे प्रयासरत है, आगामी बजट में भी वे अधिकाधिक स्वीकृतियों हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव भेज रहे है, जिनकी स्वीकृति की पूर्ण उम्मीद है।

कोलायत क्षेत्र में इन सड़कों की स्वीकृति की सूचना मिलने पर हर्ष का माहौल है, क्षेत्रवासियों का कहना है कि, उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी इस क्षेत्र के लिये विकास पुरूष है, पिछले 50 वर्षो से कोलायत सदैव उपेक्षित रहा है, किन्तु भंवर सिंह भाटी के अल्प कार्यकाल में जो विकास कार्य सभी क्षेत्रो में हुये है वह ऐतिहासिक है, जिसके लिये मंत्री भाटी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, इसके लिये वह उनका हार्दिक आभार व अभिनन्दन व्यक्त करते है।

Labels:

निकाय चुनाव:- देशनोक पालिका चुनाव में इस बार बागियों का बोलबाला

बीकानेर बुलेटिन



देशनोक पालिका चुनाव में इस बार बागियों का बोलबाला खुलकर सामने आया है। नामांकन दाखिल के आखिरी दिन से नामांकन वापसी तक भाजपा व कांग्रेस बागियों की मान मनुहार करती रही। लेकिन बागी मानने के बदले चुनावी मैदान में डटकर ताल ठोक रहे है। दूसरी ओर तीसरी पार्टी देशनोक प्रगति मंच की एंट्री से भाजपा व कांग्रेस के दिग्गजों के पसीने छूट रहे है। गर्माते राजनीतिक माहौल में बागी “कोढ़ में खुजली” का काम कर रहे है। मंगलवार को मात्र तीन नामांकन पत्र विड्रॉल हुए है। वार्ड आठ से दुर्गादेवी, वार्ड 14 से कमल नाहटा व वार्ड 23 जुगल ने नामांकन विड्रॉल किया है।

वार्ड 20 से भाजपा प्रत्यासी बादल सिंह का पर्चा कांग्रेस की शिकायत पर खारिज़ होने से वार्ड ही नही पूरे कस्बे में चर्चा का दौर शुरू हो गया। मतदाता अपने अपने अंदाज में आंकलन करने लगे।वार्ड 20 से चुनाव लड़ रहे देशनोक प्रगति मंच के प्रत्यासी चंडी दान को मनाकर कांग्रेस प्रत्यासी ने निर्विरोध का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। भाजपा ही नही कांग्रेस के भी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। दोनों ही राजनीतिक दलों के चैयरमेन पद के भावी उम्मीदवार वार्ड में ही घिरते नजर आ रहे है।

देशनोक पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी मीनू वर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। देशनोक पालिका चुनाव को लेकर निर्धारित सभी 29 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र व बूथों का चिन्हितिकरण कर सूची बनाई गई है। अतिसंवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए की जायेगी।

ये है अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र

रिटर्निंग अधिकारी मीनू वर्मा ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए बताया कि 9 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेहरू बस्ती(वार्ड नं 1),श्री चारण सेवा सदन नेहड़ी जी रोड़(वार्ड नं 2),राजकीय बालिका उमावि(वार्ड नं 4,5,22),राजकीय कासट उप्रावि (वार्ड नं 8,10,11),महेश भवन(वार्ड नं 9),राजकीय करणी उमावि(वार्ड नं 18,19),राजकीय दुग्गड़ उप्रावि(वार्ड नं 22,23,24),अम्बेडकर भवन इंदिरा कॉलोनी(वार्ड नं 25) व राजकीय करणी उमावि दक्षिण भाग(वार्ड नं 6) को अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है।

रिटर्निंग अधिकारी मीनू वर्मा द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बीकानेर तहसीलदार सुमन शर्मा, नोखा वृत्ताधिकारी नेमसिंह चौहान, प्रशिक्षु प्रेम कुमार, देशनोक एसएचओ जगदीश सिंह शेखावत सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Labels: ,

कलक्टर मेहता का कोरोना वोरियर्स के रूप में किया सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज के सान्निध्य में बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा जिला कलक्टर नमित मेहता का कोरोना वोरियर्स के रूप में शक्ति स्वरूपा माँ करणी की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया। दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि आज लगभग कोरोना महामारी खत्म होने के कगार पर आ चुकी है और निश्चय ही जिला प्रशासन के प्रयासों से शीघ्र ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगे लोकडाउन के समय सभी औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों ने जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जिसका नतीजा यह रहा कि आज महामारी लगभग नियंत्रण में आ चुकी है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर में अब इस महामारी से बचाव के लिए वेक्सीन भी आ चुकी है और कोरोना नियंत्रण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाना एक स्वागत योग्य कदम है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोरोना काल में शहर के हर नागरिक ने अपने सामर्थ्य अनुसार प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हर उस जरूरतमंद व्यक्ति तक जरूरत का सामान पहुंचाया ताकि वे अपनी दिनचर्या आराम से चला सके। साथ ही बीकानेर की जनता का भी अभी तक सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए मास्क पहनना, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करना जैसे प्रभावी कदम उठाए जाने से आज बीकानेर में कोरोना महामारी काफी नियंत्रण में आ चुकी है, लेकिन फिर भी जब तक यह महामारी पूर्णतया नष्ट नहीं हो जाती है तब तक हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करते रहना है। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, सागर गाँव सरपंच रामदयाल गोदारा, दिनेश गहलोत आदि उपस्थित हुए।

Labels:

डाॅ बी डी कल्ला ने 3 करोड 50 लाख रूपए के विकास कार्यो का किया शिलान्यास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 19 जनवरी। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, भू जल, कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने मंगलवार को नगर विकास न्यास द्वारा नवनिर्मित किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्याें पर 3 करोड़ 50 लाख रूपये व्यय होंगे। इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए नगर विकास न्यास द्वारा विकास के हरसंभव प्रयास किया जाए तथा लोगों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए न्यास प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करे।

डाॅ कल्ला मंगलवार को बंगलानगर और सर्वाेदय बस्ती में सड़क नाली और सिवरेज के कार्याें का शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य नियत समय पर पूर्ण गुणवता के साथ हो जाए ताकि आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने वार्ड नं. 1 में 2 करोड़ रूपये की लागत से सड़क, नाली निर्माण व सीवर लाईन के कार्याें का शिलान्यास किया तथा वार्ड नं. 3 में 1 करोड़ 50 लाख रूपये के लागत से बनने वाली बीटी रोड़, सीसी रोड़ तथा नाली निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सितम्बर 2021 तक पूर्ण हो जाने चाहिए।
न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने बताया कि वार्ड नं. 1 में 5.50 किमी बीटी रोड़, 800 मीटर सीसी रोड, 2 किमी नाली एवं 2.5 किमी सीवर लाईन का कार्य जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 3 में 5 किमी बीटी रोड, 1 किमी सीसी रोड व 500 मीटर नाली का कार्य किया जायेगा।

Labels:

नशीली गोलियों के साथ गंगाशहर निवासी सहित एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।  नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय जाब्ते ने अलग-अलग समय में इन दोनों युवकों को दबोचा है। पहली कार्रवाई में मलखेड़ा पीएस उद्योग नगर सीकर हाल बच्छासर निवासी 29 वर्षीय विष्णुसिंह पुत्र बाबुसिंह राजपूत को पुलिस ने मुरलीधर नगर सेक्टर एफ में 25 हजार नशीली गोलियों के साथ दबोच लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी सुजानदेसर रोड़ गंगाशहर निवासी 26 वर्षीय शिवजगत सारस्वत पुत्र शिवभगवान सारस्वत को संसोलाब के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरजे 07 सीसी 6435 नंबर की कार में था, उसके कब्जे में 24500 नशीली गोलियां मिली। पुलिस ने कार व गोलियां जब्त कर लीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार गंगाशहर निवासी शिवजगत सारस्वत का घड़सीसर रोड़ पर जनता मेडिकल नाम से स्टोर है। वहीं विष्णुसिंह खुली बिक्री करता है। सभी गोलियां ट्रोमाडोल नाम की हैं। 

एसपी प्रीति चंद्रा के आदेश पर मामले की जांच गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल को दी गई है।

उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी शैलेंद्र सिंह इंदोलिया व वृताधिकारी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में ऑपरेशन प्रहार के तहत थानाधिकारी गोविंद सिंह ने यह कार्रवाई की है।

कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी गोविंद सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, बलवीर, वासुदेव, लखविंद्र व योगेंद्र शामिल थे। बड़ी कार्रवाई करने एसपी प्रीति चंद्रा ने टीम को प्रशंसा पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।

Labels:

रंगबिरंगी रोशनी से सूरसागर में आया फिर निखार, ऊर्जा मंत्री डाॅ.कल्ला ने सूरसागर जनता के लिए खोला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 19 जनवरी। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने सूरसागर को आमजन के लिए खोल दिया है।

ऊर्जा मंत्री व न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नमित मेहता मंगलवार रात सूरसागर पहंुचे और इसमें हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की । डाॅ.कल्ला ने सूरसागर में साफ-सफाई, रंग-बिरंगी रोशनी और रंगीन फव्वारों को काफी देर तक निहारा और कहा कि यह स्थान पर्यटकों के लिए रमणीय स्थल साबित होगा। सूरसागर के नए लुक को देखकर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों व पर्यटकों के बीच यह स्थान और लोकप्रिय होगा। उन्होंने कहा कि इसके सौन्दर्यकरण में कमी ना आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सूरसागर सहित इसके आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसका पानी हमेशा स्वच्छ रहे, इस बाबत सतर्कता बरती जाए। साथ ही ऐसे प्रबंध हो कि बरसाती पानी अथवा सीवरेज का पानी इसमें ना पहंुचे।

मेहता ने सूरसागर में पानी की लीकेज की समस्या और मरम्मत तथा नहरी पानी की उपलब्धता की जानकारी मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि पानी के लीकेज की समस्या को दूर कर सूरसागर का सौन्दर्यकरण करवाया गया है। इसमें सूरसागर के भित्ति चित्रों पर पुनः चित्रकारी करवाई गई है। सूरसागर की अंदरूनी दीवारों पर पेंट, दीवार पर लटकते पेड़ों को हटाने, खराब पड़ी लाइटों को दुरस्त करवाने का काम करवाया गया हैं। साथ ही कैफटेरिया में स्थित बड़े गमलों में पौधे व फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर का सौन्दर्यकरण करवाया गया है। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अभियन्ता भंवरू खां, राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Labels: