Wednesday, November 9, 2022

भागवत कथा के लिए श्रद्धालु वृन्दावन हुवे रवाना

बीकानेर बुलेटिन
 


बीकानेर। बुधवार भागवत कथा के लिए नोखा विधायक ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना कि बीकानेर से प्रयागराज एक्सप्रेस युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि वृन्दावन में भागवत कथा के लिए नोखा,गंगाशहर,बीकानेर से करीब 100 धर्म प्रेमियो को हरीझण्डी दिखाकर रवानगी बुधवार को नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मरुधरा विकास के अध्यक्ष रामजीवन व्यास ने की इस दौरान विशेष रुप से नोखा पारीक समाज के अध्यक्ष गोपीकिशन तिवाडी , इन्द्रचन्द्र तिवाडी, रामअवतार पारीक, हरिकिशन तिवाडी, महावीर व्यास सहित 50 महिलाएं व कथावाचक परमहंस श्री 108 रामप्रसाद महाराज मौजूद रहे।

Labels:

बस , ट्रक और ऊंट गाड़े की भिड़ंत, करीब आधा दर्जन लोग घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बस , ट्रक और ऊंट गाड़े की भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है । घटना नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर के पास की है । जहां पर श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर खेतड़ी जा रही बस ट्रक से टकरा गयी । जिसके बाद ट्रक स्पीट में होने के चलते आग चल रहे ऊंट गाड़े से टकरा गया । इस दौरान बस भी अनियंत्रित हो गयी और ट्रक से भिड़ गयी । बस तेज स्पीट में होने के चलते ट्रक से टकरा जाने के बाद पास में ही ट्रांसफार्मर से टकरा गयी और बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी । बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है । जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार जिस समय बस ट्रांसफार्मर से टकराई उस समय गांव में बिजली कटौती चल रही थी । जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी ।

Labels:

महिला और युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मानसिक तनाव के चलते एक युवक और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना नया शहर थाना क्षेत्र में रामपुरा बस्ती की है। चोकाने वाली बात यह है कि दोनों ने एक ही टाइम में मौत को गले लगाया है, जिसमे एक ने सुबह 5 बजे तो दूसरे ने शाम के 5 बजे का समय चुना है। मुक्ता प्रसाद चौकी इंचार्ज एसआई रणवीर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुरा बस्ती गली नंबर 5 निवासी डालचंद पुत्र भैराराम मेघवाल ने अपने घर में आज शाम 5 बजे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार लालचंद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, उसकी दवाईया चल रही थी। 

वंही रामपुरा बस्ती की गली नंबर 2 निवासी मधु पत्नी रमेश माली ने आज तड़के 5 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक मधु के दो लडके व एक लड़की है। बताया जा रहा है मधु भी मानसिक रूप से परेशान थी, शायद इसी वजह से आत्महत्या का कदम उठाया होगा, ऐसा परिजनों का कहना है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है, जंहा पोस्टमार्टम के बाद उनके शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

Labels:

युवती की गला रेतकर हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के छत्तरगढ़ में एक युवती की गला रेतकर हत्या करने के मामले में स्थानीय अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वर्ष 2014 के इस मामले में अदालत ने आईपीसी की दो धाराओं के तहत अभियुक्त को सजा सुनाई है।

दस दिसम्बर 2014 को छत्तरगढ़ में रहने वाले अतु खां ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी बशीरा की शौकत नामक युवक ने हत्या कर दी है। बशीरा गाय को संभाल रही थी, तभी शौकत ने उसे पकड़कर चाकू से उसका गला रेत दिया। जिससे वो मौके पर ही गिर गई। उसे संभाला तो मृत थी। इस मामले में पुलिस ने शौकत को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले आठ साल से इस मामले में अदालत में सुनवाई चल रही थी। अब अपर सेशन न्यायाधीश संख्या सात ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सजा सुना दी है। बशीरा की हत्या करने वाला युवक शौकत न सिर्फ उनका पड़ौसी था, बल्कि रिश्तेदार भी था। दोनों के बीच हुई अनबन के चलते उसकी हत्या कर दी गई।

ये दी गई सजा

शौकत को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास के साथ दस हजार रुपए का अर्थदंड दिया गया है। अर्थदंड नहीं देने पर तीन महीने अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। वहीं आईपीसी की धारा 450 के तहत सात वर्ष की सजा दी गई है। इस धारा के तहत तीन हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है। अर्थदंड नहीं देने पर एक महीने अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस मामले में वाहिद अली ने लोक अभियोजक की भूमिका निभाई जबकि ओपी हर्ष व प्रदीप हर्ष ने परिवादी की ओर से एडवोकेट रहे।

Labels:

बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक का पैर टूटा

बीकानेर बुलेटिन



पुलिस लाइन चौराहे पास एक बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर इस हादसे में युवक का एक पैर टूट गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद जितेन्द्र नाम के युवक ने घायल बाइक सवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल युवक का नाम ऋषभ बताया जा रहा है। जिसका इस हादसे में एक पैर टूट गया। बताया जा रहा है कि बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक सवार नीचे गिर गया, जिससे बस का पहिया उसके पैर के उपर से निकल गया।

Labels:

डिग्गी में नहाने के लिये गए युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नापासर थाना इलाके में सीथल रोही के एक खेत में बनी डिग्गी में नहाने के लिये उतरे युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर अपरान्ह हुई इस घटना के दौरान सत्यनारायण उर्फ अंकित पुत्र चांदाराम नायक खेत में काम निपटाने के बाद नहाने के लिये डिग्गी में उतरा और पानी गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि परिवार के लोगों ने उसे डिग्गी से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी । इस दुखदायी घटना को लेकर नापासर पुलिस ने मृतक सत्यनारायण उर्फ अंकित के भाई हेतराम की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Labels:

नोखा रोड चौधरी कॉलोनी में गोदाम में लगी, बुझाने का प्रयास...देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर,गंगाशहर थाना इलाके के चौधरी कालोनी के पास महादेव चौक स्थित गत्ता फैक्ट्री के दो गोदामों में देर रात अचानक आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाडियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग इतनी भीषण है कि इसे काफी दूर से देखा जा सकता है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है, भीषण आग को काबू पाने के लिए दमकल कार्मिक देर रात से मशक्कत कर रहे हैं। गत्तों के गोदामों में देर रात लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास आग भभक उठी, इससे आसपास के क्षेत्र में भी अफरा-तफरी सी मच गई।रात लगी इस आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की खबर का पता चलने पर मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।



Labels: